विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर ---
▶सौर मण्डल में शामिल है ----- सूर्य, 8 ग्रह, उपग्रह, क्षुद्रग्रह, वौना ग्रह, धूम केतु उल्का पिण्ड एवं गैसो के
समूह।
▶ब्लैक होल (Black Hole) क्या है------ तारे के जीवन की अन्तिम अवस्था में जिसका गुरुत्वाकर्षण बल अधिक हो जाता है। इस कारण में यह किसी पदार्थ को अपने से बाहर नहीं जाने देता है इस प्रकार के तारो को ब्लैक होल कहा जाता है।
▶सूर्य क्या है------ तारा
▶तारा किसे कहा जाता है----- स्वयं की उष्मा ऊर्जा
एवं प्रकाश हो
▶उष्मा और ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है------हाइड्रोजन
▶नाभकीय संलयन की अभिक्रिया द्वारा भारी मात्रा में उत्पन्न होता है----- उष्मा ऊर्जा और प्रकाश
▶सूर्य के चारो ओर अन्य पिण्ड परिक्रमा करते हैं और इनको उष्मा ऊर्जा और
प्रकाश किस से प्राप्त होता है------ सूर्य
▶सूर्य के आन्तरिक भाग का तापमान होता है----- 15 मिलियन °C
▶वाह्य भाग (कोरोना) का तापमान होता है----- 6000 °C
▶सूर्य के बाहरी सतह को कहते है-----कोरोना
▶सूर्य का जो भाग हमे दिखाई देता है उसे कहा जाता है------ प्रकाश मण्डल
▶सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी है------14.96 करोड किमी.
▶सूर्य का प्रकाश फोटान कणो के बंण्डलो के रूप में पृथ्वी पर पहुँचता है----- 8 मिनट 16 सेकेण्ड में
▶सूर्य का आकार पृथ्वी से लगभग कितना गुना बड़ा है-----109 गुना
▶सूर्य की अनुमानित आयु है ----- लगभग 5 अरब वर्ष
▶सूर्य का वाह्य भाग किस माध्यम में है----- गैसीय
▶सुर्य के घूर्णन के कारण इसमें बड़े-बड़े तुफान चलते रहते है जिन्हें कहा
जाता है----- सौर पवन
▶घूर्णन करते समय कभी इसके बाहरी भाग का प्रकाशीय हिस्सा सूर्य से पलायन कर
जाता है जिन्हें किस के नाम से जाना जाता है----- सौर
धब्बे (कलंक)
▶पलायन करने से सौर धब्बे का तापमान कितना हो जाता है जिससे यह काले रंग में
प्रतीत होता है-------1500°C
▶पृथ्वी का किस क्षेत्र सौर पवनें से सुरक्षा प्रदान करता है ------ गुरूत्वीय क्षेत्र
▶सूर्य के सबसे निकटतम, दूरी के क्रम में पहला एवं सबसे छोटा ग्रह है---- बुध
▶सूर्य की परिक्रमा बुध कितने दिनों में करता है -----88
▶बुध अपने अक्ष पर घूर्णन कितने दिनों में करता है ----- 59
▶किसके पास कोई वायुमण्डल नहीं है और न ही कोई उपग्रह है----- बुध
▶वायुमण्डल न होने के कारण बुध के दिन का तापमान होता है---- 395°C
▶वायुमण्डल न होने के कारण बुध के रात का तापमान होता है-----170°C
▶किस ग्रह पर सर्वाधिक तापान्तर पाया जाता है-----बुध
▶दूरी के क्रम में दूसरा और आकार में 6वाँ ग्रह है----- शुक्र
▶शुक्र सूर्य की परिक्रमा कितने दिनों में करता है----225 दिन
▶शुक्र अपने अक्ष पर घूर्णन कितने दिनों में करता है----- 243 दिन
▶वह एक मात्र ग्रह जो परिक्रमा से ज्यादा समय घूर्णन में लेता है----- शुक्र
▶किसके वायु मण्डल में सर्वाधिक CO2 - 96% पाई जाती है----- शुक्र
ग्रह
▶शुक्र ग्रह का सर्वाधिक गर्म ग्रह होने का कारण है----सूर्य से निकटतम दूरी एवं वायुमण्डल में CO,ज्यादा पाया जाना
▶सौर मण्डल का सबसे गर्म ग्रह है-----शुक्र
▶शुक्र ग्रह का औसत तापमान है----- 475°C
▶सर्वाधिक गर्म होने के कारण तथा पृथ्वी से निकटतम दूरी होने के कारण यह
दिखाई देता है----- सबसे चमकीला
▶साझ एवं भोर का तारा किसे कहा जाता है----- शुक्र
ग्रह
▶ शुक्र ग्रह के पास कितने उपग्रह है----
एक भी नहीं
▶पृथ्वी से आकार एवं द्रव्यमान में समान होने के कारण इसे पृथ्वी का कहा जाता है-----जुड़वा ग्रह (बहन)
▶सूर्य से दूरी के क्रम में तीसरा और आकार में 5वाँ बड़ा ग्रह है----- पृथ्वी
▶सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी है----14.96 करोड़ किमी.
▶पृथ्वी अपने अक्ष पर कितनी अंश झुकी हुयी है-----23 ½ अंश
▶पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा कितने दिन में करती है----365 दिन
▶पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन कितने समय पर पूरा करती है -----23 घण्टे 56 मिनट 4 सेकण्ड में
▶किस ग्रह के वायुमण्डल में सर्वाधिक नाइट्रोजन 78% आक्सीजन 21% आर्गन 0.93%
कार्बन डाई आक्साइड 0.03% पायी है-----पृथ्वी
▶किस ग्रह के उपरी सतह के 3 चौथाई भाग पर जलीय भाग पाया जाता है---- पृथ्वी
▶पृथ्वी को आन्तरिक्ष से देखने पर नीले रंग की दिखायी देती है क्यों?--- 3 चौथाई भाग पर जल के कारण
▶किस ग्रह को नीला ग्रह भी कहते है----- पृथ्वी
▶सौर मण्डल का एक मात्र ग्रह है जिस पर पादप, जीव जन्तु पाये जाते है------ पृथ्वी
▶पादप जीव-जन्तु के नष्ट होने से पृथ्वी पर जीवाश्म का निर्माण होता है इसीलिये
इसे कहते है------जीवाश्म ग्रह
▶पृथ्वी ध्रुवो पर होती है----- चपटी
▶पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह है----- चन्द्रमा
▶किस का मान ध्रुवों पर ज्यादा तथा विषवत् रेखा पर सबसे कम होता है----- g का मान
▶सूर्य से दूरी के क्रम में चौथा और आकार में 7वाँ ग्रह है----- मंगल
ग्रह
▶मंगल ग्रह सूर्य की परिक्रमा कितने दिन में करता है----687 दिन
▶मंगल ग्रह अपने अक्ष पर घूर्णन कितने समय लगभग 25 घण्टे में पूरा करता है---- लगभग 25 घण्टे में
▶किस ग्रह के वायुमण्डल में सर्वाधिक कार्बन डाई आक्साइड 95% तथा नाइट्रोजन 1-3% पाया जाता है------ मंगल ग्रह
▶मंगल ग्रह किस कारण लाल रंग का दिखाई देता है------ उपरी सतह लाल होने के कारण
▶किस ग्रह को लाल ग्रह कहते है----- मंगल ग्रह
▶फोबोस और डिमोस किस ग्रह के दो उपग्रह है----- मंगल ग्रह
▶पृथ्वी के बाद दूसरा ग्रह कौन सा है जिस पर जीवन की सम्भावना है----- मंगल ग्रह
▶हाल ही में नासा के द्वारा इनसाइट नामक उपग्रह किस ग्रह में भेजा गया जहाँ उसका तापमान 22°Cहै------ मंगल ग्रह
▶मंगल और बृहस्पति के बीच में छोटे-छोटे 2 पिण्डों के समूह में पाये जाने वाले इन पिण्डो
की छुद्र ग्रह कहा जाता है----- क्षुद्र ग्रह (Asteroid)
▶सूर्य से दूरी के क्रम में 5वाँ एवं आकार में सबसे बड़ा ग्रह है------ बृहस्पति
▶सूर्य की परिक्रमा 11
वर्ष 11 माह में करता वाला ग्रह है----- बृहस्पति ग्रह
Also read - PERSONS OF GREAT DEEDS / महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति
▶बृहस्पति ग्रह अपने अक्ष पर घूर्णन कितने समय पर करता है ------9 घण्टे 56 मिनट
▶बृहस्पति ग्रह पीला दिखाई देता है क्यों? ----- वायुमण्डल
में सर्वाधिक H एवं He गैस के कारण
▶पीला ग्रह किसे कहते है------ बृहस्पति ग्रह
▶किस ग्रह के उपग्रहो की संख्या सर्वाधिक है------ बृहस्पति ग्रह
(79 पहले 67 थी)
▶सौर मण्डल का सबसे बड़ा उपग्रह है----- प्रैनमीड
▶सूर्य से दूरी के क्रम में 6वाँ एवं आकार में दूसरा बड़ा ग्रह है------शनि
▶शनि ग्रह सूर्य की परिक्रमा कितने दिनों में करती है---- 29 वर्ष 6 माह में
▶शनि ग्रह अपने अक्ष पर घूर्णन कितने समय में करता है ------ 10 घण्टे 40 मिनट
▶किस ग्रह के वायुमण्डल में मेथेन एवं अमोनिया गैसे पायी जाती है-----शनि ग्रह
▶शनि ग्रह के उपग्रहों की संख्या कितनी है----- 82 (ग्रहों में
सर्वाधिक)
▶शनि ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह है ------ टाइटन
▶सौर मण्डल का एक मात्र उपग्रह जिसके पास वायुमण्डल है------ टाइटन
▶किस ग्रह के वायुमण्डल में भी मेथेन अमोनिया पायी जाती है----- शनि ग्रह
▶अन्तरिक्ष से देखने पर शनि किस रंग का दिखायी देता है----- नारंगी
▶किस ग्रह के वायुमण्डल में गैसो के बड़े-बड़े गोले (छल्ले) पाये जाते है
इसके कारण इसे आकाशगंगा सदृश्य ग्रह भी कहा जाता है-------- शनि ग्रह
▶किस ग्रह का अधिकांश भाग गैसीय माध्यम में है---- शनि
ग्रह
▶सूर्य से दूरी के क्रम में 7वा आकार में तीसरा बड़ा ग्रह है------यूरेनस-(अरूण) (Uranus)
▶यूरेनस सूर्य की परिक्रमा कितने वर्षो में पूर्ण करता है---- 84 वर्ष में
▶यूरेनस अपने अक्ष पर घूर्णन कितने समय में पूर्ण करता है -----17 घण्टे 14 मिनट में
▶यूरेनस के उपग्रहों की संख्या है------27
▶यूरेनस किस रंग का दिखायी देता है----- हल्के हरे
▶लेटा हुवा ग्रह किसे कहते है------ यूरेनस (सर्वाधिक अक्षीय झुकाव के कारण)
▶कौन सा ग्रह अपने अक्ष पर विपरीत घूर्णन तथा सूर्य की
परिक्रमा भी विपरीत करता है------ यूरेनस
▶विलियम हर्सल ने किस ग्रह की खोज की थी----- यूरेनस
▶सूर्य से दूरी के क्रम 8वाँ और आकार में चौथा बड़ा ग्रह है----- वरूण (Neptune)
▶किसकी खोज 1847
में लेवेरियर एवं एडमस
ने की थी----- वरूण (Neptune)
▶यह सूर्य से सबसे दूर है इसलिये सूर्य की परिक्रमा करने में सर्वाधिक समय 164 वर्ष कौन सा ग्रह लेता है------ वरूण
▶वरूण अपने अक्ष पर घूर्णन कितने समय में करता है------16 घण्टे 7 मिनट
▶हरा ग्रह किस ग्रह को कहा जाता है------- वरूण (वायुमण्डल
में सर्वाधिक हाइड्रोजन और मेथेन के कारण )
▶वरूण के उपग्रहों की संख्या है-------14
▶सूर्य से सर्वाधिक दूरी होने के कारण यह सबसे ठण्डा ग्रह है------ वरूण
▶बौना ग्रह किसे कहते है?------ सौर मण्डल के वे
पिण्ड जो सूर्य की परिक्रमा अनिश्चित कक्षा में तथा आकार में छोटे होने के कारण ये अपना गुरूत्वी बल उत्पन्न करने में समर्थ नहीं
होते है
▶प्लूटो,
सिरिस, एरिस किस प्रकार के ग्रह है?----- बौना ग्रह (Dwarf
planet)
▶प्लूटो की खोज किसने की थी------ क्लाइड टाम्बैग
ने
▶खगोलीय इकाई क्या है?-----– सूर्य और पृथ्वी के बीच की औसत दूरी को (14.96 करोड़ किलोमीटर) खगोलीय इकाई कहते
हैं।
▶मलेरिया रोग किस परजीवी के कारण उत्पन्न होता है ------- मादा एनाफिलीज
(प्लाज्मोडियम)
▶डायरिया रोग किस परजीवी के कारण उत्पन्न होता है ------- एन्टअमीबा जिन्जिवेलिस
▶निद्रा की बीमारी किस परजीवी के कारण उत्पन्न होती है ----------ट्रिपेनोसोमा (सी-सी मक्खी)
▶मलेरिया शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था -------- मैक्कुलाच ने
▶किस वैज्ञानिक ने यह बताया कि मलेरिया का वाहक मच्छर है --------रोनाल्ड रॉस ने
▶टिटनेस रोग किस जीवाणु के कारण होता है ------ क्लोस्ट्रीडियम
टिटेनी
▶हैजा रोग के लक्षण क्या है ------ लगातार दस्त और
उल्टियाँ आना
▶क्षय रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ------ फेफड़ा
▶टिटनेस रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ----- तंत्रिका
तंत्र
▶हैजा रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ------- आँत
▶डिप्थीरिया रोग किस जीवाणु के कारण होता है ------ कोरीनी बैक्टीरियम डिप्थीरी
▶प्लेग रोग किस जीवाणु के कारण होता है ------ पाश्चुरेला
पेस्टिस
▶प्लेग रोग से कौन-सा अंग प्रभावित होता है ------
फेफड़ा
▶काली खाँसी रोग किस जीवाणु के कारण होता है ------ हीमोफिलस परटूसिस
▶निमोनिया रोग किस जीवाणु के कारण होता है ------ डिप्लोकोकस न्यूमेनी
▶कोढ़ रोग किस जीवाणु के कारण होता है ------ माइकोबैक्टीरियम
लेप्री
▶निमोनिया रोग से कौन सा अंग प्रभावित होत है ------ फेफड़ा
▶फाइलेरिया (हाथी पाँव) रोग किसके कारण होता है ------ बैन्क्रोफ्टाई कृमि
Also read - Art and culture related questions with answer
▶एथलीट फुट रोग किस कवक द्वारा होता है ----- टिनिया
पेडिस
▶खाज रोग किस कवक द्वारा होता है ----- एकेरस
स्केबीज
▶सिफलिस रोग किस जीवाणु के कारण होता है ------ ट्रैपोनमा
पैलिडम
▶गंजापन किस कवक द्वारा होता है ------ टिनिया
केपिटिस से
▶दाद किस कवक द्वारा होता है ------ ट्राइकोफायटान
लेरूकोसम
▶ELISA किस रोग की जाँच करने के लिए प्रणाली है ----- HIV एड्स
▶डेंगू ज्वर किस मच्छर के काटने से फैलता है ----- ऐडीज
ऐजिप्टाइ मच्छर
▶पोलियों वैक्सीन का विकास किस वैज्ञानिक ने किया ----- जोनस सॉल्क द्वारा
▶भारत में डेंगू ज्वर का पहला मामला किस शहर में सामने आया था ----
कोलकाता में
▶इटाई-इटाई नामक रोग किस तत्व के कारण होता है----- कैडमियम के कारण
▶राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकास कार्यक्रम किस वर्ष शुरू किया गया ----- 1962 में
▶पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरूआत कब हुआ था ---- 1997-98 में
▶वन्दे मातरम् योजना की शुरूआत कब हुई थी ----- 2004 में
▶राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत कब हुई थी ----- 1975-76 में
▶राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम की शुरूआत कब हुई थी ---- 1992 में
▶प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरूआत कब हुआ था ---- 1997 में
▶अणु से लेकर ग्रह,
उपग्रह, तारों एवं आकाश गंगाओं के समूह को कहा जाता है-----
ब्रह्माण्ड
▶ब्रह्माण्ड के अध्ययन को कहा जाता है----- कास्मोलॉजी
▶ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति बिग बैग का सिद्धान्त (Big-bang Theory)प्रतिपादक है-----जार्ज
लेमैत्रे (Georges Lemaitre)
▶ब्रह्माण्ड की उत्पत्ती की घटना कितने
समय पहले की मानी जाती
है-----15 अरब वर्ष
▶ब्रह्माण्ड की उत्पत्ती के बाद विस्फोट से बिखरे हुऐ कण के सकेन्द्रण से उत्पत्ती हुई------ आकाश गंगा एवं तारों की
▶तारो के ऊर्जा एवं ऊष्मा का मुख्य स्त्रोत है------ हाइड्रोजन
▶ब्रह्माण्ड का विस्तार लगातार हो रहा है जिससे ब्रह्माण्ड के पिण्ड
तारे एवं आकाश गंगायें एक दूसरे से दूर जा रहे हैं एक समय ऐसा आयेगा कि ब्रह्माण्ड
पुनः एक पिण्ड में संकेन्द्रीत हो जायेगा,किसने कहा था ----- स्टीफन हाकिन्स
▶स्टीफन से पहले ने ब्रह्माण्ड के विस्तार के बारे में किसने बताया------ एडमिण्ड हम्बल
▶कहाँ के भूमिगत प्रयोग शाला में दुनिया के वैज्ञानिको ने एक
महाप्रयोग में फोटान कणों की वर्षा कर ब्रह्माण्ड का सबसे छोटा कण हिग्स बोसान या
गार्ड पार्टिकल की खोज की गयी------ स्विटजर लैण्ड
▶तारों का विशाल समूह जिसमे अरबो तारे विद्यमान है, को कहते है------ आकाश गंगा (Galaxy)
▶हमारी आकाश गंगा का नाम क्या है------मंदाकिनी (Milkiway)
▶ब्रह्माण्ड का वह पिण्ड है जिसके पास स्वयं की ऊष्मा एवं प्रकाश है,कहलाता
है----- तारा (Star)
▶तारो की ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है------ हाइड्रोजन
▶तारों के विशेष समूह को कहते हैं------- तारा
मण्डल (Planetarium)
▶प्राचीन भारत में तारा मण्डल को क्या कहा जाता था----- नक्षत्र (जैसे----जेमिनी, ओरियन, टाइरस, लेपस, सप्तऋषि आदि)
▶तारो के जीवन पर सबसे बड़ा अध्ययन भारतीय मूल के किस अमरीकी वैज्ञानिक ने
किया था----- एस चन्द्रशेखर
▶चन्द्रशेखर ने अपने अध्ययनो के आधार पर तारो को कितने भागो में वर्गीकृत
किया ------ दो (पहले जिनका द्रव्यमान 1.4 सौर द्रव्यमान से कम था और दूसरे
जिनका 1.4 सौर
द्रव्यमान से अधिक था)
▶चन्द्रशेखर सीमा (Chandrasekhar
limit) क्या है?-----1.4 सौर द्रव्यमान को चन्द्रशेखर सीमा कहा जाता है
▶प्रकाश ऊर्जा का क्रम क्या है------ नीला, सफेद ,पीला , नारंगी , लाल , काला
▶1.4 सौर द्रव्यमान से कम वाले तारे है--- – - रक्त दानव ,सफेद वामन ,सुपर नोवा, काला वामन
▶1.5 सौर द्रव्यमान से अधिक वाले तारे है--- – - न्यूट्रॉन तारा / पल्सर,ब्लैक
होल
Also read - बग क्या है? और अपने मोबाइल को बग-फ्री कैसे रखे?
▶रक्त दानव (Red
Giant)कैसे बनते है-----जिन तारो का द्रव्यमान 1.4 सौर द्रव्यमान से कम होता है तब
इनका H समाप्त हो
जाता है और ये ठण्डे होकर लाल हो जाते है इसे रक्त दानव कहा जाता है।
▶सुपर नोवा (Super
Nova) कैसे बनते है----- तारे अपने जीवन की अन्तिम अवस्था में जब ऊर्जा समाप्त होती है
विस्फोटक हो जाते हैं। ऐसे विस्फोटक तारों को सुपर नोवा कहते हैं।
▶सफेद वामन कैसे बनते है-----जब तारो की ऊर्जा पूर्ण रूप से समाप्त होती हैं तब अत्यन्त
चमकीला प्रकाश उत्पन्न करते है इस प्रकार के तारो को सफेद वामन कहा जाता है
▶न्यूट्रॉन तारा (Neutron Star) क्या है------ये ऐसे तारे हैं जिनका द्रव्यमान सौर द्रव्यमान से अधिक होता है जब इनके अन्दर हाइड्रोजन समाप्त हो जाता तो इस समय तारो में अत्यधिक विस्फोट होता है। अत्यधिक विस्फोट होने के कारण इनके इलेक्ट्रान इनको छोड़कर पलायन कर जाते हैं तो इस प्रकार के तारो को न्यूट्रान तारा कहा जाता है।
▶ध्रुव तारा (Polar
Star)किसे कहते है?-------पृथ्वी के उत्तर में दिखायी देने वाले तारे को ध्रुव तारा कहा
जाता है।
▶सप्त ऋषि तारा किसे कहते है?------ विशेष आकृतियों में बधे हुये सात तारों के विशेष समूह को सप्तऋषि तारा कहा जाता है।
▶एंजाइम (प्रकिण्व) क्या हैं ------ प्रोटीन
▶एंजाइम किस से मिलकर बने होते है----अमीनो एसिड के
एक या अधिक लंबी श्रृंखला से
▶किस की उपस्थिति के बिना जीवन संभव नहीं है------ एंजाइम
▶RNA से बने एंजाइम कहलाते है ------ राइबोजाइम
▶एंजाइम में अनेक दरार या थैली समान संरचनाए होती है जिन्हें कहते है---- स्थल
▶जीवाणुओं के भीतर एंजाइम किस रूप में कार्य करते हैं----- उत्प्रेरक
▶एंजाइमों को Biotransformation क्यों कहा जाता है?-----क्योकि एक जीवित जीव में होने वाली सभी रासायनिक प्रतिक्रियाएं
एंजाइम की उत्प्रेरक क्रियाओं पर निर्भर
होती हैं
▶मूल रूप से,
एक ही रासायनिक
प्रतिक्रिया को कौन बार-बार दोहराते हैं----- एंजाइम
▶एंजाइम शब्द का प्रयोग किस ने पहली बार किया था ------ कुन्हें (1878 में)
▶बेबी फूड्स को बनाने में किस का उपयोग किया जाता है----- ट्रिप्सिन एंजाइम
▶पनीर के उत्पादन के लिए डेयरी उद्योग में उपयोग किया जाता है----- रेनीन एंजाइम
▶बछड़ों और भेड़ों के बच्चे जैसे युवा पशुओं के पेट से उत्पन्न होता है---- रेनीन एंजाइम
▶वसा (fat)
को पचाने में मदद करता
है? ----- लाइपेस (Lipase) एंजाइम
▶वह एंजाइम जो प्राकृतिक तौर पर प्रोटीन नहीं है----- Ribozyme
▶मनुष्यों में salivary amylase एंजाइम स्टार्च को तोड़ता है, इस प्रतिक्रिया के लिए इष्टतम पीएच कितना होता है----- 6.7
▶एक अनुमान के अनुसार हमारे शरीर में लगभग कितने विभिन्न प्रकार के एंजाइम होते हैं, जो शरीर के प्रत्येक मेटाबॉलिक कार्य को
नियंत्रित करते हैं------ 50-70 हजार
▶संयुक्त राष्ट्र संघ ने किस वर्ष को आलू वर्ष के रूप में मनाया-----वर्ष 2008 को
▶देश का प्रथम राज्य कृषि विश्वविद्यालय कौन-सा है? ------- पं. गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय पंतनगर
▶भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ की स्थापना कब की गयी थी ?--------2 अक्टूबर 1958 को
▶देश का 'प्रथम' कृषि विज्ञान केन्द्र कहाँ पर स्थित है------ - पुदुचेरी
(पांडिचेरी)
▶गाजर किस विटामिन का अच्छा स्त्रोत है? -------- विटामिन 'A'
▶आम की 'रूमानी' प्रजाति कौन-सी है?-------- - ऑफ सीजन वैराइटी
▶'सोडियम बेन्जोएट'
किसके फल उत्पाद
संरक्षण हेतु प्रयुक्त होता है? ----- अमरूद जैली (Guava Jelly)
▶आलू (Potato)
की कौन-सी प्रजाति 'चिप्स' (Chips) के लिए उपयुक्त है? ----------चिप्सोना-1, 2 व 3
▶भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की स्थापना कब हुई थी? ------- 1905 में
▶भारत में 'हरित क्रान्ति' का आगमन किस योजना के अंतर्गत हुआ? ------ तृतीय पंचवर्षीय
▶घेघा रोग किसकी कमी से होता है? ------ थाइरॉक्सीन की कमी से
▶प्रतिजैविक पेनिसिलीन किससे प्राप्त की जाती है? ------ कवक (Fungus) से
▶विक्रम साराभाई स्पेस सेन्टर कहाँ है? ------ तिरुवनन्तपुरम् में
▶एअरकंडीशनर किसको नियंत्रित करता है? ------ ताप तथा आर्द्रता को
▶मिश्र धातु 'बैल धातु'(Bell metal)
में क्या होता है? ------ ताँबा (80%) तथा टिन (20%)
▶जीवन रक्षक हॉर्मोन्स किस ग्रन्थि से स्रावित होते हैं? ------ एड्रीनल
▶नियासिन की कमी से किस रोग की संभावनाएं होती हैं? ----- पैलाग्रा
Also read - Email क्या है, Email कैसे भेजते हैं, और Gmail को एक साथ कैसे मिटाएं?
▶एक मेगावाट घंटा (mwh)
कितने जूल के बराबर
होता है?
----- 3.6x109 जूल
▶एड्स (AIDS)
की बीमारी किसके द्वारा
फैलती है?
------ विषाणु (Virus) द्वारा
▶'पारसेक'
(Parsec) किसकी इकाई है? ----- खगोलीय दूरी की
▶पॉवर एल्कोहल किसे कहते हैं? ------ बेंजीन, पेट्रोल तथा एथिल एल्कोहल के मिश्रण
को
▶कौन-सी अधातु विद्युत की सर्वाधिक चालक होती है? ----- ग्रेफाइट
▶किस गैस को हँसाने वाली गैस कहते हैं? ------ नाइट्रस ऑक्साइड
प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Tags
#scientificname,#scientificnameforanimals,#scientificnameforbirds,#scientificnameforfruits,#scientificnameforaves
1. जीव जंतु/फल /पक्षिओ के वैज्ञानिक नाम
2. Trees and plants related GK questions / interesting facts












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know