यह ब्लॉग खोजें

खोये हुए आधार कार्ड को मोबाइल से आसानी से कैसे निकाले ?

 

    गुम हुआ आधार कार्ड को मोबाइल से आसानी से कैसे प्रिंट आउट करें?  

 

दोस्तों, आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है, ये न जानता हो | इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताने जा रहे है कि यदि आपका आधार कार्ड किसी कारणवश कही खो गया या गुम हो गया है तो आप उसको अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से कैसे प्रिंट आउट कर सकेंगे और यहाँ वहां व्यर्थ में भटकने से समय और धन की बचत भी कर सकेंगे |इसलिए इसकी पूरी जानकारी हम आपको स्टेप बाई स्टेप दे रहे है,बस आप इसे ध्यान से पढ़े और बताये अनुसार करते जाये.....

इसे भी पढ़े - Top 50 Most Important General Knowledge questions and answer

आधार कार्ड और इसकी महत्ता:-

                                Source- Google

अक्सर देखने में ये आता है कि अधिकतर लोगों को अपना आधार नंबर याद नहीं रहता है और ना ही इसे डायरी आदि में कहीं लिख कर रखे ही होते है|और यदि अब यह आधार कार्ड कहीं खो जाय तो बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है |लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं है, बस आपको ये एक छोटा सा आसान सा काम करना होगा  और मिनटों में ये आधार कार्ड आपके हाथो में होगा |तो चलिए सर्वप्रथम ये जान लेते हैं कि आधार कार्ड क्या होता है?यह कार्ड  भारत सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India)  जिसे संक्षेप में uidai  भी कहा जाता है,के द्वारा भारत के प्रत्येक नागरिकों को एक विशिष्ट पहचान पत्र जारी कर उन्हें 12 अंकों का एक विशिष्ट संख्या दिया जाता है जिसमे उसके पते की पहचान तथा Biomatric जानकारी संग्रहित होता है|

       आधार कार्ड वर्तमान समय में बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है यह किसी व्यक्ति की पहचान व पता बताने के लिए पर्याप्त होता है |आधार कार्ड के बिना आप किसी भी सरकारी सुविधा का भी लाभ  नहीं ले सकते चाहे बैंक में अकाउंट खुलवाना हो, मोबाइल तथा सिम खरीदना हो अर्थात किसी भी प्रकार के सरकारी या गैर सरकारी कार्य के लिए इस आधार कार्ड को प्रमुख दस्तावेज के रूप में ही मांगा जाता है,अब आपको समझ आ ही गया होगा कि यह इतना महत्त्वपूर्ण क्यों है|

इसे भी पढ़े - Top 35 Chhattisgarh General Knowledge Question and Answers

 खोया हुआ आधार कार्ड कैसे निकाले (How to retrieve lost Aadhar card ):-

अब यदि आपका आधार कार्ड कही खो गया है,आपको नहीं मिल पा रहा है,  तो घबराइए मत नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो कीजिये ----

1.सर्वप्रथम क्रोम या आपके मोबाइल की कोई अन्य ब्राउजर में https:// uidai.gov.in  टाइप कर सर्च बटन को प्रेस करें ,ऐसा करते ही आप  uidai के ऑफिशियल होम पेज में जाएंगे



2. ऑफिशियल होम पेज में GET AADHAR वाले Section में जाना है इसके पश्चात् आपको Retrieve EID/UID Section नीचे  दिखाई देगा

3. Retrieve EID/UID Section में RETRIEVE LOST OR FORGET EID/UID आप्शन को क्लिक करे


4. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमे दो आप्शन दिखाई देगा जिसमें एक Aadhar number या Enrolment ID प्राप्त होगा जिसमें से आपको दोनों में से किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा

इसे भी पढ़े - SCIENCE QUESTION AND ANSWER

5.तत्पश्चात दिए गए कॉलम में आप अपना नाम और मोबाइल नंबर इत्यादि की जानकारी भरें और दिए गए Captcha Code को सावधानीपूर्वक भरकर Send OTP  को टेप करें




6.अब आपके Registerd mobile number में एक  OTP आयेगा जिसे नीचे में OTP सेक्शन में भरने के बाद Log in  ऑप्शन पर क्लिक करें||यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि ओटीपी सिर्फ उसी मोबाइल में आएगा जो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आपके आधार कार्ड में लिंक है,किसी दूसरे मोबाइल नंबर में ओटीपी नहीं आएगा|

7. इस तरह आप अपने Aadhar number  को प्राप्त कर सकते हैं जो कि आपके आधार कार्ड के साथ  लिंक मोबाइल नंबर या आपके आधार कार्ड के साथ लिंक ईमेल में मैसेज कर दिया जाएगा और आप चाहे तो अपना आधार कार्ड आसानी से डाउनलोड कर प्रिंट आउट  भी कर सकते हैं|

इसे भी पढ़े - COMPUTER GK QUESTIONS IN HINDI 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know