यह ब्लॉग खोजें

भारतीय डाक सेवा से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

 

विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है------9 अक्टूबर को

''यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन' के गठन हेतु बर्न, स्विटजरलैण्ड में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर कब किया था----- 9 अक्टूबर 1874 को

भारत यूनीवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य कब बना----1 जुलाई, 1876 को

भारत में पहली बार डाक व्यवस्था की शुरूआत कब की गई-----1766 में,

वर्तमान में भारतीय डाक विभाग में कितने पोस्ट ऑफिस है---- डेढ़ लाख से अधिक

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस है -------89.87%

भारत में औसतन पोस्ट ऑफिस है ------21.23 वर्ग किलोमीटर में (लगभग 8086 जनसंख्या को सेवाएं प्रदान करता है)

भारत में डाक विभाग एक विभाग के रूप में कब स्थापना हुई?---- 1 अक्तूबर, 1854

भारतीय डाक विभाग विश्व डाक सप्ताह कब मनाता है------9 से 14 अक्टूबर के बीच

भारत में पहली बार डाक व्यवस्था का प्रारंभ हुआ------1766 में

कोलकाता में प्रथम डाकघर को स्थापित किया------ 1774 में (वारेन हेस्टिंग्स द्वारा )

भारत में प्रथम बार चिट्ठी पर डाक टिकट लगाने की शुरुआत हुई----- 1852 में

महारानी विक्टोरिया के चित्र वाला डाक टिकट कब जारी किया गया-----

1 अक्टूबर सन 1854 को

भारत में अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट किसके नाम पर 20 अगस्त सन 1991 को जारी किया गया था------ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर

ब्रिटेन में डाक विभाग की स्थापना वर्ष कब हुई थी -----1516 में

ब्रिटेन में डाक विभाग को किस नाम से जाना जाता है----- रॉयल मेल

ब्रिटेन में डाक विभाग का मुख्यालय कहाँ बनाया गया ------इंग्लैंड में

अमेरिकी डाक विभाग को किस नाम से जाना जाता है----- यू.एस. मेल

अमेरिकी डाक विभाग की स्थापना वर्ष कब हुई थी-----1775 में

फ्रांस के डाक विभाग को किस नाम से जाना जाता है ------ ला पोस्ट ए

फ्रांस के डाक विभाग की स्थापना वर्ष कब हुई थी-----1576 में

फ्रांस डाक विभाग का मुख्यालय कहाँ है-----फ्रांस की राजधानी पेरिस में

जर्मन डाक विभाग को किस नाम से जाना जाता है--- डूटस्चे पोस्ट

जर्मन डाक विभाग का हेड क्वार्टर बना हुआ है----- बॉन में

श्रीलंका के डाक विभाग का नाम है----- श्रीलंका पोस्ट

श्रीलंका के डाक विभाग की स्थापना कब हुई----1882 में

श्रीलंका के डाक विभाग का मुख्यालय कहाँ है-----श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में

पाकिस्तान में स्थित डाक विभाग किस नाम से जाना जाता है--- पाकिस्तान

पोस्ट पाकिस्तान पोस्ट कब प्रारंभ किया गया था ----- 1947 में

पाकिस्तान पोस्ट का मुख्यालय कहाँ है------ इस्लामाबाद में

स्विट्जरलैंड के बर्न में 1874 ईस्वी में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की याद में मनाया जाता है------- विश्व डाक दिवस

Also read - पिन कोड के 6 अंको का मतलब क्या होता है?

विश्व डाक दिवस का उद्देश्य क्या है------लोगों और व्यवसायों के रोजमर्रा के जीवन में पोस्ट की भूमिका के साथ-साथ वैश्विक, सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के लिए जागरूकता लाना है।

विश्व डाक दिवस को जापान के टोकियो में आयोजित यूपीयू कांग्रेस में विश्व पोस्ट दिवस के रूप में आयोजित किए जाने के लिए कब चुना गया था

-----1969 ईस्वी में

वह जो एक विशेष विषय द्वारा निर्देशित नहीं है, लेकिन UPU के नवीनतम पोस्टर डिजाइन UPU के तीन रणनीतिक स्तंभों:- नवाचार, एकीकरण और समावेश का प्रतीक हैं----- विश्व डाक दिवस

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्यता को लेने वाला एशिया का पहला देश बना था------ भारत

भारत में स्पीड पोस्ट की शुरूवात कब हुई-----1986 में

भारत में मनी आर्डर सिस्टम की शुरूवात कब हुई-----1880

भारत का पहला डाकघर जो भारतीय सीमा के बाहर है ------- दक्षिण गंगोत्री अंटार्कटिका (स्थापना 1983 में)

 किसका कथन है कि अनुच्छेद 356 एक मृतपत्र की भाँति रहेगा इसका प्रयोग अंतिम साधन के रूप में किया जायेगा? ------ डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

भारत के संविधान को कब पारित किया गया? ------ 26 नवम्बर, 1949 को

संविधान के किस संशोधन द्वारा उसमें 'समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष' तथा 'अखंडता' शब्द जोड़े गए? –------ 42वें

सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटाकर वैधानिक अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा बनाया गया? –----- 44वें

व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक किस अधिकारी के पास जा सकता है? ------ सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय

किस लेख (Writ) का शाब्दिक अर्थ है, आपका अधिकार क्या है?” –----- लेख (QuoWarranto Writ) का  

सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है ? ------ संसद द्वारा महाभियोग पारित करके

किस प्रकार के विधेयक पर राष्ट्रपति को अनिवार्य रूप से बिना पुनर्विचार हेतु भेजे हस्ताक्षर करने पड़ते हैं? –----- वित्त विधेयक पर

उप-राष्ट्रपति संसद के किस सदन का पदेन सभापति होता है ?---- - राज्य सभा

लोक सभा के सामान्य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसे प्राप्त है? ------ संसद

केवल राष्ट्रीय संकट के समय तीन प्रमुख अखिल भारतीय सेवाएँ कौन-सी हैं? –---- भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा

संविधान सभा द्वारा बनायी गयी समितियों में संघ शक्ति समिति के अध्ययक्ष कौन थे ?------ - पं. जवाहरलाल नेहरू

किस दिन संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया ? ----- 22 जुलाई, 1947 को

26 नवम्बर, 1950 को अपनाये गये संविधान में कितने अनुच्छेद एवं अनुसूचियाँ थीं ? ------- 395 अनुच्छेद एवं 8 अनुसूचियाँ

विधि के समक्ष समता का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में दिया गया है? –------ अनुच्छेद 14

भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है? –---- अनुच्छेद 280

योजना अयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? –----- भारत का प्रधानमंत्री

बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है? ------ देवास में

स्टील ऑथोरिटी की स्थापना कब की गई थी? –----- 1973 में

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? –----- छठवीं पंचवर्षीय योजना में

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) किस रूप में होती है? –------ बुक-कीपिग एण्ट्री के रूप में

वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्वामित्व किसके हाथ में हैं? –--- भारत सरकार के हाथ में

अंतर्राष्ट्रीय निवेश विवाद निपटारा केन्द्र (ICSID) का सम्बन्ध किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन से है ?------- विश्व बैंक (WB) से

नौवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य था ------- न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास

स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वोजगार योजना' पर होने वाले व्यय को केन्द्र एवं राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है------- - 75:25 के आधार पर

कोनेरू हम्पी किस खेल की प्रमुख खिलाड़ी है? ------- शतरंज

खेलों की रानी किसे कहा जाता है ? -------- एथलेटिक्स को

पंच, कट, नॉक-ऑउट, फ्लाईवेट शब्द किस खेल में प्रयोग किए जाते हैं? ------ बॉक्सिग में

रावल पिडी एक्सप्रेस किस क्रिकेट खिलाड़ी का निक-नेम है? ------- शोएब अख्तर

वॉलीबाल खेल का अविष्कार किस देश में हुआ? ------ अमेरिका

छक्का लगाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी कौन है? ------ शांता रंगास्वामी

बाइचुंग भूटिया किस राज्य के हैं?------ - सिक्किम राज्य के

धनुर्विद्या (आर्चरी) किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?------ - भूटान का

Also read - एटीएम यानि डेबिट कार्ड में लिखे 16 डिजिट का क्या मतलब होता है?.....

नई दिल्ली का अम्बेडकर स्टेडियम किस खेल से सम्बन्धित है?------ फुटबॉल से

सान्या रिच किस खेल की विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?------ - एथलीटिक्स की

कम्प्यूटर के सम्बन्ध में DOS का क्या अर्थ है? ------ डिस्क ऑपरेटिग सिस्टम

विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का क्या नाम है? ------ इन्टरनेट

इस्लाम धर्म से सम्बंधित प्रश्नोत्तर------

हज़रत मुहम्मद साहब ने जिस धर्म की स्थापना की, वह कहलाता है----- इस्लाम धर्म

इस्लाम किस भाषा का शब्द है? ------ अरबी

इस्लाम का अर्थ क्या होता है? ------ अल्लाह को समर्पण (Devotion to Allah)

उम्मैयदों ने कहाँ से शासन किया था ? ------ दमिश्क से

हजरत साहब का जन्म कब व कहाँ हुआ था?-----मक्का(सऊदी अरब 570 ई०में )

हजरत साहब के माताव पिता  का नाम क्या था? ----- अमीना व अब्दुल्ला

हज़रत मुहम्मद के पास अल्लाह का संदेश किस प्रकार आता था? ------ फरिश्ता जिब्राईल के द्वारा

मुहम्मद साहब की जीवनी लिखने वाले कौन थे?------ इन ईशाक

मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर कौन-सा पर्व मनाया जाता है? ----- ईद-ए-मिलादुन-नबी

मदीना शहर में स्थित मकबरा जो मस्जिद-ए-नबवी के नाम से प्रसिद्ध है,वह है ----- हज़रत मुहम्मद साहब का मकबरा

हजरत साहब का पालन पोषण किसने किया? ----- दादा और चाचा

हजरत साहब के दादा का नाम क्या था? ------- अब्द-अल-मुत्तलिब

हजरत मुहम्मद की शादी किस विधवा औरत से हुई थी?------ खदीजा

इस्लाम धर्म के अनुयायी को क्या कहा जाता है? ------मुसलमान

मुसलमानों का धार्मिक ग्रंथ कौन सा है ? ------ कुरान

कुरान में किनके उपदेशों का संग्रह है ? ------ हज़रत मुहम्मद साहब का

हज़रत मुहम्मद साहब के समय अरब साम्राज्य का शासन-केन्द्र कहाँ था? -----मक्का में  

Also read - खोये हुए आधार कार्ड को मोबाइल से आसानी से कैसे निकाले ? 

इस्लाम-धर्म में प्रमुख सम्प्रदाय कौन-कौन है? ---शिया और सुन्नी

हजरत साहब के पुत्री और दामाद का नाम क्या था?---- फातिमा व अली हुसैन

हजरत साहब की ज्ञान की प्राप्ति किस गुफा में हुई? ----- मक्का के पास हिरा नामक गुफा में

हजरत साहब को किस वर्ष की अवस्था में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी? ----40 वर्ष (610 ई०में)

हजरत साहब द्वारा मक्का से मदीना की यात्रा को कहा जाता है ----- हिजरत

हजरत साहब ने मक्का से मदीना की यात्रा कब किया था? -----24 सितम्बर, 622 ई०

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Tags-

#postoffice #postofficetower #postofficerun #postofficecafe #postofficelife #postofficers #postofficesofohio #postofficesofutah #postofficehereicome #postofficehours #postoffices #postofficesaigon #postofficesofarkansas #postofficesquare

 Our Other Popular Posts - 

1.जीव जंतु/फल /पक्षिओ के वैज्ञानिक नाम  

2.भारत के राष्ट्रीय प्रतीक(National Emblem of India)

3.भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची 

4.GK Questions of Insects / Interesting Facts of Insects

5.  विज्ञान ( सौर मंडल, ब्रह्माण्ड  , कृषि विज्ञान  ,जीव विज्ञान )


0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know