टॉप साइंस क्विज
Ø द्रव्य की चौथी
अवस्था क्या कहलाती है? -------प्लाज्मा
Ø
प्रत्यावर्ती धारा की माप किस यंत्र से की जाती
है ?------- हॉट वायर अमीटर
Ø
प्रकाश तरंगों के किस गुण से उनके अनुप्रस्थ
होने का प्रमाण मिलता है? ------ ध्रुवण
Ø एक वृत्ताकार वलय
का गुरुत्व केन्द्र कहाँ होता है? ------ वलय वृत्त के केन्द्र पर .
Ø
मानव रक्त का pH मान होता है? -------7.4
Ø खनिज संरचना की
दृष्टि से हीरा क्या होता है? ------ कार्बन
Ø ग्रह गति का
सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया? ------केप्लर
Ø
हाइड्रोजन बम किस सिद्धान्त पर आधारित है? ----- नाभिकीय
संलयन
Ø कौन-सा पदार्थ
पृथ्वी पर तीनों अवस्थाओं में पाया जाता है? ----- पानी
Ø
हीरे के सम्बन्ध में कैरेट क्या होता है ? ----- हीरे के भार का
मात्रक
Ø गैल्वेनीकृत लोहे
पर किसका लेप होता है? ------ जिंक
Ø भारत में 28 फरवरी को
विज्ञान दिवस किस उपलक्ष्य में मनाया जाता है?-----– सी.वी.रमन द्वारा
रमन प्रभाव की खोज
Ø 7 नवम्बर, 1888 भारत के किस
महान वैज्ञानिक का जन्मदिन है?------ सी.वी.रमन
Ø
आयोडीन युक्त नमक का प्रयोग किस बीमारी की
रोकथाम के लिए किया जाता है? ----- गलगण्ड (Goitre)
Ø विद्युत मोटर का
क्या कार्य है?-------– विद्युत ऊर्जा का
यांत्रिक ऊर्जा में रुपान्तरण
Ø
हरे पौधों में प्रकाश-संश्लेषण की इकाई क्या
कहलाती है?------ क्वाण्टासोम
Ø रेटिना पर बनने
वाला प्रतिबिम्ब होता है? ----- वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा
Ø पोलिया का टीका
सर्वप्रथम किसने तैयार किया था? -----जोन्स साल्क
Ø गोबर गैस का
मुख्य संघटक क्या है? ----- मीथेन
Ø हरे पौधों में
प्रकाश संश्लेषण की इकाई क्या कहलाती है? ----- क्वाण्टोसोम
Ø न्यूटन/किग्रा
किस भौतिक राशि का मात्रक है? ---- त्वरण
Ø वाइरोलॉजी (Virology) में किसका अध्ययन
किया जाता है? ----- विषाणुओं का
Ø विटामिन C का रासायनिक नाम
क्या है? ----- एस्कार्बिक एसिड
Ø सामान्य व्यक्ति
का डायस्टोलिक रक्त दाब कितना होता है? ----80 मिमि पारे के
Ø श्वेत प्रकाश के
प्रिज्म द्वारा बने वर्णक्रम में किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है? ----- बैंगनी रंग
का
Ø
कैलोमल क्या होता है? ----- मरक्यूरस
क्लोराइड (Hg2CI2)
Ø
सिन्दूर का रासायनिक नाम है? -----मरक्युरिक
सल्फाइड (HgS)
Ø ‘झूठा सोना’ (Fool’s Gold) कहलाता है? ------ प्रकृति में पाया
जाने वाला आयरन सल्फाइड अथवा आयरन पाइराइट्स
Ø
पेन्क्रियाटिक जूस में पाया जाने वाला एन्जाइम
है? ------ ट्रिप्सिन
एन्जाइम
Ø आँतों (Intestine) में प्रोटीनों को
अमीनो अम्ल में अपघटित करने में उत्प्रेरक होता है? ---- पेप्सिन
एन्जाइम
Ø ‘एस्ट्रो-डी’ (Astro-D) क्या है? ----- ब्रह्माण्ड के
विकास का अध्ययन करने वाला जापानी एक्स रे उपग्रह
Ø ध्रुवतारा आकाश
में एक ही स्थान पर दिखाई देता है जबकि अन्य तारे नहीं इसका कारण है? ---- ध्रुवतारा का
पृथ्वी के घूर्णन अक्ष की दिशा में स्थित होना
Ø मनुष्य हृदय में
सामान्यत: प्रति मिनट कितनी बार स्पंदन करता है? -----72 बार
Ø
स्फिग्नोमैनोमीटर नामक यंत्र से क्या नापते हैं? ----- रक्त दाब
Ø
सन् 1902 में कार्ल लैन्डस्टीनर ने किसकी खोज की थी? ----- रक्त समूह
Ø समुद्र का जल
नीला क्यों दिखाई देता है? ----- जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
Ø प्रोटीन किस गैस
का प्रमुख यौगिक है?
----- नाइट्रोजन
Ø इथोलॉजी में
किसका अध्ययन किया जाता है? ----- उनके सामान्य
वातावरण में जानवरों के व्यवहार का अध्ययन
Ø नोबेल पुरस्कार
से सम्मानित होने वाली विश्व की प्रथम महिला विज्ञान के क्षेत्र की थी ------- मैडम क्यूरी (1930) भौतिक विज्ञान
में
Ø पानी में सूई तो
डूब जाती है, जबकि भारी
समुद्री जहाज तैरते रहते हैं क्या कारण है? ------ जहाज के डूबे हुए भाग से हटाए गए पानी
का भार सारे जहाज के बराबर होती है, इसलिए वह प्लवन करता है, सूई के द्वारा
हटाए गए पानी का भार सूई के भार से कम होता है जिससे सूई पानी में डूब जाती है।
Ø भारत का स्वदेश
निर्मित दूसरी पीढ़ी का पहला उपग्रह कौन-सा है?----- इनसेट-2A
Ø सूर्य प्रकाश की
सहायता से शरीर में किस विटामिन का निर्माण होता है?-----विटामिन डी
Ø हैली पुच्छल तारा
प्रति कितने वर्ष बाद दिखाई पड़ता है? ----- 76 वर्ष .
Ø HIV विषाणु से कौन सा
रोग होता है ? ---- एड्स
Ø रक्त का थक्का
जमाने में कौन-सा विटामिन सहायक होता है? ---- विटामिन K.
Ø एम्पियर सेकेण्ड
मात्रक है? ----- आवेश की मात्रा
Ø बाह्य चुम्बकीय
प्रभावों से वैज्ञानिक यंत्रों की रक्षा की जाती है? ----- लौह कवर
में रखकर
Ø
परमाणु बिजली घरों में किस प्रकार की
न्यूक्लीयर अभिक्रिया होती है? ----- न्यूक्लीयर संलयन
Ø किरणों पर किस
प्रकार का आवेश होता है?------- कोई आवेश नहीं
Ø शरीर का सारा
रक्त किसके माध्यम से शुद्ध होता है?----- किडनी
Ø हाइड्रोफाइट कहते
हैं ----- जलीय पौधों को
Ø
दो समान्तर दर्पणों के बीच रखी वस्तु के कितने
प्रतिबिम्ब बनते हैं? ----- अनन्त
Ø सड़क पर चलने की
अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन क्यों होता है? ----- बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता
है
Ø लोलक घड़ियाँ
गर्मियों में सुस्त क्यों हो जाती है? ---- लोलक की लम्बाई
बढ़ जाने से उनका आवर्तकाल बढ़ जाता है जिससे घड़ी सुस्त हो जाती है
Ø ऊँचे स्थानों पर
पानी 100°C से कम ताप पर उबलने
का कारण है? ----वायुमण्डलीय
दाब का कम होना
Ø पीतल मिश्र धातु
हैं? ----- जस्ता और
तांबा की
Ø ‘गैसों के दाब’ ज्ञात करने वाला
यंत्र क्या कहलाता है? ----- मैनोमीटर
Ø भाभा एटॉमिक
रिसर्च सेन्टर ट्रॉम्बे में स्थित पाँचवे न्यूक्लियर रिएक्टर का क्या नाम है? ------ ध्रुव
Ø अग्नाशयी रस में
पाया जाने वाला एन्जाइम ‘ट्रिप्सिन’, प्रोटीन या पेप्टोन को किसमें बदलता है?----- छोटे
पेप्टाइड्स में
Ø
मनुष्य में ‘दाद रोग के
रोगकारक कवक का नाम क्या है? ---- माइक्रोस्पोरम
Ø ‘स्कर्वी नामक रोग
किस विटामिन के अभाव में होता है? -----विटामिन सी
Ø विद्युत का सबसे
अच्छा चालक क्या है?
------ चाँदी
Ø
पोटेशियम का अयस्क कार्नेलाइट’ का सूत्र क्या है? ----- KCI.MgCl2.6H2O
Ø
यूरेनियम के नाभिकीय विघटन में अन्तत: क्या
प्राप्त होता है? ----- सीसा
Ø ध्वनि को मापने
की इकाई क्या है? ----- डेसीबल
Ø ‘स्टेनलेस स्टील’ किन धातुओं को
मिश्रित करके बनाया जाता है? ----- क्रोमियम, लोहा और निकेल .
Ø
दूध से दही बनाने वाले जीवाणु का नाम है? -----बैक्टेरियम
लैक्टिसि एसीडाइ
Ø मधुमेह के रोगी
के पेशाब में किसकी अधिकता हो जाती है? ---शर्करा
Ø स्वचालित ब्रेक (Hydraulic brakes) किस नियम के आधार
पर बने है? ---- पारकेल के नियम
Ø
डी एन ए संश्लेषण का प्रतिपादन किसने किया था? ----- कॉर्नबर्ग
ने
Ø पृथ्वी का औसत
घनत्व क्या है ? -----5.5 ग्राम/घन सेमी
Ø सूर्य सदैव पूर्व में निकलता है, क्यों? ------ पृथ्वी का पश्चिम से पूर्व की ओर घूमना
Øपौधों में
वाष्पोत्सर्जन दर के निर्धारण के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है? -----पोटोमीटर
Ø
रेड लेड का रासायनिक सूत्र क्या है ? ----- Pb304
Ø मानव शरीर में
विटामिन K का निर्माण किस
अंग में होता है? -----कोलन में (बैक्टीरिया
द्वारा)
Ø ‘DARK AVENGER’ क्या है? ------ कम्प्यूटर
वायरस
Ø विद्युत अपघटन
में कौन सा नियम लागू होता है ?-----फैराडे का नियम
Ø ध्वनि किस रूप
में यात्रा करती है ?-------अनुदैर्ध्य तरंगों के रुप मे
Ø सोनार मुख्यता
किसके द्वारा उपयोग किया जाता है ?------समुद्री यात्रियों के द्वारा
Ø सूर्य में
नाभिकीय ईंधन क्या है ?------हीलियम
Ø मानव शरीर की
सबसे बड़ी कोशिका कौन सी है? ----स्नायु कोशिका
Ø रेडियोधर्मिता की
खोज किसने की ?------हेनरी बेकुरल ने
Ø फलों के अध्ययन
को क्या कहते हैं ?-----पोमोलॉजी
Ø नाशपाती का कौन
सा भाग खाया जाता है ?------गूदेदार पुष्पासन
Ø मधुमेह डायबिटीज
मैं कौन सा अंग प्रभावित होता है ?-----अग्नाशय
Ø दूर दृष्टि दोष
से पीड़ित व्यक्ति की स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी है ?------25 सेंटीमीटर
Ø कौन-सा एक जल
संक्रामक रोग है ?-----हैजा
Ø वायुमंडल मैं
बादलों के तैरने का क्या कारण है ?-----कम घनत्व
Ø ओम किसकी इकाई है
? ------प्रतिरोध की
Ø बेवर किसकी इकाई
है ?-----चुंबकीय फ्लक्स
की
Ø ध्वनि की तीव्रता
मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?-----ऑडियो मीटर
Also read - देशों का भौगोलिक उपनाम एवं उनके राष्ट्रिय खेल
Ø पोजिट्रॉन की खोज
किसने की ?------एंडरसन
Ø रेबीज के टीके की
खोज किसने की?------लुई पाश्चर
Ø वॉशिंग मशीन की
कार्यप्रणाली किस सिद्धांत पर आधारित है ?-----अपकेंद्रण
Ø आधुनिक आवर्त
सारणी किस पर आधारित है ? -----परमाणु क्रमांक पर
Ø नाइट्रोजन
यौगिकीकरण के लिए कौन सी फसल सहायक है ?-----बींस की
Ø संसार का विशालतम
स्तनधारी कौन-सा है ? -----व्हेल मछली
Ø ब्लड ग्रुप की
खोज किसने की थी ?----लैंड स्टेनर
Ø ऐलुमिनियम का
प्रमुख अयस्क कौन-सा है ? -----बॉक्साइट
Ø पहला कृत्रिम
उपग्रह कौनसा था ?-----स्पुतनिक-1
Ø किस उपकरण द्वारा
यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?------ डायनेमो
Ø कंप्यूटर की
अस्थायी स्मृति क्या कहलाती है ? -----RAM-Random Excess Memory
Ø रिक्टर पैमाने
द्वारा क्या मापा जाता है ?------भूकंप की तीव्रता
Ø भू-पटल में सबसे
अधिक कौन-सी धातु है ?-------एल्युमीनियम
Ø किस ग्रह को
सांध्य तारा कहते हैं ? ------ शुक्र
Ø वायुमंडल की सबसे
निचली सतह को क्या कहते हैं ? -----क्षोभमंडल
Ø पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर
घूमने में कितना समय लगता है ?------4 मिनट
Ø प्लास्टर ऑफ़
पेरिस किससे बनता है ?------जिप्सम
Ø मछलियाँ किसकी
सहायता से साँस लेती है ?-----गलफड़ों
Ø हरे पौधों द्वारा
भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है ?-----प्रकाश संश्लेषण
Ø दूध से क्रीम किस
प्रक्रिया से बनाई जाती है ? -----अपकेन्द्रिय बल
Ø फाइकोलॉजी में विज्ञान
की किस शाखा का अध्ययन किया जाता है?------ शैवाल
Ø किस विटामिन में
कोबाल्ट पाया जाता है? ----- विटामिन B12
Ø ‘मेनिनजाइटिस’ नामक रोग में शरीर
का कौन सा अंग प्रभावित होता है? ------ मस्तिष्क
Ø मानव शरीर में
रक्त का थक्का नहीं बनने का प्रमुख कारण है? ----- हिपेरिन की उपस्थिति
Ø चाय बनाने के लिए
विद्युत द्वारा केतली में पानी किस विधि द्वारा गर्म होता है? ----- कन्वेक्शन
द्वारा .
Ø वृद्धों के
चिकित्सा शास्त्रीय अध्ययन को क्या कहा जाता है? ----- गैरियाट्रिक्स
Ø हाइपोग्लाइसेमिया
नामक रोग रक्त में किसकी कमी से होता है? ----- ग्लूकोस
Ø एच.टी.एल.वी.-।।
नामक वायरस से कौन सा रोग फैलता है? -----एड्स
Ø मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि है? ------पिट्यूटरी
Ø एन्जाइम मूलत:
क्या है? ------प्रोटीन
Ø पित्त का निर्माण
शरीर के किस भाग में होता है? ------ यकृत
Ø ब्लैक होल सिद्धान्त
को प्रतिपादित किया था? ----- एस. चन्द्रशेखर
Ø साइनोकोवालमिन
क्या है? ----- विटामिन B12
Ø टेट्रा इथाइल लैड
(TEL) पेट्रोल में
क्यों मिलाया जाता है? ----- एन्टीनॉकिंग रेटिंग बढ़ाने हेतु
Also read - sports and games important g.k. questions
Ø कच्चा एलुमिनियम किस
नाम से जाना जाता है----- पाइराइट
Ø मानव त्वचा में
पाया जाने वाला वर्णक है----- मेलानिन
Ø नियासिन पोषक
पदार्थ की लगातार कमी से होता है---- पैलाग्रा रोग
Ø फ्लू होता है-----
विषाणु द्वारा
Ø आतिशबाजी में लाल
रंग किस कारण होता है----- स्ट्रांसियम
Ø प्रतिध्वनि का
कारण है----- ध्वनि का परावर्तन
Ø दाढ़ी मूछों का
निकलना किस हार्मोन से संबंधित है----- टेस्टोस्ट्रोन्स
Ø विश्व वन दिवस
मनाया जाता है------ 21 मार्च
Ø शुद्ध जल का
क्वथनांक फॉरेनहाइट स्केल पर कितना होगा----- 212 फॉरेनहाइट
Ø समुद्री जल से
नमक किस विधि द्वारा तैयार किया जाता है ---- वाष्पीकरण
Ø मोनोजाइट किस का
अयस्क है----- थोरियम
Ø जीवाश्म की आयु
का निर्धारण होता है----- रेडियो कार्बन डेटिंग से
Ø विटामिन B 7 की कमी के कारण
होता है------ लकवा रोग
Ø माइका विद्युत का
है------ कुचालक
Ø तेल दीप की बत्ती
में तेल ऊपर चढ़ने का कारण है----- केशकत्व
Ø शुगर बेबी किस की
प्रजाति है----- तरबूज
Ø सबसे भारी धातु
है----- ओसमियम
Ø वर्षा की बूंद
गोलाकार होने का कारण है----- पृष्ठ तनाव
Ø कोशिका के अंदर
ऊर्जा का निर्माण द्वारा होता है----- माइट्रोकांड्रिया
Ø सिगरेट लाइटर में
किस गैस का प्रयोग होता है---- ब्यूटेन
Ø हृदय गति की जांच
किस यंत्र द्वारा की जाती है----- कार्डियोग्राम
Ø सभी भारी रेडियो
सक्रिय तत्व अंतिम रूप से परिवर्तित होते हैं---- सीसा मे
Ø मनुष्य मस्तिष्क
का सबसे बड़ा भाग है----- सेरीब्रम
Ø नीली स्याही
बनाने में प्रयोग किया जाता है----- फेरस सल्फेट
Ø रबर के संश्लेषण
में प्रयोग किया जाता है----- आइसोप्रीन का
Ø सोने के आभूषण
बनाते समय उसमें मिलाया जाता है----- तांबा
Ø न्यूट्रॉन है-----
अस्थाई
Ø लिंफोसाइट रक्षा
करती है---- रोगाणुओं से
Ø चमगादड़ अंधेरे
में उड़ते है क्योंकि चमगादड़ उत्पन्न करते है----- पराश्रव्य तरंगें
Ø किडनी का
प्रत्यारोपण सर्वप्रथम किस ने किया----- जोसेफ मोरे
Ø इलेक्ट्रॉन
त्यागने की प्रवृति कहलाती है ------ ऑक्सीकरण
Ø प्याज एवं लहसुन
में गंध के कारण आती है----- पोटेशियम
Ø सूर्य किरणों का कौन-सा
भाग सोलर कुकर को गर्म करता है---- इन्फ्रारेड
Ø ओसीन प्रोटीन
पाया जाता है----- अस्थि में
Ø वायुमंडल में
नाइट्रोजन कितने प्रतिशत है?-------78%
Ø डायनेमो का
सिद्धांत किस निगम पर आधारित है?------फैराडे के नियम
Ø मांसपेशियों में
कौन सा अम्ल पाया जाता है?----- मायोसीन
Ø कुकिंग गैस
मिश्रण होता है----- ब्यूटेन और प्रोपेन का
Ø मानव शरीर को कितने
ग्राम निकोटिनिक अम्ल की प्रतिदिन आवश्यकता होती है-----15 ग्राम
Ø मांस अंडा और दूध
किस का मुख्य स्रोत है----- प्रोटीन
Ø किसे एरोसोलेगा कहा
जाता है------ प्लीहा को
Ø
पनीर उदाहरण है---- जैल का
Ø हीरे की चमक का
कारण है? ------ पूर्ण आन्तरिक
परावर्तन
Ø
आपेक्षिक आर्द्रता मापी जाती है? ----- हाइग्रोमीटर
विज्ञान की शाखाओं के जनक
जन्तु विज्ञान ---- "अरस्तु"
आनुवांशिकी ---- "जी. जे.
मेण्डल"
विकिरण आनुवांशिकी -------- "एच जे मुलर"
आधुनिक आनुवांशिकी ---- "बेटसन"
आधुनिक शारीरिकी --- "एंड्रियास
विसैलियस"
रक्त परिसंचरण ---- "विलियम
हार्वे"
वर्गिकी ---- "केरोलस
लीनियस"
चिकित्सा शास्त्र ---- "हिप्पोक्रेट्स"
उत्परिवर्तनवाद ---- "ह्यूगो डी
ब्रीज"
माइक्रोस्कोपी --- "मारसेलो
माल्पीजी"
जीवाणु विज्ञान ---- "रॉबर्ट कोच"
प्रतिरक्षा विज्ञान ----- "एडवर्ड
जेनर"
जीवाश्म विज्ञान ---- "लिओनार्डो दी
विन्ची"
सूक्ष्म जैविकी --- "लुई पाश्चर"
जिरोंटोलॉजी --- "ब्लादिमीर
कोरनेचेवस्की"
एंडोक्राइनोलॉजी ---- "थॉमस एडिसन"
आधुनिक भ्रूणिकी ---- "कार्ल ई वॉन
वेयर"
वनस्पति शास्त्र ---- "थियोफ्रेस्टस"
पादप रोग विज्ञान ------ ए. जे. बटलर
पादप क्रिया विज्ञान ------ स्टीफन हेल्स
बैक्टिरियोफेज ---- "टवार्टव
दीहेरिल"
सुजननिकी ----- "फ्रांसिस
गाल्टन"
एक्सिलरोमीटर (Accelerometer)---- वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र
एक्युमुलेटर (Accumulator)----- विद्युत् ऊर्जा को संचित करने का यंत्र
एक्टिनोमीटर (Actinometer)
-----सूर्य किरणों की तीव्रता का निधरिण करने वाला यंत्र
एयरोमीटर (Aerometer)------ वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का
यंत्र
अल्टीमीटर (Altimeter) ----- विमानों की ऊँचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र
अमीटर (Ammeter) -----विद्युत्-धारा
को एम्पियर में मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र
एनिमोमीटर (Anemometer) ----- वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र
एपिकायस्कोप (Apicoiscope)----- अपारदर्शी
चित्रों को पर्दे पर दिखाने का काम आने उपकरण
ऑडियोमीटर (Audiometer)----- ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र
ऑडियोफोन (Audiophone)----- सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने
वाला उपकरण
औरिस्कोप (Auriscope) ----- कान के आंतरिक भाग के निरीक्षण के लिए प्रयुक्त
यंत्र
एवोमीटर (Avometer)----- रेडियो में उत्पन्न दोष का पता लगाने का यंत्र
है।
बैरोग्राफ (Barograph)----- वायुमंडलीय दाब में होने वाले परिवर्तन का
ग्राफ अंकित करनेवाला यंत्र
बैरोमीटर (Barometer)------ वायुमंडलीय दाब
मापने वाला यंत्र
बाइनोकूलर्स (Binoculars) -----वस्तुओं को
आवर्द्धित कर दिखाने वाला यंत्र
बोलोमीटर (Bolometer) -----ऊष्मीय
विकिरण मापने का यंत्र
कैलीपर्स (Callipers) ---- बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास
मापने का यंत्र
कैलोरीमीटर (Calorimeter)
----- ऊष्मा की मात्रा
मापने का यंत्र
कारबुरेटर (Carburator) -----अन्तःदहन
पेट्रोल इंजनों में प्रयुक्त उपकरण
कार्डियोग्राम (Cardiogram) -----मनुष्य की
हृदय गति को मापने का यंत्र
कार्डियोग्राफ (Cardiograph)
---- हृदय की गति को
अभिलिखित करने वाला उपकरण
कैथेटोमीटर (Cathetometer)
-----वैज्ञानिक प्रयोगों में ऊँचाई, स्तर आदि मापने वाला उपकरण
कैथोड किरण नली (Cathode
Ray Tube) ----- इलेक्ट्रॉन आदि
के उत्सर्जन में काम आने वाला नलीनुमा उपकरण
क्रोनोमीटर (Chronometer)
-----पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने में प्रयुक्त उपकरण
कम्यूटेटर (Commutator)----- विद्युत् प्रवाह की दिशा को बदलने वाला उपकरण /
AC को DC में बदलने वाला
मानव शरीर का कौन-सा अंग अंधेरा होते ही बड़ा हो जाता है ?----- आँख की
पुतली
एंजाइम की संरचना किससे होते हैं?------अमीनो अम्ल
सिनकोना वृक्ष से मलेरिया की कौन-सी दवा बनाया जाती है ?----- कुनैन
गैस सिलेंडरों से गैस लीकेज का पता लगाने के लिए उसमे किस
गंध युक्त पदार्थ को मिलाया जाता है ?------ इथाइल मर्केप्टेन
वायुमंडल में सबसे अधिक किस गैस का प्रतिशत है? ----- नाइट्रोजन
हमारे सौर मण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है ? ----- बृहस्पति
किस ग्रह को ' लाल तारा ' की संज्ञा दी जाती है ?----- मंगल को
प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
1. रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
4. विज्ञान ( सौर मंडल, ब्रह्माण्ड , कृषि विज्ञान ,जीव विज्ञान )
5. General Knowledge of Science
6. खोये हुए आधार कार्ड को मोबाइल से आसानी से कैसे निकाले ?
7. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS ABOUT RESPIRATION AND EXCRETION OF BIOLOGY
8. OBJECTIVE QUESTIONS OF DIGESTIVE SYSTEM OF BIOLOGY
9. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS
10.BIOLOGY OBJECTIVE TYPE QUESTIONS AND ANSWERS












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know