COMPUTER G.K. Part-7
▶कम्प्यूटर क्या है -------- एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन
▶कम्प्यूटर की भौतिक बनावट कहलाती है ------- हार्डवेयर
▶ऑपरेटर द्वारा किये गये कार्य कम्प्यूटर के
किस भाग में दिखाई देते है------- वी.डी.यू
▶वह पोर्टबेल कम्प्यूटर जो यात्रा के समय प्रयोग के लिए सुविधाजनक होता है------- लैपटॉप
▶भारत निर्मित प्रथम कम्प्यूटर है ------- सिद्धार्थ
▶सबसे तेज कम्प्यूटर है ------ सुपर कम्प्यूटर
▶सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई -------
1946
▶परम सुपर कम्प्यूटर का विकास किस संस्था ने
किया है-------- C-DAC
▶कम्प्यूटर की समस्त सूचनाएँ या आउटपुट देखने
के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है ------- मॉनीटर
▶कम्प्यूटर का मुख्य पटल क्या कहलाता है ------
मदर बोर्ड
▶कम्प्यूटर का नियंत्रक भाग कहलाता है ------- सी.पी.यू.
▶कंट्रोल यूनिट, मेमोरी , एवं अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट किसके मुख्य घटक है------ सी.पी.यू.
▶सी.पी.यू. एक प्रकार का होता है------- चिप
▶कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इनफार्मेशन में
परिवर्तित किये जाते है ------ डेटा को
▶कम्प्यूटर में जाने वाला डेटा को कहा जाता है ------
इनपुट डिवाइस
Also read - TOP COMPUTER GENERAL KNOWLEDGE part - 1
▶कम्प्यूटर में आने वाला डेटा को कहा जाता है-----आउटपुट डिवाइस
▶इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया
जाता है------- सी.पी.यू.
▶कम्प्यूटर में सूचना कहा जाता है----- एकत्रित डेटा को
▶कम्प्यूटर को किस प्रकार की वृद्धि की संज्ञा
दी गई है------- कृत्रिम
▶प्रथम मशीनी कैलकुलेटर कौन सा था ------ अबैकस
▶पास्कल क्या है ------ एक कम्प्यूटर भाषा
▶प्रोग्राम हेतु विकसित की गई सर्वप्रथम भाषा
कौन है ------- फोरट्रॉन
▶किसी प्रोग्राम का चित्र के रूप में प्रदर्शन कहलाता
है ------- फ्लोचार्ट
▶छोटे बच्चों को ग्राफिक रेखानुकृतियों की
शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर में किस भाषा का प्रयोग किया जाता है ------- लोगो भाषा का
▶वैज्ञानिक कम्प्यूटर भाषा कौन सी है ------- फोरट्रॉन
▶वह भाषा जिसे कम्प्यूटर समझता है ------- मशीन भाषा
▶इंटरनेट पर प्रयुक्त कम्प्यूटर लैंग्वेज है --------
जावा
▶प्रोसेस्ड डेटा कहा जाता है------- आउटपुट को
▶पंच कार्ड का ऑविष्कारक था ------सुपर कम्प्यूटर
▶कम्प्यूटर के आई.सी. चिप्स के उत्पादन में किस
धातु की आवश्यकता होती है------- सिलिकॉन
▶सिलिकॉन वैली स्थित है------बंगलुरू
▶मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के
कम्प्यूटरों से शुरू हुआ--------- तृतीय पीढ़ी
Also read - One Liner question and answer based on computer part - 2
▶प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्य
इलेक्ट्रॉनिक घटक है ------ वाल्व (निर्वात ट्यूब)
▶कम्प्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान है------
वॉन न्यूमान का प्रथम अंकीय ▶कम्प्यूटर के ब्लू-प्रिन्ट के विकास में
सर्वाधिक योगदान किसका है ------- चार्ल्स बैबेज
▶इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किया है--------
जे.एस. किल्वी ने
▶चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत चढ़ी
रहती है --------- आयरन ऑक्साइड
▶डिजिटल कम्प्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता
है------- गणना भारत में विकसित
▶एकीकृत परिपथ के आविष्कार से किस पीढ़ी का
जन्म हुआ-------- तृतीय पीढ़ी का
▶कम्पाइलर कम्प्यूटर की किस प्रकार की भाषा है--------
निम्न स्तरीय भाषा
▶कम्प्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने
वाले प्रोग्राम को क्या कहते है------- सॉफ्टवेयर पैकेज
▶किसी प्रोग्राम की मशीनी भाषा में किया गया
अनुवाद क्या कहलाता है -------- ऑब्जेक्ट प्रोग्राम
▶कैड शब्द का सम्बन्ध कम्प्यूटर में किससे है --------
डिजाइन से
▶कम्प्यूटर का सॉफ्टवेयर पेजमेकर किस ऑपरेटिंग
सिस्टम से संबंध रखता है -------- विन्डोज
Also read - COMPUTER GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS part - 3
▶ओरेकल (Oracle) क्या है ------- डाटाबेस
सॉफ्टवेयर
▶टैली (Tally) सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया जाता है ------ एकाउंटिग के लिए
▶रीज्यूम बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग
किया जाता है -------MS-Word और Pagemaker का
▶डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण का किस्म है --------प्रिंटर
▶टैब कुँजी (की) का प्रयोग होता है------- पैराग्राफ इंडेंट हेतु
▶कम्प्यूटर में की-बोर्ड का क्या काम है ------
इनपुट करना
▶कम्प्यूटर की-बोर्ड में (F)फंक्शन की संख्या कितनी होती है ------- 12
▶अंकीय कोर्ड के माध्यम से कम्प्यूटर में इनपुट
करने का कौन-सा साधन है ------- स्कैनर
Also read - COMPUTER GK QUESTIONS Part - 4
▶सबसे ज्यादा काम में आने वाले कैरेक्टर प्रिंटर
है ------ डॉट मैट्रिक्स
▶कम्प्यूटर की-बोर्ड में कितने ऐरो के बटन होते
है ------- चार
▶सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ------- लेजर प्रिंटर
▶डाक्यूमेंट की हार्ड कॉपी किस पर प्रिंट की जाती है ------ प्रिंटर पर ▶माउस जैसा कार्य कौन करता है --------- टॉक बॉल
▶Ctrl, Shift और Alt को कहा जाता है ------- मॉडिफायर कुँजियाँ
▶कम्प्यूटर के किस भाग में डाटा एवं प्रोग्राम
रखे जाते है------- मेमोरी
▶सी.डी. का फुल फॉर्म है ------- कॉम्पैक्ट डिस्क
▶कम्प्यूटर हार्डवेयर जो ऑकड़ों की बहुत अधिक
मात्रा में भंडारण कर सकता है ------- चिप
▶CD-ROM का पूर्ण रूप है ------ कम्पेक्ट डिस्क रीड- ओनली मेमोरी
▶स्टोरेज माध्यम की क्षमता
की इकाई है ------- बाइट
▶मेमोरी शब्द संबंधित है ------ स्टोरेज से
▶कम्प्यूटर में अनवरत विद्युत आपूर्ति का
संक्षिप्त रूप क्या है --------UPS
Also read - FULL FORMS OF COMPUTER TERMINOLOGY ,INTERNATIONAL GK QUESTIONS Part - 5
▶स्टोरेज का सबसे बडा इकाई होता है ------- टेरा बाइट
▶पद बिट का लघु रूप क्या है ------ बाइनरी डिजिट
▶आठ-डिजिट के बाइनरी नम्बर को कहा जाता है-------
बाइट
▶बाइनरी प्रणाली के दो अंक कौन-कौन से है -------
1 एवं 0
▶अक्षरों तथा चिह्नों को बाइटो में स्टोर करने
की विधि को क्या कहते है------ कोडिग सिस्टम
▶सर्वाधिक प्रयुक्त कोडिग सिस्टम है ------ आस्की एवं एब्सडिक
▶कम्प्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें
मापी जाती है ------- बिट्स में
▶कम्प्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई है ------- बिट
▶ऐसा प्रोग्राम जिससे कम्प्यूटर का उपयोग करना
आसान हो जाता है--------यूटिलिटी
▶मूल स्रोत से किसी भिन्न डेस्टिनेशन पर कॉपी
करके डाटा का संरक्षण करना कहलाता है ------ बैकअप
Also read - कंप्यूटर : सामान्य ज्ञान (Computer GK)Part - 6
▶कम्प्यूटर को क्या करना है यह बताने वाला अनुदेशों
का सेट को कहते है-------प्रोग्राम
▶कौन सा प्रोग्राम कम्प्यूटर के विभिन्न भागों
का नियंत्रण करता है और प्रयोक्ता को कम्प्यूटर के साथ इंटरएक्ट करने देता
है -------- ऑपरेटिंग सिस्टम
▶कम्प्यूटर सिस्टम द्वारा सीधे हैंडल नहीं किए
जाने वाले अधिकांश कार्य कौन -सा हैंडल कर सकता है ------- यूटिलिटीज
▶लिनक्स क्या है ------- एक ऑपरेटिग सिस्टम
प्रिय साथियों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है, और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
1. Wi-Fi vs Li-Fi vs Gi-Fi क्या है ?और कैसे काम करता है?
2.
3. पिन कोड के 6 अंको का मतलब क्या होता है?
5. COMPUTER GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS IN HINDI
6. COMPUTER GK QUESTIONS IN HINDI
7. One Liner question and answer based on computer
8. TOP COMPUTER GENERAL KNOWLEDGE
9. sports and games important g.k. questions
10. बग क्या है? और अपने मोबाइल को बग-फ्री कैसे रखे?












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know