यह ब्लॉग खोजें

GK Questions of Insects / Interesting Facts of Insects

 

                            GK of Insects

कौन सा जीव तापमान ठंडा या गर्म होने पर अलग-अलग तरह की आवाजे निकालते है?------ झीगुर

शहद के छत्तों में कितनी रानी मक्खी अंडे देती है?----- केवल एक

कौन-सा जीव 47 दाँत होने के बावजूद भी अपने डंक से ही काटता है?---- मच्छर

कौन सा जीव सहवास के अलावा अपने जीवन में और कुछ भी नही करता?----- नर मधुमक्खी (सिर्फ रानी मक्खी के साथ)

Image source - Pixabay

1990 में किस देश की लगभग 70% आबादी मलेरिया से प्रभावित हुई थी जो कि मच्छरों द्वारा फैलाया गया था? ----- तंजानिया

एक मधुमक्खी एक  पौंड  शहद बनाने के लिए लगभग कितने फूलों का उपयोग करती है? ------- 20 लाख

कई हुए खोजो के अनुसार मच्छर किन लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है ------वे जो अभी-अभी केले खाए होते हैं

चींटियाँ अपने वजन से कितने गुना ज्यादा दबाब लगा सकती हैं? ----- 30 गुना

चींटियाँ अपने वजन से कितने गुना ज्यादा वजन उठा सकती हैं----50 गुना

ग्रामीण इलाकों के एक वर्ग मील के क्षेत्र में जितने कीड़े पाए जाते हैं उनकी गिनती धरती पर मौजूद किस सभी प्राणी से ज्यादा होता है?----मानव

अमेरिका में सांपों, मकड़ियों और बिच्छुओ से ज्यादा लोग किस जीव के द्वारा मारे जाते हैं----- धमुड़ीयों(Wasps)

कौन-सा जीव  एक ही समय में अपनी दोनो आँखों को अलग-अलग दिशाओं  में घुमा सकता हैं?----- गिरगिट

एक गिरगिट की जीभ उसके शरीर की कुल लम्बाई से कितनी गुनी होती है?--------- दुगनी लम्बी

वह कौन सा जीव है जो बिना अपनी आँखे बंद किए कोई भी चीज निगल नही सकता?---- मेढ़क

वह कौन-सा जीव है, जो कभी अपने मुंह से पानी नही पी सकता?----- मेढ़क

(वह अपनी चमड़ी के द्वारा ही पानी लेता है)

Also read - LATEST G.K. QUESTIONS AND CURRENT AFFAIRS AUGUST 2019 

किस जीव का  खून सफेद रंग का होता है?------ पतंग का

तितलियों की लगभग कितनी प्रजातियाँ पाई जाती है?-----एक लाख

एक Dragon fly (एक प्रकार की बड़ी मक्खी ) का जीवन काल कितने घंटो का होता है?----- बस 24 घंटों तक का

एक बंबर मक्खी एक सैकेड में कितनी  बार अपना पंख हिला सकती है?-----160 बार

कौन सा जीव अपनी चाल अंतरिक्ष यानों से 50 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ा सकते है?------ पिस्सू

मधु-मक्खियों की 20,000 प्रजातियों में से कितनी प्रजातियाँ ही शहद बनाने का काम करती है?----- 4 प्रजातियाँ

कुछ कौन सा जीवधारी चलने की बजाय अपने अगले पैरों का उपयोग अपनी आँखे साफ करने के लिए करती हैं?----- तितलियां

हर वर्ष कीड़े मकोड़े धरती की कितनी प्रतिशत खाद्य फसल खा जाते हैं?----33%

किस जीव का रंग वही होता है जो हमारे बालों का होता है?----- जुएँ

दक्षिणी अमेरिका की किस मक्खी को दुनिया की सबसे बड़ी मक्खी माना जाता है?---- Mydas मक्खी

Dragon fly's की एक आँख में तकरीबन कितने लेंस होते हैं?-----30,000 लेंस

खट्टे नीबुओं से कौन पैरों में जलन होने के कारण दूर रहता हैं ?----- मच्छर

दीमकों के बाम्बी की रानी हर रोज कितने अंडे देती हैं?------ 6 से 7 हजार तक अंडे

दीमकों के बाम्बी की रानी कितने वर्षो तक जिन्दा रह सकती है?---- 15 से 50 वर्षो तक

एक वह कौन सा जीव है जो सिर्फ लात मार के खून चूस सकती है?----- टिड्डी(झीगुर)

कौन सा जीवधारी कभी भी सोती नही है?------ चीटीयाँ

मधुमक्खी किस अंग की कमी को अपने शक्तिशाली एंटिना के स्पर्श से पूरा करते है?----- कान

कौन सा जीव न्यूजीलैंड व अंटार्कटिक को छोड़कर विश्व के सभी भागो में पाई जाती हैं?----- बिच्छू (इस की लगभग 2000 जातियाँ होती हैं)

अब तक किस का सबसे पुराना मिला पथराट 28 करोड़ साल पुराना है?----कॉकरोच

Also read - G.K. QUESTIONS /NOTES/FACTS OF GEOGRAPHY 

घरेलु चीटिंयां कितने वर्षो तक जिन्दा रह सकतीं है?------सात साल तक

रानी चींटी कितने वर्षो तक जिन्दा रह सकतीं है?------15 साल तक

आधा किलो शहद बनाने के लिए मधु-मक्खियों द्वारा तय की गई दूरी, धरती के कितने चक्कर लगाने जितनी होती है?------ दो बार

अगर धरती पर मौजुद सभी कीड़ो को सारे मनुष्यों में बराबर-बराबर बाटां जाए, तो हर एक के हिस्से में कितने कीड़े आएगें?----- 20 करोड़ से ज्यादा

3,50,000 प्रजातीयां के साथ कीड़ों के सबसे बड़े मैंबर कौन हैं? ----- Beetles (भृंग)

किस कीड़े की उड़ने की रफ्तार 144 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है?-----Tabanus मक्खियों

सबसे बड़ी चीटीयां कहाँ पाई जाती हैं? ---- ब्राजील में (लम्बाई 6 मिलीमीटर)

वैज्ञानिकों के पास धमुड़ियों, मधु-मक्खियों और चीटीयों की प्रजातियों के लगभग कितने दस्तावेज हैं?---- 1,50,000 दस्तावेज

आसानी से मच्छरों और छोटी मक्खियों का शिकार कर सकने के लिए बहुत सारी Drogonflies कहाँ पर रहती है?---- नदियों के पास

Also read - Trees and plants related GK questions / interesting facts 

किस के लार्वे छत्ते के अंदर रहते है जो कि छह तरफ से मोम का बना होता है?----मधु-मक्खियों के

किस कीड़े की लम्बाई 004 इंच से 50 फुट तक हो सकती है?-----Tape worms

हमलावर मधुमक्खियों की एक कॉलोनी  में लगभग कितनी मधुमक्खियाँ होती है?----- 80,000 मधुमक्खियाँ

तितलियों अपने किस अंग से स्वाद लेती हैं?----पैरों से

कीड़े के खून होते हैं?----ठंडे

कौन अपनी आंखों को एक ही बार मे चारों दिशाओं मे घुमा लेता हैं?----गिरगिट

बहुत से कीड़ों के जन्म अक्सर होते हैं?-----अण्डे से

कीड़ों के पैर होते हैं----- छ:

 

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

 Our Other Popular Posts - 

1. Trees and plants related GK questions / interesting facts 


9. हिंदी समास

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know