BIOLOGY FOR NEET
Ø दो भिन्न आवासों के राज्य
क्षेत्रो के संधि स्थान पर जैव विविधता की उपस्थिति कहलाती है-------बोटल नैक प्रभाव
Ø एक यूकेरियाटिक जिन दो प्रकार के
क्षार अनुक्रम रखती है|तो कौन प्रोटीन संश्लेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती
है-------एक्सॉन
Ø कौन सी अवधारणा रंध्र के बंद होने
का आधुनिकतम वर्णन करती है------सक्रिय K स्थानान्तरण वाद
Ø L आकार के गुणसूत्र कहलाते है-----उप मध्य केंद्री
Ø कौन पेशीय संकुचन तथा तंत्रिका
आवेश संवहन के लिए महत्वपूर्ण है----Ca2+ आयन
Ø उष्णकटिबंधीय वन में कुछ जातियों
के विलुप्त होने का मुख्य कारण क्या है--- वनीकरण
Ø पैराफिन वैक्स क्या है--- मोनो हाइड्रिक अल्कोहल
Ø प्रकाश रासायनिक स्मोग में कौन
हमेशा पाया जाता है---Co2
Ø पत्तियों के विलगन का कारण है---ABA
Ø द्वि निषेचन पाया जाता है--- आवृतबीजियों में
Ø वैज्ञानिकीय रूप से प्रोग्रेम्ड
सैल डेथ को क्या कहते है-----परासरण
Ø एक छोटी मछली शार्क के आधार से चिपकी
रहकर भोजन प्राप्त करती है,यह कहलाती है------ प्रतिजीविता
Ø अन्तः श्वसन के दौरान डायाफ्रॉम ------
संकुचित एवं
चपटा हो जाता है
Ø कौन सा एंजाइम ग्लूकोस को एल्कोहल
में बदल देता है----लाइपेस
Ø कौन सा पादप उत्पाद सबसे कठोर
है--- क्यूटिन
Ø इंडियूसिम कहां पाया जाता है?------ शैवाल में
Ø आपातकाल के समय कौन सा हार्मोन
स्त्रावित होता है?------ एल्डोस्टीरॉन
Ø Rh कारक किस में उपस्थित होता है? -------
सभी स्तनियो
में
Ø खरगोश में लंबी अस्थि का छोर
दूसरी किस अस्थि द्वारा जुड़ा होता है?------ उपास्थि द्वारा
Ø कौन सी कोशिका अन्य प्रकार की
कोशिकाओ द्वारा बनाने योग्य होती है? ------थीसोसाईट
Ø गुणसूत्र की ट्राइसोमी क्या
कहलाती है?----- दात्र कोशिका अरक्तता
Ø फेरीटीमा मे पट किन खंडों के बीच
अनुपस्थित होते हैं?------ 5/6 एवं 7/8
Ø स्ट्रेप्टोमायसिन किससे प्राप्त
होती है?------ स्ट्रे. रेमोसस से
Ø मेल्पिघी नलिकाएं क्या होती है?------- कीटो के उत्सर्जी अंग
Ø व्यस्क मानव में कौन सी ग्रंथि
सबसे बड़ी है? ------- थाइमस
Ø कौन अंतः स्त्रावी विज्ञान का
पिता कहलाता है? -------- थॉमस एडिसन
Ø अमीबा में संकुचनशील धानी का क्या
कार्य है?------- परासरण नियंत्रण
Ø मेंढक के हृदय में हृदय पेशियां तंतुओ
की बनी होती है उन्हें कहते हैं?------ मायानीमा
Ø रुधिर में CO2
का परिवहन
मुख्यतया किस रूप में होता है?------सोडियम कार्बोनेट
Ø स्तनीय थाइमस किस से संबंधित हैं?--------- शरीर के तापक्रम के नियंत्रण से
Ø खरगोश में अधिवृषण का शीर्ष जो
वृषण के सिर पर उपस्थित होता है क्या कहलाता है?------ शुक्र वाहक
Ø लैंगरहैंन्स की द्विपिकाए कहां
पाई जाती है?------ अग्नाश्य में
Ø किस जंतु में बिना श्वसन अंग के ही
श्वसन होता है?---- मेंढक
Ø फेरिटीमा पोस्थूमा का मादा जनन
छिद्र किस खंड में स्थित होता है? ------- 16 वें
Ø मक्का में जंपिंग जीन की खोज
किसने की थी?------- मेंडल
Ø कॉकरोच में लार्वा तथा निम्फ के
गुण किसके द्वारा बनाए रखे जाते हैं?------- लार ग्रंथियों द्वारा
Ø एस्केरिस में सीलाम क्या कहलाती
है?------ हिमोसीलोम
Ø कौन सा अंग विकास के महत्वपूर्ण
प्रमाण प्रदान करता है?------अवशेषी अंग
Ø मोलस्का संघ में आंख एक पतली रचना
के ऊपर स्थित होती है जिसे कहते है?------ आपरकुलम
Ø वे जंतु जो अपने शरीर का तापमान
स्थिर बनाए रखते हैं वह क्या कहलाते हैं? ------
जैवतापी
Ø पोलिप अवस्था कहां अनुपस्थित होती
है?----- आबेलिया में
Ø स्पर्शानुचलन किसके द्वारा नहीं
दर्शाई जाती है?------ पैरामीशियम
Ø रुधिर का थक्का जमने के लिए
आवश्यक विटामिन है -------- विटामिन बी
Also read - जीव जंतु/फल /पक्षिओ के वैज्ञानिक नाम
Ø खटमल,मच्छर, घरेलू मक्खी और मकड़ी
में से कौन कीट नही है?------- मच्छर
Ø वे परिवर्तन जो लार्वा को आवश्यक
व्यस्क में परिवर्तित कर देते हैं वे कहलाते हैं ------- एकांतरण
Ø जंतु सर्दियों में एक अक्रिय
अवस्था में से गुजरते हैं जिसे कहते हैं ------ एस्टिवेशन
Also read - विज्ञान ( सौर मंडल, ब्रह्माण्ड ,कृषि विज्ञान ,जीव विज्ञान )
Ø संघ सीलेंट्रेटा का लाक्षणिक लार्वा
कौन है------- सिस्टीसर्कस
Ø कुफ्फर कोशिकाएं उपस्थित कंहा
होती है ------- छोटी आंत में
Ø रिक्तिका एककला द्वारा घिरी होती
है जिसे कहते हैं------- टोनोप्लास्ट
Ø LH तथा FSH को संग्रहित रूप से क्या कहते हैं?------ ल्यूरियोट्रोपिक
Ø 16 कोशिकीय अवस्था में भ्रूण क्या
कहलाता है?------ मोरुला
Ø सिस्टोसोमा का मध्य परपोषी है?------ घरेलू मक्खी
Ø कंडरा तथा स्नायु विशेषीकृत क्या
है?-------- संयोजी उत्तक
Ø कौन सा ऊतक पारदर्शी है? ------- तंतुकीय उपास्थि
Ø द्वि नामकरण पद्धति किसके द्वारा
दी गई है? -------- केरोलस
लीनियस
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
1. जीवविज्ञान के परिक्षापयोगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
2. जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
4. MOST IMP QUESTIONS WITH ANSWERS OF BIOLOGY
5. BIOLOGY QUESTIONS AND ANSWERS WITH KEYNOTES
6. BIOLOGY ONE LINER GENERAL KNOWLEDGE IN HINDI
7. OBJECTIVE QUESTIONS OF DIGESTIVE SYSTEM OF BIOLOGY
8. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS ABOUT RESPIRATION AND EXCRETION OF BIOLOGY












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know