Physics
GK #1
▶सुपरसोनिक
विमान किसको हानि पहुँचाता है -------- ओजोन मण्डल
▶सोनार
मुख्यतः उपयोग किया जाता है ------- समुद्री यात्रियों के द्वारा
▶जब हमे कोई
ध्वनि सुनाई पड़ती है, तो हम उसके स्रोत का अनुमान लगा सकते है
--------- ध्वनि की तीव्रता से
▶प्रकाश का
क्वांटम सिद्धान्त किसने दिया था -------- प्लांक
▶दूध के
घनत्व को निर्धारण किया जाता है ------- लेक्टोमीटर
▶ऑटोमोबाइल
में यात्रा की दूरी को मापन हेतु उपयोग किया जाता है ------ ओडोमीटर
▶एक निश्चित
ऊँचाई से किसी वस्तु को गिराने पर यह भूमि को स्पर्श किस उर्जा के कारण करेगी -------- गतिज ऊर्जा
▶किसी वस्तु
पर लगने वाले सामर्थ्य को कहते है -------- ऊर्जा एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन पर
▶बहने वाले
पानी टरबाइन को किस उर्जा के कारण घुमा सकता है------ गतिज ऊर्जा
▶जड़त्व
आघूर्ण व कोणीय त्वरण का गुणनफल होता है------- टॉर्क ▶किसमें नॉट
का उपयोग किया जाता है ------- गति
▶बादलों की
दिशा एवं गति को मापने वाला यंत्र कहलाता है --------- नेफोस्कोप
▶किसी
विस्फोट के कारण समुद्र के तल पर बनने वाली लहरे ... होती है ------ अनुदैर्ध्य
▶ध्वनि के
संचरण के दौरान माध्यम मे कणों के उच्च घनत्व का क्षेत्र कहलाता है -------- संपीडन
▶M.K.S प्रणाली में बल का एकल होता है ----- न्यूटन
▶एक हॉर्स
पावर किसके बराबर होती है -------746 वॉट
▶प्रति
सेकेंड इकाई क्षेत्र से गुजरने वाली ध्वनि ऊर्जा की मात्रा को कहा जाता है --------
तीव्रता
▶प्रदीप्त की
मान किसका उपयोग करके की जाती है ------ लक्स मीटर
▶पनडुब्बी
में समुद्र के स्तर से ऊपर की वस्तुओं को देखने के लिए प्रयोग किया जाता है -------
पेरिस्कोप
▶वायुमंडलीय
दबाव को मापन हेतु प्रयोग किया जाता है -------- बैरोमीटर
▶प्रकाश की
चाल को सर्वप्रथम किस ने मापन किया था ------ रोमर
▶प्रकाश वर्ष
किसका मात्रक है ------- दूरी
▶नूरी साल है
------ एक वर्ष मे
नूर का तय किया हुआ
▶ज्योति
तीव्रता का मात्रक होता है ------ कैण्डिला
▶श्यानता की
एस.आई. मात्रक है ------- प्वाइजुली
▶किलोवॉट
घंटा किसकी इकाई है ------ ऊर्जा का
▶चाल को मापा
जाता है------ टैकोमीटर से
▶किसी हवाई
जहाज की ऊँचाई मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है ------ अल्टीमीटर
▶एक वस्तु पर
बल लगाने के बावजूद भी किया गया कार्य शून्य होगा यदि उसका विस्थापन हो------- शून्य
▶वह कौन-सा
बल है, जिसके कारण कोई पिण्ड धरती के केन्द्र की
ओर खींचा चला आता है-----गुरुत्वाकर्षण
Also read - Physics GK #2
▶स्प्रिंग को
अपनी सामान्य लम्बाई पर वापस लौटने के लिए लगने वाले बल को कहते है ------ प्रत्यास्थ प्रत्यानयन बल
▶यदि किसी चल
वस्तु पर लगने वाले सभी बलों का योग शून्य हो, तो वह वस्तु
------ सतत वेग से चलती रहेगी
▶घड़ी में
चाबी देने पर कौन सी ऊर्जा संग्रहित होती है ------ स्थितिज ऊर्जा
▶किसी
प्रणाली में कणों का भार केन्द्रित होने वाले बिन्दु को कहते है ------ गुरुत्वाकर्षण का केन्द्र
▶लेंज का
नियम, किसके संरक्षण के नियम का नतीजा है ------
ऊर्जा
▶एक चलती हुई
कार और एक रेल इंजन दोनों में समान गतिज ऊर्जा है किसका संवेग ज्यादा होगा ------
रेल इंजन
▶निर्वात में
यदि तीन वस्तु लोहा,कागज और पत्थर को गिराया जाए, तो पृथ्वी
पर कौन पहले आएगा ------ तीनों एक साथ
▶ग्रहों की
गति के नियम किसने प्रतिपादित किया ------ केपलर क्षैतिज ▶वृत्त में नियम चाल से गतिशील वस्तु के
लिए नियत है ------ त्वरण
▶यदि किसी
वस्तु का वेग तीन गुना बढ़ा दिया जाए, तो इसकी
गतिज ऊर्जा हो जाएगी-----नौ गुना
▶टेलीफोन
लाइन में प्रवाहित ऊर्जा है ------- विद्युत ऊर्जा
▶रासायनिक
ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करता है ------ बैटरी
▶किसी पदार्थ
का प्रति इकाई आयतन पर द्रव्यमान क्या कहलाता है ------ घनत्व
▶द्रव्यमान
और त्वरण का गुणनफल कहलाता है------ बल
▶वाष्प का
द्रव में परिवर्तन कहलाता है------ संघनन
Also read - OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS
▶किस तापमान
पर सेंटीग्रेड और फॉरेनहाइट पैमाने का मान समान हो जाता है ------ -40
▶ऊष्मा
प्रवाह किसके अंतर का परिणाम है ------ तापमान
▶थर्मामीटर
किस सिद्धांत पर काम करता है ------- सीबैक प्रभाव
▶किसी गैस की
आंतरिक ऊर्जा तापक्रम का एक फलन है यह कथन है------ चार्ल्स
▶ताप का एस.
आई. मात्रक है ------ केल्विन
▶मैदान की
अपेक्षा रेगिस्तान की रात अधिक ठंडी होती है क्यों ------- बालू का जल्दी गर्म तथा जल्दी ठंडी होना
▶ठोस की शुद्धता
किसके निर्धारण द्वारा प्राप्त की जाती है --------- गलनांक बिन्दु
▶संपीडनों का
निर्माण उस स्थान पर होता है जहाँ वायु दाब होता है------ उच्च
▶रॉकेट
लॉन्चिंग किस नियम पर आधारित है ------ न्यूटन के गति का तृतीय नियम
▶एक व्यक्ति
स्थिर पानी में नाव पर खड़ा है, यदि वह नाव तट की ओर चलता है, तो नाव ------ तट से दूर चली जाएगी
▶एक ऊँची
छलांग लगाने वाला ऊँची छलांग से पहले कुछ समय तक दौड़ता है, क्यों------ गति का जड़त्व उसे लम्बी छलांग लेने
में मदद करे
▶स्थिर या
गतिज अवस्था में परिवर्तन का प्रतिरोध करने की एक वस्तु की प्रवृत्ति को कहते है ------ जड़त्व
▶जड़त्व का
नियम किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया था------ आइजैक न्यूटन
▶कोई वस्तु
सतत चाल से गति करती है, जब इस पर कोई न लग रहा हो------ बल
▶प्रतिबल का
प्रभाव किस पर निर्भर करता है ------- क्षेत्रफल
▶किसी वस्तु
को गति में लाने के लिए उसे धक्का देना या खींचना क्या कहलता है ------- बल
▶द्रव्यमान
और वेग का गुणनफल क्या कहलाता है ------- संवेग ठोस ▶सतह द्वारा किसी भी वस्तु पर सामान्य दिशा में
लगाए गए बल को कहते है ------सामान्य बल
▶किसी वस्तु
पर कार्य करने वाली गुरूत्व बल को किस रूप में जाना जाता है ------- भार
▶एक हल्के और
एक भारी पिण्ड की गतिज ऊर्जा समान है इनमें से किसका संवेग अधिक होगा------ भारी पिण्ड
▶फ्रेम के
संदर्भ में जो समय का फंक्शन है, एक वस्तु की
स्थिति में परिवर्तन की दर क्या है उसे क्या कहा जाता है ------- वेग
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
3. भौतिक शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न
6. QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS FACTS
7. PHYSICS OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS
8. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS
9. PHYSICS OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know