|
भौतिक शास्त्र |
|
▶किस बिन्दु पर फारेनहाइट तापक्रम
सेन्टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है? -----160°F ▶सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300 K के बराबर है? ----- 27°C ▶वह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा
ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता है?------ सोनार ▶एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का
उपयोग किया जाता है? ----- सोनोग्राफी ▶वाहनों के हेडलाइटों में किस प्रकार के
दर्पण का इस्तेमाल होता है? -----परावलयिक दर्पण ▶जब कोई बस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के
बीच रखी जाती है,
तो बने हुए
प्रतिबिम्बों की संख्या होगी? ----- अनन्त ▶एक मनुष्य 1 मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं
देख सकता है। वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है? -----दूर दृष्टि Image source- Pixabay ▶किस प्रकार के काँच एक पराबैंगनी किरणों का
विच्छेदन कर सकता है? ----- क्रुक्स
काँच ▶प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए
न्यूनतम होती है?
----- काँच ▶विकिरण की, कण प्रकृति की, पुष्टि किससे की
जाती है?---- प्रकाश वैद्युत प्रभाव ▶अधातुओं सिलीनियम, ब्रोमीन, सल्फर और फॉस्फोरस
में से कौन-सा एक विद्युत का मन्द चालक नहीं है? -----सिलीनियम ▶चालक का विद्युत प्रतिरोध किसके स्वतंत्र
होता है?
---- दाब ▶पंखा, वाशिंग मशीन,कॉल बेल गृह उपकरणों में
से चुम्बक किसका अत्यावश्यक भाग है? ----तीनों का ▶नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?----- मंदक ▶महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से
सम्बन्धि थे?
---- ग्रीस ▶पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर
रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा? ----- उतना ही रहेगा ▶गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का
प्रतिपादन किसने किया?------ न्यूटन ▶कौन-सा 1 kg द्रव्यमान के पिण्ड पर कार्यशील पृथ्वी के
गुरुत्वबल का सही मान है? ----- 9.8 N ▶एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है? ------746 वाट ▶किस भारतीय ने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया
था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं?------ ब्रह्मगुप्त ▶ऊष्मा का यूनिट है------ जूल ▶किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट
तापमापियों में एक ही पाठयांक होंगे? ------ - 40° ▶एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है, तो उसका तापक्रम फारेनहाइट में क्या होगा?------ 140°F Read more - PHYSICS OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI ▶किसी झील की सतह का पानी बस जमने ही वाला
है। झील के अधः स्तल में जल का क्या तापमान होगा? ---- 4°C ▶कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है? ----- पारा ▶आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण
क्या कहलाता है?
----- संवहन ▶किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है?----- भाप ▶किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके
वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? ----- वाष्पीकरण ▶ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की
पुष्टि करता है?
------ ऊर्जा संरक्षण ▶बेन्जीन, लोहे
का टुकड़ा, स्वर्ण का टुकड़ा, जल में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है? ------ जल ▶बिना किसी ताप-परिवर्तन के किसी पदार्थ को
द्रव से गैस में परिवर्तित करने के लिए आपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा
जाता है?
------ वाष्पन ▶मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल
ठंडा रहता है?
------ वाष्पीकरण ▶शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए
चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं? ------ प्रतिध्वनि का
निर्धारण ▶लगभग 20°C तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति
अधिकतम रहेगी?
----- लोहा ▶कौन-सा वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा
उत्पादित नहीं होता? ----- ध्रुवण ▶ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न
करते हैं?----- परावर्तन ▶पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या
तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है? ----- डॉप्लर प्रभाव ▶प्रकाश के विद्युत चुम्बकीय स्वरूप की खोज
किसने की?
----- मैक्सवेल ▶सूर्य की रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में
लगभग कितना समय लगता है?---- 8 मिनट 16.6 सेकेण्ड ▶पानी में डुबी एक छड़ी किस संवृत्ति के कारण
मुड़ी हुई प्रतीत होती है?----- प्रकाश
का अपवर्तन ▶एक तालाब के तल में पड़ा हुआ एक पत्थर अपनी
वास्तविक स्थिति से उच्च बिन्दु पर रखा हुआ प्रतीत होता है, यह किस संवृत्ति के कारण है? ------ प्रकाश का अपवर्तन ▶सम्बन्धित माध्यम युग्म के क्रांतिक कोण से
अधिक आपतन कोण का सघन से विरल माध्यम की ओर जाने वाली प्रकाश किरण
क्या करती है?
----- परार्वन ▶सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान में लाल
रंग किसके कारण होता है? -----प्रकीर्णन ▶ऑटोमोबाइल में या कार चलाते समय पीछे के
यातायात (ट्रैफिक) को देखने के लिए किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है? -----उत्तल दर्पण ▶यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब
दिखेंगे?
----- 5 ▶हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश
प्राप्त करते हैं । ये प्रकाश किस प्रकार के किरणपुंज हैं?----- समांतर ▶कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय
सर्वाधिक सुविधाजन होता है?---- लाल और हरा ▶कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में
लाया जाता है?
---- उत्तल लेन्स ▶नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को
प्रतिरोपित किया जाता है? ----- कॉर्निया ▶एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्तु स्पष्ट नहीं देख
पाता है। वह किस दृष्टिदोष से पीड़ित है? ----- मायोपिया ▶तन्तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप से
प्रवाहित होता है?
----- प्रकाश तरंग निकट दृष्टिकोण दोष दूर करने के लिए कौन-सा लेन्स उपयोगी है?----- नतोदर (concave) ▶किस तिथि में दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती
है?----- 21 जून अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए? ----- सिलिंडरी लेंस ▶कौन सर्वोत्तम विद्युत चालक है?----- चांदी ▶इलेक्ट्रिक करेंट का यूनिट है? ----- अर्ग ▶ओम का नियम क्या परिभाषित करता है? ---- धारा और वोल्टता
दोनों ▶बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना
होता है?----- टंगस्टन ▶तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया? ----- बेंजामिन फ्रेंकलिन ▶सामान्यतः प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर क्या अंकित
होता है?----- 6500 K ▶एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप किस
की बनी होती है?---- सिलिकॉन ▶यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत
प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्या कहते हैं? -----अर्द्धचालक Read more - OBJECTIVE QUESTIONS OF PHYSICS FOR COMPETITIVE EXAMS ▶स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे
नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?----- वायु-प्रदूषक ▶नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और लौह में
से कौन प्रकृति में अनुचुम्बकीय है? -----ऑक्सीजन ▶पृथ्वी एक बहुत बड़ा चुम्बक है। इसका
चुम्बकीय क्षेत्र किस दिशा में में विस्तृत होता है? ------ दक्षिण से उत्तर ▶परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान
परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं? ----- समस्थानिक ▶नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में कौन-सा एक
अनिवार्य है?
----जर्कोनियम ▶पृथ्वी की आयु का निर्धारण किस विधि द्वारा
किया जाता है?----- यूरेनियम विधि ▶कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के
लिए किया जाता है?
----एक्स किरणें ▶कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर
में प्रयोग होती है? ------ जर्मेनियम ▶विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु
का उपयोग होता है?
-----यूरेनियम ▶न्यूनतम तापमान पैदा करने के लिए किस
सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है? ------ अतिचालकता ▶ “उत्प्लावक्ता
का सिद्धान्त” की खोज किसने की थी? -----आर्किमिडीज ▶सर्वप्रथम हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया
था ?
----- राइट ब्रदर्स ▶मेडिकल डॉक्टर्स/व्यावसायिकों द्वारा किस
उपकरण का उपयोग किया जाता है? ----- स्टेथोस्कोप ▶महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति
जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है? ------ सोनार ▶एक घूमते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन
किससे मापी जाती है?-----स्ट्रोबोस्कोप ▶अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के
लिए किसका प्रयोग किया जाता है? ------परमाणु
घड़ियां ▶SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है? ------ डायोप्टर ▶घनत्व,चाल,आयतन और द्रव्यमान में से कौन-सा
एक व्युत्पन्न परिणाम नहीं है? ----- द्रव्यमान ▶ऊर्जा,गतिज ऊर्जा, कार्य और बल में से किसकी
इकाई न्यूटन मीटर नहीं है? ------ बल ▶क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना
चाहिए,
ताकि वह अधिकतम दूरी
तक जा सके?
------- क्षैतिज से 45° का कोण ▶द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक
है?
------ पारा ▶कौन-सी मात्रा जड़त्व का माप है? ---- द्रव्यमान ▶खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते
हैं?
----- कैलोरी ▶पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी
भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? ------द्रव्यमान Read more - science Imp gk questions ▶चलती हुई बस में जब अचानक ब्रेक लगाई जाती
है,
तो उसमें बैठे हुए
यात्री आगे की ओर झुक जाते हैं। इसे किसके द्वारा समझाया जा सकता है? ----- न्यूटन का पहला नियम ▶समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग
समुद्र की सतह से ऊपर रहता है? -----1/10 ▶हम दलदली सड़कों पर क्यों फिसल जाते हैं? ------ घर्षण की कमी ▶प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा
का रूपान्तरण करने में किसका उत्पादन होता है? ----- प्रकाशीय ऊर्जा ▶स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का
इस्तेमाल किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है? ------- पास्कल का नियम ▶जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती
है?
----- अपकेन्द्री बल ▶जेट इंजन किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर काम
करता है?------ रैखिक संवेग के ▶पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग
चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है? -----1/6 ▶किसी तुल्यकारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से
ऊँचाई लगभग कितनी होती है? ------36,000 km ▶वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से
हो जाता है?----- पृष्ठ-तनाव |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
1. रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
3.BIOLOGY QUESTIONS AND ANSWERS WITH KEYNOTES
4. जीवविज्ञान के परिक्षापयोगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
5. QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS FACTS
6. OBJECTIVE QUESTIONS OF PHYSICS FOR COMPETITIVE EXAMS
7. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS
8. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS
9. PHYSICS OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI
10. GENERAL FACTS OF PHYSICS BY EDUTECHANURAG













0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know