राज्यपाल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
राज्यपाल का कार्यकाल कितना होता है---- 5 वर्ष
राज्य सरकार को भंग कौन कर सकता है----राज्यपाल की सिफारिश
पर राष्ट्रपति
किसी राज्य की कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है------ राज्यपाल में
राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है------- राष्ट्रपति
किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है ----- राज्यपाल को
राज्यपाल का वेतन-भत्ता किस कोष से आता है ----- राज्य की संचित
निधि द्वारा
राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ----- राज्यपाल
राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है ----- राष्ट्रपति को
राष्ट्रपति शासन में राज्य का संचालन कौन करता है ----- राज्यपाल
कौन व्यक्ति राष्ट्रपति की इच्छानुसार अपने पद पर बना रहता
है ----- राज्यपाल
राज्यपाल पद हेतु न्यूनतम आयु कितनी होती है ----- 35 वर्ष
राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल-भारतीयों की नियुक्ति कर
सकता है ----- एक
भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ----- सरोजनी नायडू
‘राज्यपाल सोने के पिंजरे
में निवास करने वाली चिड़िया के समान है’ ये शब्द किसके हैं ----- सरोजनी नायडू
किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक
पास नहीं होता है ----- राज्यपाल
राज्यपाल द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा मंजूर
किया जाता है ----- विधानमंडल द्वारा
राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है ----- राज्यपाल
राज्यपाल की मुख्य भूमिका क्या है ----- केंद्र व राय के
मध्य की कड़ी
किसी राज्य के राज्यपाल को शपथ ग्रहण कौन कराता है ----- उस राज्य का मुख्य
न्यायाधीश
किस राज्य में राष्ट्रपति शासन के अलावा राज्यपाल शासन भी
लागू किया जा सकता है ----- जम्मू-कश्मीर
भारत के किस राज्य में प्रथम महिला राज्यपाल बनीं ----- उत्तर प्रदेश
जम्मू-कश्मीर के संविधान के अनुसार राज्य में अधिकतम कितने
समय के लिए राज्यपाल शासन लगाया जा सकता है ----- 6 माह
जम्मू-कश्मीर का ‘सदर-ए-रियासत’ पद नाम बदलकर कब
राज्यपाल कर दिया गया ----- 1965 में
राज्य के मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ----- राज्यपाल
भारतीय संविधान
भारतीय संविधान के 22 भाग है
भाग - 1....... संघ और उनका राज्यक्षेत्र
भाग - 2........ नागरिकता
भाग - 3......... मूल अधिकार
भाग - 4..........राज्य की नीति के निर्देशक तत्व
4 (क) मूल कर्तव्य
भाग - 5......... संघ
भाग - 6......... राज्य
भाग - 7......... निरस्त कर दिया गया
भाग - 8 ...........संघ राज्य क्षेत्र
भाग - 9........... पंचायत
9 (क) नगर पालिकाए
9 (ख) सहकारी
समितियां
भाग - 10 ...........अनुसूचित जाति, जनजातीय क्षेत्र
भाग - 11 ...........संघ और राज्यों के बीच
संबंध
भाग - 12............ वित्त, संपत्ती, संविदाए और वाद
भाग - 13........... भारत के राज्य क्षेत्र के
भीतर व्यापार, वाणिज्य और समागम
भाग - 14 ...........संघ और राज्यों के अधीन
सेवाएं
14 (क) ......अधिकरण
भाग - 15......... निर्वाचन
भाग - 16 .........कुछ वर्गों के संबंध में
विशेष उपबंध
भाग - 17.......... राज्य भाषा
भाग - 18......... आपात उपबंध
भाग - 19......... प्रकीर्ण
भाग - 20 .........संविधान का संशोधन
भाग - 21............ अस्थाई, संक्रमणकालीन और
विशेष उपबंध
भाग - 22......... संक्षिप्त नाम, प्रारंभ, हिंदी में
प्राधिकृत पाठ और निरसन
सुप्रीम कोर्ट से संबंधित अनुच्छेद
अनुच्छेद 124----- सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना और संविधान
अनुच्छेद 125----- जजों का वेतन आदि
अनुच्छेद 126------ कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति
अनुच्छेद 127------तदर्थ न्यायाधीशों की नियुक्ति
अनुच्छेद 128----- सर्वोच्च न्यायालय की बैठकों में सेवानिवृत्त
न्यायाधीशों की उपस्थिति
अनुच्छेद 129------सर्वोच्च न्यायालय रिकॉर्ड की अदालत हो
अनुच्छेद 130-----सुप्रीम कोर्ट की सीट
अनुच्छेद 131------ सर्वोच्च न्यायालय का मूल क्षेत्राधिकार
अनुच्छेद 131 ए------ केंद्रीय कानूनों
की संवैधानिक वैधता (निरस्त) के रूप में सवालों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय का
विशेष अधिकार क्षेत्र
अनुच्छेद 132------ कुछ मामलों में उच्च न्यायालयों से अपील में
सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार
अनुच्छेद 133------ सिविल मामलों के संबंध में उच्च न्यायालयों से
अपील में सर्वोच्च न्यायालय का अपीलीय क्षेत्राधिकार
अनुच्छेद 134------ आपराधिक मामलों के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय
का अपीलीय क्षेत्राधिकार
अनुच्छेद 134 ए------ सुप्रीम कोर्ट
में अपील के लिए प्रमाण पत्र
अनुच्छेद 135------ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मौजूदा कानून के तहत
संघीय कानून के क्षेत्राधिकार और शक्तियां
अनुच्छेद 136------ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अपील करने के लिए
विशेष अवकाश
अनुच्छेद 137------ सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णयों या आदेशों
की समीक्षा
अनुच्छेद 138------ सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में
वृद्धि
अनुच्छेद 139------ कुछ रिट्स जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ऑफ
पॉवर पर कन्वेंशन
अनुच्छेद 139 ए------ कुछ मामलों का
स्थानांतरण
अनुच्छेद 140------ सर्वोच्च न्यायालय की सहायक शक्तियाँ
अनुच्छेद 141-----सुप्रीम कोर्ट द्वारा घोषित कानून सभी अदालतों
पर बाध्यकारी है
अनुच्छेद 142------ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों और आदेशों की प्रवर्तन
और खोज आदि के आदेश।
अनुच्छेद 143----- सुप्रीम कोर्ट से परामर्श करने की राष्ट्रपति
की शक्ति
अनुच्छेद 144-----सुप्रीम कोर्ट की सहायता में कार्य करने के लिए
नागरिक और न्यायिक अधिकारी
अनुच्छेद 144 ए----कानूनों की संवैधानिक वैधता से संबंधित
सवालों के निपटान के लिए विशेष प्रावधान (निरस्त)
अनुच्छेद 145----- अदालत के नियम, आदि।
अनुच्छेद 146----- अधिकारी और नौकर और सर्वोच्च न्यायालय का खर्च
अनुच्छेद 147---- व्याख्या
प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
1. NATIONAL LANGUAGE: CONSTITUTIONAL PROVISIONALS....राजभाषा हिंदी तथा इसके संवैधानिक प्रावधान
4. GK QUESTIONS RELATED TO SPORTS AND GAMES / IPL /WORLD CUP
5. General Knowledge of Science
6. IMPORTANT ARTICLES OF INDIAN CONSTITUTIONS
7. QUESTIONS AND ANSWERS OF ANCIENT HISTORY RELATED TO 16 MAHAJANPAD
8. OBJECTIVE QUESTIONS OF DIGESTIVE SYSTEM OF BIOLOGY
9. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know