|
जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न |
|
सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्रों से दूर रखना किसके उन्मूलन में सहायक
है?----- जापानी एनसेफेलाइटिस दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिति के कारण है?----कैसिइन कौन-सा स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है?----- आँवला नवजात बच्चों के लिए सबसे आदर्श भोजन क्या है? ------ दूध बच्चों को किस रोग के प्रति प्रतिरक्षित करने के लिए डी. पी.टी (DTP) को अंतःपेशीय रूप से दिया जाता है?----- काली खाँसी मलेरिया मादा एनाफिलीज से फैलता है। इसकी खोज सबसे पहले किसने की थी? -----रोनाल्ड रॉस पीलिया, चेचक, तपेदिक, मम्पस में से कौन-सा रोग बैक्टीरिया से होता है? -----तपेदिक कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्ध
हो दर्शाता है?
------ माइकोराइजा कौन एक जीवित जीवाश्म (Living fossils) कहलाता है?----- जिन्कगो स्ट्रॉबेरी, शहतूत, सेब, केला में से कौन-सा फल अनिषेकफलीनय है? ---- केला किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है?------साइकस नाइट्रोजन योगिकीरण में कौन-सी फसल सहायक है?---- फली जन्तुओं में होने वाली 'फूट एण्ड माउथ' रोग किसके कारण उत्पन्न होती है? ------विषाणु कौन-सा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य करता है? ----- नील हरित शैवाल 'एथलीट फुट' नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है?----- कवक कौन वायु प्रदुषण का एक जैव सूचक है? ----लाइकेन वनस्पति जगत में किसको जलस्थलचर (उभयचर) कहते हैं?---- ब्रायोफाइटा तेल प्रदूषण के नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाला 'सुपर बग' क्या है? -----जीवाणु विकृति पान की लता में बनने वाली जड कौन-सी होती है? ------आरोही जड़ रूपान्तरित तना का उदाहरण है------ आलू पौधे का कौन-सा भाग फूल बनने की उद्दीपन ग्रहण करता है?---- पर्ण कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है? ------रेफ्लेशिया किस की खेती पौधे का प्रतिरोपण
करके की जाती है?
---- प्याज नाशपाती का कौन-सा भाग खाया जाता है? ---- गूदेदार पुष्पासन घटपर्णी (Pitcher
plant) के कौन-सा भाग एक घट
में रूपान्तरित होता है?----- पत्ता कुनैन किस पेड़ की छाल से निकाली जाती है?---- सिनकोना किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत पाया जाता है?----- सोयाबीन किस पादप को 'शाकीय भारतीय डॉक्टर' कहते हैं? -----आंवला केसर मसाला बनाने के लिए पौधे का कौन-सा भाग उपयोगी है? ------ वर्तिकाग्र (Stigma) प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का
अवचूषण करते हैं?----कार्बन डाइऑक्साइड प्रकाश संश्लेषण क्रिया में मुक्त होने वाली ऑक्सीजन कहाँ से आती है?----- जल से प्रकाशानुवर्ती संचलन किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?------ ऑक्सिन पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है?----- क्लोरोफिल पशुओं में हीमोग्लोबिन के सदृश पौधों में कौन-सा अणु होता है?---- क्लोरोफिल You might also like - IMP QUESTIONS OF BALANCE DIETS & MINERAL SALTS OF BIOLOGY कौन-सा जीवित ऊतक उच्चवर्गीय पौधों में जैव पोषक वाहक का कार्य करता है? -------फ्लोएम किस भारतीय वैज्ञानिक ने पादपों में जल की लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धांत
प्रस्तुत किया?
----- जे. सी. बोस ने किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को 'आनुवंशिकी' कहा गया? -----वाटसन किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया
जाता है?
------ कोशिका भित्ति डी. एन. ए. के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था?----- वाटसन तथा क्रिक ने कौन-सा पोषक एक पौधों की कोशिका भित्ति का एक संरचनात्मक घटक है?----- मैंगनीज मुख्यतः मेनग्रोव वाले ज्वारीय वन कहाँ पाये जाते हैं?----- सुन्दरवन डेल्टा कौन-सा पौधा मरुद्रभिद् का उदाहरण है? ----कैक्टस सबसे अधिक स्थिर पारितंत्र (पारिस्थितिक तंत्र) किस में होता है?----- महासागर भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का कौन-सा एक प्रमुख कारण है? ---- वनोन्मूलन वह वर्णक जो वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है------ फाइकोसायनिन भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा
स्रोत कौन-सा है?
----जल-विद्युत नाइट्रस ऑक्साइड, नाइट्रोजन, मिथेन, कार्बन डाइऑक्साइड में से कौन-सी
हरित गृह गैस नहीं है? ----नाइट्रोजन कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है?----- जेट उड़ान कोयला, हाइड्रोजन, डीजल और केरोसिन में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम
पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है? ---- हाइड्रोजन भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते
हैं?
------ निक्षालक रक्त में एण्ट्रीबॉडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं?----- सीरोलॉजी हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था?--- डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका
विभाजन नहीं होता है?------ तंत्रिका DNA
का डबल हेलिक्स मॉडल
(Double
Helix Model) किसने
दिया?---- वाटसन व क्रिक नवजात शिशु के लिंग का निर्धारण किससे वंशागत हुए गुणसूत्र द्वारा किया
जा सकता है?
-----पिता शिशु का पितृत्व स्थापित करने के लिए किस एक
तकनीक का प्रयोग किया जाता है? ------DNA फिंगर प्रिंटिंग माता-पिता, बलात्कारी ,चोर आदि की पहचान के लिए प्रयोग किया
जाता है
----- DNA फिंगर प्रिंटिंग मनुष्य में निक्टेटिंग पर्दा, कर्णाभ
मांसपेशियां, सामने वाले चपटे दाँत और वर्मीफार्म एपेण्डिक्स में से कौन-सा अवशेषी
अंग नहीं है? -----सामने वाले
चपटे दाँत पहला क्लोन पशु 'डॉली'
कौन-सा पशु था?----- भेड़ You might also like - BIOLOGY ONE LINER GENERAL KNOWLEDGE IN HINDI किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट (chameleon) रंग बदलती है?---- वर्णकी लवक कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है?---- मेढ़क किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है?---- डायटम तालाबों और कुओं में किस को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में
मदद मिलती है?
-----गैंबुसिया मछली (कीटभक्षी मछली) भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन
वल्गुल (Flying
fox) क्या है?----- चमगादड़ किस युग्म में विवृत प्रकार का परिसंचरण तंत्र पाया जाता है?---- कॉकरोच और सिल्वर फिश किसके लिए मधुमक्खी की उपयोगिता प्रयोग में लायी जाती है? ---- मधुमक्खी
पालन मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?----- छोटी आँत अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित
किये जाते हैं?
-----छोटी आँत पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते हैं? ----अमीनो अम्ल किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को 'रक्त दाब' (Blood pressure) कहते हैं? ----- धमनी किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है? ----- लोहित कोशिकाएँ (Iron cells) मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है?----- अस्थि मज्जा (बोन
मेरो) जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रूधिर प्रणाली में
प्रविष्ट होता है,
तो प्रतिक्रिया कौन
प्रारम्भ करता है?----- WBC मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है?----- मस्तिष्क कोशिकाएँ अपोहन (Dialysis) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए
होता है?
----- वृक्क गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?----- अल्ट्रासाउण्ड गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए
किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है? -----ऑक्सीटोसीन किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा (Myxoedema) होता है? ------अवटु (थाइरोइड) ग्रन्थि किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है?----- बीटा कोशिका कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है?----- दल्तवल्क (इनेमल) मानव शरीर में कौन ग्रंथि ऐसी है, जिसका संबंध शरीर को उत्तेजना से है? ------अधिवृक्क (एड्रेनल) ग्रंथि आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस
भाग से तुलना की जा सकती है? -----फिल्म मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएँ बनती हैं? ------------दीर्घ अस्थि कौन-सा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टोरॉल उत्पन्न करता है? -----यकृत मानव शरीर में पुच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है? ------ वृहदान्त्र
(कोलन) कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है? ----ग्लूकोज एथलीट को कार्बोहाइड्रेट , वसा, प्रोटीन या विटामिन में से किससे जल्दी
और ज्यादा ऊर्जा मिल सकती है? ---- कार्बोहाइड्रेट किसे रक्षात्मक पदार्थ भी कहा जाता है? -----विटामिन प्रातःकालीन धूप में मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उत्पन्न होता है?---- विटामिन D कौन-सी विटामिन की खून के जमने में आवश्यकता होती है?----- विटामिन E You might also like - OBJECTIVE QUESTIONS OF DIGESTIVE SYSTEM OF BIOLOGY हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है?---- पोटैशियम किस जाँच के लिए ELISA टेस्ट किया जाता है? -----एड्स गुर्दा-पथरी का पता लगाने के लिए किस प्रतिबिम्बीय यंत्र को प्रयोग में
लाया जाता है?
-----सी. टी. स्कैन पूर्ण स्मृति लोप को किस शब्द द्वारा जाना जाता है?----- एमनीसिया गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है?---- कैरोटिन मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन-सा अंग
प्रभावित होता है?
------ यकृत |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
1. जीवविज्ञान के परिक्षापयोगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
2. BIOLOGY ONE LINER QUESTION AND ANSWERS
3. QUESTION AND ANSWERS OF BIOLOGY WITH BOTANY IN HINDI
4. MOST IMP QUESTIONS WITH ANSWERS OF BIOLOGY
5. BIOLOGY QUESTIONS AND ANSWERS WITH KEYNOTES
6. BIOLOGY ONE LINER GENERAL KNOWLEDGE IN HINDI
7. OBJECTIVE QUESTIONS OF DIGESTIVE SYSTEM OF BIOLOGY
8. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS ABOUT RESPIRATION AND EXCRETION OF BIOLOGY













0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know