▶ -1857 की क्रांति सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी?------ मेरठ से
▶मंगल पांडे सिपाही था? -------34 वी बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के
▶मगंल पांडे को किस दिन फाँसी दी गई? -------8 अप्रैल, 1857
▶महात्मा गांधी एवं उनके विचारों से प्रभावित
होने वाले प्रथम आदिवासी नेता कौन थे ?-------जोड़ानांग
▶महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थित है? ------- ग्वालियर में
▶महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को
ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की
घोषणा की थी?
------ 1 नवंबर, 1858 को
▶महाराष्ट्र में रामोशी कृषक जत्था स्थापित
किया था ?
------- वासुदेव बलवंत फड़के
▶मानव बलि प्रथा का निषेध करने के कारण
अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोह करने वाली जनजाति का नाम क्या
था?
------- खोंद
▶मुंगेर के बरहीयाताल विरोध का उद्देश्य क्या
था?
------- बकास्त भूमि की वापसी की मांग
▶मेवाड़, बागड़, और पास के क्षेत्रों के भीलो में सामाजिक
सुधार के लिए 'लसोणिया
आंदोलन' का सूत्रपात किया था? -------- गोविद गिरी ने
▶रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था? ------- मणिकर्णिका
▶रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना
करना पड़ा था?
------ एरोज का
▶रानी विक्टोरिया के 1858 को घोसड़ा में भारतीयों के आश्वासन में से
किसे ब्रिटिश शासन ने पूरा किया था? ----- रियासतों को हड़पने की नीति को
समाप्त करना
▶रामोसी विद्रोह किस भौगोलिक इलाके में हुआ था? ------ पश्चिमी घाट
▶किसने 1857 के विद्रोह को स्वतंत्रता की पहली लड़ाई कहा था?
------ वी.डी.सावरकर
▶बंकिमचंद्र चटर्जी के उपन्यास आनंद मठ में किस
विद्रोह का उल्लेख है ? ----- सन्यासी विद्रोह
▶1857 के क्रांतिकारियों में किस नेता का वास्तविक
नाम '
रामचंद्र पांडुरंग' था? -------- तात्या टोपे
▶1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था? -------- खान बहादुर
▶1857 के विद्रोह का कानुपर में नेतृत्व किसने किया
था?
-------
तात्या टोपे
ने
▶1857 के विद्रोह का मुख्य कारण क्या था? -------- चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग
▶1857 के विद्रोह का लखनऊ में नेतृत्व किसने किया था? -------- बेगम हजरत महल ने
▶1857 के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह दिवितीय
को किस स्थान पर निर्वासित किया गया था? --------- रंगून में
▶वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की
स्थापना की थी?
-------
जोनाथन डंकन
ने
▶वेलु थम्पी ने अंग्रेजो के विरुद्ध आंदोलन का
नेतृत्व किया था?
--------- केरल में
▶संथाल विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था? --------- सिद्धू कान्ह एव भैरव चांद
▶नील कृषकों की दुर्दशा पर लिखी गई पुस्तक 'नील दर्पण' के लेखक कौन थे? -------- दीनबंधु मित्र
▶नील विद्रोह, संथाल विद्रोह, दक्कन के दंगे तथा सिपाही विद्रोह का सही
कालानुक्रम है?
-------- संथाल विद्रोह, सिपाही विद्रोह, नील विद्रोह, दक्कन के दंगे
▶नेता कुँवर सिह का मृत्यु कब हुआ था ? -------9 मई, 1858
▶पटना के 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के नेता कौन थे? -------- राजपूत कुंवर सिह
▶पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था? -------- गारो का
▶फराजी कौन थे? -------- हाजी शरिअतुल्लाह के अनुयायी
▶फराजी विद्रोह का नेता कौन था? ------- दाद मियां
▶बघेरा विद्रोह कहाँ हुआ था? ------ बड़ौदा में
▶बिरसा मुंडा का कार्यक्षेत्र कौन सा राज्य था? ------ झारखण्ड (रांची)
▶बिहार के दानापुर, पटना, आरा , मुजफ्फरपुर, मुंगेर में से 1857 के विद्रोह से
अप्रभावित
भाग था?
------ मुंगेर
▶बिहार में 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किसने किया था? -------- नेता कुँवर सिह
▶ब्रिटिश सरकार के जिस अधिनियम ने सबसे पहली
बार भारत में शिक्षा के लिए 1 लाख रूपये
दिए थे?
-------
चार्टर
अधिनियम,1813
▶संभलपुर के अनेक ब्रिटिश विरोधी विद्रोहो का
नेता था?
--------
सुरेंद्र
साईं
सर्वप्रथम
'भगवत गीता' का अंग्रेजी अनुवाद किसने किया था? -------- चार्ल्स विल्किस ने
▶सुप्रसिद्ध उर्दू शायर मिर्ज़ा ग़ालिब का मूल
निवास था ?
--------
आगरा (उ.प्र.)
▶1857 के विद्रोह की महत्वपूर्ण विशेषता क्या थी? -------- हिन्दू-मुस्लिम एकता
▶1857 के विद्रोह के ठीक बाद बंगाल में सन्यासी
विद्रोह,
संथाल विद्रोह, नील उपद्रव तथा पावना उपद्रव में से विप्लव
हुआ था?
--------
नील विद्रोह
का
▶1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने 'साहब ए आलम बहादुर' का खिताब किसे दिया
था?
-------
बख्त खान को
▶1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों
का चयन किन-किन प्रांतों से किया था? -------- गोरखा, सिख एव पंजाबी उत्तर प्रांत से अन्य
जन आंदोलन
▶1857 के विद्रोह के समय जगदीशपुर के राजा कौन थे? -------- कुँवर सिह
▶1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन
थे?
--------
विश्वकांट
पामस्टर्न
▶'पागल पंथ की स्थापना किसने की थी? -------- करमशाह ने
▶1855 ई. में संथालों ने किस अंग्रेज कमांडर को
हराया था ?
-------
मेजर बारो
Also read - महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
▶1857 ई. की क्रांति में अंग्रेजों व जोधपुर के
संयुक्त सेना को पराजित करने वाला कौन था? ------- आउवा के ठाकुर कुशाल सिह
▶1857 का विद्रोह किस उर्दू कवि ने देखा था ? -------- मिर्जा गालिब
▶1857 का विद्रोह किस सैनिक ने आरंभ किया था? ------- मंगल पांडे
▶1857 का विद्रोह किस स्थान से प्रारंभ हुआ था? ------ बैरकपुर से
▶1857 का विद्रोह मुख्यतः असफल रहा था? ------- किसी सामान्य योजना और केंद्रीय
संगठन की कमी के कारण
▶1857 के स्वाधीनता संघर्ष की महारानी लक्ष्मी बाई
की जन्म स्थल है?
-------
वाराणसी
▶1857 विद्रोह के समय बैरकपुर में ब्रिटिश कमांडिग
ऑफिसर कौन था ?
-------
जान बेनेट हैरसे
▶1921 का मोपला विद्रोह किस राज्य में हुआ था? -------- केरल में
▶19वी शताब्दी के दौरान होने वाले 'वहाबी आंदोलन' का मुख्य केंद्र था? ------- पटना
▶अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों
से चलने वाली एनफील्ड राइफल को शामिल किया
गया?
------- दिसंबर 1856 में
▶अंग्रेजों के विरुद्ध भीलो द्वारा क्रांति
प्रारंभ की गई थी ?
------- मध्य प्रदेश एवं महाराष्ट्र में
▶अजीमुल्ला खां का सलाहकार कौन थे? -------- नाना साहब
▶असम में 1857 की क्रांति का नेता कौन था? ------- दीवान मनीराम दत्त
▶आजादी की पहली लड़ाई 1857 में भाग नहीं लिया था ? ------ भगत सिह ने ▶आनंदमठ उपन्यास की कथावस्तु आधारित है? ------- सन्यासी विद्रोह पर
▶इलाहाबाद को किसने आपातकालीन मुख्यालय बनाया
था?
------- लॉर्ड कैनिग
▶इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था? ------- मौलवी लियाकत अली
▶उलगुलन विद्रोह किससे जुड़ा था? ------ बिरसा मुंडा से
▶कालिदास की प्रसिद्द रचना 'सकुन्तला' का पहली बार अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया
था?------- सरविलियम जोंस ने
▶1857 की क्रांति का चिन्ह क्या था? -------- कमल व रोटी
▶1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था? ------- ब्रिटिश साम्राज्य की नीति
▶1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था? ------- लॉर्ड कैनिग
▶1857 के विद्रोह को एक 'षड्यंत्र' की संज्ञा दिया था? ------- सर जेम्स आउट्रम एव डब्ल्यू टेलर ने
Also read - TOP HISTORY QUIZ #3
▶1857 के विद्रोह में बेगम हजरत महल, कुंवर सिह, ऊधम सिह तथा मौलवी अहमदुल्लाह का
संबंध नहीं था?
------- ऊधम सिह
▶1857 के संग्राम के झांसी, मेरठ, दिल्ली तथा कानपुर केंद्रों में से सबसे पहले
अंग्रेजों ने पुन: अधिकृत किया है? ------- दिल्ली को
▶1857 के संघर्ष में भाग लेने वाले सिपाहियों के
सर्वाधिक संख्या कहाँ से थी ? ------- अवध से
▶1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों की
सर्वाधिक सहायता करने वाला राजवंश था ? ------- ग्वालियर के सिधिया
▶किसकी वीरता से प्रभावित होकर ब्रिटिश अधिकारी
एरोज ने कहा कि भारतीय क्रांतिकारियों में
यह अकेली मर्द है?
------- लक्ष्मीबाई
▶किसने कहा कि '1857 का विद्रोह ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के
लिए भारतीय जनता की क्रांति है? ------- कार्ल मार्क्स ने
▶कुंवर सिह, 1857 के विद्रोह का एक प्रमुख नेता थे जो संबंधित
थे?
-------
बिहार से
▶कूका आंदोलन को संगठित किसने किया था? ------- गुरु राम सिह ने
▶कोल विद्रोह (1831-1832) का नेतृत्व किसने किया था? ------- बुद्ध भगत ने
▶खेतिहर मजदूर, साहूकार, कृषक तथा जमीदार वर्गों में 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया
था?
------ साहूकार तथा जमीदार ने
▶जनजाति लोगों के संबंध में 'आदिवासी' शब्द का प्रयोग किसने किया था? ------ ठक्कर बापा ने
▶जनरल जॉन निकलसन, जनरल नील, मेजर जनरल हैवलॉक तथा सर हेनरी लारेंस में से
वह ब्रिटिश अधिकारी जिन्होंने लखनऊ में अपना जीवन खोया था------जनरल नील , मेजर जनरल हैवलॉक तथा सर हेनरी
लारेंस
▶जिस आदिवासी नेता को जगत पिता (धरती आबा) कहा
जाता था,
वह कौन थे? ------ बिरसा मुंडा
▶ताना भगत आंदोलन उत्तराउराव ने कब प्रारंभ
किया था?
--------
1914 में
▶खैरवार आदिवासी आंदोलन कब हुआ था? ------- 1874 ई.
▶गड़करी विद्रोह का केंद्र था? ------- कोल्हापुर
▶चंद्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, शहादत खान तथा माखनलाल चतुर्वेदी में से1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया था ? ------- शहादत खान ने
▶छोटा नागपुर जनजाति विद्रोह कब हुआ था? ------- 1820 ई
▶जगदीशपुर का वह व्यक्ति जो 1857ई में विप्लव में क्रांतिकारियों का नेतृत्व
किया था ?
-------वीर कुंवर सिह
▶नाना साहब का 'कमांडर इन चीफ' था? ------ तात्या टोपे
▶भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य
तात्कालिक कारण क्या था? ------- अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेश
▶भारत में शिक्षित किस वर्ग ने 1857 के विद्रोह से तटस्थता बनाए रखी थी? ------ मध्य वर्ग ने
▶भारतीय भाषा में 1857 के विप्लव के कारणों पर लिखने वाला प्रथम
भारतीय था ?
-------सैयद अहमद खां
▶भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार
कौन था?
------
एस.एन.सेन
▶भील विद्रोह, कोल विद्रोह, रम्पा विद्रोह तथा संथाल विद्रोह में से वह
घटना जो महाराष्ट्र में घटित हुआ था? ------ भील विद्रोह
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
3. विश्व के प्रमुख संगठन / अनुसंधान और उनके मुख्यालय
4. भारत सरकार की विभिन्न योजनायें
5. भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ
6. संविधान / राज्यपाल सामान्य ज्ञान
7. महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस
8. GK QUESTIONS RELATED TO SPORTS AND GAMES / IPL /WORLD CUP
9. जीव जंतु/फल /पक्षिओ के वैज्ञानिक नाम
10. टॉप साइंस क्विज












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know