Physics For NEET
Ø संतत उत्सर्जन स्पेक्ट्रम में, उत्सर्जित तरंगदैर्ध्य परास
निर्भर करती है------ स्रोत के ताप पर
Ø प्रशिक्षण के दौरान एक अन्तरिक्ष यात्री 5 मी लम्बाई की क्षैतिज भुजा के एक सिरे पर एक सीट पर बैठा हुआ घूर्णन कर रहा है। यदि वह 9 ग्राम का त्वरण सहन कर सकता है तब प्रति सेकण्ड कितने परिक्रमण परे किये जा सकते हैं?(g=10 मी/से2)-------- 0.675 चक्र/से
Ø ताप-विद्युत फ्रिज, किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?------- पेल्टियर प्रभाव
Ø एक 5 मी लम्बे व 3 मिमी व्यास वाले एल्यूमीनियम (Y =7x10.10 न्यूटन /मी2) के तार से 40 किग्रा का द्रव्यमान लटका है। यदि
एक कॉपर (Y = 12 x10.10 न्यूटन/मी2) का तार जिसकी लम्बाई
एल्यूमीनियम के तार के समान व इससे समान द्रव्यमान लटका है, तो लम्बाई में समान वृद्धि के
लिये, इसका व्यास (मिमी में) होगा?----- 2.3 मिमी
Ø रुद्धोष्म प्रक्रम के दौरान एक
गैस का दाब इसके परम ताप की तृतीय घात के अनुक्रमानुपाती पाया जाता है। गैस के
लिये अनुपात Cp/Cv का मान है------ 3/2
Ø अपवर्तन में प्रकाश तरंगें एक
माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर अपने पथ से मुड़ जाती हैं क्योंकि दूसरे
माध्यम में ------ चाल भिन्न होती है
Ø Ø जब एक p -n संधि डायोड को विपरीत बायसित किया जाता है, तब ----- अवक्षय क्षेत्र बढ़ जाता है
Ø Øएक गेंद को क्षैतिज से किसी कोण फर फेंका जाता है। जब यह भूमि पर वापस लौटती है तब उस क्षण उसके संवेग में कुल परिवर्तन है------ गैंद का भार x सम्पूर्ण उड्डयन काल
Ø एक सूक्ष्मदर्शी को एक कागज के
टुकड़े पर बने एक निशान पर फोकस किया जाता है तथा तब एक 3 सेमी मोटी तथा 1.5 अपवर्तनांक की कांच की एक पट्टी
को निशान के ऊपर रखा जाता है। सूक्ष्मदर्शी को कितना खिसकाया जाये कि निशान पुनः
फोकस में हो? -------- 1 सेमी ऊपर
Ø एक ठोस गोला अपने व्यास के परितः
कोणीय वेग ω से घूर्णन कर रहा है। यदि ठण्डा होने पर इसकी त्रिज्या, अपने प्रारम्भिक मान की 1/n हो जाती है, तो इसका कोणीय वेग हो जाएगा-------- n2 ω
Ø दो गोलीय दृढ़ पिंडों के मध्य
अप्रत्यास्थ टक्कर के लिये ------ रेखीय संवेग संरक्षित रहता है।
Ø 273K ताप तथा वायुमण्डलीय दाब पर बर्फ
की स्लैब के पिघलने के दौरान------ वायुमण्डल द्वारा बर्फ-जल निकाय पर
किया गया कार्य धनात्मक है।
Ø एक रेलगाड़ी ध्वनि की गति के 1/3 भाग से किसी स्थिर श्रोता की ओर गति करती है। यदि 1 सेकण्ड के अन्तराल पर रेलगाड़ी की
सीटी एक विशेष प्रकार की ध्वनि उत्पन्न करती है, तो श्रोता को इन ध्वनियों के बीच
कितना अन्तर प्रतीत होगा? ------ 19/20 सेकण्ड
Ø धारावाही वृत्ताकार लूप को एक
तुल्य चुम्बकीय द्विध्रुव से बदल दिया जाता है। लूप की अक्ष के एक बिन्दु पर है ---------- अक्षीय स्थिति
Ø नियत लम्बाई के किसी सरल लोलक का
पृथ्वी की सतह पर आवर्तकाल T है,किसी सुरंग के भीतर इसका आवर्तकाल होगा -------- T से अधिक
Ø व्यंजकों में से कौन सरल आवर्त
प्रगामी तरंग को प्रदर्शित करता है?----- α sin (ω t-k x)
Ø किसी रेडियो ऐक्टिव प्रतिदर्श के औसत आयुकाल में ------- अतिदर्श का लगभग 1/2 भाग विघटित हो जाता है।
Ø एक LC दोलित्र परिपथ में, संधारित्र पर अधिकतम आवेश Q है। जिस समय कुल ऊर्जा, विद्युत क्षेत्र व चुम्बकीय क्षेत्र में बराबर विभाजित होगी, उस समय संधारित्र पर आवेश होगा------- Q/√2
Ø यदि किसी दीवार के दोनों पृष्ठों
का तापान्तर 100°C से बढ़कर 200°C हो जाए तो इसकी ऊष्मा चालकता ------अपरिवर्तित रहेगी
Ø दो पत्थरों को समान चाल से परन्तु
क्षैतिज से विभिन्न कोणों पर फेंका जाता है। उनके क्षैतिज परास समान हैं। एक पत्थर
के प्रक्षेपण का कोण है तथा इसके द्वारा प्राप्त ऊँचाई 102 मी है। दूसरे पत्थर द्वारा
प्राप्त महत्तम ऊँचाई मीटर में है-------
34
Ø किस चाल पर, पानी का शीर्ष वेग 40 सेमी (पारा) के शीर्ष दाब के
बराबर होता है------ 10.3 मी/से
Ø एक निश्चित ग्रह जिसके चारों ओर
वायुमण्डल नहीं है, पर एक प्रक्षेप्य के क्षैतिज तल
के अनुदिश ऊँचाई y तथा दूरी x दी गयी है। y = (8t -
5t2) मी तथा x = 6t मी जहाँ t सेकण्ड में है। प्रक्षेपण का वेग
है -------- 10 मी/से
Ø किसी व्यक्ति का दर्पण द्वारा बना
प्रतिबिम्ब उससे लम्बा है, तो इससे प्रदर्शित होता है कि
प्रयुक्त दर्पण ------- अवतल है
Ø समआयुतनिक प्रक्रम में ------ Δ W = 0
Ø किसी नाभिक के स्थायित्व के लिये------- प्रति न्यूक्लिऑन बन्धन ऊर्जा अधिक
होनी चाहिए
Ø इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन सम्भव है------ प्रकाश विद्युत प्रभाव द्वारा, तापायनिक प्रभाव द्वारा
Ø दो गुब्बारों में से एक में हीलियम
गैस तथा दूसरे में वायु भरा जाता है। यदि इन गुब्बारों के दाब तथा ताप समान हैं तब
प्रति एकांक आयतन में अणुओं की संख्या होगी ------ दोनों गुब्बारों में समान
Ø दो अलग-अलग एकवर्णीय प्रकाश
स्रोतों से प्राप्त प्रकाश तरंगें निम्न समीकरणों से दी जाती हैं- y1 = sin ω
t तथा y2 x 3cos
ω t तो सही कथन है----- दोनों तरंगें कला सम्बद्ध नहीं हैं।
Ø एक धात्विक तार से प्रवाहित धारा
ऊष्मा उत्पन्न करती है। इसका कारण है------ चालन इलेक्ट्रॉनों की धात्विक तार
के परमाणुओं से टक्कर
Ø सरल लोलक का कोणीय आयाम 6% है। इसका डोरी में अधिकतम तनाव
होगा----- mg (1 +
020)
Ø यदि E = ऊर्जा, G = गुरुत्वाकर्षण नियतांक, I = आवेग तथा M = द्रव्यमान,तब GIM2/E2 की विमाएँ किसके समान हैं ? ----- समय
Ø प्रकाश तरंगों के संचरण में दोलन
की दिशा तथा ध्रुवण दिशा के बीच का कोण------ 0°
Ø एक वस्तु लम्बाई के एक चिकने आनत
तल पर रखी है। आनत तल के शीर्ष बिन्दु की ऊध्वाधर ऊँचाई 1 मी है। आनत तल को दिया गया
क्षैतिज त्वरण ताकि वस्तु आनति के सापेक्ष स्थित रहे, है------ g/Ö12 – 1)
Ø एक ठोस गोला समान ऊँचाई परन्तु
भिन्न आनति के दो विभिन्न आनत समतलों से लुढ़कता है। इन दोनों स्थितियों में ---- चाल समान होगी परन्तु नीचे आने का समय असमान होगा
Ø एक धारामापी का प्रतिरोध 400.2 है व पूर्ण विक्षेप धारा 0.2 मिली ऐम्पियर है, इसको 3 ऐम्पियर परास वाले अमीटर में
परिवर्तित करने के लिये कितने शन्ट प्रतिरोध की आवश्यकता होगी? ----- 0.0272
Ø सरल आवर्त गति करते हुए किसी कण
का आवर्तकाल 4 सेकण्ड है,t = 0 से कितने समय अन्तराल के पश्चात्
इसका विस्थापन, आयाम का आधा होगा ? ------ 1/3 सेकण्ड
Ø लाल रंग के कांच के टुकड़े को
अंधेरे में रक्त तप्त होने तक गर्म किया जाता है तो यह प्रतीत होगा? ------ हरा
Ø दो प्रतिरोधक तारों के लिये, जो समान्तर क्रम में जुड़े हैं, तुल्य प्रतिरोध 6/5 W है। जब एक तार टूट जाता है तब
प्रभावी प्रतिरोध 22 है। टूटे हुए तार का प्रतिरोध ------3W
Ø द्रव्यमान m व 2m की दो वस्तुओं की गतिज ऊर्जाये
समान हैं, तो उनके रेखीय संवेगों का अनुपात होगा? ----- 1/Ö2
Ø उच्च आवृत्ति के लिये, संधारित्र का प्रतिरोध ------ निम्न होता है
Ø किस ताप पर, जल का पृष्ठ तनाव न्यूनतम होगा? ------ 75°C
Ø माना नीली, लाल, काली व सफेद रंग की चार वस्तुओं
को एक साथ गर्म करके ठण्डा किया जाता है, कौन-सी वस्तु सबसे पहले ठण्डी
होगी ? ------ काली
Ø गैस में अणुओं की वर्ग-माध्य-मूल
चाल तथा सर्वाधिक प्रायिक चाल है------ असमान
Ø L लम्बाई के एक वर्गाकार चालक लूप
में धारा I प्रवाहित होती है। लूप के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र ------ L के व्युत्क्रमानुपाती है
Ø किसी दूरदर्शी में यदि अभिदृश्यक
का व्यास अधिक होगा, तो ------ विर्भेदन क्षमता अधिक होगी
Ø द्रव्यमान m की एक गेंद v वेग से किसी दीवार से
प्रत्यास्थतः संघट्ट करती है,तो इसके संवेग में परिवर्तन होगा------ MetvUe
Ø मृदु व कठोर X-किरणों में अन्तर होता है------ आवृत्ति का
Ø एक प्रकाश उत्सर्जन डायोड (LED) के सिरों पर विभवपात 2 वोल्ट है तथा 10 मिली ऐम्पियर की धारा प्रवाहित
होती है। जब इसे एक प्रतिरोध R के साथ 6 वोल्ट की बैट्री पर प्रयोग करते
हैं तब R का मान है-------- 400 W
Ø सिलिकॉन ट्रॉजिस्टर को चालू करने
के लिये आधार तथा उत्सर्जक के बीच न्यूनतम विभवान्तर लगभग है------- 1 वोल्ट
Ø एकदिशीय धारा वाले दो समान्तर
चालकों के बीच आकर्षण बल लगने का कारण है------- उनके बीच विद्युत बल
Ø एक विद्युत पंखा बन्द कमरे में
चालू किया जाता है,कमरे में वायु ------ गर्म होगी जब एक बूंद, छोटी-छोटी बूंदों में टूटती है, तो ------ ऊर्जा अवशोषित होती है।
Ø अनुनाद की अवस्था में LCR परिपथ का शक्ति गुणांक होता है------ 1.0
Ø चश्मा पहनने वाले व्यक्ति
सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किस प्रकार करते हैं?------ वे अपना चश्मा उतार देते हैं
Ø एक कैल्साइट क्रिस्टल के दो
क्रमागत परमाणविक समतलों के बीच की दूरी 0.3 नैनोमीटर है। 0.3A तरंगदैर्ध्य की x-किरणों के बैग प्रकीर्णन के लिये
न्यूनतम कोण है--------2.86°
Ø एक बिन्दु जो कि विराम में है, x-अक्ष की ओर गतिमान है। इसका त्वरण
समय के साथ समीकरण α = (6t + 5) मी/से2 के अनुसार बदलता है। यदि यह मूल
बिन्द से प्रारम्भ करता है, तो 2 सेकण्ड में चली गयी दूरी है------ 18 मी
Ø पानी से भरे एक टेंक की तली में
एक छिद्र है। यदि तली पर कुल दाब 3 वायुमण्डल (1 वायुमण्डल = 10.5 न्यूटन मी) है, तब छिद्र से बहने वाले पानी का
वेग है।--------Ö400 मी/से
Ø एक अन्तरिक्ष यात्री 630 किमी की ऊँचाई पर 8 किमी/से2 की चाल से पृथ्वी की परिक्रमा कर
रहा है। यदि पृथ्वी की त्रिज्या 6400 किमी है, तब अन्तरिक्ष यात्री का त्वरण है------ 9.10 मी/से2
Ø एक इलेक्ट्रॉन तथा प्रोट्रॉन एक
चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बवत् प्रवेश करते हैं। दोनों की गतिज़, ऊर्जा समान हैं तो सत्य है------ इलेक्ट्रॉन का पथ कम वक्रीय है
Ø कौन-सी समीकरण y-अक्ष के अनुदिश चलने वाली तरंग को
प्रदर्शित करती है-----x = A sin
(ky - ωt)
Ø 2 ऐम्पियर की धारा किसी चालक में
प्रवाहित होने पर इसमें 10 सेकण्ड में 80 जूल ऊष्मा उत्पन्न करती है। चालक
का प्रतिरोध है-------- 2W
Ø एक R त्रिज्या के विलगित गोलीय चालक की
धारिता, किसके समानुपाती होती है? ------ R
Ø नाभिकीय रिएक्टर क्रान्तिक होता
है, यदि गुणात्मक कारक k का मान है---- 1
Ø एक बिन्द स्रोत एक बिना अवशोषक
माध्यम में सभी दिशाओं में समान रूप से ध्वनि उत्सर्जित कर रहा है। दो बिन्दु P तथा Q स्रोत से क्रमश: 2 मीटर तथा 3 मीटर की दूरी पर हैं। P तथा Q पर तरंगों की तीव्रताओं का अनुपात
है------ 9:4
Ø एक इंजन 100 किग्रा जल 10 मी की ऊँचाई पर 5 सेकण्ड में चढ़ा देता है। इंजन की
दक्षता 60% है। यदि g = 10 मी/से, तो इंजन की क्षमता है------ 3.3 किलोवाट
Ø एक तीर को वायु में छोड़ा जाता है, इसकी परास 200 मी है व उड्डयन काल 5 सेकण्ड है, तो तीर के वेग का क्षैतिज घटक
होगा? ----- 40 मी/से
Ø किसी रूक्ष क्षैतिज सतह पर रखे 10 किग्रा के लकड़ी के ब्लॉक को कम
से कम 49 न्यूटन का बल लगाकर गति की अवस्था में लाया जा सकता है, घर्षण गुणांक है----- 0.5
Ø जब आप बर्फ के घन बनाते हो, तब जल की एण्ट्रॉपी ----- घट जाती है
Ø यदि एक धनावेश को निम्न विभव
क्षेत्र से उच्च विभव क्षेत्र में विस्थापित किया जाता है, तो विद्युत स्थितिज ऊर्जा ----- बढ़ेगी
Ø दो उपग्रह A व B, ग्रह P के चारों ओर 4R व R त्रिज्या के कक्षकों में घूम रहे
हैं। यदि उपग्रह A की चाल 3v हो तो उपग्रह B की चाल होगी------- 6v
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
2. जीव जंतु/फल /पक्षिओ के वैज्ञानिक नाम
3. विज्ञान ( सौर मंडल, ब्रह्माण्ड , कृषि विज्ञान ,जीव विज्ञान )
4. भारतीय डाक सेवा से सम्बंधित प्रश्नोत्तर
5. QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS FACTS
6. जीवविज्ञान के परिक्षापयोगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
7. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS
8. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS
9. PHYSICS OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI
10. GENERAL FACTS OF PHYSICS BY EDUTECHANURAG












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know