यह ब्लॉग खोजें

टॉप इतिहास क्विज ( Top History Quiz)

                                   टॉप इतिहास  क्विज 

जिस काल का कोई लिखित साक्ष्य नहीं है ---------प्रागैतिहासिक काल

आद्य ऐतिहासिक काल से तात्पर्य है -------ऐसा काल जिसमें लिपि के साक्ष्य तो हैं, किन्तु उनके अपठ्य या दुर्बोध होने के कारण कोई निष्कर्ष नहीं निकलता

सैंधव सभ्यता के विनाश के लिए बाढ़ को उत्तरदायी बताने वाले विद्वान् हैं-------------मार्शल, मैके एवं एस.आर, राव

'आर्यों का आक्रमण', सिंधु सभ्यता के विनाश का कारण है, इस परिकल्पना को मानने वाले विद्वान् हैं -------गार्डन चाइल्ड, मार्टीमर ह्वीलर, स्टुवर्ट पिग्गट

 ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद एवं अथर्ववेद से सम्बन्धित ब्राह्मण ग्रंथ हैं--------ऐतरेय एवं कौशीतकी (ऋग्वेद), पंचविश एवं जैमिनीय (सामवेद), शतपथ (यजुर्वेद), गोपश (अथर्ववेद)

बुद्ध ने अपने जीवन की अन्तिम वर्षा ऋतु बितायी थी-----वैशाली में

भारतीय इतिहास के मध्यकाल में बंजारे थे ------व्यापारी

होयसल स्मारक पाए जाते हैं----- -हलेबिड और बेलूर में (कर्नाटक)

मुगलकाल में किस बंदरगाह को बाबुब मक्का' (मक्का द्वार) कहा जाता था ? -----सूरत

किस सिख गुरु को अकबर ने 500 बीघा जमीन दी थी ?-------रामदास

क्रांतिकारियों के एक गुप्त समाज 'अभिनव भारत' का गठन किया था -------वी.डी.सावरकर ने

सौम्येन्द्र नाथ टैगोर द्वारा 1934 में स्थापित दल का नाम था--------क्रान्तिकारी साम्यवादी दल

'द अनार्किकल एवं रिवोल्यूशनरी क्राइम एक्ट 1919' को सामान्य बोलचाल में कहा जाता है?------रौलेट एक्ट

किसके सुझाव पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया था ? ------लॉर्ड इरविन

कांग्रेस दल की उग्र शाखा ने, जिसके एक प्रमुख नेता जवाहर लाल नेहरू थे 'इंडिपेडेंस फॉर इण्डिया लीग' की स्थापना किसके विरोध में स्थापित हुई थी -----नेहरू रिपोर्ट के विरोध में

1931 के कांग्रेस अधिवेशन में मूल अधिकारों तथा आर्थिक कार्यक्रम पर संकल्प प्रारूपित किया था?-------पंडित जवाहर लाल नेहरू

किसने गांधी-इरविन समझौते में महात्मा सांत्वना पुरस्कार कहा था ?------एलन कैम्पबेल जानसन

कथन, "नेहरू एक राष्ट्रभक्त है, जबकि जिन्ना एक राजनीतिज्ञ है" वक्तव्य दिया था -------सर मोहम्मद इकबाल

1942 में कांग्रेस के बम्बई अधिवेशन में किसके द्वारा 'भारत छोड़ो' प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया था ?------जवाहर लाल नेहरू द्वारा

कांग्रेस नेताओं में कौन एक कैबिनेट मिशन योजना के पक्ष में पूरी तरह से था ?------ -महात्मा गांधी

1857 ई. का विद्रोह कहाँ से प्रारंभ हुआ ?------ बैरकपुर से

1857 ई. के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?------ लॉर्ड कैनिंग

किस सैनिक ने 1857 का विद्रोह आरंभ किया था ?------- मंगल पांडे

मंगल पांडे को फाँसी कब दी गई थी ?------8 अप्रैल, 1857

1857 के विद्रोह में कानुपर से नेतृत्व किसने किया था ?-----तात्यां टोपे एवं नाना साहब

तात्या टोपे का वास्तविक नाम क्या था ?------रामचंद्र पांडुरंग

1857 के विद्रोह  में बिहार से नेतृत्व किसने किया था?--------नेता कुँवर सिंह

1857 ई. के विद्रोह में दिल्ली से नेतृत्व किसने किया था ?-----बहादुरशाह जफर ने

1857 ई. के विद्रोह में लख़नऊ से नेतृत्व किसने किया था ?------बेगम हजरत महल

1857 ई. के विद्रोह में झाँसी से नेतृत्व किसने किया था ?------रानी लक्ष्मीबाई

1857 ई. के विद्रोह में इलाहबाद एवं बनारस से नेतृत्व किसने किया था ?-------लियाकत अली

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम,1857 पुस्तक किसने लिखी ?------वी.डी.सावरकर

एटिन फिफ्टी सेवन पुस्तक किसने लिखी है ?----मौलाना अबुल कलाम आजाद

बाहदुर शाह -II को कहाँ पकड़ा गया था ?-----हुमायुँ के मकबरे से

1857 ई. का विद्रोह ब्रिटिश शासन को उखाड़ फेंकने के लिए भारतीय जनता की क्रांति हैये किसके वचन था ?------कार्ल मार्क्स

भारतीय क्रांतकारियों में लक्ष्मीबाई अकेली मर्द है ये किसने कहा था ?----ब्रिटिश अधिकारी ह्यूरोज

रानी लक्ष्मीबाई का वास्तविक नाम क्या था?-------मणिकर्णिका

1857 ई. के विद्रोह की असफलता के बाद बहादुरशाह II को किस स्थान पर निर्वासित किया गया था ?------- रंगून

इलाहाबाद को किसने आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ?-----लॉर्ड केनिंग

भारतीय सुधार समिति की स्थापना कब की गई थी ?------1857 में

1857 ई. की क्रांति का चिन्ह क्या निश्चित किया गया ?-----कमल व चपाती

स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे? -----लार्ड माउंटबेटन

भारत के प्रथम वायसराय कौन थे? -----लॉर्ड कैनिंग

भारत की प्रथम महिला राजदूत कौन थी? -----विजयलक्ष्मी पंडित

भारत के प्रथम परमाणु रिएक्टर का क्या नाम है? -----अप्सरा

भारत की प्रथम महिला पायलट कौन थी? -----प्रेमा माथुर

भारतीय वायुसेना की प्रथम महिला पायलट? -----हरिता कौर देओल

भारतीय वायुसेना का प्रथम अधिकारी जिसने परमवीर चक्र प्राप्त किया? -----निर्मलजीत सेंखो

भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष? -----मीरा कुमार

भारत के प्रथम साम्यवादी लोकसभा अध्यक्ष कौन थे? ------सोमनाथ चटर्जी

भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे? ------ सुकुमार सेन

भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे? ------सरदार वल्लभ भाई पटेल

भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन थे? ------ सरदार बलदेव सिंह

भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे? ------- आर.के. षंमुखम चेट्टी

भारत के पहले केन्द्रीय शिक्षा मंत्री कौन थे? ------मौलाना अबुल कलाम आजाद

ब्रह्म समाजकी स्थापना कब हुई----- 1828 ई.

ब्रह्म समाजकी स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई----- कलकत्ता में, राजा राममोहन राय

आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था----- ब्रह्म समाज

ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया----- धर्म सभा

धर्म सभा के संस्थापक कौन थे----- राधाकांत देव

सती प्रथा का अंत कब हुआ----- 1829 ई.

सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा----- राजा राममोहन राय

आर्य समाजकी स्थापना कब हुई---- 1875 ई., मुंबई

 आर्य समाजकी स्थापना किसने की----- स्वामी दयानंद सरस्वती ने

आर्य समाज किसके विरुद्ध है----- धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा

19वीं सदी में भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे माना जाता है----- राजा राममोहन राय को

राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ----- राधानगर, जिला वर्धमान

स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था---- मूलशंकर

राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली----- रामचंद विधावागीश

किसके प्रयासों से ब्रह्म समाज की जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली------ केशवचंद्र सेन

1815 ई. में कलकत्ता में किसने आत्मीय सभाकी स्थापना की----- राजा राममोहन राय

राजा राममोहन राय व डेविड हेयर हकिस संस्था से जुड़े थे---- हिन्दू कॉलेज

थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब और कहाँ हुई----- 1875 ई., न्यूयॉर्क में

थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना भारत में कब और कहाँ हुई---- 1882 ई., अडयार, मद्रास में

सत्यार्थ प्रकाशकी रचना किसने की---- दयानंद सरस्वती

वेदों की ओर लोटोंका नारा किसने दिया---- दयानंद सरस्वती

रामकृष्ण मिशनकी स्थापना कब हुई----- 1896-97 ई., बैलूर (कलकत्ता)

 रामकृष्ण मिशनकी स्थापना किसने की---- स्वामी विवेकानंद

अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया---- सर सैय्यद अहमद खाँ

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नींव किसने डालीसर सैय्यद अहमद खाँ

 युवा बंगालआंदोलन के नेता कौन थे---- हेनरी विवियन डेरोजियो

सत्य शोधक समाजकी स्थापना किसने थी---- ज्योतिबा फूले

किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई----- राजा राममोहन राय

वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था----- पटना

भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया---- 1843 ई.

भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा की गई--- विलियम बैंटिंक द्वारा

वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित हैयह कथन किसका है--- स्वामी दयानंद सरस्वती

महाराष्ट्र का सुकरातकिसे कहा जाता है---- महादेव गोविंद रानाडे

विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए---- शिकागो

संवाद कौमुदीपत्र के संपादक कौन थे--- राजा राममोहन राय

तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभातत्व बोधीन पत्रिकाकिससे संबंधित हैं---- देवेंद्र नाथ टैगोर

प्रार्थना समाजकी स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई---- केशवचंद्र सेन

वामा बोधिनीपत्रिका महिलाओं के लिए किसने निकाली---- केशवचंद्र सेन

शारदामणी कौन थी---- रामकृष्ण परमहंस की पत्नी

 कूका आंदोलनकिसने चलाया था---- गुरु राम सिंह

1956 ई. में कौन-सा धार्मिक कानून पारित हुआ--- धार्मिक अयोग्यता कानून

महाराष्ट्र के किस सुधारक को लोकहितवादीकहा जाता है---- गोपाल हरि देशमुख

ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है----- एकेश्वरवाद

 देव समाजकी स्थापना किसने की--- शिवनारायण अग्निहोत्री

 राधास्वामी सत्संगके संस्थापक कौन हैं--- शिवदयाल साहब

फेवियन आंदोलन का प्रस्तावक कौन था--- एनी बेसेंट

20 वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था----- अहरार

भारत समाज सेवककी स्थापना कब और किसके द्वारा की गई--- 1905 ई., गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा

सिक्ख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित हुआ--- 1925 ई.

रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था----- गदाधर चटोपाध्याय

डॉ. ऐनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष कब बनी---- 1917 ई.

शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कब भाग लिया--- 1893 ई.

 प्रीसेप्टस ऑफ जीससकी रचना किसने की------ राजा राममोहन राय ने

राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ----- तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन

वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की----- राजा राममोहन राय ने

राजा राममोहन राय को किसने युग दूतकहा---- सुभाष चंद्र बोस

जय जवान जय किसान-----लाल बहादुर शास्त्री

मारो फिरंगी को-----मंगल पांडे

जय जगत----विनोबा भावे

कर मत दो-----सरदार बल्लभभाई पटले

संपूर्ण क्रांति-----जयप्रकाश नारायण

विजय विश्व तिरंगा प्यारा-----श्यामलाल गुप्ता पार्षद

वंदे मातरम्-----बंकिमचंद्र चटर्जी

जन गण मन-----रवींद्रनाथ टैगोर

सम्राज्यवाद का नाश हो-----भगत सिंह

स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है-----बाल गंगाधर तिलक

इंकलाब जिंदाबाद----भगत सिंह

दिल्ली चलो----सुभाषचंद्र बोस

करो या मरो----महात्मा गांधी

जय हिंद----सुभाषचंद्र बोस

पूर्ण स्वराज-----जवाहरलाल नेहरू

हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान----भारतेंदू हरिशचंद्र

वेदों की ओर लौटो-----दयानंद सरस्वती

आराम हराम है-----जवाहरलाल नेहरू

हे राम----महात्मा गांधी

भारत छोड़ो-----महात्मा गांधी

सरफरोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है-----रामप्रसाद बिस्मिल

सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा-----इकबाल

तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा----सुभाषचंद्र बोस

साइमन कमीशन वापस जाओ-----लाला लाजपत राय

हू लिव्स इफ इंडिया डाइज------ जवाहरलाल नेहरू

Our Other Popular Posts - 

1. History Imp gk questions for exams

2. भारतीय राज व्यवस्था 

3. भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची 

4.  IMPORTANT ARTICLES OF INDIAN CONSTITUTIONS  BY EDUTECHANURAG

5. ISRO RELATED QUESTION AND ANSWER

6. one liner questions and answers of Environmental  Ecology 

7. OBJECTIVE QUESTIONS OF DIGESTIVE SYSTEM OF BIOLOGY


 प्रिय साथियों उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है, और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know