|
भारतीय राज व्यवस्था |
|
▶ श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के
राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है? ----- 12वां ▶ किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र
घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है? ---- राष्ट्रपति
को ▶ भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की
न्यूनतम आयु सीमा क्या है?---- 35 वर्ष ▶ भारत में राष्ट्रपति राज्यसभा के कितने
सदस्यों को मनोनीत कर सकता है? ---- 12 ▶ राज्यसभा, लोकसभा,
विधानसभा, विधान परिषद् में से कौन भारत के राष्ट्रपति
के चुनाव में भाग नहीं लेता?---- विधान परिषद् ▶ भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से
सम्बन्धित विवाद को कौन तय करते है? ---- सर्वोच्च न्यायालय ▶ भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प
कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है?----- केवल राज्य सभा में ▶ किसने दो पूर्ण अवधियों के लिए भारत के
उपराष्ट्रपति का पद संभाला था? ----- डॉ. एस. राधाकृष्णन ▶ अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व
उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है?----- संसद ▶ कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत संविधान
निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रान्त की आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने
के लिए प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था? -----10 लाख व्यक्ति Also read - OBJECTIVE QUESTIONS WITH EXPLANATIONS OF ANSWERS OF GEOGRAPHY NOTES ▶ 11 दिसम्बर, 1946 को किसे संविधान सभा की स्थायी अध्यक्ष चुना
गया था?
------ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ▶ संविधान की प्रारूप (मसविदा) समिति के समक्ष
प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा? ------- जवाहरलाल नेहरू ▶ भारतीय के लिए संविधान सभा की रचना हेतु
संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया? ------ स्वराज पार्टी ने 1924 में ▶ संविधान पांडुलेखन समिति का ए. के. अय्यर जवाहर
लाल नेहरू मोहम्मद सादुल्लाह के. एम. मुंशी में से कौन सदस्य नहीं था? ----- जवाहर लाल नेहरू ▶ वे दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में
किया गया था?
------ समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष ▶ कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका
में नहीं है?----- लोक कल्याण ▶ भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किस देश के
संविधान से ली गई है?------ ऑस्ट्रेलिया ▶ संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के
आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं?------ प्रस्तावना ▶ अब तक भारत के संविधान की उद्देशिका में
कितनी बार संशोधन किया जा चुका है? ----- एक बार ▶ संविधान की प्रस्तावना सभी भारतीय नागरिकों
को कौन-सा एक उपलब्ध कराने के लिए वायदा नहीं करती है?----- पूजा की समानता ▶ 42वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-सा
शब्द जोड़ा गया?----- समाजवाद ▶ विश्व का सबसे बड़ा लिखित एवं सर्वाधिक
व्यापाक संविधान किस देश का है?------ भारत ▶ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कौन सर्वोच्च
है?
----- संविधान ▶ भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा
किस देश के संविधान से ली गई है?----- आस्ट्रेलिया ▶ भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति निर्देशक
तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई है?----- आयरलैंड ▶ भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस
संविधान से लिये गये थे?------- संयुक्त राज्य अमेरिका ▶ संविधान के किस भाग में तीनों सोपानों में
पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है? ------ भाग-9 ▶ भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण
संविधान के किस भाग में दिया गया है?----- भाग-4 क में ▶ संविधान की किस अनुसूची में प्रत्येक
राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए राज्यसभा में स्थानों के आवंटन की सूची
है?---- चतुर्थ अनुसूची ▶ दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की
अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?----- 10वीं ▶ भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद
राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है?----- अनुच्छेद 57 ▶ संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू
नहीं होती है?
---- मणिपुर ▶ भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न
राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबन्ध है? ----- पाँचवीं ▶ भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य
सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है? ---- अनुच्छेद-40 ▶ संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक
सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?------ 317 ▶ 500 से अधिक रजवाड़ों (देशी रियासतों) के भारत
में विलय के लिए कौन उत्तरदायी था? ----- सरदार वल्लभ भाई
पटेल ▶ भारतीय संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद
संसद को राज्य सूची के विषय में संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?----- अनुच्छेद-249 Also read - Questions from Indian Economy ▶ राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के
नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था?----- आयरलैंड ▶ राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार
भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा किया गया था? ------ 1956 ▶ संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के
संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?----- अनुच्छेद 368 ▶ भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता
है?----- एकल नागरिकता ▶ नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्ते
निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन-सा है?------ संसद ▶ मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का
अधिकार किस को प्रदान किया जाता है? ----- सर्वोच्च न्यायालय ▶ भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का
संरक्षक कौन है?----- न्यायपालिका ▶ भारत के संविधान का निम्नलिखित में से
कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है?------ अनुच्छेद 19 ▶ कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत प्रवर्तित किये जा सकते हैं?----- मौलिक अधिकार ▶ कौन सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी
पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है?----- अधिकार पृच्छा ▶ भारतीय संविधान के अनुसार सम्पत्ति का
अधिकार क्या है?---- विधिक अधिकार ▶ भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद
अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके व्यवहार का निषेध करता
है?
----- अनुच्छेद 17 ▶ भारत में उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में
माना था कि मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं किया जा सकता? ---- गोलकनाथ का
मामला ▶ भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के
युक्तियुक्त प्रतिबन्धों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है?----- संसद ▶ नीति निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने
के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है? ----- हाँ, कुछ का ▶ संविधान का कौन सा अंश भारत के नागरिकों को
आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है?------ राज्य के नीति निर्देशक तत्व ▶ राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के
अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की
जाती है?------ 14 वर्ष ▶ राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में से
किस अनुच्छेद का सम्बन्ध अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से है?----- अनुच्छेद 51 ▶ नागरिकों के मूलभूत कर्तव्यों की सिफारिश
किस समिति ने की थी? ----- स्वर्ण सिंह ▶ भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूची
किस भाग के रूप में जोडी गई थी? ----- चार ▶ “भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा
प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार” -उपरोक्त कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद
में संदर्भित है?------ अनुच्छेद 21 ▶ भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय
नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं?------ अनुच्छेद 51 क ▶ संसद के दो क्रमिक अधिवेशनों के बीच अधिकतम
कितने समयान्तराल की अनुमति है? ----- 6 माह ▶ यदि किसी सामान्य विधेयक पर राज्यसभा और
लोकसभा के बीच गतिरोध आता है, तो उसका समाधान कौन करेगा?------ संसद का संयुक्त सत्र ▶ एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद की
बैठक होना आवश्यक है? ---- दो बार ▶ राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की
शक्तियाँ किसमें निहित होती है? ----- राष्ट्रपति में ▶ राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को
किसे निदेशित किया जाता है? ----- उच्चतम न्यायालय ▶ भारत में किसके चुनाव में आनुपातिक
प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनायी जाती है?------ राष्ट्रपति ▶ राष्ट्रपति को कौन पद और गोपनीयता की शपथ
दिलाता है?
----- भारत का न्यायाधीश ▶ जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्य को
नहीं निभा सकता है तो, उपराष्टपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है?----- 1 वर्ष ▶ भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल
पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी? ----- डॉ. जाकिर
हुसैन ▶ राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के
लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है? ----- 14 ▶ वर्तमान में किस राज्य का लोकसभा में अधिकतम
सदस्यों की संख्या के हिसाब से दूसरा स्थान है?----- महाराष्ट्र ▶ लोकसभा में प्रतिनिधित्व के मामले में कौन-से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर है? ----- महाराष्ट्र तथा आन्ध्र प्रदेश ▶ कौन-सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों
के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है?----- मध्य प्रदेश ▶ लोकसभा का सर्वाधिक बड़ा (क्षेत्रफल के
अनुसार) निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है? ----- लद्दाख ▶ लोकसभा के लिए वर्तमान में निर्वाचित किए
जाने वाले सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है? ---- 543 ▶ किस लोकसभा ने पाँच वर्षों से अधिक की अवधि
तक कार्य किया?
----- पाँचवीं Also read - भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची ▶ भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार
की कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए? ----- 25 वर्ष ▶ किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के
पश्चात् दोबारा पद संभाला था? ------- इन्दिरा गाँधी ▶ संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक
कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?----- प्रधानमंत्री ▶ लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा
द्वारा भी पारित मान लिया जाता है यदि उच्च सदन उस पर किसी समय सीमा में कार्य
सम्पादन न कर सके?---- 14 दिन ▶ कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य
हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है?----- 6 महीने ▶ किस संघ शासित क्षेत्र का राज्यसभा में
प्रतिनिधित्व है?---- दिल्ली व पुडुचेरी ▶ किस सभा / परिषद् की अध्यक्षता उसके असदस्य
द्वारा की जाती है? राज्य सभा ▶ विदेशों को भेजे जानेवाले विभिन्न संसदीय
प्रतिनिधिमंडलों के लिए व्यक्तियों का नामांकन कौन करता है?----- राष्ट्रपति ▶ राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के
संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं?---- आयरलैंड ▶ भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की
व्यवस्था किस देश के संविधान से ली गई है? ------ संयुक्त राज्य अमेरिका ▶ लोकसभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त
विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रखा सकती है?----- 14 दिन ▶ भारत के गवर्नर जनरल को किस ऐक्ट के द्वारा
अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला? -------1786 का एमेण्डमेंट ऐक्ट ▶ 1946 का कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियों से गठित था। लॉर्ड
पैथिक लारेन्स, ए. वी. अलेक्जेण्डर, सर
स्टैफर्ड क्रिप्स, लॉर्ड एमरी में से कौन इसका सदस्य नहीं था? ----- लॉर्ड एमरी ▶ भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम
से जानी गयी?
----- माउण्टबेटन
योजना ▶ सन् 1936 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा
संविधान सभा के गठन की माँग किस अधिवेशन में रखी गई?------ फैजपुर ▶ युद्ध अथवा भारत पर आक्रमण होने की स्थिति
में कौन अंतिम रूप से आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर सकता है?----- राष्ट्रपति ▶ राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के
सत्र शुरु होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है?----- 6 सप्ताह ▶ अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का
कौन-सा अधिकार है?
----- विधायी ▶ धन विधेयक पारित करने के लिए राज्य सभा को
कितना समय दिया जाता है? ------ 14 दिन ▶ कौन सदन का सदस्य हुए बिना इसके अध्यक्ष के
रूप में कार्य कर सकता है? -------- भारत का उपराष्ट्रपति ▶ राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने
प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है? ------ 2 ▶ लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा
निर्धारण पहली बार किस ई. सन में किया गया था? ----- 1972 ▶ कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने
जानेवाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है?----- 7 वां तथा 31 वाँ ▶ किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में
प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?----- उत्तर प्रदेश |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know