TOP HISTORY QUIZ #4
▶वह कौन-सी घटना थी जिसके बाद
महात्मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्दोलन
प्रारम्भ किया? ----- रोलेट कानून
▶1857 में अंग्रेजी साम्राज्य के
विरूद्ध पंजाब में किसने सशस्त्र विद्रोह किया था? ----- नामधारी सिखों
▶“ग्लिम्प्सेज ऑफ द वल्ड हिस्ट्री' के रचयिता कौन है? ------ पं. जवाहरलाल नेहरू
▶20 फरवरी, 1947 को किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने
कॉमन्स सभा में भारत को स्वतंत्रता देने की घोषणा की? ----- एटली
▶1905 ई. में बंगाल का विभाजन किसके
द्वारा किया गया? ------- लॉर्ड कर्जन
▶भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन के
दौरान ‘भारतीय राजनीति का शान्तिकाल' किस अवधि को कहा जाता है? ----- प्रथम विश्वयुद्ध का काल
▶1916 का लखनऊ पैक्ट किन-किन के बीच हुआ
था? ----- कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के बीच
▶मो. अली जिन्ना के लिए सर्वप्रथम
किसने 'कायदे-आजम' की उपाधि का प्रयोग किया? ------------ महात्मा गांधी
▶एटली मन्त्रिमण्डल ने 1946 में कैबिनेट मिशन' की नियुक्ति की इस मिशन का
अध्यक्ष कौन था? ------ सर जॉन पैथिक लारेंस
▶किसने कहा था "मैंने बिटिश साम्राज्य का विघटन
करने के लिए प्रधानमंत्री पद ग्रहण नहीं किया”------- विन्स्टन चर्चिल
▶भारत की स्वाधीनता के समय महात्मा
गांधी कांग्रेस में क्या थे? ----- वे कांग्रेस के सदस्य भी नहीं थे
▶बहादुरशाह द्वितीय को किसने
गिरफ्तार किया था? ----- हडसन
▶असहयोग आन्दोलन के कार्यक्रम का
अनुमोदन कांग्रेस के किस अधिवेशन में किया गया? ----- नागपुर अधिवेशन (1920)
▶'दीपावली घोषणा' के तहत भारतीयों को डोमिनियन
स्टेट्स देने तथा गोलमेज सम्मेलन के आयोजन की बात कही गई थी यह घोषणा किस गवर्नर
जनरल ने की थी? ------ लॉर्ड इरविन
▶किस व्यक्ति ने गांधीजी के नमक
सत्याग्रह की तुलना नेपोलियन की एल्वा से पेरिस यात्रा से की थी? ---------
सुभाष चन्द्र
बोस
▶प्रथम विश्व युद्ध में ब्रिटिश
सरकार की अभूतपूर्व सहायता करने के उपलक्ष्य में अंग्रेज सरकार ने महात्मा गांधी
को किस सम्मान से अलंकृत किया?----- ‘कैसर-ए-हिन्द्'
▶गांधी-इरविन समझौते को भारतीय
इतिहास में अन्य किस नाम से जाना जाता है? --------- दिल्ली समझौता
▶किस वर्ष भारत का विभाजन कर भारत
व पाकिस्तान का निर्माण हुआ तथा ब्रिटिश सम्राट को भारत सम्राट की उपाधि समाप्त
हुई? ----- 1947
▶ दो लगातार वर्षों में कांग्रेस
अधिवेशन के अध्यक्ष कौन-कौन अंग्रेज थे? ------ जॉर्ज यूले, इलाहाबाद अधिवेशन (प्रथम अंग्रेज
अध्यक्ष), सर विलियम वैडरबर्न, बम्बई अधिवेशन
▶‘शिमला का सन्यासी' नाम से कौन विख्यात थे------ ए.ओ.ह्युम
▶'बम्बई की त्रिमूर्ति' नाम से विख्यात थे? ----- फिरोजशाह मेहता, के.टी. तेलंग, दादाभाई नौरोजी
▶'रिक्रूटिंग सार्जेण्ट' किसे कहा गया? ----- महात्मा गांधी
▶किस योजना ने सर्वप्रथम
अल्पसंख्यकों की समस्या के हल को राष्ट्रीय स्वतंत्रता के मार्ग में बड़ी रूकावट
के रूप में लाकर खड़ा कर दिया था? ----- अगस्त प्रस्ताव
▶मुसलमानों के असहयोग आन्दोलन में
भाग लेने का प्रमुख कारण बताया जाता है? ------ खिलाफत आन्दोलन में मिला सहयोग
▶'भारतीय रियासते शेष भारत से अलग होकर
नहीं रह सकती, रियासतों के भविष्य का निर्धारण करने का अधिकार जिस जनता को है, वह जनता निश्चय ही उन रियासतों की
होगी” यह कथन किसका है? ----- जवाहरलाल नेहरू
▶जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड, 1919 के विरोध में किस एक भारतीय ने गवर्नर
जनरल की कार्यकारिणी परिषद से त्यागपत्र दिया था? ----- शंकरन नायर
▶किस राष्ट्रीय नेता ने पाकिस्तान
के प्रश्न पर मुस्लिम लीग का समर्थन करते हुए 1942 में कांग्रेस से इस्तीफा दिया? ----- चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
▶‘कामागाटामारू' की घटना किस वर्ष हुई? ----- 1914 ई.
▶मुस्लिम लीग ने अपने किस अधिवेशन
में 'डिवाइड एण्ड क्विट' का नारा दिया? ----- करांची अधिवेशन, 1943
▶"हालात की मजबूरी थी और यह महसूस
किया गया कि जिस रास्ते पर हम चल रहे हैं उसके द्वारा गतिरोध को दूर नहीं किया जा
सकता, अतः हमको देश का विभाजन स्वीकार करना पड़ा" यह कथन किसका है? ----- पंडित जवाहरलाल नेहरू
▶ब्रिटिश सरकार ने जलियावाला बाग
हत्याकाण्ड की जाँच के लिए एक कमीशन की नियुक्ति की थी, इस कमीशन का नाम था? ----- हंटर कमीशन
▶बाल गंगाधर तिलक के सार्वजनिक रूप
से 'लोकमान्य' की उपाधि से किस आन्दोलन के समय
सम्मानित किया गया था? ------ होमरूल आन्दोलन के समय
▶भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन
गरमपंथियों (Extremists) के प्रभावाधीन कब से आया? ----1906 के बाद से
▶लन्दन में जनरल ओ डायर को गोली
किस कांन्तिकारी ने मारी थी? ------ ऊधम सिंह
▶'भारत छोड़ो आन्दोलन' प्रारम्भ करने के पश्चात् महात्मा
गांधी को नजरबंद करके कहाँ रखा गया था? ----- आगा खाँ महल (पुणे)
▶1920 में गांधीजी ने कांग्रेस अधिवेशन
में सम्पूर्ण स्वराज को कांग्रेस का लक्ष्य बनाने का प्रस्ताव रखा था, यह अधिवेशन कहाँ हुआ था? ----- अहमदाबाद
▶भारत विभाजन टालने का अन्तिम अवसर
किस घटना के पश्चात समाप्त हो गया? ------ कैबिनेट मिशन को अस्वीकार करने के
पश्चात
▶गुरू रामसिंह किस आन्दोलन के
अग्रणी थे? ----- कूका आन्दोलन
▶1857 ई. के समय भारत के गवर्नर जनरल
कौन थे? ----- लॉर्ड कैनिंग
▶इलाहाबाद में आयोजित एक दरबार में
लॉर्ड कैनिंग ने क्राउन के घोषणा-पत्र को बढ़कर सुनाया, इस घोषणा-पत्र को कुछ इतिहासकारों
ने किसकी संज्ञा दी थी? ----- भारतीय स्वतंत्रता का मैग्नाकार्टा
▶'ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस'(AITUC) की स्थापना कब और कहाँ हुई?---- 1920 बम्बई
▶ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस'(AITUC) के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता
किसने की? ------ लाला लाजपत राय
▶भारत सरकार अधिनियम,1935 को ‘अनेक ब्रेकों वाली परन्तु इंजन
रहित मशीन की संज्ञा किसने दी? -----जवाहरलाल नेहरू
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
3. टॉप इतिहास क्विज ( Top History Quiz)
4. 1857 की क्रान्ति/विद्रोह संबंधी प्रश्नोत्तर
5. विश्व के प्रमुख संगठन / अनुसंधान और उनके मुख्यालय
6. भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ
7. संविधान / राज्यपाल सामान्य ज्ञान
8. History Imp gk questions for exams
9. जीव जंतु/फल /पक्षिओ के वैज्ञानिक नाम
10. टॉप साइंस क्विज












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know