यह ब्लॉग खोजें

प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान

 

               प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान

 

भारत रत्न सम्मान की स्थापना कब की गई------ 2 जनवरी 1954 ( राष्ट्रपति श्री राजेंद्र प्रसाद जी द्वारा)

भारत रत्न को मरणोपरांत देने का प्रावधान कब से जोड़ा गया -----1955

भारत रत्न सम्मान को मरणोपरांत कितने व्यक्तियों को दिया गया------ 15

भारत रत्न सम्मान एक  वर्ष में अधिकतम कितने व्यक्तियों को दिया जा सकता है ------ 03

भारत रत्न प्राप्त एकमात्र खिलाड़ी कौन है------ सचिन तेंदुलकर

भारत रत्न सम्मान प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के कौन है-------- सचिन तेंदुलकर

पद्म पुरस्कार की स्थापना कब किया गया ------- 1954

पद्म पुरस्कार प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस पर घोषित किया जाता है, लेकिन कब इसकी घोषणा नहीं हो सकी------ 1970 से 1989 और 1993 से 1997 तक

पद्म विभूषण की स्थापना कब किया गया------- 2 जनवरी 1954

भारत का दूसरा नागरिक सम्मान कौन सा है जो  असैनिक क्षेत्रों में बहुमूल्य योगदान के लिए दिया जाता है------ पद्म विभूषण

सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार किन्हें प्रदान किया जाता है---------- राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा देने वालों को

चैंपियन आफ चेंज अवार्ड कौन प्रदान करता है-------- स्वच्छ भारत अभियान और नीति आयोग

नारी शक्ति सम्मान या पुरस्कार कौन प्रदान करता है--------- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार

नारी शक्ति सम्मान या पुरस्कार कब से आरंभ किया गया-------- 1999

नारी शक्ति सम्मान या पुरस्कार कब प्रदान किया जाता है--------8 मार्च (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर)

देश का सर्वोच्च बाल पुरस्कार कौन सा है ------- बाल श्री (अब 2019 से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार)

बाल श्री पुरस्कार कब से देना प्रारंभ किया गया था -------- 1995 से केंद्र सरकार द्वारा

अब प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार कौन प्रदान करता है------- केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय

सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हासिल करने का रिकॉर्ड किसके नाम पर है------- ईहा दीक्षित (मेरठ उत्तर प्रदेश)

Also read - प्रसिद्ध रचनाएँ और रचनाकार (Famous Books and its Writers )

ज्ञानपीठ पुरस्कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है ---- साहित्य

'अर्जुन पुरस्कार किससे संबंधित है----- खेलकू

किस क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार दिया जाता है------ विज्ञान

ग्रैमी पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है------ संगीत

'नॉर्मन बोरलोग पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है------ कृषि

राष्ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्तम फीचर फिल्म को किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है-----नरगिस दत्त पुरस्कार

रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' किस देश द्वारा प्रदान किया जाता है------ फिलीपींस

पुलित्जर पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है------पत्रकारिता

कलिंग पुरस्कार क्यों दिया जाता है ----- विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए

किन उपलब्धियों के लिए 'ग्लोबल 500 पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं------ पर्यावरण प्रतिरक्षा

धन्वन्तरी पुरस्कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है-----चिकित्सा क्षेत्र

'सरस्वती सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है-------साहित्य

नोबेल पुरस्कार की स्थापना किस देश ने की थी------- स्वीडन

'नोबेल पुरस्कार किसकी स्मृति में दिये जाते हैं------ अल्फ्रेड नोबेल

'ज्ञानपीठ पुरस्कार कब से प्रदान किया जा रहा है------- 1965 से

खेल प्रशिक्षकों के लिए 'द्रोणाचार्य पुरस्कार' किस वर्ष स्थापित किया गया------- 1985 ई.

'नोबेल पुरस्कार  कब से आरंभ किए गए------ 1901 ई.

भारत रत्न और अन्य राष्ट्रीय सम्मान का आरंभ कब हुआ ----- 1954

सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार मिला था------ 1930 में

मैन बुकर पुरस्कार के लिए किन देशों के लेखकों पर विचार किया जाता है-------- राष्ट्रमंडल और आयरलैंड के अंग्रेजी के लेखक

अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किसने स्थापित किया था-------स्वीडन का सेंट्रल बैंक

ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाली पहली महिला कौन थी------- आशापूर्णा देवी

के.के. बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा 1992 में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए किस सम्मान की स्थापना की गई------- सरस्वती सम्मान

'व्यास सम्मान किस क्षेत्र में दिया जाता है------- साहित्य

तानसेन सम्मान किस राज्य सरकार ने शुरू किया है-------- मध्य प्रदेश

दादा साहब फाल्के पुरस्कार सर्वप्रथम किसे मिला------- श्रीमति देविका रानी

'मैग्सेसे पुरस्कार' से सम्मानित होने वाले प्रथम भारतीय है------- आचार्य विनोबा भावे

Also read - टॉप साइंस क्विज 

रविन्द्र नाथ टैगोर को साहित्य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया-------- 1913 में

सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्कार दिया गया------ 1930 में

प्रो. अमर्त्य सेन को किस वर्ष अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार दिया गया------ 1998 में

सुब्रमण्यम चन्द्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला------ भौतिकी

अर्थशास्त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार किस वर्ष से प्रदान किए जा रहे हैं------- 1969 से

'एशियाई नोबेल पुरस्कार' के नाम से जाना जाता है------ रैमन मैग्सेसे पुरस्कार

'दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्रदान किया जाता है------ सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

'ऑस्कर पुरस्कार किस के द्वारा प्रदान किया जाता है----- नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एण्ड साइंसेज

ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम हिन्दी लेखक कौन था-------- सुमित्रानंदन पंत

सरस्वती सम्मान के प्रथम प्राप्तकर्ता हैं------- हरिवंश राय बच्चन

'भारत रत्न से विभूषित प्रथम विभूति है------- डॉ. एस.राधाकृष्णन

मरणोपरान्त भारत रत्न पुरस्कार से सर्वप्रथम किसे सम्मानित किया गया था-------- लाल बहादुर शास्त्री

'भारत रत्न से विभूषित प्रथम विदेशी है-----खान अब्दुल फ्फार खान (1987)

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

1. भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-1

2. भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-2

3. भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची 

4. 1857 की क्रान्ति/विद्रोह संबंधी प्रश्नोत्तर

5. Top History Quiz #4

6. राज्य विधानमण्डल की पूरी जानकारी है

7. भारतीय नदियों के किनारे के प्रमुख नगर

8. Question of Indian polity/भारतीय राज्य व्यवस्था के प्रश्नोत्तर  

9.  भारतीय राज व्यवस्था 

10. भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ

 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know