यह ब्लॉग खोजें

OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS


1.वे तरंगे जिसमें प्रसार के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती अर्थात निर्वात में भी प्रसारित हो सकती है, कहलाती है-
A.अनुदैर्ध्य तरंगे
B.अनुप्रस्थ तरंगे
C.विद्युत चुंबकीय तरंगे
D.उपरोक्त सभी
Explanation-ये अयांत्रिक तरंगे है,इनमें फोटोन होते हैं, इसकी तरंगदैर्ध्य 10-14 मीटर से104 होती है| इसकी अवधारणा मैक्सवेल ने दी थी|
2.निम्न में से कौन-सा विद्युत चुंबकीय तरंग है?
A.केथोड किरण
B.कैनल किरण
C.अल्फा किरण
D.एक्स किरण
Exp-इसके आविष्कारक डब्ल्यू. रेंटजेन है, बाकी तीनों विद्युत चुंबकीय तरंग नहीं है 3.सुमेलित कीजिये---
 तरंगे                              आविष्कारक
1.गामा किरणें                         a.हर्सेल
2.पराबैगनी किरण                      b.हेनरी ब्रेकेयल
3.इंफ्रारेड किरणें                        c.न्यूटन
4.विज़िबल रेडिएशन                     d.रीटर
A.1-a,2-c,3-b,4-d
B.1-c,2-a,3-d,4-b
C.1-d,2-b,3-c,4-a
D.1-b,2-d,3-a,4-c
Exp-10 -3  मीटर से 10 -2 मीटर की तरंगदैर्ध्य की विद्युत चुंबकीय तरंगे सूक्ष्म तरंगे कहलाती है|
4.एक इको सुनने के लिए ध्वनि परावर्तन से न्यूनतम दूरी कितनी होनी चाहिए?
A.18 मीटर
B.16 मीटर
C.15 मीटर
D.17 मीटर
Exp-ध्वनि तरंगो के कारण ध्वनि की पुनरावृत्ति इको कहलाती है| मानव के कान में श्रव्य सातत्य ध्वनि का 1/10 भाग होता है| याद रखें ध्वनि का परावर्तन होता है तो प्रकाश के परावर्तन के नियम का भी पालन होता है|
5.एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की बात आसानी से सुन सकता है जब ध्वनि तरंगे व्यापक रूप से -----------क्रिया होती है-
A.विवर्तन
B.अपवर्तन
C.परावर्तन
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-जब ध्वनि तरंगे कंपन स्रोतों से निकलती है तो वे माध्यम में फैल जाती है,यदि माध्यम समांगी हो तो यह किनारों पर मुड़ जाती है,यही विवर्तन कहलाता है|
6.संगीत के सा,रे,ग,म,प,ध,नी,सा में अंतिम स्वर सा की आवृत्ति, प्रथम सा की आवृत्ति के---------- होती है-
A.बराबर
B.दो गुना
C.तीन गुना
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-प्रथम सा की आवृति 256 होती है और अंतिम सा की आवृत्ति 512 यानी कि दो गुना होती है इसी तरह आगे देख लेते हैं रे 288 आवृत्ति,ग 320आवृत्ति म 341.3आवृत्ति, 384 आवृत्ति, 426.7 आवृत्ति और नि 480 आवृत्ति की होती है|
7.डॉप्लर प्रभाव का अनुप्रयोग निम्न में से कौन सा है
A.खगोलविदों द्वारा ग्रहों और तारों के वेग का मापन
B.पुलिस द्वारा वाहनों की अधिक चाल की जांच
C.शरीर की विभिन्न हिस्सों में हृदय और रक्त के संचार का अध्ययन
D.उपरोक्त सभी
Exp-सापेक्षिक गति के कारण स्रोत और निरीक्षक के मध्य आवृत्ति में प्रत्यक्ष परिवर्तन डॉप्लर का प्रभाव कहलाता है|
8.सोनार के संबंध में क्या सही नहीं है-
A.इसका प्रयोग समुद्र की गहराई नापने में होता है
B.पनडुब्बियों और जहाजों में छुपे हुए शत्रुओं का पता लगाने में होता है
C.सोनार का ट्रांसमीटर अल्ट्रासोनिक 60,000 ध्वनि तरंगों का स्पंदन का उत्पादन करता है
D.परावर्तित ध्वनि तरंगे प्रापक द्वारा प्राप्त की जाती है
Exp-इसमें 50000 ध्वनि तरंगों का स्पंदन का उत्पादन होता है
9.1 कैलोरी से----------- जूल उष्मा प्राप्त होती है-
A.2.4जूल
B.4.2जूल
C.4.0जूल
D.4.1जूल
Exp-ऊष्मा ऊर्जा का ही रूप है इस की मानक इकाई जूल है और अन्य ईकाई कैलोरी है इसका स्थानांतरण गर्म से ठंडे की ओर ही होता है|
10.एक पिंड के तापमान को मापने के लिए निम्नलिखित किन दो तापमान पैमाने का हिमांक बिंदु 0.Cसेंटीग्रेड होता है?
A.सेल्सियस और फेरन हाइट स्केल
B.रिआमर स्केल और केल्विन स्केल
C.सेल्सियस और रिआमर स्केल
D.केल्विन और फेरन हाइट स्केल
Exp-जबकि जल का क्वथनांक सेल्सियस स्केल पर 100.C होता है और रिआमर स्केल पर 80 R होता है, फेरन हाइट और केल्विन स्केल में हिमांक बिंदु क्रमशः 32 F और 273K होता है तथा क्वथनांक 212 F और 373K  होता है|
11.किस तापमान पर पानी की तीनों अवस्थाएं संतुलित रहती हैं?
A.273K
B.273.16K
C. 373K
D. इनमें से कोई नहीं
Exp-इसे जल की साम्यावस्था बिंदु भी कहते हैं|
12.मानव शरीर के तापमान मापन हेतु प्रयुक्त होने वाला क्लीनिकल थर्मामीटर की सीमा होती है-
A.96 F से 110 F
B.35 C से 40 C
C.-30 C से 300 C
D.केवल A और B
Exp.-30 से 300 सेंटीग्रेड यह थर्मामीटर में पारे की सीमा है,इसकी खोज गैलीलियो ने की थी|
13.जब जल का तापमान 0 सेंटीग्रेड से बढ़ जाता है तो इसका क्वथनांक 4 सेंटीग्रेड तक घट  जाता है, न्यूनतम 4 सेंटीग्रेड हो जाता है और फिर बढ़ता है तो 4 सेंटीग्रेड के लगभग जल के प्रसार का यह व्यवहार कहलाता है-
A.आयतन गुणांक
B.जल का असंगत प्रसार
C.घनीय प्रसार
D.इनमें से कोई नहीं
14.ऊष्मामिति के अनुसार गर्म पिंड द्वारा लुप्त ताप,ठंडे पिंड द्वारा अर्जित ताप के------ होता है-
A.बराबर
B.कम
C.अधिक
D.इनमें से कोई नहीं
15.जल के 1 ग्राम तापमान को बढ़ाने के लिए आवश्यक उष्मा की मात्रा कहलाती है-
A.विशिष्टता ताप
B.विशिष्ट ऊष्मा
C.1 कैलोरी
D.गुप्त ऊष्मा
Exp-एक पदार्थ के ईकाई द्रव्यमान (m) को 1 .C के माध्यम से बढ़ाने के लिए आवश्यक ताप की मात्रा को विशिष्ट ताप (s)कहते हैं तथा जब गैस की एक मोल के तापमान में 1 .C सेंटीग्रेड वृद्धि करने के लिए आवश्यक ताप की मात्रा को मोलीय विशिष्ट ऊष्मा कहते हैं, जबकि अवस्था परिवर्तन के लिए स्थिर तापमान पर प्रति इकाई अवशोषित या निसृत तापीय ऊर्जा गुप्त ऊष्मा कहलाती है|
16.भाप के वाष्पीकरण की लुप्त ऊर्जा होती है-
A.520 cal/g
B.536cal/g
C. 530 cal/g
D.इनमें से कोई नहीं
17.रेफ्रिजरेटर निम्न में से किस कथन पर आधारित है?
A.उष्मीय चक्रीय प्रक्रिया में मशीन संचालन के लिए ऊष्मा को पूर्णत: रूपांतरित करने में असंभव है
B.उसमें स्वत: एक ठंडे  पिण्ड से गर्म पिण्ड में नहीं जा सकती है
C.ऊष्मा इंजन एक उपकरण है जो ऊष्मा को यांत्रिक कार्य में रूपांतरित करता है
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-रेफ्रिजरेटर एक उपकरण है,जिसका उपयोग तांबे के तार के अंदर वाष्पीकरण और अस्थिर तरल के संपीडन से पदार्थों को ठंडा करने के लिए किया जाता है|ऑप्शन A केल्विन का कथन है, और ऑप्शन B सेल्सियस का कथन है|
18.होंठ का शुष्क होकर दरार पड़ जाना,निम्न में से किस कारण होता है?
A.यदि सापेक्ष आर्द्रता हवा में बहुत कम है
B.यदि सापेक्ष आर्द्रता हवा में बहुत अधिक है
C.यदि सापेक्ष आर्द्रता हवा के बराबर है
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-सापेक्ष आर्द्रता, आर्द्रता मीटर द्वारा मापी जाती है| लगभग 50% तक की सापेक्ष आर्द्रता 22-25 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान तक सहज मानी जाती है| सापेक्ष आर्द्रता अधिक होने पर पसीना आसानी से वाष्पित नहीं होता है,तो असहज महसूस होता है| एयर कंडीशनिंग तापमान और आर्द्रता को विनियमित करके सुविधाजनक स्थिति प्रदान करता है|
19.शुष्क हवा होती है-
A.ऊष्मा का सुचालक
B.ऊष्मा का कुचालक
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-लकड़ी, कपास, ऊन,ग्लास भी ऊष्मा की कुचालक है|
20.ठंडी रात में दो पतले कंबल में या एक मोटे कंबल में किसमें अधिक गर्माहट महसूस होगी
A.दो पतले कंबल में
B.एक मोटे कंबल में
C.दोनों में समान गर्माहट होगी
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-ऊनी कपड़े या कंबल हमारे शरीर से ऊष्मा  को निकलने नहीं देते इसलिए गर्म महसूस करते हैं| दो पतले कंबल के बीच हवा की परत बेहतर अवरोधक का कार्य करेगी|
21.रेफ्रिजरेटर में शीतलन इकाई शीर्ष के निकट फिट करने का कारण है-
A.हवा ना बह सके
B.हवा ऊपर की ओर बह सके
C.हवा नीचे की ओर बह सके
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-हवा नीचे की ओर बहती है, और पूरी इंटीरियर को ठंडा करती है|
22.यदि एक बर्तन में गर्म पानी और दूसरे बर्तन में ताजा पानी लेते हैं, दोनों को एक साथ रेफ्रीजिरेटर में रखते हैं, तो ठंडा होने की दर किस बर्तन में अधिक होगी-
A.गर्म पानी वाले बर्तन में
B.ताजे पानी वाले बर्तन में
C.दोनों बर्तनों में दर समान होगा
D.इनमें से कोई नहीं
23.निम्न में से कौन लगभग पूर्णतः लोचदार निकाय है?
A.क्वार्टज़
B.फास्फोर
C.स्टील
D.A B दोनों
Exp-विरूपण की शक्ति हटा देने से पिण्ड अपने मूल विन्यास को प्राप्त कर लेता है, लोच कहलाता है और यदि नहीं कर पाता है तो उसे नमनीयता कहते हैं|
24.निम्न में से कौन पास्कल के सिद्धांत के आधार पर कार्य करते हैं?
A.हाइड्रोलिक लिफ्ट
B.हाइड्रोलिक प्रेस
C.हाइड्रोलिक ब्रेक
D.उपरोक्त सभी
Exp-यदि किसी बंद तरल पर बाहर से कुछ दाब लगाया जाए तो परिणाम स्वरुप वह दाब तरल में सभी दिशाओं में संचारित होता है,यही पास्कल का सिद्धांत है|
25.जल की सतह पर बर्फ और हिम शैल प्लवित होते हैं,क्योंकि-
A.बर्फ का घनत्व जल के घनत्व  से अधिक होता है
B.बर्फ का घनत्व जल के घनत्व से कम होता है
C.दोनों का घनत्व समान होता है
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-बर्फ का घनत्व (0.92 g/cm3)जल के घनत्व(0.998g/cm3) से कम होता है| इसका11/12 वां भाग जल में डूबा रहता और1/12 वां भाग  जल के बाहर रहता है जबकि समुद्री जल में बर्फ का 8/9 वां भाग जलमग्न होता है और 1/9 वां भाग जल के बाहर होता है|
26.मानव मस्तिष्क का घनत्व जल के घनत्व से होता है-
A.कम
B.बराबर
C.अधिक
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-इसीलिए तैरने के दौरान अपने हाथ और पैर से पानी विस्थापित करता है,जिसका कुल भाग शरीर के भार के बराबर होता है| लेकिन याद रखें, मानव शरीर का घनत्व जल के घनत्व से कम होता है|
27.गर्म सूप स्वादिष्ट होता है,क्योंकि-
A.उच्च तापमान पर इसका पृष्ठ तनाव अधिक होता है
B.उच्च तापमान पर इसका पृष्ठ तनाव कम होता है
C.सूप गर्म होता है तभी स्वादिष्ट होता है
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-पृष्ठ तनाव कम होने के कारण ही सूप जीभ के सभी भागों पर फैल जाता है|
28.एक लैंप की बाती में तेल का ऊपर चढ़ना कौन सी घटना है?
A.उर्ध्वपातन
B.पृष्ठ तनाव
C.वाष्पीकरण
D.केशिका क्रिया
Exp-इस से जल की हानि भी होती है इसलिए किसान मिट्टी को शिथिल कर उसे टुकड़ों में विभाजित कर देता है,अन्य उदाहरण है-- मोमबत्ती का जलना, तौलिए से शरीर पोछना आदि|
29.पेपर गोंद से चिपक जाता है,क्योंकि उनके बीच पाया जाता है-
A.ससंजक बल
B.आसंजक बल  
C.गुरुत्वाकर्षण बल
D.इनमें से कोई नहीं
30.ठोस,द्रव,और गैसीय पदार्थों में किस में श्यानता अधिक होती है?
A.ठोस
B.द्रव
C.गैस
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-गैस में तरल की अपेक्षा कम श्यानता होती है,जबकि ठोस में कोई श्यानता नहीं होती है |याद रखें, आदर्श तरल पदार्थ की श्यानता शून्य होती है| तापमान बढ़ने पर तरल की श्यानता घटती है और गैसों की बढ़ती है|
31.जब एक तरल पाइप के माध्यम से प्रवाहित होता है,तो उसकी गति कहां पर अधिकतम होगी|
A.पाइप के दीवारों के पास
B.पाइप के अंतिम छोर (धुरी) के पास
C.उपरोक्त दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-पाइप के दीवारों के पास गति न्यूनतम होती है|
32.गोलाकार बारिश की बूंदों का अंतिम वेग कम होता है,क्योंकि-
A.बूंदों की त्रिज्या बहुत छोटी होती है
B.बूंदों की त्रिज्या बड़ी होती है
C.त्रिज्या से कोई अंतर नहीं पड़ता
D.इनमें से कोई नहीं
Exp-जब कोई छोटा गोलाकार पिण्ड एक लंबे तरल स्तंभ के माध्यम से गिरता है, तो इसका वेग धीरे-धीरे बढ़ता जाता है फिर स्थिर हो जाता है,उसे अंतिम वेग कहते है|
पिछले विडियो के प्रश्न का उत्तर---
Q:- नाविको के लिए फेशियल बायोमेट्रिक डेटा संग्रह कर, बायोमेट्रिक पहचान दस्तावेज (बीएसआईडी)जारी रख करने वाला विश्व का कौन सा नम्बर का देश बन गया|
Ans. पहला (केन्द्रीय शिपिंग और रसायन उर्वरक राज्य  मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)ने नई दिल्ली में इस परियोजना को लांच किया और पांच भारतीय नाविकों को BSID कार्ड सौंपे|

आज का प्रश्न--जब जल में नमक डाला जाता है,तो इसका पृष्ठ तनाव ----जायेगा|
A.घट
B.बढ़
C.अप्रभावित
D. इनमे से कोई नहीं

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know