यह ब्लॉग खोजें

Questions from Indian Economy

                                  भारतीय अर्थव्यवस्था 

कौन मुद्रास्फीति के नियन्त्रण की विधि नहीं है? -----ब्याज दर में कमी

'बुल एण्ड बीयर' शब्दावली का सम्बन्ध किससे है? ----- स्टॉक मार्केट

भारत में कागजी नोट मुद्रा को जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है? ------ भारतीय रिजर्व बैंक

किसकों वास्तविक मजदूरी (वेतन) का प्रमुख निधरित माना जाता है? -----मुद्रा की क्रय शक्ति

प्रथम क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना किस वर्ष की गई? -----1975

फेडरल रिजर्व किस देश का एक वित्तीय संगठन है? -----यू. एस. ए.

भारत में व्यापारिक बैंकों की देनदारी के घटकों में सबसे महत्वपूर्ण कौन है? ------सावधि जमा धनराशि

सम्पूर्ण देश में मुद्रास्फीति के नियंत्रण के लिए RBI क्या उपाय करता है? ------रेपो/रिवर्स रेपो दर बढ़ाना

किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण 'भारत का इथोपिया' कहा जाता है? -------मध्य प्रदेश को

किसी देश का आर्थिक विकास निर्भर किस पर करता है?----- प्राकृतिक संसाधन

Also read - भारत के सभी राज्यों का  प्रमुख नेशनल   पार्क और अभ्यारण्य 


पूँजी निर्माण और बाजार के आकार पर

भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है?

------डॉ. मनमोहन सिंह

'ड्रेन का सिद्धान्त' (The theory of Drain) किसने प्रतिपादित किया था?

------दादा भाई नौरोजी

भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था? ------

दादाभाई नौरोजी

भारत में राष्ट्रपति आय की गणना किस के  द्वारा की जाती है? -----केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

कौन-सा क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) को सर्वाधिक योगदान देता है? ------- तृतीयक क्षेत्र

आय विधि से राष्ट्रीय आय का आकलन करते समय किसको शामिल नहीं किया जाता है? ----अवितरित आय

व्यय विधि के माध्यम से GNP की गणना में क्या शामिल नहीं किया जाता? ------- मूल्यह्रास व्यय

मुद्रास्फीति की उच्च दर और बेरोजगारी की उच्च दर की एक साथ उपस्थिति को क्या कहते हैं? ------स्टैगफ्लेशन

रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम-से-कम कितने मूल्य का स्वर्णकोष रहना चाहिए? ------115 करोड़ रु.

राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस पंचवर्षीय योजनावधि में की गई थी?------ छठी पंचवर्षीय योजना

कौन-सा भारतीय बैंक भारत में एक लाख  करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण तक पहुँचने वाला पहला बैंक बना? -------एस.बी.आई. बैंक

भारत में मुद्रा जारी करने का एकमात्र अधिकार (एक रुपए के सिक्कों तथा नोटों को छोड़कर) किसके पास है? ------ भारतीय रिजर्व बैंक

किस बैंक ने कृषकों के पास आसानी से पहुँचने के लिए 'किसान क्लब' बनाए हैं? --------क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

कौन सा बैंक माल के आयात हेतु विदेशी विनिमय को स्वीकृति देता है? -----भारतीय रिजर्व बैंक

सावधि जमा रसीद, चेक ,विनिमय बिल ,बचत पत्र में से कौन-सा लिखीत पृष्ठांकन द्वारा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को अंतरित नहीं किया जा सकता है? ----सावधि जमा रसीद

भारत में सिक्कों को जारी करने के लिए कौन अधिकृत है? ------वित्त मंत्रालय

कौन भारत में शेयर बाजार के कार्य को नियंत्रित करता है? -----सेबी

Also read - भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची 

सेंट्रल बैंक (केन्द्रीय बैंक) के परिणात्मक उधार नियंत्रण उपाय में से क्या शामिल नहीं होता है? ------ नैतिक दबाव

कौन-सी संस्था संख्या कृषि एवं ग्रामीण विकास के लिए ऋण से सम्बन्धित काम करती है? ----- NABARD

कौन-सा राज्य भारत में मैंगनीज का सर्वाधिक उत्पादन करता है? ----मध्य प्रदेश

किस राज्य में तांबा खनिज का सबसे बड़ा भण्डार है? ------ राजस्थान

भारत में लिग्नाइट कोयले का सर्वाधिक जमाव कहां पाया जाता है? ---- तमिलनाडु में

भारत में सबसे ज्यादा ताप विद्युत उत्पन्न करने वाला राज्य कौन-सा है?----- महाराष्ट्र

भारत में पावर जेनरेशन के किस पद्धति का विकास करने के लिए भारत सरकार ने यू. एस. ए. के साथ विशेष करार किया है? ------- परमाणु पावर

भारत ने किस देश के साथ विस्तृत परमाणु ऊर्जा संधि की है, जिससे वह देश में बहुत से परमाणु पावर स्टेशनों का निर्माण कर पायेगा? ------- यू. एस. ए.

लघु उद्योगों की क्या-क्या तीन समस्याएँ है? --------पूँजी का अभाव ,विपणन जानकारी का अभाव ,कच्चे माल का अभाव,

कौन-सा बैंक  मुख्यतः लघु उद्योगों के सम्बन्ध में कार्य करता है? ------SIDBI

बोकारो स्टील प्लान्ट किस देश के सहयोग से स्थापित किया गया है? ----- रूस

भारत के लौह एवं इस्पात उत्पादक केन्द्रों में कौन कोयला क्षेत्र से काफी दूर स्थित है?----- भद्रावती

Footloose Industry का एक उदाहरण है? -----सॉफ्टवेयर

पेट्रो-रसायन के उत्पादन का सबसे बड़ा केन्द्र कहां पर स्थित है? -----जामनगर

किस दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था में कुटीर तथा लघु उद्योग आवश्यक है? -----रोजगार सृजन

कौन-सा केन्द्र उर्वरक के साथ इस्पात उद्योग के लिए भी जाना जाता है? -------------राउरकेला

कौन-सा राज्य भारत में चीनी का प्रमुख उत्पादक है? -----महाराष्ट्र

एक भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कम्पनी कौन-सी है? -----टी. सी. एस.

भिलाई इस्पात संयंत्र किसकी मदद से स्थापित किया गया है? -----रूस

शर्करा फैक्टरियों की अधिकतम संख्या कहाँ पर है? -----उत्तर प्रदेश

भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किस फसल पर पड़ा?------मक्का

भारतीय कृषि के क्षेत्र में अधिक उपज वाली किस्मों का कार्यक्रम' कब शुरू किया गया था? ------1966 ई.

भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है? -----एम. एस. स्वामीनाथन

कृषि उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है? ------कृषि लागत एवं मूल्य आयोग द्वारा

भारत की फसलों में से किस फसल के अंतर्गत उसके शुद्ध सकल कृषि क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र सर्वाधिक प्रतिशत है? ------चावल

राष्ट्रीय कृषि अनुसंधान प्रबंधन अकादमी कहाँ स्थित है? -----हैदराबाद

किस प्रकार के उत्पादों के लिए CACP न्यूनतम समर्थन कीमत की सिफारिश करता है? ------कृषि उत्पाद

किस राज्य में सोयाबीन खेती सर्वाधिक की जाति है? ------ म. प्र.

कौन-सी फसलें जायद में मुख्यतः सिंचित क्षेत्रों में उगायी जाती हैं?---- मूंग एवं उड़द

भारतीय कृषि का किसी महत्वपूर्ण स्तर तक यंत्रीकरण किस कारण से संभव नहीं है? ------ छोटे जोत क्षेत्र

किस बैंक ने किसानों तक आसानी से पहँचने के लिए किसान क्लब' का निर्माण किया है? ------भारतीय स्टेट बैंक

कौन-सा कृषि उत्पाद अपने निर्यात से देश के लिए सर्वाधिक विदेशी मुद्रा प्राप्त करता है?----- बासमती चावल

विश्व में सर्वाधिक तेज गति से रेलगाड़ी चलाने का श्रेय किस देश को प्राप्त है? ------ जापान

राष्ट्रीय राजमार्गों में से किसकी लम्बाई सबसे अधिक है? ------कोलकाता-हजीरा

भारत में अन्तः स्थलीय जलमार्ग के लिए प्रयोग की जाने वाली नदी कौन-सी है? -------- गंगा

गंगा नदी के किस भाग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया गया है? ------ इलाहाबाद से हल्दिया

Also read- भारतीय लोकनृत्य  व भारत की प्रथम महिला / पुरुष  व्यक्तित्व 

प्रत्यक्ष करों में से किस कर से सरकार को अधिकतम राजस्व की प्राप्ति होती है? ------- निगम कर

कौन-सा एक साधन केन्द्र सरकार के राजस्व का स्त्रोत नहीं है? ----कृषि आय कर

भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है? --------राजकोषीय घाटा

यदि सरकार का बजट 1 अप्रैल तक न पारित हो सके, तो सरकारी व्यय किस आधार पर किया जाता है? -----लेखा अनुदान

कौन-सा कर भारत सरकार द्वारा नहीं लगाया जाता है?----- मार्ग कर

भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है? -----वित्त मंत्रालय

द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने तैयार किया था? ------पी. सी. महालनोबिस

किस पंचवर्षीय योजनावधि के दौरान सरकार ने वह कृषि नीति बनायी जिसने हरित क्रांति को जन्म दिया? ------चतुर्थ योजना

भारत में 'गरीबी हटाओ' का नारा किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत दिया गया था? --------पाँचवीं पंचवर्षीय योजना

भारत में उच्चतम वृद्धि दर किस योजना में रही? -----ग्यारहवीं योजना में

भारत में योजना आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था? -----1950

किस पंचवर्षीय योजना में भारी उद्योग' को प्राथमिकता की दी गई थी? ------- दूसरी पंचवर्षीय योजना

भारतीय चमड़े का सर्वाधिक निर्यात किस देश को किया जाता है? ------इंग्लैंड

किस वर्ग के देशों के साथ भारत का सर्वाधिक आयात व्यापार है?---- O.P.E.C.

भारत द्वारा सबसे अधिक विदेशी मुद्रा किस पदार्थ के आयात पर व्यय की जाती है? ------ पेट्रोलियम पदार्थ

किस वर्ष में विदेशी विनिमय प्रबन्ध अधिनियम (FEMA) प्रभावी हुआ? ----- 2003

देशों के समूहों के साथ व्यापार करने की औपचारिक पद्धति को क्या कहा जाता है? ------- ट्रेड बैंचर्स

कौन-सी समिति भारत में निर्धनता के अनुमानों से सम्बन्धित रही है? ------विजय केलकर समिति

नरसिंहम रिपोर्ट का संबंध किसके पुनर्गठन से है? ------बैंकिंग संस्थान

भारत में सबसे पहले किस राज्य में मूल्यवर्द्धित कर (VAT) लागू हुआ? ----हरियाणा

भारत सरकार ने किस कल्याण योजना का आरम्भ किया है? ------मध्याह्न भोजन योजना

नियमित रूप से स्कूल जाने हेतु बच्चों को प्रेरित करने के लिए भारत सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा योजना शुरू की गई है? ------मध्याह्न भोजन

किस राज्य के द्वारा 'अपना वन अपना धन' योजना प्रारंभ की गई है? -----हिमाचल प्रदेश द्वारा

IRDP,TRYSEM , NREP में से कौन-सा कार्यक्रम ग्रामीण भारत में गरीबी दूर करने हेतु था? -----तीनो

भारत के किस राज्य में गरीबों का प्रतिशत सबसे अधिक है? ------ओडिशा

किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है?------ गोवा

भारत में राष्ट्रीय आय संमकों का आकलन किसके द्वारा किया जाता है? ----केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन

कौन-सी विधि राष्ट्रीय आय के मापन की विधि नहीं है?----- निवेश विधि

अन्तर्राष्ट्रीय समुद्र (पानी) में भारतीय मछुआरों द्वारा पकड़ी गई मछलियाँ किसकी जीडीपी का हिस्सा है? ------भारत

भारत का सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन-सा है? -----मुम्बई

कौन-सी समिति बैंकिंग क्षेत्र में सुधारों से सम्बन्धित है?----- नरसिंहन

कौन-सा खनिज केरल में बहुतायत से मिलता है? ----- मोनाजाइट

किस देश की सहायता से कुडनकुलम परमाणु पावर परियोजना स्थापित की जा रही है? -------रूस

लघु उद्योग के लिए संयंत्र एवं मशीनरी में निवेश की ऊपरी या उच्चतम सीमा वर्तमान में कितनी निर्धारित की गई है? -------- रु. 1 करोड़

उत्पादन का सर्वाधिक गतिशील कारक कौन-सा है? ------पूँजी


प्रिय साथियों ,  उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know