Physics
GK #2
▶वेग में
परिवर्तन की दर को क्या कहा जाता है ------- त्वरण
▶जब कोई
वस्तु एकसमान गति से गति कर रही हो तो इसका त्वरण क्या होगा ------ शून्य
▶त्वरण
ऋणात्मक होने पर किसी पिण्ड का वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ------ घटेगा
▶गति का पहला
समीकरण, किसके बीच संबंध दर्शाता है ------- वेग और समय
▶ब्रेक लगाने
पर एक कार मुख्य रूप से किस बल के कारण रूक जाता है -------- घर्षण
▶यदि किसी
गतिमान वस्तु पर कोई बल आरोपित नहीं है, तो यह किसके
कारण रूक जाएगी------- घर्षण
▶दो सतहों के
बीच सतह की अनियमितताओं के परिणामस्वरूप उत्पन्न होता है ------- घर्षण
▶जब एक वस्तु
एकसमान वृत्तीय वेग उत्पन्न करती है, तो कौन सा
परिवर्तित होता है ------- दिशा
▶यदि कोई पिड, रूपांतरित गति में, एक वक्र पथ पर गति करता है, तो इस गति को कहते है -------- वक्ररेखीय गति
▶यदि एक
साधारण लोलक (पेंडुलम) की लंबाई बढ़ा दी जाए तो इसका आवर्त काल------- बढ़ेगा
▶एक
वृत्ताकार पथ में स्थित गति वाले पिण्ड की गति को क्या कहा जाता है ------- समान वृत्तीय गति
▶डेयरी में
प्रयोग किए जाने वाले दूध से क्रीम को अलग करने की प्रक्रिया कहलाती है ------ अपकेन्द्रकरण
▶किसी दोलक
द्वारा एक आयाम पूरा करने में लिया गया समय क्या कहलाता है ------- आवर्त
▶पृथ्वी
वायुमंडल को किस प्रकार पकड़े रहती है -------- गुरुत्वाकर्षण से
▶जब किसी
गतिमान पिण्ड की गति दोगुनी हो, और दूरी अपरिवर्तित रहे तब लगने वाला समय होगा ------ आधा
▶न्यूटन के
गति का प्रथम नियम से किस राशि की परिभाषा मिलती है ------ एक समान गति का
▶व्यक्ति का
भार उस लिफ्ट से अधिक होगा, जो------- ऊपर की ओर त्वरित होने वाले हो
▶जब किसी पिण्ड
की गति दोगुनी की जाती है तो उसका संवेग हो जाता है ------- दोगुनी
▶किसी वस्तु
पर लगने वाला गुरुत्वाकर्षण बल को कहा जाता है ------- भार
▶गुरुत्वाकर्षण
का सार्वभौमिक नियम किस पर लागू होता है -------- वस्तुओं के किसी भी युग्म पर
▶यदि दो कणों
के बीच की दूरी बढ़ जाती है तो इनके बीच गुरूत्वाकर्षण बल पर क्या प्रभाव होता है ------
कम हो जाता
है
▶किन्ही दो
स्थूल वस्तुओं के बीच लगने वाले आकर्षण बल को क्या कहा जाता है ------ गुरुत्वाकर्षण बल
▶कौन सा बल
हमारे सौर मंडल की सरंचना को बनाए रखता है ------- गुरुत्वाकर्षण
Also read - Physics GK #1
▶पृथ्वी के
केन्द्र पर एक पिण्ड का भार होगा ------- शून्य
▶चंद्रमा पर
किसी वस्तु का भार पृथ्वी पर इसके भार का कितना गुना है ------ 1/6 गुना
▶पृथ्वी के
चारों ओर चंद्रमा की गति के कारण है ------ गुरुत्व बल
▶जब किसी पिण्ड
को विषुवत रेखा से उत्तर और दक्षिण ध्रुवों पर जाया जाता है तो उसका भार -------- बढ़ जाता है
▶किसी पिण्ड
का भार न्यूनतम कहाँ पर होता है --------- भूमध्य रेखा पर
▶ग्रहों की
परिक्रमा पथ का आकार कैसा है ------- फैला हुआ वृत्त ▶आकार में बदलाव के कारण
शरीर द्वारा प्राप्त ऊर्जा को कहा जाता है ------- प्रत्यास्थ स्थितिज ऊर्जा
▶द्रव की
बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ------- पृष्ठ तनाव
▶साबून को जल
में घोलने पर जल के पृष्ठ तनाव पर क्या प्रभाव पड़ता है -------- घट जाता है
▶वर्षा की
बूंद का गोलाकार होने का कारण है ------- पृष्ठ तनाव
▶किस
सिद्धांत या नियम के आधार पर वस्तुएं पानी में तैरती है -------- आर्किमिडिज का सिद्धांत पर (लॉ ऑफ
फ्लोटिग)
▶ऊष्मीय
विकिरणों की गति होती है ------- प्रकाश के बराबर ऊष्मा ▶गतिकी का प्रथम नियम किस अवधाराणा की
पुष्टि करता है ------- ऊर्जा संरक्षण का
▶यदि थर्मस
में दो ग्लास के बीच की दीवार खाली है, तो निर्वात
ऊष्मीय संचरण को किस विधि द्वारा रोकता है --------- संचालन-संवहन का
▶दिसम्बर माह
में सूर्य की रोशनी सबसे अधिक कहां प्राप्त होगी -------- कन्याकुमारी में
Also read - General Knowledge of Science
▶धातु की चार
गेदों को सूर्य प्रकाश में रखा गया है,कौन सबसे अधिक गर्म होगी ------ ताँबा
▶ऊष्मागतिकी
के किस नियम के द्वारा ऊर्जा संरक्षण के नियम को जानते है ------- प्रथम नियम
▶प्रेशर कुकर
में भोजन जल्दी पकता है, क्योंकि ------- पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
▶किसी द्रव
को उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते है -------- वाष्पीकरण
▶सूर्य को
देखने के लिए प्रयोग किया जाता है ------ हेलियोस्कोप ▶विभवातंर को मापन हेतु प्रयोग किया जाता
है ------- वोल्टमीटर
▶एक शॉफ्ट की
आवर्तन गति को निर्धारण हेतु प्रयोग किया जाता है------टैकोमीटर
▶विद्युत
मोटर में विद्युत ऊर्जा किस ऊर्जा में रूपांतरित होती है ------- यांत्रिक ऊर्जा
▶किसी सरल
लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो, उसका आवर्तकाल कितना बढ़ जायेगा-------- 2%
▶जब लोलक
घड़ी की लंबाई चौगुनी की जाती है, तब उसकी
आवर्तकाल होगी------- दोगुनी
▶किसी रॉकेट
की पृथ्वी से पलायन के लिए न्यूनतम कितनी गति होनी चाहिए ------ 11.2 किमी./सेकण्ड
▶पृष्ठ तनाव मापने
के लिए उपयोग किया जाता है ------स्टैलाग्मोमीटर
▶कार्य करने
की क्षमता कहलाती है ------ ऊर्जा
▶किसी निकाय
पर कार्य हो रहा है तो उसकी ऊर्जा में वृद्धि कब होगी--------- कार्य का मान धनात्मक होने पर
▶जब विस्थापन
प्रयुक्त बल की दिशा में लंबवत हो तो बल द्वारा किया गया कार्य होता है ------ शून्य
▶शक्कर के
घोल का तापमान बढ़ाने से शक्कर की विलेयता ---------
बढ़ती है
▶ऊष्मा
विकिरणों की गति होती है ------- प्रकाश के बराबर
▶वायु में
ध्वनि का वेग से अधिक की चाल से यात्रा करने वाली एक वस्तु को कहा जाता है --------
पराध्वनिक
▶किसी भी
माध्यम में, किसे बढ़ाने पर ध्वनि की गति बढ़ जाती है ------ तापमान
प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
3. भौतिक शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न
5. General Knowledge of Science
6. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS ABOUT RESPIRATION AND EXCRETION OF BIOLOGY
7. PHYSICS OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS
8. रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
9. PHYSICS OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS
10. Physics For NEET
















