यह ब्लॉग खोजें

भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-1

 

भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-1

योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी?------1950

लोक सभा के सदस्यों के चुनाव में किस विधि को प्रयुक्त किया जाता है?------ भू-भागीय प्रतिनिधित्व

भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है------ संसद द्वारा

कौन भारत में कानूनों को बनाता है? ----- राष्ट्रपति और संसद के दोनों सदन

संसदीय शब्दावली में 'समापन' से क्या आशय है? ----- संसद के सत्र का अंत

यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करे, तो उसे कहते हैं ------ तदर्थ समिति

भारत की संसद द्वारा दल-बदल विरोधी कानून किस वर्ष में पारित किया गया था------- 1985

मताधिकार से क्या अभिप्राय है?----- वोट देने का अधिकार

भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की न्यूनतम आयु क्या है?------ 18 वर्ष

मजदूर संघ किस सूची' के अंतर्गत आती है? ----- समवर्ती सूची

पंचायती राज से संबंधित समिति है? ----- बलवंत राय मेहता समिति

लोकतंत्रीय विकेंद्रीकरण का आशय है ----- स्थानीय सरकार

भारत में आधारिक लोकतंत्र कौन सुनिश्चित करता है? ----- पंचायती राज

अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग किस वर्ष में बनाया गया था?------ 1992

भारत की संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे? ------ डॉ. भीमराव आम्बेडकर

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल किससे संबंधित मामलों को देखता है? ----- पर्यावरण संरक्षण और वन संरक्षण

भारतीय संविधान में सिविल सेवाओं की कौन-सी तीन श्रेणियों का प्रावधान किया गया है? ----- प्रशासनिक, पुलिस और भारतीय वन सेवाएं

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है? ----- अनुच्छेद 324

संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई? ------ 61वें संशोधन

भारतीय संविधान का अंतिम व्याख्याता है------- सर्वोच्च न्यायालय

उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश को वकील के रूप में काम करने की अनुमति नहीं होती ------- उस उच्च न्यायालय में जिससे वह सेवानिवृत्त हुआ है

उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को उनका कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही अक्षमता अथवा सिद्ध कदाचार के आधार पर उनके कार्यालय से किसके द्वारा हटाया जा सकता है? ----- संसद के दोनों सदनों की सिफारिशों पर राष्ट्रपति द्वारा

राज्यपाल को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है? ---- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश

Also read - भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-2

चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा अनुपालन किए जाने वाली आदर्श आचरण संहिता है ------ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 में विनिर्दिष्ट

राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? ------ मुख्यमंत्री

किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है? ------ महाधिवक्ता

राज्यपाल द्वारा राज्य विधान सभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने सदस्य नामित किए जाते हैं? ----- 01

संविधान बनने के समय जो क्षेत्र नॉर्थ ईस्ट टियर एजेंसी (एन.ई.एफ.ए.) के नाम से जाना जाता है,यह है ----- अरुणाचल प्रदेश राज्य

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किया गया है? ------ अनुच्छेद 167

राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है? ----- 335

प्रथम भाषाई राज्य किसे बनाया गया था? ----- आंध्र प्रदेश

किस राज्य विधान सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या है? ----- उत्तर प्रदेश

किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्य विधान परिषद बनाई या समाप्त की जा सकती है? ------ अनुच्छेद 169

भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं हैं?----- 24

73वाँ सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे है? ------ पंचायती राज

पंचायत समिति किसके प्रति अपने कार्यों के लिए जवाबदेह होती है? ------ लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं ग्रामीण स्वच्छता संबंधी कार्यों को करने के लिए

स्थानीय स्वशासन संस्था से निर्वाचित पदधारकों को हटाने का प्रत्याहान प्रावधान कहां लागू किया गया था?------मध्य प्रदेश

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अ.जा. और अ.ज.जा. के लिए आरक्षण का प्रावधान किया गया है? ------ अनुच्छेद 335

भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम कब अधिनियमित किया गया? ------ 15 जून, 2005

▶त्रि भाषा  सूत्र की सिफारिश किस समिति ने की थी? ----- कोठारी समिति

किस तंत्र में कुछ लोग अधिक लोगों पर शासन करते हैं? ------ अल्पतंत्र

एकतंत्र का अर्थ है ----- मात्र एक व्यक्ति द्वारा निरंकुश शासन

लोकतांत्रिक संस्थाओं के विकास के लिए कौन-सा कारक आवश्यक

है?-------- व्यक्तिगत अधिकारों के प्रति सम्मान

साधारण विधि का क्या अर्थ है? ------ सरकार द्वारा बनाया गया और लागू किया

एकाधिक मताधिकार तंत्र क्या है? ------ वोटर एक वोट देता है तथा कुछ विशेष योग्यता वाले वोटर एक से अधिक वोट देते हैं।

जर्मनी में नाजीवाद की वकालत किसने की थी? ----- एडोल्फ हिटलर

भारत की संसद ने पर्यावरण संरक्षण बिल किस वर्ष पारित किया? ---- 1986

भारत की अंत: कालीन संसद में कितने सदस्य थे?------206

प्रथम केंद्रीय विधान सभा का गठन कब किया गया था?------1921

किस अधिनियम में नियंत्रक महालेखा परीक्षक नामक पद का सुझाव दिया गया? ------ 1919 का अधिनियम

संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया था?------एक बार

भारत के संविधान में भारत को किस रूप में वर्णित किया गया है? ------ राज्यों का संघ

भारतीय संविधान की रचना के समय संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार कौन था? ------ बी. एन. राव

'लोकतांत्रिक केंद्रीकरण' किसकी महत्त्वपूर्ण विशिष्टता है? ----- समाजवादी राज्य

'विधि का शासन' की संकल्पना कहाँ की संवैधानिक प्रणाली की एक विशेष विशिष्टता है? ------ ब्रिटेन

Also read - NATIONAL LANGUAGE: CONSTITUTIONAL PROVISIONALS....राजभाषा हिंदी तथा इसके संवैधानिक प्रावधान 

प्रारंभ में कितने मौलिक अधिकार दिए गए थे?------सात (इनमें सम्पति का अधिकार शामिल था। जिसे 44वें संविधान संशोधन द्वारा हटा दिया गया था। अब केवल छः मौलिक अधिकार हैं)

एक रिट (Writ) किसके द्वारा जारी की जाती है? ----- उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय द्वारा।

"कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है जिन्हें वह बनाए रखता है" किसका कथन है? ----- हैरोल्ड लॉस्की

अभियुक्त को नमूना हस्ताक्षर करने के लिए बाध्य करना क्या माना जाता है? ----- वैयक्तिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन

भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किये गये? ----- 1976 ई. में

अधिकार, कर्तव्यों को करता है------- अनुदेशित

भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न भाग है? ----- संसद

केंद्र और राज्य के बीच केंद्रीय संसाधनों के निर्णय पर परामर्श करने के लिए राष्ट्रपति द्वारा किस निकाय का गठन किया जाता है? ------ वित्त आयोग

संघ लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? ----- राष्ट्रपति

भारत के अटार्नी जनरल की नियुक्ति कौन करता है? ------ राष्ट्रपति

राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रस्तुत करता है? ----- उपराष्ट्रपति

भारत में संसदीय ढांचे में दो अस्थायी सदनों के नाम है ----- लोक सभा और विधान सभा

भारतीय संघ में नए राज्य की स्वीकृति कौन देता है? ----- संसद

अखिल भारतीय सेवाओं के सर्जन की शक्ति किसे प्राप्त है? ----- संसद

मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है?------लोक सभा

सरकार की मंत्रिमंडल प्रणाली की सबसे महत्त्वपूर्ण विशेषता क्या है------सामूहिक उत्तरदायित्व

विधानमंडल का प्रमुख कर्तव्य क्या है? ----- नियमों (कानूनों) को अधिनियमित करना

लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन है? ----- मीरा कुमार

किसने प्रधानमंत्री को समकक्षों में प्रथम कहा है? ----- मोरले

'मंत्रिमंडलीय तानाशाही' का विचार किसकी देन है?------- म्यूर

किसने मंत्रिमंडलीय पद्धति को राज्य रूपी जहाज का स्टीयरिंग व्हील कहा है? ------ म्यूर

भारतीय उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों को कौन नियुक्त करता है? ------- राष्ट्रपति

उच्चतम न्यायालय में कितने न्यायाधीश हैं? ----- संविधान में 33 न्यायधीश तथा एक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति का प्रावधान है।

राज्य के लिए एक निर्वाचन याचिका का निर्णय करने का अधिकार किसको है? ------ उच्च न्यायालय

भारतीय महानियंत्रक और महालेखा परीक्षक किसके लिए एक मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक के रूप में कार्य करता है?------ लोक लेखा समिति

कौन प्रतिनिधिक सरकार उपबंधित करता है?------अप्रत्यक्ष लोकतंत्र

किसी भारतीय राज्य में मुख्यमंत्री के रूप में सबसे लंबी सेवा किसने की? ------ ज्योति बसु

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

1. भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-2

2. भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची 

3. राज्य विधानमण्डल की पूरी जानकारी है

4. 1857 की क्रान्ति/विद्रोह संबंधी प्रश्नोत्तर

5. भारतीय नदियों के किनारे के प्रमुख नगर

6. प्रसिद्ध रचनाएँ और रचनाकार (Famous Books and its Writers )

7. भारतीय राज व्यवस्था 

8. Question of Indian polity/भारतीय राज्य व्यवस्था के प्रश्नोत्तर  

9.  भारत सरकार की  विभिन्न योजनायें 

10. भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know