भारतीय संविधान और
राजव्यवस्था भाग-2
▶वह पहला राज्य कौन-सा है जिसने परिसीमन के
अधीन मतदान कराया?
------ कर्नाटक
▶किस वर्ष में भाषायी आधार पर राज्यों का
पुनर्गठन किया गया?
----- 1956
▶किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को
भारतीय संविधान द्वारा विशेष स्थिति प्रदान की गई थी? ----- 370
▶राज्य सरकार के संबंध में स्थानीय सरकार किसका
प्रयोग करती है?
------ प्रत्यायोजित प्राधिकार
▶राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके
द्वारा अनुमोदन के अधीन है? ------ राज्य विधान
मंडल
▶भारतीय संविधान के किस संशोधन ने नगरीय स्थानीय
सरकारों को संवैधानिक दर्ज दिया था? ----- 74वां
▶वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायत राज की जांच करने के लिए एक सरकारी
समिति नियुक्त की गई है? ----- अशोक मेहता
▶किस समिति/आयोग ने केंद्र और राज्य संबंध की
जांच की?
----- सरकारिया आयोग
▶सबसे पहले किस राज्य ने पंचायती राज अपनाया था? ------ राजस्थान
▶यू.एस.ए. का राष्ट्रपति उच्चतम न्यायालय के
न्यायाधीशों की नियुक्ति किस प्रकार करता है? ------ सीनेट की
सहमति से
▶कितने देश यू.एन. जनरल असेंबली के सदस्य हैं? ----- 193
▶स्वतंत्रता को किस प्रकार सीमित किया जा सकता
है?
----- विधि द्वारा
▶आमतौर पर सिद्धांत और व्यवहार के बीच यहाँ पर
बड़ा अंतर देखा जाता है ------ सरकार का संसदीय स्वरूप
▶'छाया मंत्रिमंडल' किसकी प्रशासनिक व्यवस्था की विशिष्टता है? ---- ब्रिटेन
▶लोक सभा और राज्य सभा में लोकपाल बिल और अधिक
सख्त संशोधनों के साथ कब पारित हुआ? ------ 2013
▶भारतीय दण्ड संहिता की कौन-सी धारा समलैंगिक, लम्पट (गे) उभयलैंगिक और परालीगक
(एल.जी.बी.टी.) समुदाय से संबंधित है?
-------
377
▶भारत में वर्ष 2009 में किस उच्च न्यायालय ने समलैंगिक यौन
संबंधों को कानूनी करार दिया? ----- दिल्ली
▶मंडल आयोग रिपोर्ट किससे संबंधित है? ------ अन्य पिछड़े वर्गों से ▶ दास कैपिटल लिखित है----- कार्ल मार्क्स द्वारा
▶स्विट्जरलैंड में प्रत्यक्ष विधान में क्या
होता है?
----- सहज संवृद्धि
▶स्विस राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का
होता है?
------ 1 वर्ष
▶स्विस संघीय सभा के दो चैम्बरों को क्या कहते
हैं?
------- राष्ट्रीय परिषद और राज्य सभा
(नेशनल काउन्सिल एंड काउन्सिल ऑफ स्टेट्स)
▶यह किसने कहा था कि “एडोल्फ हिटलर जर्मनी है और जर्मनी एडोल्फ
हिटलर है। जो हिटलर के लिए वचनबद्ध है वह जर्मनी के लिए वचनबद्ध है"? ------ हिटलर
▶किसने यह कहा है कि "कोई भी राजनीति धर्म से रहित नहीं है"? ------ गांधी जी
▶संघ लोक सेवा आयोग को रिपोर्ट किसको प्रस्तुत
करनी होती है?
------ राष्ट्रपति
▶संविधान सभा ने राष्ट्रगान कब अपनाया? ----- 24 जनवरी, 1950
▶भारत की संविधान सभा किसके कहने पर बनाई गई थी?------कैबिनेट मिशन
▶संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख
सकते हैं?
----- प्रस्तावना में
▶भारतीय संविधान के अनुच्छेद 1 में यह घोषणा की गई है कि "इंडिया अर्थात् है------ राज्यों का संघ
▶शक्तियों का विभाजन और स्वतंत्र न्यायपालिका
किसकी दो महत्त्वपूर्ण विशेषताएं हैं? ---- सरकार का संघीय
स्वरूप
▶भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान
से लिए गए थे?
------ अमेरिकी
▶संविधान की किस धारा के अंतर्गत मूलभूत
अधिकारों के हनन का मामला सीधे उच्चतम न्यायालय में उठाया जा सकता है?-----धारा 32
▶किसी व्यक्ति के अवैध निरोध के मामले में
न्यायालय द्वारा क्या जारी किया जाता है? ----- बंदी
प्रत्यक्षीकरण
▶किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा संपत्ति का
अधिकार मूल अधिकार नहीं रहा?------ 44वां
▶44वें संशोधन के अंतर्गत कौन-सा अधिकार 'विधिक अधिकार' बन गया है? ------ संपत्ति का
अधिकार
▶भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को डॉ. बी.आर.
अम्बेडकर ने
"भारतीय संविधान का हृदय
और आत्मा"
कहा?------ अनुच्छेद 32
▶भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत
सशस्त्र बलों के सदस्यों के मौलिक अधिकारों को विशेष रूप से प्रतिबंधित किया जा
सकता है?
------- अनुच्छेद 33
▶मत देने का अधिकार किस कोटि से संबंधित है?------राजनीतिक अधिकार
▶भारत के संविधान में शामिल 'राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों की अवधारणा' किसके संविधान से ली गई थी? ----- आयरलैंड
▶भारतीय संविधान के किस भाग में सामाजिक एवं
आर्थिक लोकतंत्र को सुनिश्चित किया गया है? ----- राज्य नीति के
निदेशक सिद्धांत
▶भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह
निर्धारित करता है कि राजकीय नीति के निदेशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू
नहीं किए जा सकते?------ अनुच्छेद 37
▶ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य के बारे
में किसने कहा था?
----- महात्मा गांधी
▶भारत के राष्ट्रपति को स्वेच्छानिर्णय अधिकार
(विवेकाधिकार) के अंतर्गत क्या प्राप्त है? ----- प्रधानमंत्री
की नियुक्ति
▶सरकार की राष्ट्रपति प्रणाली के अधीन
कार्यकारिणी के सदस्य नहीं होते ----- विधानमंडल के किसी
भी सदन के सदस्य
▶उपराष्ट्रपति नहीं होता है ------ सांसद (संसद सदस्य)
▶राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए
कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है?------14
▶राज्य सभा के लिए राष्ट्रपति द्वारा कितने
सदस्य नामित किए जाते हैं?-------12
▶वित्त आयोग एक कौन-सी संस्था है?----संविधानिक
▶राष्टपति को किस अनुच्छेद के अंतर्गत यह
अधिकार प्राप्त है कि वह वित्तीय आपातकाल लागू कर दे? ------ अनुच्छेद 360
▶भारत में सरकार को संसदीय प्रणाली कहाँ से
ग्रहण की गई है?
----- ब्रिटिश संविधान
▶भारतीय संसद के संयुक्त सत्र की अध्यक्षता कौन
करता है?
----- लोक सभा का अध्यक्ष
▶संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष नियुक्त
किया जाता है ----- लोक सभा के अध्यक्ष द्वारा
Also read - भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-1
▶वे अधिकार जिनको केंद्रीय सूची, राज्य सूची और समवर्ती सूची में स्पष्ट रूप से शामिल नहीं किया है,वे
है ------'अवशिष्ट अधिकार'
▶किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं
होता?
----- राज्य सभा
▶भारतीय संविधान का अभिरक्षक कौन है? ----- भारत का मुख्य
न्यायाधीश
▶उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को कौन हटा सकता
है?------विशेष बहुमत से पारित संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति
▶भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत
केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा
सकती है-----323 ए
▶जिला न्यायालयों के न्यायाधीशों की नियुक्ति
किसके द्वारा की जाती है ------ राज्यपाल
▶भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की
नियुक्ति कौन करता है? ------ राष्ट्रपति
▶भारत के महान्यायवादी को कहाँ पर सुनवाई करने
का अधिकार है?
------ भारत का कोई भी विधि न्यायालय
▶योजना आयोग की स्थापना किस वर्ष की गई थी?-----1950
▶भारत में आम चुनाव किस सिद्धांत पर आधारित हैं? ---- प्रादेशिक
प्रतिनिधित्व
▶भारत के प्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन थे? ---- सुकुमार सेन
▶भारत का दूसरा मुख्य निर्वाचन आयुक्त कौन था?-----के, बी. के. सुंदरम
▶'प्रभावक समूह' को विधानमंडल का 'तीसरा सदन' किसने माना है? ---- एच.एम, फाइनर
▶राज्य विधान मंडल के अनुमोदन के बिना राज्यपाल
द्वारा जारी अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहेगा-----छः
सप्ताह
▶भारत के संविधान की कौन-सी अनुसूची, राज्य सभा में सीटों के बंटवारे का निर्धारण
करती है?
----- चौथी अनुसूची
▶कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषयों
पर कानून बनाने का अधिकार देता है? ----- 249
▶भारतीय संसद का जनता द्वारा निर्वाचित सदन
कौन-सा है?
----- लोक सभा
▶किसने कहा था “संसदीय लोकतंत्र का अर्थ है एक व्यक्ति और एक
मत"?
------ डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
▶किसी उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की पेंशन
प्रभारित की जाती है ------ भारत की संचित निधि को
▶भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस
देश के संविधान से ली गई है? ----- ऑस्ट्रेलिया
▶भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के गठन का
निर्देश देता है?
----- अनुच्छेद 40
▶पंचायती राज प्रणाली पहले किन दो राज्यों में
लागू की गई थी?
उत्तर:- आंध्र प्रदेश और राजस्थान
▶रूसी क्रांति का प्रारंभ किस शहर से हुआ? ----सेंट पीट्सबर्ग
▶चीन की मुक्ति के समय चीनी कम्युनिस्ट पार्टी
का अध्यक्ष कौन था?
----- माओ जिडोंग
▶संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी
सदस्य की कार्य अवधि कितनी होती है? ----- 2 वर्ष
▶पंचशील के सिद्धांतों का प्रस्तावक कौन था? ---- पं.जवाहरलाल नेहरू
Also read - General Questions सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
▶राज्य के अधीन क्या है? ----- आंतरिक एवं
बाहा दोनों संप्रभुता
▶किस अमेरिकी राष्ट्रपति ने कूटनीतिक संबंध
सुदृढ़ करने के लिए 1972 में चीन का दौरा किया था? ---- रिचर्ड निक्सन
▶'डेमोक्रेसी' शब्द किस भाषा से लिया गया है? ----- ग्रीक
▶'राज्य' शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? ----- मैकियावेली
▶मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है यह कथन किसका है?----- अरस्तू
▶राजनीतिशास्त्र को 'अयथार्थ शास्त्र' किसने कहा है? ----- बाइस
▶ “जो व्यक्ति किसी स्टेट में नहीं रहता वह या तो
संत होता है या पशु यह किसने कहा था?------ अरस्तू
▶मुक्ति सामान्य इच्छा शक्ति का पालन करने में
है यह किसने कहा था?
----- रूसो
▶संयुक्त राष्ट्र की नवीनतम सरकारी भाषा है ----- अरबी
▶भारत में प्रत्यक्ष लोकतंत्र का उदाहरण क्या
है?
----- ग्राम सभा
▶राजनीति और नीतियों से व्युत्पन्न शब्द 'इंद्रधनुषी गठबंधन' किसने दिया? ----- बराक ओबामा
▶भारत में किस फसल की खेती भारत के मानवीय
उच्चतम न्यायालय द्वारा निषिद्ध है? ----- आनुवांशिकत :
रूपांतरित बैंगन
▶संविधान के निर्माताओं के मनोभाव और आदर्श
प्रतिविम्बित होते हैं
------
उद्देशिका में
▶भारत के संविधान में 'संघीय' शब्द का प्रयोग कहाँ पर हआ है? ------ संविधान में
कहीं नहीं
▶समग्र रूप से भारतीय संविधान लागू हुआ ----- 26 जनवरी, 1950
▶संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता के प्रावधानों
से संबंधित है?-----भाग-1
▶भारतीय संघवाद निकट है ------ कनाडा के
▶किस राज्य के मामले में संसद, संघीय सूची में दिए गए विषयों पर केवल राज्य
से परामर्श करके ही विधि-निर्माण कर सकती थी ? ----- जम्मू और
कश्मीर
▶स्थानीय सरकारें आधार हैं ------ लोकतंत्र का
▶स्वतंत्र भारत में कौन-सी प्रणाली लोकतंत्र के
वास्तविक आधार के ही विपरीत जाती है? ------ जाति व्यवस्था
▶भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटों की
विशिष्ट व्यवस्था नहीं की गई है? ------ व्यादेश तथा
निषेध
▶वह मौलिक अधिकार कौन-सा है जिसे डॉ. अम्बेडकर
ने 'संविधान का दिल' कहा है? ------ सांविधानिक
उपचारों का अधिकार
▶मूल अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में
स्थापित हैं?
------भाग-III
▶मौलिक अधिकार निलंबित किए जा सकते हैं ----- राष्ट्रपति द्वारा
▶कौन-सा मूल अधिकार केवल भारत के नागरिकों के
लिए है?
----- अभिव्यक्ति का अधिकार
▶अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर किस
अनुच्छेद में विचार किया गया है?------ 29
▶संविधान का कौन-सा भाग राज्य नीति के निदेशक
सिद्धांतों से संबंधित है----- भाग-IV
▶किसने दो पूर्ण-अवधियों तक भारत के
उपराष्ट्रपति का पद संभाला
था?------एस. राधाकृष्णन
▶वित्त आयोग की नियुक्ति कौन करता है? ----- राष्ट्रपति
▶केंद्र सरकार किसकी सिफारिशों के आधार पर भारत
की समेकित निधि से राज्यों को सहायता अनुदान देती है? ----- वित्त आयोग
▶देश की सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च
कमांडर-इन-चीफ कौन है? ----- राष्ट्रपति
▶भारत के पदासीन उपराष्ट्रपतियों में से किसने
राष्ट्रपति के पद के लिए चुनाव लड़ा और हार गए? ------ भैरो सिंह
शेखावत
प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
1. भारतीय संविधान और राजव्यवस्था भाग-1
2. संविधान / राज्यपाल सामान्य ज्ञान
3. राज्य विधानमण्डल की पूरी जानकारी है
4. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF SCHEDULES OF INDIAN CONSTITUTION / ELECTION COMMISSION
5. NATIONAL LANGUAGE: CONSTITUTIONAL PROVISIONALS....राजभाषा हिंदी तथा इसके संवैधानिक प्रावधान
6. विश्व के प्रमुख संगठन / अनुसंधान और उनके मुख्यालय
7. महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
8. भारत सरकार की विभिन्न योजनायें
9. भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ
10. Question of Indian polity/भारतीय राज्य व्यवस्था के प्रश्नोत्तर












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know