GK of Insects
|
कौन सा जीव तापमान ठंडा या गर्म होने पर अलग-अलग तरह की आवाजे
निकालते है?------ झीगुर शहद के छत्तों में कितनी रानी मक्खी अंडे देती है?----- केवल एक कौन-सा जीव 47 दाँत होने के बावजूद भी अपने डंक से ही काटता है?---- मच्छर कौन सा जीव सहवास के अलावा अपने जीवन में और कुछ भी नही करता?-----
नर
मधुमक्खी (सिर्फ रानी मक्खी के साथ) Image source - Pixabay
1990 में किस देश की लगभग 70% आबादी मलेरिया से प्रभावित हुई
थी जो कि मच्छरों द्वारा फैलाया गया था? ----- तंजानिया एक मधुमक्खी एक पौंड शहद बनाने के लिए लगभग कितने फूलों का उपयोग करती है?
------- 20 लाख कई हुए खोजो के अनुसार मच्छर किन लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते
है ------वे जो अभी-अभी केले खाए होते हैं चींटियाँ अपने वजन से कितने गुना ज्यादा
दबाब लगा सकती हैं? ----- 30 गुना चींटियाँ अपने वजन से कितने गुना ज्यादा
वजन उठा सकती हैं----50 गुना ग्रामीण इलाकों के एक वर्ग मील के क्षेत्र में जितने कीड़े पाए जाते
हैं उनकी गिनती धरती पर मौजूद किस सभी प्राणी से ज्यादा होता है?----मानव अमेरिका में सांपों, मकड़ियों
और
बिच्छुओ से ज्यादा लोग किस जीव के द्वारा मारे जाते हैं----- धमुड़ीयों(Wasps) कौन-सा जीव एक ही समय में अपनी दोनो आँखों को अलग-अलग
दिशाओं में घुमा सकता हैं?-----
गिरगिट एक गिरगिट की जीभ उसके शरीर की कुल लम्बाई से कितनी गुनी होती है?---------
दुगनी
लम्बी वह कौन सा जीव है जो बिना अपनी आँखे बंद किए कोई भी चीज निगल नही
सकता?---- मेढ़क वह कौन-सा जीव है, जो कभी अपने
मुंह से पानी नही
पी सकता?----- मेढ़क (वह अपनी चमड़ी के द्वारा ही पानी लेता है) Also read - LATEST G.K. QUESTIONS AND CURRENT AFFAIRS AUGUST 2019 किस जीव का खून सफेद रंग का होता है?------ पतंग का तितलियों की लगभग कितनी प्रजातियाँ पाई जाती है?-----एक लाख एक Dragon fly
(एक
प्रकार की बड़ी मक्खी ) का जीवन काल कितने घंटो का होता है?----- बस 24 घंटों तक का एक बंबर मक्खी एक सैकेड में कितनी बार अपना पंख हिला सकती है?-----160 बार कौन सा जीव अपनी चाल अंतरिक्ष यानों से 50 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ा सकते
है?------ पिस्सू मधु-मक्खियों की 20,000 प्रजातियों में से कितनी
प्रजातियाँ ही शहद बनाने का काम करती है?----- 4 प्रजातियाँ कुछ कौन सा जीवधारी चलने की बजाय अपने अगले पैरों का उपयोग अपनी
आँखे साफ करने के लिए करती हैं?----- तितलियां हर वर्ष कीड़े मकोड़े धरती की कितनी प्रतिशत खाद्य फसल खा जाते हैं?----33% किस जीव का रंग वही होता है जो हमारे बालों का होता है?----- जुएँ दक्षिणी अमेरिका की किस मक्खी को दुनिया की सबसे बड़ी मक्खी माना
जाता है?---- Mydas मक्खी Dragon fly's की एक आँख में तकरीबन कितने लेंस
होते हैं?-----30,000 लेंस खट्टे नीबुओं से कौन पैरों में जलन होने के कारण दूर रहता हैं ?-----
मच्छर दीमकों के बाम्बी की रानी हर रोज कितने अंडे देती हैं?------ 6 से 7 हजार तक अंडे दीमकों के बाम्बी की रानी कितने वर्षो तक जिन्दा रह सकती है?----
15 से 50 वर्षो तक एक वह कौन सा जीव है जो सिर्फ लात मार के खून चूस सकती है?----- टिड्डी(झीगुर) कौन सा जीवधारी कभी भी सोती नही है?------ चीटीयाँ मधुमक्खी किस अंग की कमी को अपने शक्तिशाली एंटिना के स्पर्श से
पूरा करते है?----- कान कौन सा जीव न्यूजीलैंड व अंटार्कटिक को छोड़कर विश्व के सभी भागो
में पाई जाती हैं?----- बिच्छू (इस की लगभग 2000 जातियाँ होती हैं) अब तक किस का सबसे पुराना मिला पथराट 28 करोड़ साल पुराना है?----कॉकरोच Also read - G.K. QUESTIONS /NOTES/FACTS OF GEOGRAPHY घरेलु चीटिंयां कितने वर्षो तक जिन्दा रह सकतीं है?------सात साल तक रानी चींटी कितने वर्षो तक जिन्दा रह सकतीं है?------15 साल तक आधा किलो शहद बनाने के लिए मधु-मक्खियों द्वारा तय की गई दूरी, धरती के कितने चक्कर लगाने
जितनी होती है?------ दो बार अगर धरती पर मौजुद सभी कीड़ो को सारे मनुष्यों में बराबर-बराबर
बाटां जाए, तो हर एक
के हिस्से में कितने कीड़े आएगें?----- 20 करोड़ से ज्यादा 3,50,000 प्रजातीयां के साथ कीड़ों के सबसे बड़े मैंबर कौन हैं?
----- Beetles (भृंग) किस कीड़े की उड़ने की रफ्तार 144 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है?-----Tabanus मक्खियों सबसे बड़ी चीटीयां कहाँ पाई जाती हैं? ---- ब्राजील में (लम्बाई 6 मिलीमीटर) वैज्ञानिकों के पास धमुड़ियों, मधु-मक्खियों और चीटीयों की
प्रजातियों के लगभग कितने दस्तावेज हैं?---- 1,50,000 दस्तावेज आसानी से मच्छरों और छोटी मक्खियों का शिकार कर सकने के लिए बहुत
सारी Drogonflies कहाँ पर रहती है?---- नदियों के पास Also read - Trees and plants related GK questions / interesting facts किस के लार्वे छत्ते के अंदर रहते है जो कि छह तरफ से मोम का बना
होता है?----मधु-मक्खियों
के किस कीड़े की लम्बाई 004 इंच से 50 फुट तक हो सकती है?-----Tape
worms हमलावर मधुमक्खियों की एक कॉलोनी में लगभग कितनी मधुमक्खियाँ होती है?----- 80,000 मधुमक्खियाँ तितलियों अपने किस अंग से स्वाद लेती हैं?----पैरों से कीड़े के खून होते हैं?----ठंडे कौन अपनी आंखों को एक ही बार मे चारों दिशाओं मे घुमा लेता हैं?----गिरगिट बहुत से कीड़ों के जन्म अक्सर होते हैं?-----अण्डे से कीड़ों के पैर होते हैं----- छ: |
Thanks a lot
1. Trees and plants related GK questions / interesting facts
9. हिंदी समास













0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know