यह ब्लॉग खोजें

रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Ø वायु, पारा , अमोनिया में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है? ----- अमोनिया

Ø इलेक्ट्रॉन के आवेश का सर्वप्रथम निर्धारण किसने किया? ----- मिलीकन

Ø वह न्यूक्लियर कण जिसमे द्रव्यमान और आवेश नहीं होता है, किन्तु प्रचक्रण होता है?

------न्यूट्रीनो

Ø किसी तत्व के रासायनिक गुण कौन तय करता है?---- इलेक्ट्रॉनों की संख्या

Ø धातु तत्व का इलेक्ट्रॉनिक संरूपण होता है?-----2,8,8,2

Ø कौन-सा कण परमाणु का भाग नहीं होता है? ---- फोटॉन

Ø रेडियो सक्रियता की परिघटना की खोज किसने की? ----- हेनरी बेकेरल

Ø यदि किसी तत्व के परमाणु में 2 प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और 2 इलेक्ट्रॉन हों; तो उस तत्व की द्रव्यमान संख्या कितनी होगी? ------- 4

Ø किस किरण में ऋणात्मक आवेश होती है? ------बीटा किरण

Ø एस्टेटिन ,फ्रान्सियम ,टाइटियम ,जर्कोनियम में से कौन एक रेडियो एक्टिव तत्व नहीं है? ------जर्कोनियम

Ø यूरेनियम विखण्डन  की सतत प्रक्रिया को जारी रखने के लिए किस कण की जरूरत होती है? ------- न्यूट्रॉन

Ø कौन-सा पदार्थ नाभिकीय रिएक्टर में मंदक का काम करता है? ---- भारी जल

Ø रेडियो तत्वों रेडियो-फॉस्फोरस, रेडियो-आयोडीन, रेडियो-आयरन, में से किसका उपयोग मनुष्य के शरीर में रक्त प्रवाह की गति के मापन में किया जाता है। ------- रेडियो-सोडियम

Ø किसी तत्व के समस्थानिकों के बीच अंतर किन की भिन्न संख्या के कारण होता है?--- न्यूट्रॉन

Ø किस किरण के उत्सर्जन से समभारिक उत्पन्न होते हैं? ------ बीटा किरण

Ø किस रासायनिक तत्व की अपने सभी यौगिको में ऑक्सीकरण अवस्था समान होती है? ----फ्लोरीन

source- pixabay

Ø किसी सामान्य व्यक्ति के रक्त का pH स्तर क्या होता है? ----- 7.35-7.45

Ø AlCl3, BF3,  NH3, FeCl3, में से कौन-सा यौगिक लुइस अम्ल नहीं है?---- BF3

Ø ताप एवं दबाब की समान अवस्थाओं में विभिन्न गैसों के समान आयतन में किसकी संख्या समान होती है?----- अणु की

Ø कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है? ---- हाइड्रोजन

Ø किसमें शून्य इलेक्ट्रॉन सजातीयता होती है?---- नियॉन

Ø सड़क में रोशनी हेतु लगे पीले लैम्पों में किसका उपयोग किया जाता है?-----सोडियम

Ø सागरीय जल की लवणता में किस लवण का अधिकतम योगदान है? ---- सोडियम क्लोराइड

Ø क्लोरोफिल अणु में कौन सा तत्व मौजूद होता है? ----- Mg

Ø एल्युमिनियम किसमें घुल हुए शुद्ध Al203 के वैद्युत अपघटन से प्राप्त किया जाता है? ---- क्रायोलाइट

Ø बुझे चूने पर किसे गुजारकर ब्लीचिंग पाउडर तैयार किया जाता है? ---- क्लोरीन

Also read - भारत के सभी राज्यों का  प्रमुख नेशनल   पार्क और अभ्यारण्य 

Ø किस खनिज द्वारा लोहा प्राप्त किया जाता है? ----- हेमेटाइट

Ø स्टेनलेस स्टील बनाते समय लौह के साथ कौन-सी धातु मिलायी जाती है?--- क्रोमियम

Ø अयस्क को जंग लगने से रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया लाभकारी नहीं है? -----अनीलन

Ø जंग से सुरक्षा हेतु लोहे के पानी के पाइपों पर जस्ते की परत चढ़ाना कहलाता हैं? ---- यशदीकरण

Ø कृतकनाशी (रोडेंटनाशी) के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है? ----- जिंक फॉस्फाइड

Ø कौन-सी धातु स्वतंत्र अवस्था में पायी जाती है? ---- सोना

Ø मिश्रधातुओं तांबा-टिन, जस्ता-तांबा, पारा-जस्ता, सीसा-जस्ता में से किसे अमलगम कहते हैं?

---- पारा-जस्ता

Ø बड़े शहरों में वायु को प्रदूषित करता है----- सीसा

Ø संचायक बैटरियों में कौन-सी धातु का प्रयोग किया जाता है? ---- सीसा

Ø कौन-सी धातु रोशनी के बल्बों के फिलामेन्ट के रूप में प्रयुक्त होती है?---- टंगस्टन

Ø कौन-सी धातु अर्द्धचालक की भाँति ट्रान्जिस्टर में प्रयुक्त होती है? ----- जर्मेनियम

Ø मोनाजाइट बालू में कौन-सा खनिज पाया जाता है? ---- थोरियम

Ø उर्वरकों के निर्माण में कौन-सा तत्व प्रयोग में लाया जाता है? ---- पोटैशियम

Ø बॉक्साइड अयस्क से किस धातु को प्राप्त किया जाता है? ---- ऐल्युमीनियम

Ø विद्युततापी साधन के लिए तापी घटक बनाने के लिए किस मिश्रधातु का प्रयोग किया जाता है?---- नाइक्रोम

Ø जर्मन सिल्वर में कॉपर , निकेल, सिल्वर ,जिंक में से कौन-सा घटक नहीं होता?----- सिल्वर

Ø बिजली की इस्तरी में किस धातु का प्रयोग किया जाता है? -----नाइक्रोम

Ø भारत में किस रेडियोधर्मी तत्व के बड़े भंडार पाये जाते हैं? ----- थोरियम

Ø मुख शोधनों (Mouth wash) तथा टूथपेस्टों में कौन-सा यौगिक आमतौर पर प्रयोग किया जाता है? ------- सुहागा

Ø यूरेनियम के रेडियो एक्टिव विद्युतन के फलस्वरूप अन्ततः क्या बनता है? ----- सीसा

Ø फोटोक्रोमेटिक काँच में किसकी उपस्थिति के कारण काला (गहरा) रंग होने का गुणधर्म होता है? ------ रजत ब्रोमाइड

Ø किस गुण के उच्च होने के कारण है, जल एक अच्छा विलायक है? ---- जल का परावैद्युत स्थिरांक

Ø बेंजीन, रबड़, शुद्ध जल तथा लवण जल में से कौन-सा विद्युत का चालक है? -----लवण जल

Ø नाभिकीय रिएक्टर में किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है?----- ग्रेफाइट

Ø कोयले के किस प्रकार में कार्बन का प्रतिशत अपेक्षाकृत अधिक से होता है?---- एंथ्रोसाइट

Ø कौन-सी गैस प्रकाश-संश्लेषण क्रिया के लिए आवश्यक है? ----कार्बन डाइऑक्साइड

Ø किसकी उपस्थिति के कारण चूने का पानी वायु में रखने पर दुधिया हो जाता है?---- कार्बन डाइऑक्साइड

Ø विभिन्न प्रकार के काँच निर्माण में प्रयुक्त होने वाला मुख्य घटक कौन-सा है? ---- सिलिका

Ø प्रकाश रसायनी धूम कोहरे बनने के समय कौन-सा गैस उत्पन्न होता है? --- नाइट्रोजन ऑक्साइड

Ø घरेलू प्रशीतित्र में सामान्यतः कौन-सा प्रशीतक प्रयोग में लाते हैं? -----अमोनिया

Ø हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन में से कौन-सा एक अनुचुम्बकीय है?----- ऑक्सीजन

Ø कौन-सी गैस पायरोगैलोल के क्षारीय विलयन में से गुजरने पर बादामी घोल बनाती है? ----ऑक्सीजन

Ø वायुमंडल में कौन-सी गैस पराबैंगनी किरणों का अवशोषण कर लेती है? ----- ओजोन

Ø किसकी उपस्थिति के कारण पीतल का रंग हवा में फीका पड़ जाता है? ----हाइड्रोजन सल्फाइड

Ø ज्वालामुखी पर्वतों से कौन-सी गैस निकलती है? ---- सल्फर डाइऑक्साइड

Ø रसायन उद्योग में कौन-सा तेजाब (Acid) 'मूल रसायन' माना जाता है? ----H2SO4

Ø समुद्री शैवाल में कौन-सा तत्व मिलता है?---- आयोडीन

Ø 64. गोताखोरों के गैस सिलिंडरों में ऑक्सीजन को लघुकृत करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? ----- हीलियम

Ø किस गैस को स्ट्रेन्जर गैस भी कहा जाता हैं? ---- जीनॉन

Ø वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है? ---- हाइड्रोजनीकरण

Ø कौन-सी गैस न्यूनतम तापमान पर द्रव में बदल जाती है? ----- हाइड्रोजन

Also read - Art and culture related questions with answer 

Ø सूर्य की सतह पर हाइड्रोजन के अलावा दूसरा कौन-सा तत्व बहुतायत से पाया जाता है?-------हीलियम

Ø कौन-सा पदार्थ एक अतिशीतित द्रव (Super cooled liquid) है?----- काँच

Ø कौन-सा गैस ग्लोबल वार्मिंग के लिए सर्वाधिक उत्तरदायी है?----- कार्बन डाइऑक्साइड

Ø पदूषण युक्त वायुमंडल को किसके द्वारा स्वच्छ किया जाता है?----ऑक्सीजन

Ø यदि पृथ्वी की वनस्पतियाँ समाप्त हो जाएँ, तो किस गैस की कमी होगी?---- ऑक्सीजन

Ø पेट्रोल की स्फोटक रोधी गुणवत्ता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है---- ट्राइमेथिल सीसा

Ø व्यापारिक वैसलिन किससे बनाया जाता है?---- पेट्रोलियम

Ø एल. पी. जी. का प्रमुख घटक कौन-सा है? ------ ब्यूटेन

Ø प्रथम विश्वयुद्ध में किस का रासायनिक आयुध के रूप में इस्तेमाल हुआ था?--- मस्टर्ड गैस

Ø कच्चे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने के लिए कौन-सी गैस उपयोग में लाई जाती है? -----एथिलीन

Ø कौन-सा सामान्य प्रशीतक घरेलू प्रशतित्रों के रूप में प्रयुक्त किया जाता है? -----ऑक्सीजन

Ø शराब का निर्माण किस क्रिया के परिणामस्वरूप होता है? ----- किण्वन

Ø बायोडीजल के उत्पादन में कौन-सी प्रक्रिया अपनायी जाती है?---- ट्रांसएस्टरीफिकेशन

Ø कार्बनिक यौगिकों में से किसे आयरन यौगिक से उत्पादन दाग को निकाला जाता है? -----ऑक्जैलिक अम्ल

Ø लौह उत्प्रेरक की उपस्थित में बेन्जीन क्लोरीन गैस के साथ प्रतिक्रिया करके क्या बनाता है? ----क्लोरो बेन्जीन

Ø कौन-सा पदार्थ खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में प्रयुक्त होता है?---- सोडियम बेन्जोएट

Ø बुलेटप्रूफ सामग्री बनाने के लिए कौन-सा बहुलक प्रयुक्त होता है? ---- पॉली एथिलीन

Ø रेयॉन के निर्माण में कौन-सा मुख्य कच्चा माल प्रयोग किया जाता है?----- सेलुलोज

Ø एमाइडों को किस अभिक्रिया द्वारा एमाइनों में बदला जा सकता है?---- हॉफमेन

Ø रदरफोर्ड के प्रकीर्णन परीक्षण ने किसकी मौजूदगी को सिद्ध किया? ---- परमाणुओं में न्यूक्लियस

Ø नाभिक,फोटॉन,धन आयन,परमाणु में से किसे विभाजित नहीं किया जा सकता है?---  फोटॉन

Ø किस प्रकार की अभिक्रिया से सबसे अधिक हानिकारक विकिरण पैदा होता है?--- विखंडन अभिक्रिया

Also read - भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची 

Ø बॉयल / चार्ल्स / फैराडे / गे-लुसाक का नियम में से कौन-सा नियम गैसों से सम्बन्धित नहीं है? ----- फैराडे का नियम

Ø प्रति ग्राम ईंधन द्वारा मोचित ऊर्जा की दृष्टि से सर्वोत्तम ईंधन कौन-सा है?  -----हाइड्रोजन

Ø सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक तत्व कौन-सा है? ---- फ्लुओरीन

Ø तीसरे और चौथे समूह के ऑक्साइड का सामान्य गुणधर्म क्या है?----- बेसिक और एसीडिक

Ø वात्या भटठी में धातूमल के रूप में प्राप्त किया जाता है-----कैल्सियम सिलिकेट

Ø पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन-सा है? ----- लौह

Ø विद्युत का सबसे अच्छा चालक कौन-सा है?---- चांदी

Ø कौन-सी धातु सर्वाधिक भारी होती है? ----- सोना

Ø वह पदार्थ जो बहुत कठोर और बहुत तन्य है----- टंगस्टन

Ø किन तत्वों के लवणों द्वारा आतिशबाजी में रंग प्राप्त होते हैं?---- Sr Ba

Ø ओडियो और वीडियो टेप पर कौन-सा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है?----

-------आयरन ऑक्साइड

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know