यह ब्लॉग खोजें

TOP HISTORY QUIZ #3

 

स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित आंदोलन एवं वर्ष....

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना

1885 ई.

बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन)

1905 ई.

मुस्लिम लीग की स्थापना

1906 ई.

कांग्रेस का बंटवारा

1907 ई.

होमरूल आंदोलन

1916 ई.

 

लखनऊ पैक्ट

दिसंबर 1916 ई.

मांटेग्यू घोषणा

20 अगस्त 1917

रौलेट एक्ट

19 मार्च 1919 ई.

जालियांवाला बाग हत्याकांड

13 अप्रैल 1919 .

खिलाफत आंदोलन

1919 ई.

 

हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित

18 मई 1920 ई.

कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन

दिसंबर 1920 ई.

असहयोग आंदोलन की शुरुआत

1अगस्त 1920 ई.

चौरी-चौरा कांड

5फरवरी 1922 ई.

स्वराज्य पार्टी की स्थापना

1 जनवरी 1923

हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन

अक्टूबर 1924

 

साइमन कमीशन की नियुक्ति

8 नवंबर 1927 ई.

साइमन कमीशन का भारत आगमन

3 फरवरी 1928 ई.

नेहरू रिपोर्ट

अगस्त 1928 ई.

बारदौली सत्याग्रह

अक्टूबर 1928 ई.

कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन

दिसंबर 1929 ई.

 

स्वाधीनता दिवस की घोषणा

2 जनवरी 1930ई.

लाहौर पड्यंत्र केस

8 अप्रैल 1929 ई.

नमक सत्याग्रह

12 मार्च से 5 अप्रैल 1930 ई. तक

सविनय अवज्ञा आंदोलन

6 अप्रैल 1930 ई.

प्रथम गोलमेज आंदोलन

12 नवंबर 1930

 

गांधी-इरविन समझौता

8 मार्च 1931 ई.

द्वितीय गोलमेज सम्मेलन

7 सितंबर 1931

कम्युनल अवार्ड (साम्प्रदायिक पंचाट)

16 अगस्त 1932

पूना पैक्ट

सितंबर 1932 ई.

तृतीय गोलमेज सम्मेलन

17 नवंबर 1932

 

कांग्रेस सोशलिस्ट पार्टी का गठन

मई 1934 ई.

फॉरवर्ड ब्लाक का गठन

1 मई 1939 ई.

मुक्ति दिवस

22 दिसंबर 1939

पाकिस्तान की मांग

24 मार्च 1940 ई.

अगस्त प्रस्ताव

8 अगस्त 1940

क्रिप्स मिशन का प्रस्ताव

मार्च 1942 ई.

भारत छोड़ो प्रस्ताव

8 अगस्त 1942

शिमला सम्मेलन

25 जून 1945 ई.

नौसेना का विद्रोह

19 फरवरी 1946

 

प्रधानमंत्री एटली की घोषणा

15 मार्च 1946 ई.

कैबिनेट मिशन का आगमन

24 मार्च 1946 ई.

प्रत्यक्ष कार्यवाही दिवस

16 अगस्त 1946

अंतरिम सरकार की स्थापना

2 सितंबर 1946

माउंटबेटन योजना

3 जून 1947 ई.

स्वतंत्रता प्राप्ति

15 अगस्त 1947

 

स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? ----- लार्ड माउंटबेटन।

भारत के प्रथम वायसराय कौन थे? ------लॉर्ड कैनिंग।

भारत की प्रथम महिला राजदूत कौन थी? -----विजयलक्ष्मी पंडित।

भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का क्या नाम है? ------ अप्सरा।

भारत की प्रथम महिला पायलट कौन थी? ------ प्रेमा माथुर।

भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला पायलट? ------हरिता कौर देओल।

भारतीय वायुसेना का प्रथम अधिकारी जिसने परमवीर चक्र प्राप्त किया? ------निर्मलजीत सेंखो।

भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष है ? ----- मीरा कुमार।

भारत के प्रथम साम्यवादी लोकसभा अध्यक्ष कौन थे? ------सोमनाथ चटर्जी।

भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? ------ सुकुमार सेन।

भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे? ------ सरदार वल्लभ भाई पटेल।

भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे? -------सरदार बलदेव सिंह।

भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे? -----आर.के. षंमुखम चेट्टी।

भारत के पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे? -----मौलाना अबुल कलाम आजाद।

भारत की प्रथम एशियाई खेल में स्वर्ण पाने वाली महिला ----- कमलजीत सेंधू

वह प्रथम भारतीय महिला जिसका गाना रिकॉर्ड हुआ ----- शशिमुखी

भारत की प्रथम महिला जिसे जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार दिया गया ---- मदर टेरेसा

भारत की प्रथम मुस्लिम आई.पी.एस. महिला ------ कु. नुजहत खान

द डोज लाफ्टर के रचियता कौन है?------आर के लक्ष्मण

इलाहाबाद के स्तंभ लेख किसने लिखा?-----हरिसेन

शक संवत के अनुसार अंतिम महीना कौन सा है?------फाल्गुन

भारत के प्रथम दलित मुख्य न्यायाधीश कौन बने?-----के जी बालकृष्णन

कांग्रेस की अध्यक्ष बनने वाली प्रथम भारतीय महिला ----- सरोजिनी नायडू (1925)

पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली प्रथम भारतीय फिल्मी कलाकार ----- नरगिस दत्त (1958)

भारत की प्रथम महिला क्रिकेट कमेंटेटर का नाम ----- चंद्रा नायडू (1977 इंदौर में)

भारत की प्रथम महिला डाकिया ------  के पद्माक्षी अम्मा

राष्ट्रीय महिला कोष के प्रथम संचालन मंडल की अध्यक्ष ----- बासब राजेश्वरी

प्रथम भारतीय महिला लेखिका जिसे ब्रिटेन का बुकर पुरस्कार दिया गया ------ अरुन्धती राय (दि गॉड ऑफ स्माल थिंग्स)

भारतीय फिल्म एवं विकास निगम की स्थापना किस वर्ष हुई?------1980 में

पुरा पाषाणकाल की सबसे बड़ी उपलब्धि थी?-----आग का आविष्कार

अलीगढ़ आंदोलन की शुरुआत किसने की?------सय्यद अहमद खान

भारत में मनीआर्डर प्रणाली की शुरुआत किस वर्ष हुई?------1880

द वेल्थ ऑफ नेशंस की रचना किसने की?------एडम स्मिथ

बाल्मीकि ने रामायण की रचना किस भाषा में की थी?------ संस्कृत

भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री कौन थे?----- सरदार पटेल

सिकंदर ने भारत पर आक्रमण कब किया था?------ 326 ईसा पूर्व में

सिक्खों के प्रथम गुरु कौन थे?------- गुरुनानक देव

भारत की प्रथम महिला जिन्हें भारत एवं स्काउट गाइड के मुख्य आयुक्त पद पर निर्वाचित होने का गौरव प्राप्त हुआ ---- माणिक वर्सले

पंजाब की प्रथम महिला मुख्यमंत्री ----- राजिन्दर कौर भट्टल

भारत की प्रथम महिला उपन्यासकार ----- स्वर्णकुमारी देवी

केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड की प्रथम महिला अध्यक्ष ----- आशा

भारत की प्रथम अंतरिक्ष विज्ञानी महिला ------ सविता रानी

साहित्य अकादमी का फैलोशिप पाने वाली प्रथम भारतीय महिला ----- महादेवी वर्मा (1979)

एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम भारतीय महिला ----- बछेन्द्री पाल

प्रथम भारतीय महिला नौचालन इंजीनियर बनने का गौरव पाया ----- सोनाली बनर्जी

भारत की प्रथम महिला मर्चेन्ट नेवी ऑफिसर ----- सोनाली बनर्जी (जुलाई 2001)

भारत की प्रथम महिला विदेश सचिव ----- चोकिला अय्यर

मजिस्ट्रेट बनने वाली प्रथम भारतीय महिला ----- मार्गरेट

सामाजिक सुधार अधिनियम

शिशुवध प्रतिबन्ध (अधिनियम)-----वेलेजली (गवर्नर जनरल) वर्ष-1798 -1805 ई.

ऐज ऑफ़ कन्सेट एक्ट (अधिनियम)------ डाउन अर्थात लैंस डाउन (गवर्नर जनरल)

वर्ष-1891 ई. (लड़की में लिए विवाह की आयु 12 वर्ष निर्धारित)

शारदा एक्ट (अधिनियम)----- इरविन (गवर्नर जनरल) वर्ष-1930 ई.

(लड़की के लिए विवाह की आयु 18 वर्ष निर्धारित)

हिन्दू विधवा पुनर्विवाह (अधिनियम)-----लॉर्ड केनिंग (गवर्नर जनरल)वर्ष-1856 ई.

(विधवा विवाह की अनुमति)

दास प्रथा पर प्रतिबन्ध (अधिनियम)-----एलनबरो (गवर्नर जनरल)वर्ष-1843 ई.

(1833 ई. के चार्टर अधिनियम द्वारा 1843 ई. में दासता को प्रतिबंधित कर दिया गया)

सती प्रथा प्रतिबन्ध (अधिनियम)-----लार्ड विलियम बैंटिक (गवर्नर जनरल)वर्ष-1829 ई. (सती प्रथा पर पूर्ण प्रतिबन्ध)

नैटिव मैरिज एक्ट (अधिनियम)----नार्थ ब्रुक (गवर्नर जनरल) वर्ष-1872 ई.(अन्तर्जातीय विवाह)

खेल प्रशिक्षकों के लिए 'द्रोणाचार्य पुरस्‍कार' किस वर्ष स्‍थापित हुआ ----1985 ई.

'नोबेल पुरस्‍कार' कब आरंभ किए गए-----1901 ई.

भारत रत्‍न और अन्‍य राष्‍ट्रीय सम्‍मान का आरंभ कब हुआ-----1954 में

मैन बुकर पुरस्‍कार के लिए किन देशों के लेखकों पर विचार किया जाता है-----राष्‍ट्रमंडल और आयरलैंस से अंग्रेजी के लेखक

अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार किसने स्‍थापित किया था-----स्‍वीडन का सेंट्रल बैंक

ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त करने वाली पहली महिला कौन थी-----आशापूर्णा देवी

के.के. बिड़ला फाउण्‍डेशन द्वारा 1992 में साहित्‍य के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए किस सम्‍मान की स्‍थापना की गई-----सरस्‍वती सम्‍मान

'व्‍यास सम्‍मान' किस क्षेत्र में दिया जाता है------साहित्‍य

तानसेन सम्‍मान किस राज्‍य सरकार ने शुरू किया है-----मध्‍य प्रदेश

दादा साहब फाल्‍के पुरस्‍कार सर्वप्रथम किसे मिला------ श्रीमति देविका रानी

'मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय है-----आचार्य विनोबा भावे

रविन्‍द्र नाथ टैगोर को साहित्‍य के क्षेत्र में किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया- ------- 1913 में

सी.वी. रमन को किस वर्ष नोबेल पुरस्‍कार दिया गया-----1930 में

प्रो. अमर्त्‍य सेन को किस वर्ष अर्थशास्‍त्र का नोबेल पुरस्‍कार मिला ----- 1998 में

सुब्रह्मण्‍यम चन्‍द्रशेखर को किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार मिला------ भौतिकी

अर्थशास्‍त्र के क्षेत्र में नोबेल पुरस्‍कार कब से प्रदान किए जा रहे हैं-----1969 से

'एशियाई नोबेल पुरस्‍कार' के नाम से जाना जाता है-----रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार

'दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार' प्रदान किया जाता है------सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा

'ऑस्‍कर पुरस्‍कार' प्रदान किया जाता है-----नेशनल अकादमी ऑफ मोशन पिक्‍चर ऑर्ट्स एण्‍ड साइंसेज द्वारा

ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त कर्ता प्रथम हिन्‍दी लेखक कौन था-----सुमित्रानंदन पंत

सरस्‍वती सम्‍मान के प्रथम प्राप्‍तकर्ता हैं------हरिवंश राय बच्‍चन

'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विभूति है------डॉ. एस. राधाकृष्‍णन

मरणोपरान्‍त भारतरत्‍न पुरस्‍कार से सर्वप्रथम किसे सम्‍मानित किया गया था------लाल बहादुर शास्‍त्री

'भारत रत्‍न' से विभूषित प्रथम विदेशी है- ------खान अब्‍दुल गफ्फार खान

सातवाहन वंश के किस राजा ने गाथाशप्तसती की रचना की? ----- राजा हाल

बृहत कथा की रचना किसने की?------ गुणाढ्य

सर्वप्रथम सोने के सिक्के किस राज्य के राजाओं ने जारी किए?-----यवन

किस ग्रीक राजदूत ने विष्णु के सम्मान में स्तम्भ बनवाया?---- हेलियोडोरस

सांची के स्तूप का निर्माण किसने कराया?----- अशोक ने

मेगस्थनीज ने किसके दूत के रूप चन्द्रगुप्त मौर्य के दरबार में आया था?----- सेल्यूकस

मुद्रा राक्षस किसने लिखी थी?---- विशाखदत्त

अशोक ने अपने पुत्र महेन्द्र व पुत्री संघमित्रा को कहां भेजा?------- श्रीलंका

कौनसा मौर्य सम्राट जैन धर्म ग्रहण करके श्रवण बेलगोला चला गया?------ चन्द्रगुप्त मौर्य

अन्तिम मौर्य सम्राट कौन था?------- बृहद्रथ

महाभाष्य के लेखक------ पंतजलि

पंतजलि किसके दरबार में था?------- पुष्यमित्र शुंग के

कनिष्क किस वंश का शासक था?------- कुषागवंश का

कनिष्क की राजधानी कहां थी?------ पुरूषपुर

प्रसिद्ध इंडो ग्रीक राजा मिनांडर I ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई?----- तक्षशिला

190 ई पू में बैक्टिरिया के किस यवन राजा ने भारत पर आक्रमण किया?-----डेमेट्रियस

भारत का प्रथम शक राजा कौन था?-----मोगा

किस राज्य के राजाओं ने सीरिया के साथ राजनीतिक संबंध बनाए?----- मौर्य

ग्रीक-रोमन साहित्य में चंद्रगुप्त मौर्य को सेन्ड्रोकोट्स कहा गया है। इसका उल्लेख सर्वप्रथम किसने किया?----- विलियम जोन्स

चार अश्वमेध यज्ञों का आयोजन किस राजा ने कराया?----- प्रवरसेन प्रथम

यौध्देयों का प्रमुख स्थान कहाँ था?-----रोहतक

गुप्त राजाओं के बाद किन राजाओं ने गरुड़ को अपना राज्य का चिन्ह बनाया?----- पल्लव

परम-सौगात की उपाधि किसने धारण की?----- राज्यवर्धन

कौन सा वंश ब्रह्मक्षत्रिय वंश कहलाता था?----- सेन

कंथक का गौतम बुद्ध के जीवन में क्या संबंध था?----- घोड़ा

गौतम बुद्ध का सारथी कौन था?----- चन्ना

गौतम बुद्ध के जीवन को कौन सा चिन्ह बताता है?-----कमल

प्रथम बौद्ध संगीति के अध्यक्ष थे?-----महाकस्सप

 नाट्यशास्त्रकी रचना किसने की ?----- भरत मुनि

न्यूमिसमेटिक्स क्या है?----- सिक्कों व धातुओं का अध्ययन

किस पुस्तक का 15 भारतीय और 40 विदेशी भाषाओं में अनुवाद किया जा चुका है?------ पंचतंत्र

महापाषाण संस्कृति (1500 ई०पू०-1000 ई०पू०) हमें दक्षिण भारत के उस ऐतिहासिक युग से परिचित कराती है, जब महापाषाण काल में उपयोग में लाये जाते थे?------- बड़े पत्थरों से घेरी गई समाधियाँ (कब्रों)

बौद्धसंघ में भिक्षुणी के रूप में स्त्रियों के प्रवेश की अनुमति बुद्ध द्वारा दी गई थी?----- वैशाली में

रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है? ---- मुंबई

किसे सीमांत गाँधी कहा जाता है ? ----- खान अब्दुल गफ्फार खान

स्वतन्त्र भारत के प्रथम राष्ट्पति कौन थे?-----डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1929 के ऐतिहासिक अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ? -----जवाहर लाल नेहरु

केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने में भगत सिंह का साथी कौन था ?----बटुकेश्वर दत्त

मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की मांग सबसे पहले कब की थी ?----1940

काँमनवील पत्रिका का प्रकाशन किसने किया था ? -----ऐनी बेसेन्ट ने

किस एकमात्र भारतीय को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार मिला है ?-----अमर्त्य सेन

1856 में विधवा पुनर्विवाह क़ानून किसके प्रयासों से बनाया गया था ? -----ईश्वरचंद्र विद्यासागर के प्रयासों से

लॉर्ड केनिंग ने नवंबर 1858 में कहाँ आयोजित दरबार में भारत में क्राउन के शासन की घोषणा की ?-----इलाहाबाद में

लॉर्ड वेलेजली के साथ सबसे पहले सहायक संधि किस राज्य के शासक ने की ? ------ हैदराबाद के निजाम ने

कोणार्क का सूर्य मन्दिर किस प्रदेश में स्थित है? -----ओड़िसा

किस देश से अलग होकर वर्ष 1971 में बांग्लादेश का निर्माण हुआ था?----पाकिस्तान

ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किस क्षेत्र वालों को दिया जाता है------साहित्‍य

'अर्जुन पुरस्‍कार' किससे संबंधित है------खेलकूद

किस क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए शांतिस्‍वरूप भटनागर पुरस्‍कार दिया जाता है------विज्ञान

ग्रैमी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में दिया जाता है-------संगीत

'नॉर्मन बोरलोग पुरस्‍कार' किस क्षेत्र में दिया जाता है------- कृषि

राष्‍ट्रीय एकता पर बनी सर्वोत्‍तम फीचर फिल्‍म को किस पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जाता है------नरगिस दत्‍त पुरस्‍कार

'रैमन मैग्‍सेसे पुरस्‍कार' किस देश द्वारा प्रदान किया जाता है------फिलीपींस

पुलित्‍जर पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है------पत्रकारिता

कलिंग पुरस्‍कार दिया जाता है------ विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए

किन उपलब्धियों के लिए 'ग्‍लोबल 500' पुरस्‍कार प्रदान किये जाते हैं-----पर्यावरण प्रतिरक्षा

धन्‍वन्‍तरी पुरस्‍कार किस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है------चिकित्‍सा क्षेत्र

'सरस्‍वती सम्‍मान' किस क्षेत्र में दिया जाता है-----साहित्‍य

नोबेल पुरस्‍कार की स्‍थापना किस देश ने की थी-----स्‍वीडन

'नोबेल पुरस्‍कार' किसकी स्‍मृति में दिये जाते हैं-----अल्‍फ्रेड नोबेल

'ज्ञानपीठ पुरस्‍कार' कब से प्रदान किया जा रहा है-----1965 से

कौन-सा विदेशी आक्रमणकारी कोहिनूर हीराएवं मयूर सिंहासनलूटकर अपने साथ स्वदेश ले गया?----- नादिरशाह

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

1. विश्व के प्रमुख संगठन / अनुसंधान और उनके मुख्यालय

2. भारत सरकार की  विभिन्न योजनायें 

3. भारत के प्रमुख बांध एवं नदी परियोजनाएँ

4. संविधान / राज्यपाल  सामान्य ज्ञान 

5. महत्वपूर्ण राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दिवस

6. GK QUESTIONS RELATED TO SPORTS AND  GAMES / IPL /WORLD CUP 

7. Antonyms

8. NATIONAL LANGUAGE: CONSTITUTIONAL PROVISIONALS....राजभाषा हिंदी तथा इसके संवैधानिक प्रावधान  

9. जीव जंतु/फल /पक्षिओ के वैज्ञानिक नाम 

10. टॉप साइंस क्विज 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know