यह ब्लॉग खोजें

OBJECTIVE QUESTIONS OF CHILD DEVELOPMENT& PEDAGOGY


1.प्रतिशत का अध्यापन कब से आरंभ करना चाहिए?
A.भिन्नों की तुलना से
B.भिन्नों के अनुपात से
C.उपर्युक्त दोनों से
D.इनमें से कोई नहीं
2.पाठ योजना में प्रस्तावना का महत्व है-
A.पाठ का विकास करने में
B.पाठ्य वस्तु विश्लेषण में
C.पूर्व ज्ञान की जांच में
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
3. प्रकृति के रहस्यों को जाना जा सकता है-
A.प्रयोगशाला में
B.कक्षा में देखकर
C.पर्यावरण के संपर्क में जाकर
D.पर्यटन द्वारा
4.बीज गणित शिक्षण का उच्च प्राथमिक स्तर पर उद्देश्य है-
A.अंक गणित के सिद्धांतों की पुष्टि करना
B.अमूर्त को समझना तथा प्रयोग करना
C.उपर्युक्त दोनों
D.इनमे में से कोई नहीं
5.गणित की शाखा जिसके द्वारा परिणामों की सत्यता को आसानी से परखा जा सकता है-
A.बीजगणित द्वारा
B.अंकगणित द्वारा
C.रेखा गणित द्वारा
D.इनमें से कोई नहीं
6.गणित के तथ्यों को अति संक्षिप्त तथा निश्चित रूप से व्यक्त किया जाता है-
A.रेखा गणित द्वारा
B.सांख्यिकी द्वारा
C.बीज गणित द्वारा
D.अंकगणित द्वारा
7.बीज गणित शिक्षण की विधि जिसमें कुछ ज्ञात तथा कुछ अज्ञात राशियां होती है-
A.समीकरण विधि
B.सूत्र विधि
C.प्रायोजना विधि
D.संश्लेषण विधि
8.बीज गणित शिक्षण की वह विधि जिसमें दी गई राशियों में संबंध पाया जाता है-
A.समीकरण विधि
B.सूत्र विधि
C.विश्लेषण विधि
D.संश्लेषण विधि
9.बीजगणित शिक्षण की रेखा चित्र विधि से ज्ञान प्राप्त होता है-
A.सूक्ष्म रुप से
B.स्थूल रूप से
C.तार्किक रूप से
D.उपर्युक्त सभी में
10.भूमिति कहा जाता है-
A.रेखा गणित को
B.सांख्यिकी को
C.बीजगणित को
D.अंकगणित को
11.एक्टिनोमाइकोसिस किस प्रकार का संक्रमण है?
A.प्रोटोजोअन
B.बैक्टीरियल
C.फंगल
D.वायरल
12.राइजोफोरा निम्न में से किसका उदाहरण है?
A.श्वसन मूल
B.अवस्तंभ जड़
C.अधिपादप जड़
D.आरोही जड़
13.निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत है-
A.सर रोनाल्ड रास ने मलेरिया का कारण खोजा था
B.15 वीं सदी में वास्कोडिगामा ने भारत का समुद्री मार्ग खोजा था
C.एडवर्ड जेनर ने टीका खोजा था
D.हेनरी कैवंडीश ने ऑक्सीजन की खोज की थी
14.कैंसर से लड़ने के लिए कौन सा जानवर उपयोगी है?
A.सांप
B.बंदर
C.तारा मछली
D.मछली
15.एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है,क्योंकि-
A.वह चंद्रमा पर भारहीन होता है
B.चंद्रमा पर कोई वातावरण नहीं है
C.चंद्रतल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यंत कम है
D.चंद्रमा पृथ्वी से छोटा है
16.यदि किसी पिंड की गति दुगुनी कर दी जाए तो पिंड की परिणामी ऊर्जा एवं प्रारंभिक गतिज ऊर्जा का अनुपात होगा-
A.3:1
B.4:1
C.2:1
D.7:3
17.अगर प्रकाश का आपतन 90 अंश है और अपवर्तन के बाद कोण 30 अंश है तो माध्यम का अपवर्तनीय सूचक है-
A.1.5
B.0.5
C.2.0
D.1.25 
18.ध्वनि का वेग निर्भर करता है-
A.तीव्रता पर
B.प्रत्यास्थता और घनत्व पर
C.तरंगदैर्ध्य पर
D.इनमें से कोई नहीं
19.जब सूर्य का प्रकाश किसी प्रिज्म में से होकर गुजरता है,तो निम्नलिखित में से किस रंग का प्रकाश सबसे अधिक विचलित होता है-
A.नीला
B.लाल
C.नारंगी
D.हरा
20.सामान्य आंख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी होती है-
A.10 सेंटीमीटर
B.15 सेंटीमीटर
C.45 सेंटीमीटर
D.25 सेंटीमीटर
21.यदि थर्मस में दो ग्लास के बीच की दीवार खाली है, तो निर्वात उष्मीय संचरण को किस विधि द्वारा रोकता है?
A.संवहन
B.विकिरण
C.संचालन-संवहन
D.इनमें से कोई नहीं
22.किसी तत्व के गुणों को प्रदर्शित करता है-
A.परमाणु क्रमांक
B.परमाणु भार
C.अणु भार
D.तुल्यांकी भार
23.अम्ल वर्षा किसके पर्यावरण प्रदूषण से बनती है?
A.कार्बन डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन
B.कार्बन मोनोऑक्साइड और कार्बन
C.ओज़ोन और कार्बन डाई ऑक्साइड
D.नाइट्रस ऑक्साइड और  सल्फर डाइऑक्साइड
24.निम्नलिखित में से सबसे छोटा कण है-
A.परमाणु
B.अणु
C.प्रोटॉन
D.न्यूट्रॉन
25.फेरिक ऑक्साइड में लोहे की संयोजकता है
A.+3
B.+2
C.-2
D.-3
26.पर्यटन विधि में उपयोग लाए जा सकते हैं-
A.चिड़ियाघर
B.विज्ञान संग्रहालय
C.विज्ञान प्रदर्शनी
D.उपर्युक्त सभी
27.बालक को उसके वातावरण पर आधारित ज्ञान देने वाली विधि है-
A.अवलोकन विधि
B.प्रयोगशाला विधि
C.अन्वेषण विधि
D.इनमें से कोई नहीं
28.अन्वेषण/खोज विधि के सिद्धांत है-
A.करके सीखना
B.मनोवैज्ञानिक
C.क्रियाशीलता
D.इनमें से कोई नहीं
29.सामान्य विज्ञान में शिक्षण विधि का चयन निर्भर है-
A.अध्यापक की योग्यता पर
B.विद्यालय के स्तर पर
C.विषय वस्तु पर
D.उपर्युक्त सभी पर
30.जिस शिक्षण विधि में छात्र सक्रिय रूप से भाग लेता है-
A.कहानी विधि
B.वार्तालाप विधि
C.प्रश्नोत्तर विधि
D.नाटकीय विधि


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know