विज्ञान से सम्बंधित प्रश्न-----
● एड्स के विषाणु
किसे नष्ट कर देते है ?-------लिम्फोसाइट
●उंगली के नाखून में
विद्यमान प्रोटीन है-----ग्लोबिन
●पक्षियों को उड़ने की
प्रक्रिया कहलाती है------ब्रेलिंग
●एन्जाइम के प्रोटीन भाग
को क्या कहते है ----- एपोएन्जाइम
●किस हार्मोन को ‘आपातकालिक हार्मोन’ कहते है
-----ऐड्रिनलीन
●बुद्धि का केंद्र स्थित
है----प्रमस्तिष्क मे
●मनुष्य के रक्त चाप को
किस धमनी से मापा जाता है-----ब्रैंकियल धमनी
●हास्य गैस का रासायनिक
नाम है------नाइट्रस ऑक्साइड
●कैल्कुलस के आविष्कारक है-----आइजेक न्यूटन
●आवेश रहित कण कौन-सा है ? ------ न्यूट्रॉन
●अम्लीय घोल का pH मान कितना होता
है ?------7 से कम
●गुब्बारे में कौन-सी गैस
भरी जाती है ? ------ हीलियम
●हमारे शरीर में
कार्बोहाइड्रेट के पाचन के लिए उत्तरदायी एन्जाइम है ------एमाइलेज
●केन्द्रक का विभाजन क्या
कहलाता है------ कैरियोकाइनेसिस
●विज्ञान की वह शाखा जो ‘बुढ़ापे की प्रक्रिया’ का अध्ययन करती है, कहलाती है-----जिरोन्टोलॅाजी
●प्रोटीन की इकाई क्या है
----- अमीनो अम्ल
●हमारे शरीर के किस अंग
में एण्टीबॅाटी बनते है ------ टॅान्सिल
●जीवाणुओं की कोशिका भित्ति
बनी होती है----- वसा एवं सेल्यूलोज की
●प्लाज्मा झिल्ली किसकी
बनी होती है----- लिपिड एवं प्रोटीन
●कोशिका भित्ति का प्रमुख
अवयव है------ सेल्यूलोज
●जीन को वहन करने वाली
आनुवंशिक इकाइयाँ कहलाती है----- गुणसूत्र
●नाइट्रोजन किसका अनिवार्य
घटक होता है ----- प्रोटीन का
●सिगरेट के धुँए का मुख्य
प्रदुषक है ------ कार्बन मोनोआक्साइड और निकोटीन
Also read - General Knowledge of Science and Social science
●तत्वों का सबसे पहले
वर्गीकरण किसने किया था ------- न्यूलैण्ड ने
●बेसेमर कन्वर्टर का उपयोग
क्या प्राप्त करने में होता है -------कास्ट आयरन से स्टील
●टमाटर में लाल रंग का कारण
है -------लाइकोपीन
●रक्त का सबसे बड़ा हिस्सा
है------- प्लाज्मा
●कार्बन का शुद्ध रूप है ------- हीरा
●शुद्ध जल का pH होता है ?------ 7
●संगमरमर किसका परिवर्तित
रूप है ----चूना-पत्थर का
●शरीर का तंत्रिका तंत्र
प्रभावित होता है-----टिटनेस से
●स्वस्थ मनुष्य के शरीर
में रक्त का औसतन होता है------5 - 6 लीटर
●मनुष्य के रक्त का
शुद्धिकरण होता है----- किडनी में
●मानव शरीर की सबसे छोटी
ग्रंथि पिट्यूटरी स्थित होती है -----मस्तिष्क में
●मानव शरीर की सबसे बड़ी
ग्रंथि है ----- यकृत
●इन्सुलिन की खोज की थी--------बैटिंग
एवं वेस्ट ने
●वस्तु का प्रतिबिंब बनता
है------आँखों के रेटिना में
●नेत्रदान में आँख के किस
भाग को दान किया जाता है-------कार्निया
●सोयाबीन में सर्वाधिक क्या
पाया जाता है------ प्रोटीन ( 42% )
●जल में घुलनशील विटामिन है------B एवं C
●खट्टे फलों में कौन सा
विटामिन पाया जाता है------- विटामिन सी
●विटामिन सी का रासायनिक नाम क्या है-----'स्कर्वीक एसिड'
●जीव विज्ञान के जनक किस को
कहा जाता है------ अरस्तू
●जीव विज्ञान शब्द का
सर्वप्रथम प्रयोग किस ने किया था---- लैमार्क एवं ट्रेविरेनस
●वनस्पति विज्ञान के जनक को
कहा जाता है----थियोफ्रस्ट्स
●आधुनिक वर्गीकी ( Modern taxonomy ) के पिता कहा जाता
है----लीनियस को
●चेचक के टीका की खोज की
थी----एडवर्ड जेनर ने
●आम का वनस्पतिक नाम है----
मेनजीफेरा इंडिका
●ग्रीन हाउस प्रभाव में
सबसे ज्यादा योगदान करती है---कार्बन डाई आक्साइड गैस
●सूर्य की पराबैंगनी किरणों
से होता है-----त्वचा का कैंसर
●रेबीज के टीके की खोज ने
की थी------लुई पाश्चर
●विद्युत बल्ब के अंदर कौन
सी गैस भरी होती है---- आर्गन गैस
●नाइट्रस आक्साइड को
हंसाने वालीगैस कहा जाता है। इसकी खोज किस ने की थी----प्रीस्टले
●सर्वप्रथम 'आर्वत सारणी ' का निर्माण किया
था---- मेंडलीफ ने
●आधुनिक आर्वत सारणी के
नियम प्रतिपादित किया गया है---- मोसले द्वारा
●विद्युत धारा को मापा
जाता है---- ऐम्पियर में
Also read - SCIENCE QUESTION AND ANSWER
●डायनेमो उपकरण द्वारा किस
ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है----यांत्रिक ऊर्जा
●मोमबत्ती किस ऊर्जा को
प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में रूपांतरित करती है---- रासायनिक
●दूरी मापने की इकाई है-----प्रकाश
वर्ष
●दूरी मापने की सबसे बड़ी
इकाई है----- पारसेक
●आचार के परिरक्षण
में उपयोग होता है---- साधारण नमक
●कार्बन के अपरूप है-------
हीरा एवं ग्रेफाइट
●हीरा विद्युत का होता है -------कुचालक
●ग्रेफाइट विद्युत का होता
है-------सुचालक
●एल. पी. जी. में मिश्रण
होता है------- ब्यूटेन एवं प्रोपेन का
●एल. पी. जी. की तेज गंध
उसमें मिले सल्फर के किस यौगिक से होती है-----
मिथाइल मरकॅाप्टेन
●विद्युत की सर्वश्रेष्ठ
सुचालक है-----चाँदी एवं तांबा
●रणनीतिक धातु किसे कहा
जाता है------- टाइटेनियम को
●कृत्रिम वर्षा के लिए किस
का प्रयोग किया जाता है------ सिल्वर आयोडाइड
●मतदाताओं की अंगुलियों
में निशान के लिए क्या लगाया जाता है----- सिल्वर नाइट्रेट
●तड़ित चालक का आविष्कार किया
था-----बेंजामिन फैकलिन ने
●ठोस कार्बन डाइ आक्साइड को
कहा जाता है------- शुष्क बर्फ़व\
●सफेद स्वर्ण किस को कहा
जाता है----- प्लेटेनियम को
●फूलों का रंग उड़ा देने
वाली गैस है------ क्लोरीन गैस
●किस गृह के एक भी उपग्रह
नही है----- बुध और शुक्र
●सर्वाधिक उपग्रह किस गृह के
है----- शनि
●मनुष्य का रक्त बैंक किस को
कहते है-------स्प्लीन या प्लीहा
●मनुष्य को सर्वाधिक ऊर्जा
किस से प्राप्त होती है.------ कार्बोहाइड्रेट्स
●समुद्र के नीला प्रतीत
होने का कारण है------प्रकाश का परावर्तन तथा जल के कणों का प्रकाश द्वारा प्रकीर्णन
●सोना किस में घुल जाता
है.-----अम्लराज अम्ल
●पॉलीथिन किस के बहुलीकरण
से प्राप्त होता है.----- एथिलीन
●कोशिका का पावर हाउस कहा
जाता है.-----माइट्रोकांड्रिया को
रेशम के कीड़े का भोज्य पदार्थ है ---- – शहतूत की पत्ती
Also read - SCIENCE QUESTIONS FOR RRB,NTPC AND SSC
रासायनिक सूत्र (Chemical Formula)---
● साधारण नमक ---- NaCl
●बेकिंग सोडा ---- NaHC O₃
●धोवन सोडा -----
Na₂CO₃·10H₂O
●कास्टिक सोडा ----- NaOH
●फिटकरी-----
K₂SO₄·Al₂(SO₄)₃·24H₂O
●लाल दवा ----- KMnO₄
● कास्टिक पोटाश --- KOH
●चूने का पानी ---- Ca(OH)₂
●जिप्सम -----
CaSO₄·2H₂O
●प्लास्टर ऑफ
पेरिस ---- CaSO₄·½H₂O
●चॉक --- CaCO₃
●चूना-पत्थर ---- CaCO₃
●संगमरमर ---- CaCO₃
●नौसादर ------
NH₄Cl
●लाफिंग गैस ----- N₂O
●लिथार्ज ----- PbO
●गैलेना ---- PbS
Also read - OBJECTIVES GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS OF SCIENCE(PHYSICS/CHEMISTRY)
●सफेद लेड -----
2PbCO₃·Pb(OH)₂
नमक का अम्ल ---- HCl
अम्लराज ----- HNO₃
+ HCl (1 : 3)
शुष्क बर्फ ----- CO₂
हॉर्न सिल्वर ---- AgCl
भारी जल--- D₂O
प्रोड्यूशर गैस ---- CO + N₂
मार्श गैस ----- CH₄
सिरका ---CH₃COOH
ऐल्कोहॉल --- C₂H₅OH
चीनी --- C₁₂H₂₂O₁₁
यूरिया ---- NH₂CONH₂
बेंजीन ---- C₆H₆
Our Other Popular Posts -
1. IMP QUESTIONS AND ANSWERS OF SCIENCE #4
2. SCIENCE GK QUESTIONS FOR NTPC/RRB/ SSC/TET /VYAPAM
4. SCIENCE QUESTIONS AND ANSWERS #3
6. MISCELLANEOUS IMPORTANT GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS WITH CURRENT AFFAIRS
प्रिय साथियों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है, और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know