Most Important Questions Of Indian Economy
▶प्रथम पंचवर्षीय योजना में किस
क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई? ------कृषि एवं सिंचाई
▶भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था? -----बैंक ऑफ हिन्दुस्तान
▶टाटा आयरन एण्ड स्टील कम्पनी (TISCO) की स्थापना कब हुई थी? ------1907 में
▶भारत में सर्वाधिक गन्ना किस
राज्य में उत्पन्न किया जाता है? ------ उत्तर प्रदेश
▶भारत के किस राज्य में साक्षरता प्रतिशत
सबसे अधिक है? ------ केरल
▶केन्द्रीय करों में राज्यों को
कितने प्रतिशत हिस्सेदारी पर कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है? ----- 29%
▶विक्रेता बाजार क्या होता है? -----जहाँ माँग की अपेक्षा पूर्ति कम होती है
▶अंकटाड-IX (UNCTAD-IX)
का आयोजन
कहाँ किया गया था? ------ मिडरैन्ड (दक्षिण अफ्रीका)
▶योजना में कोर सेक्टर’ का क्या तात्पर्य है? ------चयनित आधारभूत उद्योग
▶भारत में सकल घरेलू बचतों में किस
क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है? ------ घरेलू क्षेत्र
▶ “इण्डिया इज फॉर सेल” नामक पुस्तक किसने लिखी है? -----चित्रा सुब्रह्मण्यम
▶दक्षेस (SAARC) की स्थापना कब हुई थी? -----1985 में
▶स्वामीनाथन समिति किस क्षेत्र से
सम्बन्धित है? ----जनसंख्या नीति (1994)
▶भारतीय औद्योगिक पुनर्निर्माण
बैंक (IRBI) की स्थापना कब हुई थी? ------20 मार्च, 1985
▶भारत में सर्वाधिक कम आय वाला
राज्य कौन सा है? -----बिहार
▶भारत के किस राज्य में जन्म-दर
सबसे अधिक है? -----उत्तर प्रदेश
▶भारत में शिशु मृत्यु-दर किस
राज्य में सबसे अधिक है? -----उड़ीसा
▶भारत में बाल-श्रमिकों की संख्या
सबसे अधिक किस राज्य में है? ----- आन्ध्र प्रदेश
▶पुस्तक 'भारतीय आर्थिक नियोजन यथार्थ और सम्भावनाएं' के लेखक कौन हैं? ------ प्रो. मधुसूदन त्रिपाठी (योजना आयोग द्वारा कौटिल्य पुरस्कार से सम्मानित)
▶ऑटोमेटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ
इण्डिया (ARAI) कहाँ स्थित है? ------पुणे
▶नाफेड (NAFED) की स्थापना किस उद्देश्य की
पूर्ति हेतु की गई है? -----कृषि उपजों के विपणन के लिए
▶पीली क्रान्ति' (Yellow
Revolution) का सम्बन्ध है? ------ तिलहन उत्पादन
▶ट्राइफेड (Tribal
Co-operative Marketing Development Feberation of India Ltd.-TRIFED) की स्थापना कब की गई? -----1987
▶ ‘निर्धनता निवारण’ को एक उद्देश्य के रूप में किस
पंचवर्षीय योजना में आर्थिक आयोजन के उद्देश्यों में शामिल किया गया? ----पाँचवी पंचवर्षीय योजना
▶भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM-Bank) की स्थापना कब की गई? ------1 जनवरी,1982
▶स्वर्ण जयन्ती रोजगार योजना का
सम्बन्ध किस क्षेत्र से है? ----- नगरीय क्षेत्र
▶भारत में सर्वाधिक रोजगार प्रदान
करने वाला उद्योग है? ------सूती वस्त्र उद्योग
▶ट्रायसेम (TRYSEM) क्या है? ----- ग्रामीण युवकों को स्वरोजगार हेतु
प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम
▶प्लान्ड इकोनॉमी फॉर इण्डिया' (Planned
Economy for India) के लेखक कौन है? -----सर एम.विश्वेश्वरैया (1934 में लिखीत)
▶‘इकोनोमिक एण्ड सोशल कमीशन फॉर
एशिया एण्ड पैसिफिक' (ESCAP) का मुख्यालय कहाँ है? -----बैंकाक
▶स्वर्ण जयन्ती शहरी रोजगार योजना
कब से लागू की गई? -----17 सितम्बर, 1997
▶नंजुनदप्पा समिति (1993) का सम्बन्ध किस विषय से था? -----रेल भाड़ा
▶एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय
कहाँ स्थित है? ----मनीला (फिलीपीन्स)
▶भारत का सबसे बड़ा द्विपक्षीय
दानदाता (Bilateral
donor) देश है?-------जापान
▶डब्ल्यू. डब्ल्यू. एफ.(WWF) का क्या अर्थ है? -----वर्ल्ड वाइड फण्ड फॉर नेचर
▶नाबार्ड (NABARD), जो ग्रामीण विकास के लिए ऋण देता
है, क्या है? -------बैंक
▶किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultural
holdings) पर कर लगाने की संस्तुति की थी?------ राज समिति
▶क्या योजना आयोग सांविधिक आयोग है? ------ नहीं
▶समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्भ किया गया था? ------1978-79
▶आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय
है? ------समवर्ती सूची
▶कपार्ट (Council
for Advancement of People's Action and Rural Technology-CAPART) का मुख्यालय कहाँ स्थित है? ------ नई दिल्ली
▶भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय
बोर्ड (SEBI) की स्थापना कब की गई थी? ------1988
▶ग्रेशम का नियम किससे सम्बन्धित
है? -----मुद्रा के प्रचलन
▶निक्की (Nikkei) क्या है? -----टोकियो स्टॉक एक्सचेंज का शेयर मूल्य सूचकांक
▶भारतीय निर्यात-आयात बैंक (EXIM-Bank) की स्थापना कब की गई? ----- 1 जनवरी,1982
▶स्वतंत्र विदेशी मुद्रा बाजार में
कम मूल्य पर क्रय की गई मुद्रा की अन्यत्र ऊँचे मूल्य पर बेचने की क्रिया क्या
कहलाता है?------आर्बिट्रेज (Arbitrage)
▶ ‘बी.एन.युगांधर समिति' किस क्षेत्र से सम्बन्धित है? -----राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना
▶"प्रत्येक पूर्ति अपनी माँग स्वयं
पैदा करती है” यह नियम किसने प्रतिपादित किया था?-----जे.बी.से(J.B.Say)
▶उत्पादन की दृष्टि से विश्व का
सबसे बड़ा चाय उत्पादक देश कौन-सा है? ----भारत
▶विश्व व्यापार संगठन की स्थापना
कब हुई? -----1995
▶भारत में शेयर बाजारों के लिए
मुख्य नियंत्रक का कार्य कौनसा संगठन करता है? -----भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI)
▶भारत की अर्थव्यवस्था कैसी है? ------विकासशील
▶भारत की राष्ट्रीय आय किसके
द्वारा अनुमानित होती है? ----- केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
▶केन्द्र व राज्य के बीच वित्तीय
विवादों के निपटारे हेतु मुख्य एजेन्सी कौन-सी है? -----वित्त आयोग
▶भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन है? -----शशीकांत दास (2024 तक )
▶अन्य मुद्राओं की तुलना में देशी
मुद्रा के मूल्य में कमी क्या कहलाती है?-----मुद्रा अवमूल्यन
▶राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान
कहाँ है? -----हैदराबाद
▶बन्द अर्थव्यवस्था (Closed
economy) का क्या अर्थ है? -----आयात-निर्यात की अनुपस्थिति
▶उद्योगों के तीव्र विकास तथा
औद्योगिकीकरण की रणनीति मुख्य रूप से किस योजना का अंग थी? -----द्वितीय योजना
▶ ‘इण्डिया इन्फ्रास्ट्रक्चर' रिपोर्ट किस समिति द्वारा
प्रस्तुत की गई? ----- राकेश मोहन समिति
▶ऐसा कोई भी कर, जिसका उल्लेख भारतीय संविधान में
नहीं है, लगाने एवं वसूल करने का अधिकार किसको है? ------केन्द्र सरकार
▶प्लास्टिक मनी क्या है? ------ क्रेडिट कार्ड
▶आबिद हुसैन समिति का सम्बन्ध किस क्षेत्र
से है? -----लघु उद्योग
▶कस्तूरबा गांधी शिक्षा योजना
किससे सम्बन्धित है? -----बालिका शिक्षा
▶आर.एन. मल्होत्रा समिति ने किस
क्षेत्र से सम्बन्धित सुधारों के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की थी? -----बीमा क्षेत्र
▶भारत की राष्ट्रीय आय की गणना की
जाती है? ------केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
▶भारत ने योजना आयोग का गठन कब
किया था? -----1950 में
▶राष्ट्रीय आय की वृद्धि दर किस
योजना में न्यूनतम रिकार्ड की गई? ------तृतीय योजना
▶दूध के उत्पादन में भारत का विश्व
में कौन-सा स्थान है? -----पहला
▶विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ
स्थित है? -----वाशिंगटन डी.सी.
▶ओपेक (Organisation
of Petroleum Exporting Countries) का मुख्यालय कहाँ है? -----वियना में
▶भारत में गरीबी हटाओ' का नारा किस पंचवर्षीय योजना के
अन्तर्गत दिया गया था? -----पाँचवी पंचवर्षीय योजना
▶अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का
प्रमुख प्रहरी माना जाता है? ------विश्व व्यापार संगठन (WTO)
▶भारत के प्राचीनतम केन्द्रीय
श्रमिक संगठन AITUC को किस अन्य श्रमिक संगठन में विलय की योजना है? ------हिन्दू मजदूर सभा
▶ ‘द इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ एडवांस
स्टडी’ भारत के किस शहर में स्थित है? -------शिमला
▶केन्द्र सरकार द्वारा घोषित योजना
संगम योजना' ने किस वर्ग के कल्याण पर ध्यान केन्द्रित किया गया है? -----दिव्यांग वर्ग
▶अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) का मुख्यालय कहाँ है? ----जेनेवा
▶यूरोपीय आर्थिक समुदाय का
मुख्यालय कहाँ है? -----ब्रूसेल्स (बेल्जियम)
▶मोटर कारों के उत्पादन के लिए
प्रसिद्ध हिन्दुस्तान मोटर्स लिमिटेड पर किस औद्योगिक घराने का आधिपत्य है? -----बिड़ला घराने
▶हरा सोना किसे कहा जाता है? ----- चाय
▶कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा
किस पर की जाती है? ----अभिदत्त (Subscribed)पूँजी
▶भारत सरकार ने पहली बार बैंकों का
(14 बैंकों का) राष्ट्रीकरण कब किया था? ----19 जुलाई, 1969
▶एक देश का शेष विश्व के साथ एक
निश्चित समयावधि के दौरान किए जाने वाले मौद्रिक लेन-देन का विवरण कहलाता है------भुगतान सन्तुलन
▶न्यूनतम आवश्यकता कार्यक्रम किस
योजना की विशिष्टता थी? ------ पाँचवी पंचवर्षीय
▶भारत के किस राज्य में औसत
वार्षिक आय न्यूनतम आँकी गई है? ------बिहार
▶केन्द्रीय करों में राज्यों के
भाग तथा केन्द्र द्वारा राज्यों के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता के सिद्धान्त
निर्धारित करना,प्रमुख कार्य है------वित्त आयोग
▶क्या भारतीय रिजर्व बैंक एक रूपये
के नोट छापता है? -----नहीं
▶बोकारो इस्पात संयंत्र किस देश
के सहयोग से स्थापित किया गया था? ------सोवियत संघ
▶हरित क्रान्ति से सर्वाधिक
उत्पादन किस खाद्यान्न का हुआ? -----गेहूँ
▶भारत सरकार द्वारा नई औद्योगिक
नीति की घोषणा कब की गई?----- 24 जुलाई 1991
▶जानकी रामन समिति का गठन किस
उद्देश्य से किया गया था? ----- बैंकों की प्रतिभूतियों के सौदों की
जाँच हेतु
▶केन्द्रीय राजस्व बोर्ड का विभाजन
करके केन्द्रीय उत्पाद शुल्क सीमा शुल्क बोर्ड' एवं केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
का गठन किस वर्ष किया गया था? ------1963 ई.
▶अखिल भारतीय खादी एंव ग्रामोद्योग
आयोग की स्थापना कब की गई थी? -----1957 ई.
▶एशियाई विकास बैंक (ADB) की स्थापना किस वर्ष की गई थी? ------ दिसम्बर 1966
▶ट्राइसेम (TRYSEM :
Training Rural Youth for Self Employment) का सूत्रपात एक केन्द्रीय
प्रायोजित योजना के रूप में कब किया गया था? -------15 अगस्त, 1979
▶पूर्ण रूप से भारतीय देश का प्रथम
बैंक कौन-सा था? -----पंजाब नेशनल बैंक
▶भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना
कब की गई थी? ----1 सितम्बर, 1956
▶एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय
कहाँ है? ----मनीला
▶स्टैगफ्लेशन (Stagflation) क्या है? ------मन्दी के साथ मुद्रास्फीति
▶दुलहस्ती जलविद्युत परियोजना
किस राज्य की बहुउद्देश्यीय परियोजना है? -----जम्मू-कश्मीर
▶भारत में विनिवेश आयोग (Disinvestment
Commission) की स्थापना कब की गई थी?-----अगस्त 1996
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
1. 1857 की क्रान्ति/विद्रोह संबंधी प्रश्नोत्तर
4. Question of Indian polity/भारतीय राज्य व्यवस्था के प्रश्नोत्तर
5. Art and culture related questions with answer
6. संविधान / राज्यपाल सामान्य ज्ञान
7. महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
8. Questions from Indian Economy
9. जीव जंतु/फल /पक्षिओ के वैज्ञानिक नाम
10. टॉप साइंस क्विज












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know