Wi-Fi vs Li-Fi vs Gi-Fi क्या है ?और कैसे काम करता है?
Wi-Fi यानि Wireless Fidelity एक Wireless Technique है जो Computer, Tablet, TV, Printers,Video Camera,Smart Phones और अन्य Devices को Router तथा Wireless Access Point के माध्यम से Internet से जोड़ने का कार्य करता है और Internet Signal Transmission के लिए Hub के रूप में कार्य करता है| Internet एक Data है और Wi-Fi वह Highway है,जिसके माध्यम से हवा में Non-Wired Devices मे Data को Send किया जाता है| यह बिना Cable या Wiring के Local area network (LANs) को operate करने की अनुमति (allow) देता है| इसे 23 सितंबर 1998 को इंट्रोड्यूस किया गया|
यहां
पर
यह
भी
जान
लें
कि
Bluetooth और
Wi-Fi दोनों
ही
Wireless Communications
करते
हैं
लेकिन
दोनों
आपस
में
Purpose, Capabilities और
अन्य
Factors के
आधार
पर
भिन्न है| Wi-Fi की
तुलना
में Bluetooth, Devices के
मध्य
Short-range Data Transfer करता
है| इस से Elecro-magnetic
field create करने
के
कारण
Cancer जैसी
Health issues हो
सकती
हैं|
Also read - Whatsapp Tricks and Tips जो बहुत कम लोग जानते हैं
How does Wi-Fi work?
Wi-Fi
आपके
Wireless Router से
आपके
Wi-Fi Enabled
Devices तक एक Radio
Waves के
माध्यम
से
Data Transmission करता
है,चूँकि यहां
एक
दूसरे
से
Air Waves के
माध्यम
से Communications होता
है,
जिससे
आपके
Devices आपके
Personal informations, Hackers,Cyber attacks या अन्य
threats के प्रति अति
संवेदनशील
(Vulnerable) हो
सकता
है,
यह
तब ज्यादा
Risky होगा,
जब
आप
अपने
Device को
किसी
Public Wi-Fi Network विशेषतः Coffee
shops, Airports, Libraries, या
Hotels से
connect करते
हैं|
इसलिए जहां
तक
संभव
हो
कि
ऐसे
Wireless Network
से अपने
Device को
connect करें
जो
Password protected हो
या
फिर Personal Hotspot से
ही
connect करें
|
Wireless Access Point
----- यह
Wireless Devices को Wireless Network से connect होने
को
allow करता
है|
Wireless Router---- यह सामान्यतः
घरों
में
होता
है
और यह
एक
hardware device है
जिसे
Internet Service Provider, Cable या xDSL Internet Network से
जोड़ते
हैं|
यह
Wireless Local
Area Network (WLAN) की
तरह
प्रयुक्त
होता
है|
Wireless Router Wireless Access Point और
Router को
combine करता
है|
Mobile Hotspot ---- हर Smartphones में
Hotspot Feature पाया
जाता
है
जो
दो Tethered
और
Untethered प्रकार
के
connections होते
हैं
इसकी
सहायता
से
आप other
devices को
internet share कर
सकते
हैं|
Portable Wi-Fi Hotspot----- यह Cellphone
carrier के
माध्यम
से
प्राप्त
एक Mobile
Hotspot है,
यह
एक Small
device है
जो
Cellular Towers का
उपयोग
करता
है,
जो
High Speed वाले
3G/4G Broadband Signals को
transmit करता
है
|
Wi-Fi Calling ---- Wi-Fi की
सहायता
से
आप
बिना
Cellular Network के
भी
Voice call, Text, और
Video
call कर
सकते
हैं
और
Receive भी
कर
सकते
हैं
|
ध्यान
दें
Wi-Fi खुद
एक
इंटरनेट
नहीं
है,अपितु Internet
access करने
का
साधन
मात्र
है,
यदि
आपके
पास
strong Wi-Fi signals है
तो
इसका
मतलब
यह
नहीं
है
कि
ये आपके
Internet service को
speed up कर
देगी
बल्कि इसके
लिए
तो
आपके
Internet data
को High speed up होने की
जरूरत
होगी|
What is Li-Fi?
Li-Fi यानि Light Fidelity एक
Bi-directional
Wireless System है,
जो
Visible
light,LED light,Ultraviolet या
Infrared
light के
माध्यम
सेdata
transmit करता
है| जबकि
Wi-Fi
यानि Wireless Fidelity radio-frequency का
प्रयोग
करता
है|
Li-Fi Technology को
केवल
प्रकाश
स्त्रोत
की
ही
आवश्यकता
है,
जिसमें
एक
Chip की सहायता
से
प्रकाश
तरंगों
के
द्वारा
Internet
Signal को
transmit किया जा
सके|
Li-Fi term को पहली
बार
2011 में
Harald
Hass जो कि University of
Edinburg के Mobile
Communication में Professor है तथा Dr.Mostafa Afgani के साथ Pure Li-Fi के Co-Founder भी
है,ने introduce किया
था
| अभी
वर्तमान
स्थिति
में
केवल
LED
lamps का
ही
उपयोग
data
transmission के
लिए
किए
जा
रहे
हैं| सितंबर
2013 में
पहली
बार
व्यावसायिक रूप
में
उपलब्ध
हुआ|
Li-1st दुनिया
की पहली
Li-Fi
Technology
बन गई,
इसी ने इसकी
शुरुआत
भी की|
इसके
बाद
Li-Flame को
फरवरी
2015 में
रिलीज
किया
गया
|
गुजरात
के Aravalli
जिला के
Akrund
और
Navanagar
गांव
भारत
के
ऐसे प्रथम
गांव
बन
गए
हैं,
जहाँ Li-Fi based internet
connectivity है
|
Where is Li-Fi used ? (कहां प्रयुक्त होता है?)
जहां
Wi-Fi को पर्यावरण
के
लिए
खतरा माना
जाता
है,
वहां
Li-Fi
Technology का
प्रयोग
किया
जा
रहा
है,
यद्यपि
इस
Technology का
प्रयोग
अभी
Industrial applications में
किया जा
रहा
है
परंतु
बहुत
जल्द
आने
वाले
समय
में
Smart
Homes के
सपनों
को
साकार
करने
में
अहम
भूमिका
अदा
करेगा|Li-Fi
Technology का
उपयोग Health
Care,Education,Retail, Aviation, Exhibition industry आदि
में
किया
जाता
है|
Global
Li-fi market के
क्षेत्र
में
Health
Care एक
Primary
application है
जबकि
हॉस्पिटल
हमेशा
Wired
Technology का
प्रयोग
करता
है|
How does Li-Fi work? (कैसे काम करता है?)
Li-Fi Technology में
LED Bulbs ,Lamp Driver और
Photo Detector तीन
मुख्य
घटक
है,
जिनके
माध्यम
से यह Data transmission करता है|
इसमें
Internet का मुख्य
स्रोत
Lamp Driver से
जुड़ा
होता
है
और
Lamp Driver द्वारा
Internet से प्राप्त जानकारी LED Bulbs में
भेजा
जाता
है
जिसके
बाद Photo Detector,
LED Bulbs से
निकलने
वाली
Light को प्राप्त
करता
है,
और
Light प्राप्त
Signals को Binary
data में
Convert कर
देता
है
जिसे
Devices जिनमे receive
करने
के
लिए
Receiver
लगे
होते
हैं
जैसे कि
Laptop /Mobile /Tablet में
data Send करता
है|
और
वापस
उस
Light
Signals को
Infrared
light की सहायता
से
lamp तक
भेजने
के
लिए
transmitter भी
लगे
होते
हैं|
शायद आप
जानते
ही होंगे
कि
LED Bulbs की
टिमटिमाने
(Flickering) की गति इतनी
तेज
होती
है,कि
इसे खुली
आंखों
से
नहीं
देख
सकते
हैं,
और
data processing की
पूरी
गतिविधि
LED Bulbs के
झपकने (Nictate) या टिमटिमाने
से
ही
उत्पन्न
होती
है|
Li-Fi vs Wi-Fi -----
चूंकि
Li-Fi प्रकाश
के
माध्यम
से
चलता
है
और
प्रकाश
का
वेग त्तीव्रतम होता
है
इसलिए
यह यह
Wi-Fi की
तुलना
में
100 गुना
ज्यादा
स्पीड
से
internet
data transmission कर
सकता
है|
यह
Wi-Fi की
तरह
दीवार
को
भेद
नहीं
सकता
है,
अतः
ज्यादा
Secure
है|
क्योंकि
Li-Fi
Electro-magnetic Spectrum में
प्रकाश
तरंगों
के
माध्यम
से
data
transfer करता
है,
इसलिए
यह हानिकारक
Radio
Frequency radiation से
मुक्त
है,
शायद
यही
कारण
है
कि Li-Fi
Technology का
प्रयोग
किया
जा
रहा
है|
Li-Fi Visible
light communication (VLC) करता है
जिसमें
224 गीगाबाइट
/ सेकंड की
speed से
data
transmit करता
है
इसका
तात्पर्य
यह
हुआ
कि
Li-Fi
connection video conferencing,Playing
video game या internet के माध्यम
से
फोन
पर
बातें
करना
जैसे कार्य की performance नहीं
कर
पाएगा|
यह Li-Fi Optical Wireless Communication (OWC) का derivatives है|
Li-Fi और Wi-Fi दोनों
भिन्न Technology
है
जो
wirelessly
data send व
receive करने
के
काम
में
आते
हैं
जहाँ Wi-Fi Routers और
Radio
Frequency (RF) के
प्रयोग
से
data
transmit करते
हैं
वही
Li-Fi,
LED Bulbs और
Light
Signals की
सहायता
से
data transmit और
receive
करता
है
|
Li-Fi में
1
Gbps के
speed में
,जबकि Wi-Fi में
150 Mbps और
अधिकतम
2 Gbps की
speed से
डाटा
ट्रांसफर
होता
है| यदि किसी Device में Wireless Network
installed है
तो
वह
20 से
50 मीटर
के
दायरे
में
Electromagnetic field जो वहां create होता
है,
की
सहायता
से
बिना
किसी
Physical
Wire के internet
gain कर सकता है|
Wi-Fi जब created नहीं हुआ
था
तब
internet से
connect
करने
के
लिए
Modem
को
एक
Ethernet
Cable से
जोड़ना
पड़ता
था
जो
कि
bulky
और
inconvenient
था,मान लो ऑफिस के दुसरे छोर तक internet ले जाना है तो जितना लंबा
cable प्रयोग
होता
था
उतना
ही
costly पडता था|
जो
कि
Wi-Fi
आने से
दूर
हो
गई
और
यह
बहुत
आसान
भी
है|
दुष्प्रभाव (Disadvantages)----
Wi-Fi unsecure है, जिससे
हमारी Privacy को
खतरा
भी
है
क्योंकि
इसके
Signal
range विस्तृत
होती
है| यदि आप
Password
लगा
कर
सुरक्षित
रखने
का
प्रयास
करते
हैं
तो
Hacking का खतरा
होता
है|
इसका एक
Disadvantage
यह
भी
है
कि
radio-frequency अभी
भी
बाहरी
हस्तक्षेप
के
अधीन
है,
जिससे
Weak
Signal और
Bad
Reception जैसी
समस्याओं
का
सामना
करना
पड़ता
है|
Wi-Fi से
54 Mbps की
Speed
है
जबकि
Wired
Connection में
ही
हमें
100Mbps या
इससे
अधिक
Speed
आराम
से
मिल
जाती
है
|
Li-Fi एक
उभरती
तकनीक
(Emerging
Piece of Technology )है
चूँकि Li-Fi VLC (Visible
Light Communication) Technology का
उपयोग
करती
है
जो
कि
हर
LED Bulbs
के
रूप
में
हर
घर
या
प्रतिष्ठान(Establishments)
में
उपलब्ध
है
जो
कि
कम
ऊर्जा
और
कम
लागत
में
Internet
data transmission का
आनंद
देता
है|
Li-Fi तुरंत
connect हो जाते
हैं
क्योंकि
प्रकाश
बहुत
तेज
गति
से
चलती
है
जितने
भी
Light
Bulbs हैं
उतने
ही
Li-Fi
Networks उपलब्ध
हो
सकते
हैं,
क्योंकि
Visible
light अपारदर्शी
दीवार (Opaque
Walls) में
प्रवेश
नहीं
कर
सकता
,इसलिए
यह
उस
प्रकाशित
स्थान
तक
ही
सीमित
रहता
है
और
इसे
Hacking
(अनाधिकृत
पहुँच ) से
रोकता
भी
है,
Also read - YouTube Search Tricks and Tips
Conclusion (निष्कर्ष) ----
चूँकि Li-Fi एक नई
अवधारणा (New
Concept) तथा प्रारंभिक
चरणों
(Introductory Stage) में है,
इसलिए
बुनियादी
ढांचा
(Basic Infrastructure) लागू
कर
आम
जनता
तक
पहुंचाने
में
अभी
समय
लगेगा|
इसके
साथ
ही
Network
Access प्रदान
करने
के
लिए
प्रकाश
स्त्रोत
को
सतत चालू
रखना
होगा| Photo diode (the
receiver) LED Light Source (Transmitter) के
अलावा
सूर्य
के
प्रकाश
(Sunlight)
तथा
रोशनी
के
अन्य
रूपों
से
भी
प्रकाश
लेने
में
सक्षम
है|अतः
receiver के
भीतर
Noise उत्पन्न हो
सकता
है,
हालांकि
इससे बचने के
लिए
एक
Optical
Filter स्थापित
कर
Transmitter
से आने वाले Signals को ही उठाने
की
व्यवस्था
की
गई
है|
अतः
यह
कह
सकते
हैं
कि
Li-Fi और
Wi-Fi
दोनों
की अपनी
अपनी
खूबियां (Merits
)है और अपने अपने नुकसान
( Disadvantages)
हैं|
इसलिए Li-Fi को
एक
पूरक (Complementary) रूप
में
देखा
जाना
चाहिए,जिसका उद्देश्य मौजूदा तकनीक के प्रदर्शन
में सुधार कर Wi-Fi
Connections प्रदान करने के
लिए
Congested Radio
Spectrum को
राहत
प्रदान
करना
है| Li-Fi
की
सबसे
बड़ी
Disadvantages
केवल
इसकी
Covrage
Distance ही है|
What is Gi-Fi?
Gi-Fi (Giga BiteTechnology में
Milimeter Waves का
प्रयोग
किया
जाता
है|
यह
अन्य
टेक्नोलॉजी
से 10 गुना Faster होता
है
जो
10 मीटर
के
दायरे
में
5Gbps की Speed तक Data transfer में सक्षम है|
इसका
आविष्कारक
मेलबोर्न यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया
के
Stan
Skafidis हैं|
इसके
लिए
1 मीटर
चौड़ा
Antenna
तथा
2
Watt से भी कम Power की आवश्यकता होती है और Gi-Fi Chip
की
कीमत
$10 से
कम
में
निर्मित
हो
जाता
है|
How does Gi-Fi work? (कैसे काम करता है?)
Gi-Fi
System 3 modes को support करता है--- 1.Peer to Peer 2.Star 3.Broadcast जिसमे विभिन्न अनुप्रयोगों के लिए जैसे Street Light ,Sign Board तथा Internet आदि
शामिल
है|
इसे
NICTA
(National Information and Communication Technology Research Centre )
के
द्वारा
विकसित
किया
गया
है|
Gi-Fi Archetecture
का
मुख्य
घटक
Subscriber
Station है
जो
कई
Access
Points के
साथ
Interface
करता है| इसका Antenna आमतौर पर छत पर लगा होता है जो
LOS
(Line of Sight )
का समर्थन एवं
Single
antenna के
लिए
transmission
और
Reception
के
लिए
TDD Topology एवं Double antenna के लिए IDD
Topology का
प्रयोग
किया
जाता
है|
यह
बहुत data speed लगभग 7Gbps
तथा कम Interference प्रदान करता है,और Wi-Fi
की
तुलना
में
10 गुना
तेज
है|
इसमें
उच्च क्षिणन (High attenuation) के कारण केवल 10 मीटर में ही कार्य करता है
वह
भी
आवृति (frequency)पर निर्भर करता है|इसे बहुत आसानी से अवरुद्ध(blocked) किया
जा
सकता
है|
Major Diffrences-
|
Wi-Fi |
Li-Fi |
|
1.
इसमें तकनीकी हस्तक्षेप (Technical
intervention )
अधिक होने
के कारण समुद्री
जल से नहीं गुजर पाता| |
1.
इसमें तकनीकी
हस्तक्षेप
(Technical
intervention )
अपेक्षाकृत कम
होता
है
इसलिए समुद्री
पानी
से
होकर
गुजर
जाते
हैं |
|
2.यह केवल
कम घने क्षेत्रो (Less Dense Environment) में
कार्य
करता
है| |
2. यह घने
क्षेत्रों
(High Dense Environment
) में
भी
कार्य
कर
सकता है| |
|
3.
यह Hotspot की
मदद
से
केवल
Internet Browsing के
लिए
इस्तेमाल
की
जाती
है| |
3.
यह Data transfer और
Internet Browsing के
लिए
Airlines,Office,Operation Theatre,Under Sea explorer,Home Premises में
भी
इस्तेमाल
किया
जाता
है| |
|
4.
Covrage distance-32 मीटर |
4. Covrage distance
-10 मीटर
|
|
5. Radio Interference के
कई
स्रोत
Network को
बाधित
कर
सकते
हैं
|
5.इसमें
radio-frequency waves के
कारण
कोई
व्यवधान
नहीं
होता |
|
6. इसमें
Router की
मदद
से
Radio waves का उपयोग
करके
data transmit किया
जाता
है |
6. Light Source LED bulbs
का
उपयोग
करके
data transmission किया
जाता
है |
|
7.इसके
Signals को
दीवार
आदि द्वारा
Blocked नहीं
किया
जा
सकता
| |
7.इसमें
Light Waves को दीवारों
द्वारा
Blocked किया
जा
सकता
है
|
|
8.इसमें
Unsecure data transmission होता
है |
8.इसमें
Secure data transmission होता
है |
प्रिय साथियों ,इस प्रकार आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से सीखा कि Bug और Virus क्या है किस प्रकार Bug से बचा जा सकता है ,उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी,इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है, और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Our other popular posts -
2. एंड्राइड मोबाइल फ़ोन ट्रिक्स जिसे बहुत कम लोग ही जानते है
3. गूगल सर्च एवं क्रोम ब्राउज़र के ट्रिक्स एवं टिप्स
4. एटीएम यानि डेबिट कार्ड में लिखे 16 डिजिट का क्या मतलब होता है?.....
















