1.यदि तरल में अशुद्धियां अत्यधिक घुलनशील होती है तो पृष्ठ तनाव.......
A.बढ़ जाता है
B.घट जाता है
C.अप्रभावित
रहता है
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Exp-और यदि अशुद्धिया कम घुलनशील होती है तो पृष्ठ तनाव घट जाता
है,इसी प्रकार तापमान बढ़ने पर भी तरल का पृष्ठ तनाव बढ़
जाता है| पृष्ठ तनाव किसी तरल का वह गुण होता है जिससे अपने
मुक्त सतह क्षेत्र को कम से कम करने का प्रयास करता है|
2.निम्न में से कौन बरनौली के प्रमेय के आधार पर कार्य
करता है-
A.वेंचुरी ट्यूब
B.एस्पिरेटर पंप
C.उपरोक्त दोनों
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Exp-बरनौली के प्रमेय के
अनुसार द्रव्य
के वेग में वृद्धि के साथ इसका प्रसार
बढ़ता या घटता है |
3.तूफान या चक्रवात के दौरान झोपड़ियों की छतों या टिनिड छतों को उड़ा दिया जाता है,क्योंकि
A.हवा छत के ऊपर उच्च गति से चलती है,जिससे
हवा का दबाव घट जाता है
B.छत के ऊपर
और नीचे हवा के दबाव के अंतर के कारण,छत पर भारोत्तोलन बल कार्य करने लगता है
C.उपरोक्त दोनों
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Exp-यदि भारोत्तोलन बल,छत के भार को संतुलित
करने के लिए पर्याप्त है,तो टीन उड़ने लग जाता है|
4.अवतल दर्पण का उपयोग किया जाता है-
A.वाहनों के हैडलाइट्स
में
B.दंत चिकित्सक द्वारा दांतो को देखने
में
C.सूर्य प्रकाश को केंद्रित कर गर्मी
निर्माण में
D.उपरोक्त सभी
Exp-इसके अलावा टॉर्च में,सर्च इंजन,शेविंग दर्पण के रूप में भी प्रयुक्त होता है|
5.निम्न में से कौन प्रकाश के परावर्तन का उदाहरण है?
A.कांच के स्लैब में अक्षर का मोटा दिखाई
देना
B.कांच के गिलास में आंशिक डूबी पेंसिल
का बड़ा दिखाई देना
C.एक टैंक के तल या पानीयुक्त तालाब का
बड़ा दिखाई देना
D.उपरोक्त सभी
Exp-जब किनारों से देखा जाता है,तब यह अपने सामान्य आकार से बड़ा दिखाई देता है| यह हवा और पानी के इंटरफ़ेस पर विस्थापित होने से
बनता है|
6.तारों की टिमटिमाने का निम्न में से क्या कारण है?
A.आसमान प्रिज्म की
भांति कार्य करता है
B.प्रकाश के परावर्तन के कारण
C.वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-तारों का प्रकाश पृथ्वी
के वायुमंडल में प्रवेश करने पर लगातार अपवर्जन से गुजरता है और सामान्य से झुकता
जाता है,इसलिए तारों का चमकना नेत्र में प्रवेश होने से
प्रज्वलित या धुंधले दिखाई देते हैं| यही टिमटिमाने का
कारण है|
7.वास्तविक सूर्यास्त और आभासी सूर्यास्त के बीच कितने मिनट का
अंतर होता है?
A.2 मिनट
B.2 ½
C.3 मिनट
D.1 मिनट
Exp-वायुमंडलीय अपवर्तन के
कारण ही सूर्य हमें 2 मिनट पहले ही दिखाई दे जाता है और वास्तविक सूर्यास्त
के 2 मिनट बाद तक दिखाई देता है|
8.आकाश का रंग नीला दिखाई देने का निम्न में से कौन-सा कारण उपयुक्त है
A.वायुमंडलीय अपवर्तन
B.प्रकाश का परावर्तन
C.प्रकाश का प्रकीर्णन
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-जब सूर्यप्रकाश वायुमंडल
से गुजरता है,तो हवा की महीन कण नीले रंग को लाल रंग (तरंग दैर्ध्य) से अधिक मजबूती से प्रकीर्ण करता है|लाल प्रकाश का तरंग दैर्ध्य नीले प्रकाश से 1.8 गुना अधिक होता है |
9.अत्यधिक ऊंचाई पर उड़ान भरने वाले यात्रियों को आकाश
अंधकार में प्रतीत होता यदि-
A.पृथ्वी का वायुमंडल न होता
B.चंद्रमा की अनुपस्थिति
C.घने बादलों के कारण
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-वायुमंडल नहीं होता तो
प्रकरण संभव नहीं होता जिससे आकाश में अंधेरा होता|
10.मरीचिका बनने का निम्न में से कौन-सा कारण है?
A.अपवर्तन
B.परावर्तन
C.पूर्ण आंतरिक परावर्तन
D.विवर्तन
Exp-गर्म वायु की सघनता और
अपवर्तक सूचक दोनों ठंडी वायु की अपेक्षा लघु होता है,जो इसका कारण बनता है|
11.खपरैल वाले छतों के छिद्र में से सूर्य प्रकाश की महीनबीम का धूल एवं धुएं से भरे
कमरे में पड़ना
उदाहरण है-
A.टिंडल प्रभाव
B.ग्रीन हाउस प्रभाव
C.रमन प्रभाव
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-पृथ्वी का वायुमंडल धुएं,जल की नन्ही बूंदों,धूल कणों और वायु के अणुओ की महीन कणों का एक विषम मिश्रण है| जब प्रकाश की एक बीम महीन
कणों से टकराती है तो बीम का एक पथ दिखाई देता है,यही टिंडल प्रभाव है|
12.विद्युत क्षेत्र की रेखाएं सदैव किस आवेश के साथ आरंभ
होती है?
A.ऋणात्मक
आवेश
B.धनात्मक आवेश
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें
से कोई नहीं
Exp-और ऋण आत्मक आवेश पर
समाप्त होती हैं और कभी भी यह रेखाएं मध्य स्थान से आरंभ या समाप्त नहीं होती है,यह एक कल्पित लाइन है|यह भी याद रखें कि दो
रेखाएं कभी भी प्रतिच्छेदित
नहीं हो सकती है|
13.निम्न में से कौन-सा आवेश सदैव उच्च विभव
से निम्न विभव की ओर जाने की प्रवृत्ति रखता है?
A.धनात्मक आवेश
B.ऋणात्मक
आवेश
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
14.इंसुलेटर पूरी तरह से विद्युत का कुचालक नहीं होता
क्योंकि
A.इनके आयतन में मुक्त
प्रोटॉन नहीं है
B.इनके आयतन में मुक्त न्यूट्रान नहीं
है
C.इनके आयतन में मुक्त इलेक्ट्रान नहीं है
D.इनमे से कोई
नहीं
Exp-जबकि चालक में विद्युत संचालन के लिए इलेक्ट्रॉनों की
स्वतंत्र संख्या पाई जाती है|
15.सिलिकॉन, जर्मेनियम में निम्न
में से किस प्रकार का गुण पाया जाता है
A.चालकता
B.अतिचालकता
C.अर्धचालकता
D.इन्सुलेटर
Exp-इनमें सामान्य ताप पर तो
नहीं,लेकिन उच्च तापमान पर मुक्त इलेक्ट्रान पाए जाते हैं,जिससे यह चालक की तरह
व्यवहार करते हैं|इसलिए ये अर्धचालक
है|
16.वह विदयुतप्रवाह जिसकी परिमाण और दिशा समय के साथ नहीं बदलती है कहलाती है-
A.प्रत्यावर्ती धारा
B.प्रत्यक्ष धारा
C.इनवर्टर
D.कंडेनसर
Exp-जिनका परिमाण और दिशा
परिवर्तनशील होता है उसे प्रत्यावर्ती धारा कहते हैं| 17.इनवर्टर
एक डिवाइस है,जो-
A.डीसी को डीसी में बदलता है
B.एसी को डीसी में बदलता है
C.एसी
को एसी में बदलता है
D.डीसी को एसी में बदलता है
18.ठोस चालक में विद्युत का प्रवाह इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह के कारण होता है,तो द्रवों में इसका कारण है-
A.इलेक्ट्रान का प्रवाह
B.आयन का प्रवाह
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-जबकि अर्धचालक में
इलेक्ट्रॉनों और छिद्रों
के कारण प्रवाहित होता है|
19.तापमान में वृद्धि से धातुओं की प्रतिरोधकता .....
A.घट जाती है
B.बढ़ जाती है
C.अप्रभावित
रहता है
D.इनमें से कोई नहीं
20.समानांतर समायोजन में विभवांतर प्रत्येक प्रतिरोध पर
रहता है
A.असमान
B.विपरीत
C.समान
D.उपरोक्त सभी
21.विद्युत सेल एक ऐसा उपकरण है जो-
A.विद्युत ऊर्जा को रसायनिक ऊर्जा में
रूपांतरित करता है
B.सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
रूपांतरित करता है
C.सौर ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
रूपांतरित करता है
D.रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित करता है
Exp-इसका कार्य विद्युत आवेश के रासायनिक प्रभाव पर निर्भर करता है| वोल्टेइक,डेनियल और लेकलांसी सेल प्राइमरी सेल के उदाहरण है|
22.EMF बल(Eletromotive force) है-
A.बल
B.परिपथ
C.कार्य
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-एक सेल द्वारा धनात्मक आवेश को इसके अपने टर्मिनल से अन्य तक
ले जाने का कार्य इसका e.m.f. बल कहलाता है|
23.जूल के ऊष्मा नियम के अनुसार धारा निम्न में से कौन सी एक प्रभाव
उत्पन्न नहीं कर सकती है
A.उष्मीय प्रभाव
B.चुंबकीय प्रभाव
C.रासायनिक प्रभाव
D.विद्युत प्रभाव
24.निम्न में से कौन विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव के आधार पर कार्य
करते हैं A.विद्युत
बल्ब
B.विद्युत केतली
C.हीटर
D.उपरोक्त सभी
25.फ्यूज तार अक्सर बनाए जाते हैं
A.टिन और जिंक
B.तांबा और जिंक
C.लेड और जिंक
D.टिन और लेड
Exp-विद्युत्
के अचानक परिवर्तन से घरेलू उपकरणों को बचाने
के लिए टिन और लेड (63% और
37% )से बनाए जाते हैं|
26.एक प्राकृतिक चुंबक लोहे का अयस्क होता है,जिसका सूत्र है-
A.Fe2O3
B.Fe3O4
C.FeO
D.इनमे से कोई नहीं
Exp-इसे मैग्नेटाइट या लैंड स्टोन कहा जाता है
27.निम्न में से किसे एक बार चुंबकीय हो जाने के बाद आसानी से अचुंबकीय नहीं किया जा सकता है?
A.निकिल
B.नरम
लोहा
C.स्टील
D.कोबाल्ट
Exp-स्टील आसानी से चुंबकीय नहीं होता है,और हो जाने पर आसानी से अचुंबकीय नहीं होता जबकि नरम लोहा आसानी से चुंबकीय और अचुंबकीय हो जाता है|
28.यदि
एक चुंबक को अपनी लंबाई के अनुरूप दो बराबर भागों में काटा जाता है तो-
A.चुंबक
अपना चुंबकीय गुण खो देता है
B.इसके N और S ध्रुव अलग अलग
हो जाते हैं
C.N और S जोड़े
में ही बने रहते हैं
D.इनमें
से कोई नहीं
29.एक गैल्वेनोमीटर को एक वोल्ट मीटर में परिवर्तित किया जा सकता है
A.श्रृंखला
में निम्न प्रतिरोध को जोड़कर
B.समांतर
में निम्न प्रतिरोध को जोड़कर
C.श्रृंखला में उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
D.समांतर
में उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
Exp-वोल्ट मीटर में विभवांतर का मापन किया जाता है, एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनंत होता है, यह सदैव समानांतर में जुड़ा होता है|
30.एक गैल्वेनोमीटर को एक अमीटर में परिवर्तित किया जा सकता है
A.श्रृंखला
में उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
B.समानांतर
में उच्च प्रतिरोध को जोड़कर
C.श्रृंखला
में निम्न प्रतिरोध को जोड़कर
D.समानांतर में निम्न प्रतिरोध को जोड़कर
Exp-अमीटर से विद्युत प्रवाह को मापा जाता है,एक आदर्श एमीटर का प्रतिरोध शून्य होता है, यह हमेशा श्रृंखला में जुड़ा होता है|
आज का प्रश्न
--- EMI का
नियम किसने दिया था?
31.शंट के संबंध में
निम्न में से कौन सा कथन असत्य है-
A.यह छोटा प्रतिरोधक है
B.इसे श्रृंखला में
जोड़ा जाता है
C.यह विद्युत धारा की मात्रा को कम करता है
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-इसे समांतर में जोड़ा जाता है|
32.क्यूरी तापमान पर पैरामैग्नेटिक पदार्थ होते हैं-
A.डायमैग्नेटिक
B.फेरोमैग्नेटिक
C.पेरामैग्नेटिक
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-लोहे और निकिल के लिए क्यूरी तापमान क्रमशः 770 और 358 डिग्री सेल्सियस है|
सही उत्तर वाले आप्शन में लाल . बिंदु लगा है












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know