Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

भौतिक शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न

 

भौतिक शास्त्र

 

किस बिन्दु पर फारेनहाइट तापक्रम सेन्टीग्रेड तापक्रम का दोगुना होता है? -----160°F

सेल्सियस में माप का कौन-सा तापक्रम 300 K के बराबर है? ----- 27°C

वह उपकरण जो ध्वनि तरंगों की पहचान तथा ऋजुरेखन के लिए प्रयुक्त होता है क्या कहलाता है?------ सोनार

एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है? ----- सोनोग्राफी

वाहनों के हेडलाइटों में किस प्रकार के दर्पण का इस्तेमाल होता है? -----परावलयिक दर्पण

 जब कोई बस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी? ----- अनन्त

एक मनुष्य 1 मीटर से कम दूरी की वस्तु को स्पष्ट नहीं देख सकता है। वह व्यक्ति किस दोष से पीड़ित है? -----दूर दृष्टि

                            Image source- Pixabay

किस प्रकार के काँच एक पराबैंगनी किरणों का विच्छेदन कर सकता है? ----- क्रुक्स काँच

प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है? ----- काँच

विकिरण की, कण प्रकृति की, पुष्टि किससे की जाती है?---- प्रकाश वैद्युत प्रभाव

अधातुओं सिलीनियम, ब्रोमीन, सल्फर और फॉस्फोरस में से कौन-सा एक विद्युत का मन्द चालक नहीं है? -----सिलीनियम

चालक का विद्युत प्रतिरोध किसके स्वतंत्र होता है? ---- दाब

पंखा, वाशिंग मशीन,कॉल बेल गृह उपकरणों में से चुम्बक किसका अत्यावश्यक भाग है? ----तीनों का  

नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है?----- मंदक

महान वैज्ञानिक आर्किमिडीज किस देश से सम्बन्धि थे? ---- ग्रीस

पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा? ----- उतना ही रहेगा

गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया?------ न्यूटन

कौन-सा 1 kg द्रव्यमान के पिण्ड पर कार्यशील पृथ्वी के गुरुत्वबल का सही मान है? ----- 9.8 N

एक हॉर्स पावर कितने वाट के बराबर होता है? ------746 वाट

किस भारतीय ने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं?------ ब्रह्मगुप्त

ऊष्मा का यूनिट है------ जूल

किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमापियों में एक ही पाठयांक होंगे? ------   - 40°

एक मनुष्य का तापक्रम 60°C है, तो उसका तापक्रम फारेनहाइट में क्या होगा?------ 140°F

Read more - PHYSICS OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI

किसी झील की सतह का पानी बस जमने ही वाला है। झील के अधः स्तल में जल का क्या तापमान होगा? ---- 4°C

कौन ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है? ----- पारा

आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता है? ----- संवहन

किसके द्वारा अधिक ज्वालक पैदा होता है?----- भाप

 किसी द्रव का उसके क्वथनांक से पूर्व उसके वाष्प में बदलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं? ----- वाष्पीकरण

 ऊष्मा गतिकी का प्रथम नियम किस अवधारणा की पुष्टि करता है? ------ ऊर्जा संरक्षण

बेन्जीन, लोहे का टुकड़ा, स्वर्ण का टुकड़ा, जल में से किसकी ऊष्मा धारिता अधिक है? ------ जल

 बिना किसी ताप-परिवर्तन के किसी पदार्थ को द्रव से गैस में परिवर्तित करने के लिए आपेक्षित ऊष्मा को किसकी गुप्त ऊष्मा कहा जाता है? ------ वाष्पन

 मिट्टी के घड़े में किस क्रिया के कारण जल ठंडा रहता है? ------ वाष्पीकरण

 शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं? ------ प्रतिध्वनि का निर्धारण

 लगभग 20°C तापक्रम पर किस माध्यम में ध्वनि की गति अधिकतम रहेगी? ----- लोहा

कौन-सा वायु में ध्वनि तरंगों द्वारा उत्पादित नहीं होता? ----- ध्रुवण

ध्वनि तरंगे किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करते हैं?----- परावर्तन

पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है? ----- डॉप्लर प्रभाव

प्रकाश के विद्युत चुम्बकीय स्वरूप की खोज किसने की? ----- मैक्सवेल

सूर्य की रोशनी को पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग कितना समय लगता है?---- 8 मिनट 16.6 सेकेण्ड

पानी में डुबी एक छड़ी किस संवृत्ति के कारण मुड़ी हुई प्रतीत होती है?----- प्रकाश का अपवर्तन

एक तालाब के तल में पड़ा हुआ एक पत्थर अपनी वास्तविक स्थिति से उच्च बिन्दु पर रखा हुआ प्रतीत होता है, यह किस संवृत्ति के कारण है? ------ प्रकाश का अपवर्तन

सम्बन्धित माध्यम युग्म के क्रांतिक कोण से अधिक आपतन कोण का सघन से विरल माध्यम की ओर जाने वाली प्रकाश किरण क्या करती है? ----- परार्वन

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय आसमान में लाल रंग किसके कारण होता है? -----प्रकीर्णन

ऑटोमोबाइल में या कार चलाते समय पीछे के यातायात (ट्रैफिक) को देखने के लिए किस प्रकार के दर्पण का प्रयोग किया जाता है? -----उत्तल दर्पण

यदि एक व्यक्ति दो समतल दर्पण जो 60° कोण पर आनत है, के बीच खड़ा हो तब उसे कितने प्रतिबिम्ब दिखेंगे? ----- 5

हम पृथ्वी के पृष्ठ पर सूर्य का प्रकाश प्राप्त करते हैं । ये प्रकाश किस प्रकार के किरणपुंज हैं?----- समांतर

कौन-सा रंग सम्मिश्रण दिन और रात के समय सर्वाधिक सुविधाजन होता है?---- लाल और हरा

कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है? ---- उत्तल लेन्स

नेत्रदान में दाता की आंख के किस हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है? ----- कॉर्निया

एक आदमी 10 मीटर से अधिक दूरी की वस्तु स्पष्ट नहीं देख पाता है। वह किस दृष्टिदोष से पीड़ित है? ----- मायोपिया

तन्तु प्रकाशिक संचार में संकेत किस रूप से प्रवाहित होता है? ----- प्रकाश तरंग

निकट दृष्टिकोण दोष दूर करने के लिए कौन-सा लेन्स उपयोगी है?----- नतोदर (concave)

किस तिथि में दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है?----- 21 जून

अबिन्दुकता का दोष दूर करने के लिए किस लेंस का प्रयोग करना चाहिए?

----- सिलिंडरी लेंस

कौन सर्वोत्तम विद्युत चालक है?----- चांदी

इलेक्ट्रिक करेंट का यूनिट है? ----- अर्ग

ओम का नियम क्या परिभाषित करता है? ---- धारा और वोल्टता दोनों

बिजली के बल्ब का फिलामेन्ट किस तत्व से बना होता है?----- टंगस्टन

तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया? ----- बेंजामिन फ्रेंकलिन

सामान्यतः प्रतिदीप्ति ट्यूबलाइट पर क्या अंकित होता है?----- 6500 K

एकीकृत परिपथ में प्रयुक्त अर्द्धचालक चिप किस की बनी होती है?---- सिलिकॉन

यदि किसी प्रारूपी पदार्थ का वैद्युत प्रतिरोध गिरकर शून्य हो जाता है, तो उस पदार्थ को क्या कहते हैं? -----अर्द्धचालक

Read more - OBJECTIVE QUESTIONS OF PHYSICS FOR COMPETITIVE EXAMS 

स्थिर वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे नियंत्रित करने के लिए किया जाता है?----- वायु-प्रदूषक

नाइट्रोजन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन और लौह में से कौन प्रकृति में अनुचुम्बकीय है? -----ऑक्सीजन

पृथ्वी एक बहुत बड़ा चुम्बक है। इसका चुम्बकीय क्षेत्र किस दिशा में में विस्तृत होता है? ------ दक्षिण से उत्तर

परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं? ----- समस्थानिक

नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में कौन-सा एक अनिवार्य है? ----जर्कोनियम

पृथ्वी की आयु का निर्धारण किस विधि द्वारा किया जाता है?----- यूरेनियम विधि

कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है? ----एक्स किरणें

कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है? ------ जर्मेनियम

विद्युत् उत्पन्न करने के लिए कौन-सी धातु का उपयोग होता है? -----यूरेनियम

न्यूनतम तापमान पैदा करने के लिए किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है? ------ अतिचालकता

“उत्प्लावक्ता का  सिद्धान्त” की खोज किसने की थी? -----आर्किमिडीज

सर्वप्रथम हवाई जहाज का आविष्कार किसने किया था ? ----- राइट ब्रदर्स

मेडिकल डॉक्टर्स/व्यावसायिकों द्वारा किस उपकरण का उपयोग किया जाता है? ----- स्टेथोस्कोप

महासागर में डूबी हुई वस्तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है? ------ सोनार

एक घूमते हुए चक्के की प्रति सेकण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है?-----स्ट्रोबोस्कोप

अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है? ------परमाणु घड़ियां

SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है? ------ डायोप्टर

घनत्व,चाल,आयतन और द्रव्यमान में से कौन-सा एक व्युत्पन्न परिणाम नहीं है? ----- द्रव्यमान

ऊर्जा,गतिज ऊर्जा, कार्य और बल में से किसकी इकाई न्यूटन मीटर नहीं है? ------ बल

क्रिकेट की गेंद को किस कोण से मारा जाना चाहिए, ताकि वह अधिकतम दूरी तक जा सके? ------- क्षैतिज से 45° का कोण

द्रवों में कौन-सा ऊष्मा का बहुत अच्छा चालक है? ------ पारा

कौन-सी मात्रा जड़त्व का माप है? ---- द्रव्यमान

खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं? ----- कैलोरी

पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है? ------द्रव्यमान

Read more - science Imp gk questions 

चलती हुई बस में जब अचानक ब्रेक लगाई जाती है, तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की ओर झुक जाते हैं। इसे किसके द्वारा समझाया जा सकता है? ----- न्यूटन का पहला नियम

समुद्र में प्लवन करते आइसबर्ग का कितना भाग समुद्र की सतह से ऊपर रहता है? -----1/10

हम दलदली सड़कों पर क्यों फिसल जाते हैं? ------ घर्षण की कमी

 प्रकाश वोल्टीय सेल के प्रयोग से सौर ऊर्जा का रूपान्तरण करने में किसका उत्पादन होता है?

----- प्रकाशीय ऊर्जा

स्वचालित वाहनों में द्रवचालित ब्रेकों का इस्तेमाल किस नियम का सीधा अनुप्रयोग है? ------- पास्कल का नियम

जब दूध को प्रबल ढंग से मथा जाता है, तो उसमें से क्रीम किस कारण से अलग हो जाती है? ----- अपकेन्द्री बल

जेट इंजन किसके संरक्षण के सिद्धान्त पर काम करता है?------ रैखिक संवेग के

पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण का कितना भाग चन्द्रमा के गुरुत्वाकर्षण के सबसे नजदीक है? -----1/6

किसी तुल्यकारी उपग्रह की पृथ्वी की सतह से ऊँचाई लगभग कितनी होती है? ------36,000 km

 वर्षा की बूंद का आकार गोलाकार किस कारण से हो जाता है?----- पृष्ठ-तनाव

 

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

1. रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर  

2. science Imp gk questions 

3.BIOLOGY QUESTIONS AND ANSWERS WITH KEYNOTES 

4. जीवविज्ञान के परिक्षापयोगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

5. QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS FACTS

6. OBJECTIVE QUESTIONS OF PHYSICS FOR COMPETITIVE EXAMS 

7. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS

8. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS

9. PHYSICS OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI

10. GENERAL FACTS OF PHYSICS BY EDUTECHANURAG



जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

 

जीव विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न

 

Image source- Pixabay

सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्रों से दूर रखना किसके उन्मूलन में सहायक है?----- जापानी एनसेफेलाइटिस

 दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिति के कारण है?----कैसिइन  

कौन-सा स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है?----- आँवला

नवजात बच्चों के लिए सबसे आदर्श भोजन क्या है? ------ दूध

बच्चों को किस रोग के प्रति प्रतिरक्षित करने के लिए डी. पी.टी (DTP) को अंतःपेशीय रूप से दिया जाता है?----- काली खाँसी

मलेरिया मादा एनाफिलीज से फैलता है। इसकी खोज सबसे पहले किसने की थी? -----रोनाल्ड रॉस

पीलिया, चेचक, तपेदिक, मम्पस में से कौन-सा रोग बैक्टीरिया से होता है? -----तपेदिक

कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्ध हो दर्शाता है? ------ माइकोराइजा

कौन एक जीवित जीवाश्म (Living fossils) कहलाता है?----- जिन्कगो

स्ट्रॉबेरी, शहतूत, सेब, केला में से कौन-सा फल अनिषेकफलीनय है? ---- केला

किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है?------साइकस

 दही जमाने में किस सूक्ष्मजीव का प्रयोग किया जाता है?---- लैक्टोबेसिलस

नाइट्रोजन योगिकीरण में कौन-सी फसल सहायक है?---- फली

जन्तुओं में होने वाली 'फूट एण्ड माउथ' रोग किसके कारण उत्पन्न होती है? ------विषाणु

कौन-सा एक जीव चावल की फसल के लिए जैव उर्वरक का कार्य करता है? ----- नील हरित शैवाल

'एथलीट फुट' नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है?----- कवक

कौन वायु प्रदुषण का एक जैव सूचक है? ----लाइकेन

वनस्पति जगत में किसको जलस्थलचर (उभयचर) कहते हैं?---- ब्रायोफाइटा

तेल प्रदूषण के नियंत्रण में प्रयुक्त होने वाला 'सुपर बग' क्या है? -----जीवाणु विकृति

पान की लता में बनने वाली जड कौन-सी होती है? ------आरोही जड़

रूपान्तरित तना का उदाहरण है------ आलू

पौधे का कौन-सा भाग फूल बनने की उद्दीपन ग्रहण करता है?---- पर्ण

कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है? ------रेफ्लेशिया

किस की खेती पौधे  का प्रतिरोपण करके की जाती है? ---- प्याज

नाशपाती का कौन-सा भाग खाया जाता है? ---- गूदेदार पुष्पासन

घटपर्णी (Pitcher plant) के कौन-सा भाग एक घट में रूपान्तरित होता है?----- पत्ता

कुनैन किस पेड़ की छाल से निकाली जाती है?---- सिनकोना

किसमें प्रोटीन का सबसे अधिक स्रोत पाया जाता है?----- सोयाबीन

किस पादप को 'शाकीय भारतीय डॉक्टर' कहते हैं? -----आंवला

केसर मसाला बनाने के लिए पौधे का कौन-सा भाग उपयोगी है? ------ वर्तिकाग्र (Stigma)

 प्रकाश संश्लेषण में पौधे कौन-सी गैस का अवचूषण करते हैं?----कार्बन डाइऑक्साइड

प्रकाश संश्लेषण क्रिया में मुक्त होने वाली ऑक्सीजन कहाँ से आती है?----- जल से

प्रकाशानुवर्ती संचलन किसके द्वारा नियंत्रित किया जाता है?------ ऑक्सिन

पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है?----- क्लोरोफिल

पशुओं में हीमोग्लोबिन के सदृश पौधों में कौन-सा अणु होता है?---- क्लोरोफिल

You might also like - IMP QUESTIONS OF BALANCE DIETS & MINERAL SALTS OF BIOLOGY

कौन-सा जीवित ऊतक उच्चवर्गीय पौधों में जैव पोषक वाहक का कार्य करता है? -------फ्लोएम

किस भारतीय वैज्ञानिक ने पादपों में जल की लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धांत प्रस्तुत किया? ----- जे. सी. बोस ने

 किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को 'आनुवंशिकी' कहा गया? -----वाटसन

किसकी उपस्थिति के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अंतर पाया जाता है? ------ कोशिका भित्ति

डी. एन. ए. के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था?----- वाटसन तथा क्रिक ने

कौन-सा पोषक एक पौधों की कोशिका भित्ति का एक संरचनात्मक घटक है?----- मैंगनीज

मुख्यतः मेनग्रोव वाले ज्वारीय वन कहाँ पाये जाते हैं?----- सुन्दरवन डेल्टा

कौन-सा पौधा मरुद्रभिद् का उदाहरण  है? ----कैक्टस  

सबसे अधिक स्थिर पारितंत्र (पारिस्थितिक तंत्र) किस में होता है?----- महासागर

भारत में पारिस्थितिक असंतुलन का कौन-सा एक प्रमुख कारण है? ---- वनोन्मूलन

वह वर्णक जो वनस्पति को पराबैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है------ फाइकोसायनिन

भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है? ----जल-विद्युत

नाइट्रस ऑक्साइड, नाइट्रोजन, मिथेन, कार्बन डाइऑक्साइड में से कौन-सी हरित गृह गैस नहीं है? ----नाइट्रोजन

कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है?----- जेट उड़ान

कोयला, हाइड्रोजन, डीजल और केरोसिन में से कौन-सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है? ---- हाइड्रोजन

भूमिगत जल के प्रवाह के साथ नीचे की ओर बहने वाले प्रदूषकों को क्या कहते हैं? ------ निक्षालक

रक्त में एण्ट्रीबॉडी एवं एण्टीजन के अध्ययन को क्या कहते हैं?----- सीरोलॉजी

हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया था?--- डॉ. क्रिश्चियन बर्नार्ड

 जन्म के बाद मानव के किस ऊतक में कोई कोशिका विभाजन नहीं होता है?------ तंत्रिका

DNA का डबल हेलिक्स मॉडल (Double Helix Model) किसने दिया?---- वाटसन व क्रिक

नवजात शिशु के लिंग का निर्धारण किससे वंशागत हुए गुणसूत्र द्वारा किया जा सकता है? -----पिता

 शिशु का पितृत्व स्थापित करने के लिए किस एक तकनीक का प्रयोग किया जाता है? ------DNA फिंगर प्रिंटिंग

माता-पिता, बलात्कारी ,चोर आदि की पहचान के लिए प्रयोग किया जाता है ----- DNA फिंगर प्रिंटिंग

मनुष्य में निक्टेटिंग पर्दा, कर्णाभ मांसपेशियां, सामने वाले चपटे दाँत और  वर्मीफार्म एपेण्डिक्स में से कौन-सा अवशेषी अंग नहीं है? -----सामने वाले चपटे दाँत

पहला क्लोन पशु 'डॉली' कौन-सा पशु था?----- भेड़

You might also like - BIOLOGY ONE LINER GENERAL KNOWLEDGE IN HINDI 

किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट (chameleon) रंग बदलती है?---- वर्णकी लवक

कौन-सा जीव अपनी त्वचा से सांस लेता है?---- मेढ़क

किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है?---- डायटम

तालाबों और कुओं में किस को छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है? -----गैंबुसिया मछली (कीटभक्षी मछली)

 भारतीय वन्य जीवन के सन्दर्भ में उड्डयन वल्गुल (Flying fox)  क्या है?----- चमगादड़

किस युग्म में विवृत प्रकार का परिसंचरण तंत्र पाया जाता है?---- कॉकरोच और सिल्वर फिश

किसके लिए मधुमक्खी की उपयोगिता प्रयोग में लायी जाती है? ---- मधुमक्खी पालन

मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है?----- छोटी आँत

 अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं? -----छोटी आँत

पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते हैं? ----अमीनो अम्ल

किनकी भित्तियों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाब को 'रक्त दाब' (Blood pressure) कहते हैं? ----- धमनी

किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है? ----- लोहित कोशिकाएँ (Iron cells)

मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है?----- अस्थि मज्जा (बोन मेरो)

 जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रूधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है?----- WBC

मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है?-----

 मस्तिष्क कोशिकाएँ

 अपोहन (Dialysis) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है? ----- वृक्क

गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है?----- अल्ट्रासाउण्ड

 गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सूई लगायी जाती है? -----ऑक्सीटोसीन

किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा (Myxoedema) होता है? ------अवटु (थाइरोइड) ग्रन्थि

किस कोशिका से इन्सुलिन स्त्रावित होता है?----- बीटा कोशिका

कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है?----- दल्तवल्क (इनेमल)

 मानव शरीर में कौन ग्रंथि ऐसी है, जिसका संबंध शरीर को उत्तेजना से है? ------अधिवृक्क (एड्रेनल) ग्रंथि

 आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के किस भाग से तुलना की जा सकती है? -----फिल्म

मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएँ बनती हैं? ------------दीर्घ अस्थि

कौन-सा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टोरॉल उत्पन्न करता है? -----यकृत

मानव शरीर में पुच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है? ------ वृहदान्त्र (कोलन)

कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है? ----ग्लूकोज

एथलीट को कार्बोहाइड्रेट , वसा, प्रोटीन या विटामिन में से किससे जल्दी और ज्यादा ऊर्जा मिल सकती है? ---- कार्बोहाइड्रेट

किसे रक्षात्मक पदार्थ भी कहा जाता है? -----विटामिन

प्रातःकालीन धूप में मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उत्पन्न होता है?---- विटामिन D

कौन-सी विटामिन की खून के जमने में आवश्यकता होती है?----- विटामिन E

You might also like - OBJECTIVE QUESTIONS OF DIGESTIVE SYSTEM OF BIOLOGY

हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है?---- पोटैशियम

किस जाँच के लिए ELISA टेस्ट किया जाता है? -----एड्स

गुर्दा-पथरी का पता लगाने के लिए किस प्रतिबिम्बीय यंत्र को प्रयोग में लाया जाता है? -----सी. टी. स्कैन

पूर्ण स्मृति लोप को किस शब्द द्वारा जाना जाता है?----- एमनीसिया

गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है?---- कैरोटिन

मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन-सा अंग प्रभावित होता है? ------ यकृत

 

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

1. जीवविज्ञान के परिक्षापयोगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

2. BIOLOGY ONE LINER QUESTION AND ANSWERS  

3. QUESTION AND ANSWERS OF BIOLOGY WITH BOTANY IN HINDI 

4. MOST IMP QUESTIONS WITH ANSWERS OF BIOLOGY

5. BIOLOGY QUESTIONS AND ANSWERS WITH KEYNOTES 

6. BIOLOGY ONE LINER GENERAL KNOWLEDGE IN HINDI 

7. OBJECTIVE QUESTIONS OF DIGESTIVE SYSTEM OF BIOLOGY

8. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS ABOUT RESPIRATION AND EXCRETION OF BIOLOGY

9. BIOLOGY OBJECTIVE TYPE QUESTIONS AND ANSWERS IN HIINDI  

10. QUESTIONS WITH ANSWERS OF BIOLOGY (HORMONES)