यह ब्लॉग खोजें

Question of Indian polity/भारतीय राज्य व्यवस्था के प्रश्नोत्तर

 

भारतीय राज व्यवस्था

               

श्रीमती प्रतिभा पाटिल का भारतीय गणतंत्र के राष्ट्रपति के रूप में क्रम क्या है? ----- 12वां

किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का संवैधानिक अधिकार किसको है? ---- राष्ट्रपति को

  भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है?---- 35 वर्ष

भारत में राष्ट्रपति राज्यसभा के कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है? ---- 12

  राज्यसभा, लोकसभा, विधानसभा, विधान परिषद् में से कौन भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में भाग नहीं लेता?---- विधान परिषद्

भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से सम्बन्धित विवाद को कौन तय करते है? ---- सर्वोच्च न्यायालय

  भारत के उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का संकल्प कहाँ प्रस्तावित किया जा सकता है?-----  केवल राज्य सभा में

  किसने दो पूर्ण अवधियों के लिए भारत के उपराष्ट्रपति का पद संभाला था? ----- डॉ. एस. राधाकृष्णन

  अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है?-----  संसद

कैबिनेट मिशन योजना के अन्तर्गत संविधान निर्मात्री परिषद में प्रत्येक प्रान्त की आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था? -----10 लाख व्यक्ति

Also read - OBJECTIVE QUESTIONS WITH EXPLANATIONS OF ANSWERS OF GEOGRAPHY NOTES

11 दिसम्बर, 1946 को किसे संविधान सभा की स्थायी अध्यक्ष चुना गया था? ------ डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

संविधान की प्रारूप (मसविदा) समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा? ------- जवाहरलाल नेहरू

  भारतीय के लिए संविधान सभा की रचना हेतु संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया? ------ स्वराज पार्टी ने 1924 में

  संविधान पांडुलेखन समिति का ए. के. अय्यर जवाहर लाल नेहरू मोहम्मद सादुल्लाह के. एम. मुंशी में से कौन सदस्य नहीं था? ----- जवाहर लाल नेहरू

  वे दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था? ------ समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष

  कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?----- लोक कल्याण

  भारतीय संविधान में समवर्ती सूची किस देश के संविधान से ली गई है?------ ऑस्ट्रेलिया

संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं?------ प्रस्तावना

अब तक भारत के संविधान की उद्देशिका में कितनी बार संशोधन किया जा चुका है? ----- एक बार

संविधान की प्रस्तावना सभी भारतीय नागरिकों को कौन-सा एक उपलब्ध कराने के लिए वायदा नहीं करती है?----- पूजा की समानता

  42वें संविधान संशोधन द्वारा प्रस्तावना में कौन-सा शब्द जोड़ा गया?----- समाजवाद

  विश्व का सबसे बड़ा लिखित एवं सर्वाधिक व्यापाक संविधान किस देश का है?------  भारत

भारतीय राजनीतिक व्यवस्था में कौन सर्वोच्च है? ----- संविधान

  भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है?-----  आस्ट्रेलिया

भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति निर्देशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई है?----- आयरलैंड

भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिये गये थे?------- संयुक्त राज्य अमेरिका

संविधान के किस भाग में तीनों सोपानों में पंचायतें बनाने की परिकल्पना की गई है? ------ भाग-9

  भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्यों का विवरण संविधान के किस भाग में दिया गया है?----- भाग-4 क में

संविधान की किस अनुसूची में प्रत्येक राज्यों तथा संघ राज्य क्षेत्रों के लिए राज्यसभा में स्थानों के आवंटन की सूची है?---- चतुर्थ अनुसूची

  दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?----- 10वीं  

  भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएँ निर्धारित करता है?----- अनुच्छेद 57

संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होती है? ---- मणिपुर

  भारत के संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबन्ध है? ----- पाँचवीं

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है? ---- अनुच्छेद-40

  संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सेवा आयोग के सदस्य को हटाया जा सकता है?------ 317

500 से अधिक रजवाड़ों (देशी रियासतों) के भारत में विलय के लिए कौन उत्तरदायी था? ----- सरदार वल्लभ भाई पटेल

भारतीय संविधान के अंतर्गत कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय में संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान करता है?-----  अनुच्छेद-249

Also read - Questions from Indian Economy

राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के सदस्यों के नामांकन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया था?----- आयरलैंड

राज्य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्यों का व्यापक पुनर्गठन कब पूरा किया गया था? ------ 1956

  संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?----- अनुच्छेद 368

  भारतीय संविधान कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?----- एकल नागरिकता

  नागरिकता प्राप्त करने के लिए शर्ते निर्धारित करने वाला सक्षम निकाय कौन-सा है?------ संसद

  मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किस  को प्रदान किया जाता है? -----  सर्वोच्च न्यायालय

  भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल अधिकारों का संरक्षक कौन है?----- न्यायपालिका

  भारत के संविधान का निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद प्रेस की स्वतंत्रता से सम्बन्धित है?------ अनुच्छेद 19

  कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के अन्तर्गत प्रवर्तित किये जा सकते हैं?----- मौलिक अधिकार

  कौन सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है?----- अधिकार पृच्छा

  भारतीय संविधान के अनुसार सम्पत्ति का अधिकार क्या है?---- विधिक अधिकार

भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है और किसी भी रूप में इसके व्यवहार का निषेध करता है? ----- अनुच्छेद 17

  भारत में उच्चतम न्यायालय ने किस मामले में माना था कि मौलिक अधिकारों में संशोधन नहीं किया जा सकता? ---- गोलकनाथ का मामला

  भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों के युक्तियुक्त प्रतिबन्धों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है?----- संसद

नीति निर्देशक तत्वों को कार्यान्वित करने के लिए क्या मूल अधिकारों का हनन हो सकता है? ----- हाँ, कुछ का

  संविधान का कौन सा अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है?------  राज्य के नीति निर्देशक तत्व

राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है?------ 14 वर्ष

राज्य के नीति निर्देशक सिद्धान्तों में से किस अनुच्छेद का सम्बन्ध अन्तर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्द्धन से है?----- अनुच्छेद 51

  नागरिकों के मूलभूत कर्तव्यों की सिफारिश किस समिति ने की थी? ----- स्वर्ण सिंह

भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की सूची किस भाग के रूप में जोडी गई थी? -----  चार

 भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार-उपरोक्त कथन भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संदर्भित है?------ अनुच्छेद 21

  भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल हैं?------ अनुच्छेद 51

  संसद के दो क्रमिक अधिवेशनों के बीच अधिकतम कितने समयान्तराल की अनुमति है? ----- 6 माह

  यदि किसी सामान्य विधेयक पर राज्यसभा और लोकसभा के बीच गतिरोध आता है, तो उसका समाधान कौन करेगा?------ संसद का संयुक्त सत्र

एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है? ---- दो बार

  राष्ट्रपति पद्धति में समस्त कार्यपालिका की शक्तियाँ किसमें निहित होती है? -----  राष्ट्रपति में

  राष्ट्रपति पद के चुनाव संबंधी विवाद को किसे निदेशित किया जाता है? ----- उच्चतम न्यायालय

भारत में किसके चुनाव में आनुपातिक प्रतिनिधित्व चुनाव प्रणाली अपनायी जाती है?------ राष्ट्रपति

 राष्ट्रपति को कौन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है? ----- भारत का न्यायाधीश

  जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्य को नहीं निभा सकता है तो, उपराष्टपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है?----- 1 वर्ष

भारत के किस राष्ट्रपति की मृत्यु कार्यकाल पूरा करने से पूर्व ही हो गई थी? ----- डॉ. जाकिर हुसैन

राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है? -----  14

वर्तमान में किस राज्य का लोकसभा में अधिकतम सदस्यों की संख्या के हिसाब से दूसरा स्थान है?----- महाराष्ट्र

लोकसभा में प्रतिनिधित्व के मामले में  कौन-से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर है? -----  महाराष्ट्र तथा आन्ध्र प्रदेश

कौन-सा राज्य लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है?-----  मध्य प्रदेश

  लोकसभा का सर्वाधिक बड़ा (क्षेत्रफल के अनुसार) निर्वाचन क्षेत्र कौन-सा है? ----- लद्दाख

  लोकसभा के लिए वर्तमान में निर्वाचित किए जाने वाले सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है? ---- 543

किस लोकसभा ने पाँच वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया?  ----- पाँचवीं

Also read - भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची 

  भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार की कम-से-कम कितनी उम्र होनी चाहिए? ----- 25 वर्ष

  किस प्रधानमंत्री ने एक बार पद से हटने के पश्चात् दोबारा पद संभाला था? ------- इन्दिरा गाँधी

संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यपालिका शक्ति किसके पास होती है?----- प्रधानमंत्री

  लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक राज्यसभा द्वारा भी पारित मान लिया जाता है यदि उच्च सदन उस पर किसी समय सीमा में कार्य सम्पादन न कर सके?---- 14 दिन

कोई व्यक्ति संसद के किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना केन्द्र में कितनी अवधि तक मंत्री रह सकता है?----- 6 महीने

किस संघ शासित क्षेत्र का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व है?---- दिल्ली व पुडुचेरी

  किस सभा / परिषद् की अध्यक्षता उसके असदस्य द्वारा की जाती है? राज्य सभा

विदेशों को भेजे जानेवाले विभिन्न संसदीय प्रतिनिधिमंडलों के लिए व्यक्तियों का नामांकन कौन करता है?----- राष्ट्रपति

राज्य के नीति-निर्देशक तत्व किस देश के संविधान के आधार पर निर्मित किये गए हैं?---- आयरलैंड

भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की व्यवस्था किस देश के संविधान से ली गई है? ------ संयुक्त राज्य अमेरिका

लोकसभा द्वारा विचारार्थ भेजे गए वित्त विधेयक को राज्य सभा अधिकतम कितने समय तक रोके रखा सकती है?----- 14 दिन

भारत के गवर्नर जनरल को किस ऐक्ट के द्वारा अपनी समिति के निर्णय को अस्वीकार करने का अधिकार मिला? -------1786 का एमेण्डमेंट ऐक्ट

1946 का कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियों से गठित था। लॉर्ड पैथिक लारेन्स, ए. वी. अलेक्जेण्डर, सर स्टैफर्ड क्रिप्स, लॉर्ड एमरी में से कौन इसका सदस्य नहीं था? ----- लॉर्ड एमरी

भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी गयी? ----- माउण्टबेटन योजना

  सन् 1936 में भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की माँग किस अधिवेशन में रखी गई?------ फैजपुर

युद्ध अथवा भारत पर आक्रमण होने की स्थिति में कौन अंतिम रूप से आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषणा कर सकता है?----- राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरु होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है?----- 6 सप्ताह

  अध्यादेश जारी करने का अधिकार राष्ट्रपति का कौन-सा अधिकार है? ----- विधायी

धन विधेयक पारित करने के लिए राज्य सभा को कितना समय दिया जाता है? ------ 14 दिन

कौन सदन का सदस्य हुए बिना इसके अध्यक्ष के रूप में कार्य कर सकता है? --------  भारत का उपराष्ट्रपति

  राष्ट्रपति आंग्ल-भारतीय समुदाय के कितने प्रतिनिधियों को लोकसभा में मनोनीत करता है? ------ 2

लोकसभा के निर्वाचन क्षेत्रों का सीमा निर्धारण पहली बार किस ई. सन में किया गया था? ----- 1972

  कौन-सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जानेवाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से सम्बन्धित है?----- 7 वां तथा 31 वाँ

किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है?----- उत्तर प्रदेश

 

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know