विश्व
के मरूस्थल-रेगिस्तान सामान्य ज्ञान-----
● संसार का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है— सहारा
● दक्षिणी एशिया का सबसे बड़ा मरुस्थल कौन-सा है— थार
● गोबी मरुस्थल कहाँ स्थित है— मंगोलिया में
● नूबियन मरुभूमि कहाँ स्थित हैं— सूडान में
● संयुक्त राज्य अमेरिका में कौन-सा मरुस्थल फैला
है— मोजेव
● कालाहारी मरुस्थल किस देश में स्थित है— बोत्सवाना
● विश्व के शीत मरुस्थलों को किस नाम से जाना
जाता है— टुंड्रा
● चट्टानी मरुस्थल को सहारा क्षेत्र में किस नाम
से जाना जाता है— हम्मादा
Also read - मानव शरीर का सामान्य ज्ञान के बारे में जाने
● विश्व का सबसे बड़ा शीत मरुस्थल कौन-सा है— गोबी
● विश्व का सबसे शुष्क मरुस्थल कौन-सा है— अटाकामा
● सहारा मरुस्थल कहाँ है— उत्तरी अफ्रीका में
● कालाहारी रेगिस्तान कहाँ है— दक्षिणी-पश्चिमी अफ्रीका में
● अटाकामा मरुस्थल किस देश में है— चिली में
● मरुद्वीप किससे संबंधित है— रेगिस्तान से
● विश्व का मरुस्थल विहीन महाद्वीप कौन-सा है— यूरोप
● ‘अल गे जीरा’ रेगिस्तान किस देश में है— सूडान में
● ‘पेटागोनिया मरुभूमि’ किस देश में है— अर्जेंटीना
● ‘रूब-अल-खाली’ क्या है— सऊदी अरब का एक
मरुस्थल
● अल्जीरिया किस मरुस्थल में स्थित है— सहारा में
● सोनोरान मरुस्थल कहाँ है— मैक्सिको
Also read - रसायन सामान्य ज्ञान पूरी जानकारी
विश्व
के प्रमुख द्वीप सामान्य ज्ञान-----
● विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है— ग्रीनलैंड
● विश्व के सबसे बड़े द्वीप की स्थिति क्या
है/कहाँ है— आर्कटिक सागर में
● विश्व का सबसे छोटा द्वीप कौन-सा है— मेडागास्कर
● मेडागास्कर किस सागर में स्थित है— हिन्द महासागर
● सबसे अधिक द्वीप किस महासागर में है— प्रशान्त महासागर
● विश्व का सबसे बड़ा द्वीप समूह कौन-सा है— इंडोनेशिया
● डियागों गार्सिया द्वीप किस सागर में स्थित है— हिन्द महासागर
● हिन्द महासागर का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है— बोर्नियो
● सेशेल्स द्वीप कहाँ स्थित है— हिन्द महासागर
● किस द्वीप को अग्नि द्वीप के नाम से जाना जाता
है— आइसलैंड
● प्रशान्त महासागर का चौराहा किस द्वीप को कहा
जाता है— हवाई द्वीप
● सैंडविच किस द्वीप का पुराना नाम है— हवाई द्वीप
● जकार्ता किस द्वीप पर स्थित है— जावा
● जापान का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है— होन्शू द्वीप
● जापान का सबसे छोटा द्वीप कौन-सा है— शिकोकू
● किस द्वीप को ‘इंडोनेशिया का हृदय स्थल’ कहा जाता है— जावा
● एशिया का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है— बोर्निया
● भारत व बांग्लादेश के बीच विवाद किस द्वीप पर
है— कच्चा तिवु द्वीप
● जंजीबार तथा पेम्बाद्वीप किस देश के तट पर
स्थित है— तंजानिया
Also read - बालविकास से सम्बंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जो परीक्षा में पूछे जा सकते है
● माल्टा द्वीप किस सागर में स्थित है— भूमध्य सागर में
● विश्व का दूसरा बड़ा द्वीप कौन-सा है— न्यूगिनी द्वीप
● न्यूगिनी द्वीप कहाँ स्थित है— पश्चिमी प्रशांत महासागर में
● मिंडनाओ द्वीप किससे संबंधित है— फिलीपींस
● जावा एवं सुमात्रा द्वीप किस देश में है— इंडोनेशिया
● लूजोन द्वीप किससे संबंधित है— फिलीपींस से
● भारत और बांग्लादेश के बीच विवाद का कारण बना
दूसरा द्वीप कौन-सा है— न्यूमूर द्वीप
● भारत का सबसे बड़ा द्वीप कौन-सा है— मध्य अंडमान
▶ह्वांगहो नदी किस सागर में गिरती है------ पीत सागर में
Our Other Popular Posts -
1. Top 50 Most Important General Knowledge questions and answer
2. Question and answers of general studies and g.k.#5
3. IMPORTANT ARTICLES OF INDIAN CONSTITUTIONS BY EDUTECHANURAG
4. ISRO RELATED QUESTION AND ANSWER
5. one liner questions and answers of Environmental Ecology
6. OBJECTIVE QUESTIONS OF DIGESTIVE SYSTEM OF BIOLOGY
7. ONE LINER CHEMISTRY FACTS IN HINDI
8. one liner questions and answers of blood vascular systems
9. Objective questions and answers of Geography
10. OBJECTIVE QUESTIONS OF CHILD DEVELOPMENT& PEDAGOGY
11. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS
12. PRINCIPLES/THEORIES OF EDUCATION OR CHILD PSYCHOLOGY/शिक्षा/बाल मनोविज्ञान के सिद्धांत
13.CONFUSING GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS
14.NATIONAL LANGUAGE: CONSTITUTIONAL PROVISIONALS....राजभाषा हिंदी तथा इसके संवैधानिक प्रावधान
15. QUESTIONS AND ANSWERS OF ANCIENT HISTORY RELATED TO 16 MAHAJANPAD
प्रिय साथियों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है, और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot













0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know