✡जानवरों से सम्बंधित रोचक तथ्य✡
▶कुछ गाने वाले पक्षी दिन में कितनी
बार गा
सकते हैं----- दो हज़ार बार
▶एकमात्र ऐसा प्राणी (जानवर) जो पक्षियों
की तरह उड़ भी सकता है------ चमगादड़ (पेड़ पर उल्टा भी लटक सकता है)
▶शेर एक साल में कितना शिकार करता है-----
20 से ज्यादा
(शेरनी 90% शिकार करती हैं)
▶दुनिया के आधे से ज्यादा सूअर कहाँ
के किसानों के पास है------ चीन
▶खासकर सफेद पूँछ वाले हिरणों में क्या
नहीं पाया जाता ------- गॉलब्लैडर
▶कुत्तों में कौन सी शक्ति मनुष्य
से ज्यादा बेहतर होती है---- सूंघने व देखने की शक्ति
▶हाथी के एक दांत का वजन कितना किलो
तक का हो सकता है------ सवा 4 किलो
▶नॉर्थ अमेरिका की सबसे मशहूर
पक्षी है----- टर्की पक्षी
▶शराब की एक बूंद किस पर पागल बना
देने जितनी प्रभाव करती है----- बिच्छू
▶कौन केवल सिर नीचे करके ही खाना
खा सकते हैं----- फ्लेमिंगो पक्षी
▶उल्लू के ग्रुप को क्या कहते हैं-------
पार्लियामेंट
▶एक टिड्डा (Grasshopper)
अपनी शरीर की लंबाई से कितनी गुना लंबी छलांग मार सकता है------- 20 गुना
▶मधुमक्खी इस संसार में कब से
है--------3 करोड़ साल से
▶पौधे को पॉलिनेट करने में प्रमुख
रूप से कौन मदद करता है----- मधुमक्खी
▶बिल्ली के कान में कितने मसल्स होते हैं----- 32
▶क्या
हिप्पोपोटामस
मनुष्य से तेज भाग सकते हैं----- हाँ
▶घोड़े के बच्चे पैदा होने के कितने
समय बाद ही चलने और दौड़ने लगते हैं-------कुछ घंटों बाद ही
▶कठफोड़वा एक
सेकंड में कितनी
बार चोंच मार सकता है------20 बार
▶ज्यादातर हाथियों का वजन किस
जीवधारी के जीभ से भी कम वजनी होता है ----ब्लू व्हेल
▶धरती पर पाये जाने वाले सबसे
विशाल जीव है----- हाथी
▶किसके शरीर में पेट नहीं होता------
मोथ
(क्योंकि कैटरपिलर बनने के बाद इतने न्यूट्रेन होते हैं जिससे वह कुछ
दिन जिंदा रह सके और इसी दौरान वह संभोग कर रीप्रोड्यूस भी कर सके)
▶किस जीव की एक आंख काट दें तो वह
दोबारा उग आती है----- घोंघा
▶गाय औसतन एक
दिन में कितनी
बार तक
गोबर कर सकती है----- 16
▶दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन
सी है------ स्टोन फिश
▶कुत्तों में पसीने की ग्रंथियां कहाँ
होती है----तलवों में
▶मनुष्य का 98% डीएनए किस से मिलता है---- चिंपू एनजीओ
▶किसी भी शरीर के दोनों भागों की
धारियां होती है---- असमान
▶ब्लू
व्हेल का दिल एक
मिनट में कितनी बार धड़कता है-----
9 बार
▶कछुए का दिल एक मिनट में कितनी बार
धड़कता है----- 6 बार
▶कौन सा जानवर अपनी चारों टांगो को
एक साथ देख सकता है---गधा
Also read - भौतिक शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न्नोत्तर
▶▶जन्म के समय कौन चूहे से भी छोटा होता
है और जन्म के 2 साल के भीतर ही उस से कई गुना बड़ा हो जाता है----- पांडा
▶किस प्राणी का दिमाग का सिर्फ एक
हिस्सा ही एक समय में सोता है---- डॉल्फिन
(दूसरा हिस्सा हवा लेने और डूबने से बचाए रखने के लिए जगा रहता है)
▶कुत्तों में लगभग कितने टेस्ट
बर्ड होते हैं-----1700
▶कौन सा पक्षी एक सेकंड में 70-80 बार पंख फड़फड़ा सकती है---- हमिंग बर्ड
(पंखों का फड़फड़ाना देखने के लिए अल्ट्रा स्लो मोशन की जरूरत पड़ेगी)
▶कौन सा पक्षी आगे तो उड़ी ही सकती
है, पीछे भी उड़ सकती है और हवा में खड़ी भी रह सकती है----- हमिंग बर्ड
▶किन जीवो के दांत हमेशा बढ़ते
रहते हैं ----- चूहे और गिलहरी (कुतरने वाले)
▶गिलहरियों को कौन सा रंग नहीं
दिखाई देता----- लाल रंग
▶किस
प्राणी का पसीना
लाल रंग का होता है----- हिप्पोपोटामस
▶छछुंदर एक रात में लगभग कितनी लंबी
सुरंग खोद सकता है ----300 फीट
▶स्टार फिश की कितनी आंखें होती
हैं---- 8 आंखें
(उसके 8 भुजाओं में लगी होती है)
▶क्या
शार्क धरती
पर डायनासोर से भी पहले से विद्यमान हैं----- हाँ
▶किस की सूंघने की शक्ति कम होती
है पर टेस्ट करने की शक्ति काफी अधिक होती है----- टर्की
▶मेंढको के समूह को क्या कहते हैं-----
आर्मी
▶क्या
भालू एक
घोड़े के बराबर तेज दौड़ सकता है---- जी हाँ
▶वह स्पाइडर जिसके काटने से मर्दो
का लिंग 4 घंटे तक खड़ा रह सकता हैं,पाया जाता है---- ब्राजील में
▶किस स्थान पर बिलकुल भी चीटियां
नहीं पाई जाती है----अंटार्कटिका में
▶समुद्र में सबसे धीमी रफ्तार से
तैरने वाली मछली है----- सी हॉर्स
▶दुनिया के लाखों पेड़ों को उगाने में किस जीव का भी बड़ा योगदान है----गिलहरियों का
image source- Pixabay (बहुत बार गिलहरियां बीज को जमीन
में गाड़ देती है ताकि उन्हें बाद में खा सके लेकिन कई बार वह भूल जाती है कि उसने
बीज कहां गाड़ा था और वह बीज पौधा बनकर जमीन
से फूट पड़ता है)
▶एक एंट इटर एक दिन में कितनी चींटी
खा सकता है----30,000 तक
(इनके शरीर की लंबाई 6 फीट और मुंह 1 इंच चौड़ा होता है)
▶क्या शुतुरमुर्ग शेर की तरह घूम सकता है एक घोड़े से तेज भाग सकता है और गधे के जैसे किसी को भी किक मार सकता है ----- हाँ
▶कौन सा जीव अपने चूतड़ों के जरिए
श्वास लेते है----- कछुए
▶क्या
शुतुरमुर्ग
के अंडे को ऊबाला जा सकता है---- नहीं
▶कौन
सा जीव अपनी आँख
अगल बगल नहीं घुमा सकता-----उल्लू
▶शेर ज्यादातर जंगल के किस भाग पर में
रहता है----घास वाले क्षेत्र में
Also read - रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर
▶ताकतवर शेर कितनी लंबी छंलाग लगा
सकता है------35 से 40 फिट
▶मानव के 32 दांत होते है,जबकि बंदर के दांत
होते है------ 36
▶विश्व
का सबसे बड़े
बंदर का नाम क्या है ------- male
mandrill (वजन 35 kg)
▶चमगादड़ क्या कभी चल भी सकता
है ---- नहीं (क्योकि इसके पैर नहीं
है)
▶क्या
साँप पलक
नहीं झपकाता है---- हाँ
▶कौन एक दिन में 40 पौंड खाना पचा जाता है----- गोरिल्ला
▶ऐसा जानवर जो खड़े खड़े सोता है------
घोड़ा
▶किसी जमाने में कंगारू को पूरी
दुनिया में देखा जा सकता था परंतु इनकी अब चार प्रजाति ही पाई जाती है----- ऑस्ट्रेलिया में
▶सभी जीवो का कान बाहरी भाग में
होता है परंतु सांप का होता है ------ दिमाग के अंदर
▶क्या
कुछ ऐसे
सांप भी पाए जाते हैं जो 2 साल तक बिना खाए पिए जिंदा रह
सकते हैं----- हाँ
▶सभी जानवरों में सबसे भारी भरकम हाथी
किस से बहुत डरता है---- मधुमक्खी से
▶हाथी दिन में कितने घंटे सोते हैं
---- दो से 3 घंटे
▶एक घोंघा एक बार में कितने समय के
लिए सो सकता है---- 3 साल तक
▶वह जीव जो कभी कूद नहीं सकते-----
हाथी
▶किस प्रजाति के हाथी के मुंह में
केवल 4 दांत ही होते हैं---- अफ्रीकन
▶मादा या नर कौन-सा मच्छर ही खून
पीता है----- सिर्फ मादा
(एक मादा मच्छर अपने से 3 गुना खून पी सकता है)
▶कौन सी मछली उलटी दिशा में कभी
नहीं तैर सकती------व्हेल
▶कौन सा जानवर अपनी 21 इंच लंबी जीभ से अपने कानों को
साफ कर सकता है---- जिराफ
▶समुद्र में गहरा गोता लगाने के
लिए कौन कभी-कभी भारी पत्थर भी निगल लेता है------ मगरमच्छ
▶यदि कोई दुश्मन छिपकली की पूंछ
पकड़ ले तो क्या वह अपनी पूँछ अलग कर भाग जाती है---- हाँ
▶तितली में कौन सी क्षमता नहीं
होती है----- सुनने की क्षमता
(वाइब्रेशन को महसूस कर सकती है)
▶भालू के कितने दांत होते हैं------ 42
▶क्या चींटियों के फेफड़े नहीं
होते----- हां
▶बिना पानी के ऊंट से भी ज्यादा
दिन तक जीवित रह सकता है----- चूहा
Also read - जीवविज्ञान के परिक्षापयोगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न
▶झींगा मछली का खून कैसा होता है----
पानी जैसा
(खून बाहर निकलने पर ऑक्सीजन के साथ मिलकर नीले रंग का हो जाता है)
▶बकरी की आंखें कितनी डिग्री तक
देख सकती हैं----- 360 डिग्री
▶टिड्डे के रक्त का रंग होता है----
सफेद
▶बिच्छू कितने दिन तक अपनी सांसो
को रोक सकता है---- 6 दिन
▶एक रिसर्च के अनुसार मच्छरों को कौन
सा ग्रुप वाले खून पसंद है---- o ग्रुप
▶एक तितली के कितनी आंखें होती हैं----- 12000
▶क्या
नर समुद्री
घोड़ा प्रेग्नेंट हो सकता है और बच्चे को जन्म भी दे सकता है---- हाँ
▶क्या कुत्ते और बिल्ली भी इंसान
की तरह लेफ्ट और राइट हैंडेड होते हैं---हाँ
▶एक शेर की दहाड़ कितनी दूर तक सुनाई
दे सकता है---- 5 मील
▶जेलीफिश के शरीर में पानी का
प्रतिशत होता है---- 98%
(इसलिये यह धूप में भाप बनने लग जाती है)
▶किस को अकेला रहना बिल्कुल पसंद
नहीं है वह समूह में रहना पसंद करती है और उनके एक समूह में 10 से 12 सदस्य होते हैं----- डॉल्फिन
▶किस के दूध का दही नहीं जमाया जा
सकता----- ऊंटनी
▶सांडा (छिपकली नुमा जीव) से
निकाला जाता है जो सेक्स वर्द्धक होता है ---- सांडे का तेल
▶दुनिया भर में सर्वाधिक
लोग अन्य
जानवर की तुलना में किस का दूध पीते हैं---- बकरियों का
▶गाय के दूध की तुलना में किस का
दूध कैल्शियम, विटामिन ए और नियासिन में अधिक होता है----- बकरी
▶हाथी अपनी सूंड में कितना किलो
पानी स्टोर कर सकता है----- 5 किलो
▶हाथी की सूंड में 40000 मांसपेशियां होते हैं परंतु एक भी
क्या नहीं होती----- हड्डी
▶कौन
सा जीव इतना छोटा
होता है कि आप उसे अपनी एक हथेली में रख सकते हैं------ एक नवजात चायनीज़ ‘पानी का हिरण’
▶उल्लू केवल किस रंग को ही देख
पाता है---- नीला रंग
▶किस की आखें उसके दिमाग जितनी
बड़ी होती है और वह कभी हिलती भी नहीं है, यानि यह फिक्स रहती हैं---- उल्लू की
▶कौन
सा मकड़ी दो साल से
ज्यादा खाने के बिना जीवित रह सकती है----- रेंट्यूला मकड़ी
▶जंगल का राजा शेर क्या कभी भी
सांड और हाथी से नहीं लड़ना
चाहता है--- हाँ
▶जिराफ जी कि घोड़े से ज्यादा तेज
भाग सकते हैं वह कितने दिनों तक बिना पानी पिए रह सकते हैं---- आठ
▶एक कॉकरोच अपने सिर कटने पर भी
जिंदा रह सकता है----- 9 दिनों तक
(उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाएगी)
▶किस जंतु का पेशाब काली रोशनी के
नीचे चमकता है---- बिल्ली
▶एक गिलहरी अधिकतम कितने वर्षो तक
जिन्दा रह सकती है---- 9 साल
▶विश्व में हर मनुष्य के पीछे कितनी चीटियां
हैं----- दस लाख
▶गाय
खड़े-खड़े सो सकती है लेकिन उन्हें लेटने पर ही आते हैं------ सपने
Thanks a lot
1. GK Questions of Insects / Interesting Facts of Insects
2. Trees and plants related GK questions / interesting facts
10. हिंदी समास













बहुत बढ़िया जानकारी मिला सरजी
जवाब देंहटाएंचंद्रेश कश्यप cac khektara Dadan lormi