Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

Physics For NEET

 

                      Physics For NEET

Ø संतत उत्सर्जन स्पेक्ट्रम में, उत्सर्जित तरंगदैर्ध्य परास निर्भर करती है------ स्रोत के ताप पर

Ø प्रशिक्षण के दौरान एक अन्तरिक्ष यात्री 5 मी लम्बाई की क्षैतिज भुजा के एक सिरे पर एक सीट पर बैठा हुआ घूर्णन कर रहा है। यदि वह 9 ग्राम का त्वरण सहन कर सकता है तब प्रति सेकण्ड कितने परिक्रमण परे किये जा सकते हैं?(g=10 मी/से2)-------- 0.675 चक्र/से

Ø ताप-विद्युत फ्रिज, किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?------- पेल्टियर प्रभाव

Ø एक 5 मी लम्बे व 3 मिमी व्यास वाले एल्यूमीनियम (Y =7x10.10 न्यूटन /मी2) के तार से 40 किग्रा का द्रव्यमान लटका है। यदि एक कॉपर (Y = 12 x10.10 न्यूटन/मी2) का तार जिसकी लम्बाई एल्यूमीनियम के तार के समान व इससे समान द्रव्यमान लटका है, तो लम्बाई में समान वृद्धि के लिये, इसका व्यास (मिमी में) होगा?----- 2.3 मिमी

Ø रुद्धोष्म प्रक्रम के दौरान एक गैस का दाब इसके परम ताप की तृतीय घात के अनुक्रमानुपाती पाया जाता है। गैस के लिये अनुपात Cp/Cv का मान है------ 3/2

Ø अपवर्तन में प्रकाश तरंगें एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाने पर अपने पथ से मुड़ जाती हैं क्योंकि दूसरे माध्यम में ------ चाल भिन्न होती है

Ø      Ø     जब एक p -n संधि डायोड को विपरीत बायसित किया      जाता है, तब ----- अवक्षय क्षेत्र बढ़ जाता है

Ø       Øएक गेंद को क्षैतिज से किसी कोण फर फेंका जाता है। जब यह भूमि पर वापस लौटती है तब उस क्षण उसके संवेग में कुल परिवर्तन है------ गैंद का भार x सम्पूर्ण उड्डयन काल

Ø एक सूक्ष्मदर्शी को एक कागज के टुकड़े पर बने एक निशान पर फोकस किया जाता है तथा तब एक 3 सेमी मोटी तथा 1.5 अपवर्तनांक की कांच की एक पट्टी को निशान के ऊपर रखा जाता है। सूक्ष्मदर्शी को कितना खिसकाया जाये कि निशान पुनः फोकस में हो? -------- 1 सेमी ऊपर

Ø एक ठोस गोला अपने व्यास के परितः कोणीय वेग ω से घूर्णन कर रहा है। यदि ठण्डा होने पर इसकी त्रिज्या, अपने प्रारम्भिक मान की 1/n हो जाती है, तो इसका कोणीय वेग हो जाएगा-------- n2 ω

Ø दो गोलीय दृढ़ पिंडों के मध्य अप्रत्यास्थ टक्कर के लिये ------ रेखीय संवेग संरक्षित रहता है।

Ø 273K ताप तथा वायुमण्डलीय दाब पर बर्फ की स्लैब के पिघलने के दौरान------ वायुमण्डल द्वारा बर्फ-जल निकाय पर किया गया कार्य धनात्मक है।

Ø एक रेलगाड़ी ध्वनि की गति के 1/3 भाग से किसी स्थिर श्रोता की ओर गति करती है। यदि 1 सेकण्ड के अन्तराल पर रेलगाड़ी की सीटी एक विशेष प्रकार की ध्वनि उत्पन्न करती है, तो श्रोता को इन ध्वनियों के बीच कितना अन्तर प्रतीत होगा? ------ 19/20 सेकण्ड

Ø धारावाही वृत्ताकार लूप को एक तुल्य चुम्बकीय द्विध्रुव से बदल दिया जाता है। लूप की अक्ष के एक बिन्दु पर है ---------- अक्षीय स्थिति

Ø नियत लम्बाई के किसी सरल लोलक का पृथ्वी की सतह पर आवर्तकाल  T है,किसी सुरंग के भीतर इसका आवर्तकाल होगा -------- T से अधिक

Ø व्यंजकों में से कौन सरल आवर्त प्रगामी तरंग को प्रदर्शित करता है?----- α sin (ω t-k x)

Ø किसी रेडियो ऐक्टिव प्रतिदर्श के औसत आयुकाल में ------- अतिदर्श का लगभग  1/2 भाग विघटित हो जाता है।

Ø एक LC दोलित्र परिपथ में, संधारित्र पर अधिकतम आवेश Q है। जिस समय कुल ऊर्जा, विद्युत क्षेत्र व चुम्बकीय क्षेत्र में बराबर विभाजित होगी, उस समय संधारित्र पर आवेश होगा------- Q/√2

Ø यदि किसी दीवार के दोनों पृष्ठों का तापान्तर 100°C से बढ़कर 200°C हो जाए तो इसकी ऊष्मा चालकता ------अपरिवर्तित रहेगी

Ø दो पत्थरों को समान चाल से परन्तु क्षैतिज से विभिन्न कोणों पर फेंका जाता है। उनके क्षैतिज परास समान हैं। एक पत्थर के प्रक्षेपण का कोण  है तथा इसके द्वारा प्राप्त ऊँचाई 102 मी है। दूसरे पत्थर द्वारा प्राप्त महत्तम ऊँचाई मीटर में है------- 34  

Ø किस चाल पर, पानी का शीर्ष वेग 40 सेमी (पारा) के शीर्ष दाब के बराबर होता है------ 10.3 मी/से

Ø एक निश्चित ग्रह जिसके चारों ओर वायुमण्डल नहीं है, पर एक प्रक्षेप्य के क्षैतिज तल के अनुदिश ऊँचाई y तथा दूरी x दी गयी है। y = (8t - 5t2) मी तथा x = 6t मी जहाँ t सेकण्ड में है। प्रक्षेपण का वेग है -------- 10 मी/से

Ø किसी व्यक्ति का दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब उससे लम्बा है, तो इससे प्रदर्शित होता है कि प्रयुक्त दर्पण ------- अवतल है

Ø समआयुतनिक प्रक्रम में ------ Δ W = 0

Ø किसी नाभिक के स्थायित्व के लिये------- प्रति न्यूक्लिऑन बन्धन ऊर्जा अधिक होनी चाहिए

Ø इलेक्ट्रॉनों का उत्सर्जन सम्भव है------ प्रकाश विद्युत प्रभाव द्वारा, तापायनिक प्रभाव द्वारा

Ø दो गुब्बारों में से एक में हीलियम गैस तथा दूसरे में वायु भरा जाता है। यदि इन गुब्बारों के दाब तथा ताप समान हैं तब प्रति एकांक आयतन में अणुओं की संख्या होगी ------ दोनों गुब्बारों में समान

Ø दो अलग-अलग एकवर्णीय प्रकाश स्रोतों से प्राप्त प्रकाश तरंगें निम्न समीकरणों से दी जाती हैं- y1 = sin ω t तथा y2 x 3cos ω t तो सही कथन है----- दोनों तरंगें कला सम्बद्ध नहीं हैं।

Ø एक धात्विक तार से प्रवाहित धारा ऊष्मा उत्पन्न करती है। इसका कारण है------ चालन इलेक्ट्रॉनों की धात्विक तार के परमाणुओं से टक्कर

Ø सरल लोलक का कोणीय आयाम 6% है। इसका डोरी में अधिकतम तनाव होगा----- mg (1 + 020)

Ø यदि E = ऊर्जा, G = गुरुत्वाकर्षण नियतांक, I = आवेग तथा M = द्रव्यमान,तब GIM2/E2 की विमाएँ किसके समान हैं ? ----- समय

Ø प्रकाश तरंगों के संचरण में दोलन की दिशा तथा ध्रुवण दिशा के बीच का कोण------

Ø एक वस्तु लम्बाई के एक चिकने आनत तल पर रखी है। आनत तल के शीर्ष बिन्दु की ऊध्वाधर ऊँचाई 1 मी है। आनत तल को दिया गया क्षैतिज त्वरण ताकि वस्तु आनति के सापेक्ष स्थित रहे, है------ g/Ö12 – 1)

Ø एक ठोस गोला समान ऊँचाई परन्तु भिन्न आनति के दो विभिन्न आनत समतलों से लुढ़कता है। इन दोनों स्थितियों में ---- चाल समान होगी परन्तु नीचे आने का समय असमान होगा

Ø एक धारामापी का प्रतिरोध 400.2 है व पूर्ण विक्षेप धारा 0.2 मिली ऐम्पियर है, इसको 3 ऐम्पियर परास वाले अमीटर में परिवर्तित करने के लिये कितने शन्ट प्रतिरोध की आवश्यकता होगी? ----- 0.0272

Ø सरल आवर्त गति करते हुए किसी कण का आवर्तकाल 4 सेकण्ड है,t = 0 से कितने समय अन्तराल के पश्चात् इसका विस्थापन, आयाम का आधा होगा ? ------ 1/3   सेकण्ड

Ø लाल रंग के कांच के टुकड़े को अंधेरे में रक्त तप्त होने तक गर्म किया जाता है तो यह प्रतीत होगा? ------ हरा

Ø दो प्रतिरोधक तारों के लिये, जो समान्तर क्रम में जुड़े हैं, तुल्य प्रतिरोध 6/5 W है। जब एक तार टूट जाता है तब प्रभावी प्रतिरोध 22 है। टूटे हुए तार का प्रतिरोध ------3W

Ø द्रव्यमान m 2m की दो वस्तुओं की गतिज ऊर्जाये समान हैं, तो उनके रेखीय संवेगों का अनुपात होगा? ----- 1/Ö2

Ø उच्च आवृत्ति के लिये, संधारित्र का प्रतिरोध ------ निम्न होता है

Ø किस ताप पर, जल का पृष्ठ तनाव न्यूनतम होगा? ------ 75°C

Ø माना नीली, लाल, काली व सफेद रंग की चार वस्तुओं को एक साथ गर्म करके ठण्डा किया जाता है, कौन-सी वस्तु सबसे पहले ठण्डी होगी ? ------ काली

Ø गैस में अणुओं की वर्ग-माध्य-मूल चाल तथा सर्वाधिक प्रायिक चाल है------ असमान

Ø L लम्बाई के एक वर्गाकार चालक लूप में धारा I प्रवाहित होती है। लूप के केन्द्र पर चुम्बकीय क्षेत्र ------ L के व्युत्क्रमानुपाती है

Ø किसी दूरदर्शी में यदि अभिदृश्यक का व्यास अधिक होगा, तो ------ विर्भेदन क्षमता अधिक होगी

Ø द्रव्यमान m की एक गेंद v वेग से किसी दीवार से प्रत्यास्थतः संघट्ट करती है,तो इसके संवेग में परिवर्तन होगा------ MetvUe

Ø मृदु व कठोर X-किरणों में अन्तर होता है------ आवृत्ति का

Ø एक प्रकाश उत्सर्जन डायोड (LED) के सिरों पर विभवपात 2 वोल्ट है तथा 10 मिली ऐम्पियर की धारा प्रवाहित होती है। जब इसे एक प्रतिरोध R के साथ 6 वोल्ट की बैट्री पर प्रयोग करते हैं तब R का मान है-------- 400 W

Ø सिलिकॉन ट्रॉजिस्टर को चालू करने के लिये आधार तथा उत्सर्जक के बीच न्यूनतम विभवान्तर लगभग है------- 1 वोल्ट

Ø एकदिशीय धारा वाले दो समान्तर चालकों के बीच आकर्षण बल लगने का कारण है------- उनके बीच विद्युत बल

Ø एक विद्युत पंखा बन्द कमरे में चालू किया जाता है,कमरे में वायु ------ गर्म होगी जब एक बूंद, छोटी-छोटी बूंदों में टूटती है, तो ------ ऊर्जा अवशोषित होती है।

Ø अनुनाद की अवस्था में LCR परिपथ का शक्ति गुणांक होता है------ 1.0

Ø चश्मा पहनने वाले व्यक्ति सूक्ष्मदर्शी का प्रयोग किस प्रकार करते हैं?------ वे अपना चश्मा उतार देते हैं

Ø एक कैल्साइट क्रिस्टल के दो क्रमागत परमाणविक समतलों के बीच की दूरी 0.3 नैनोमीटर है। 0.3A तरंगदैर्ध्य की x-किरणों के बैग प्रकीर्णन के लिये न्यूनतम कोण है--------2.86°

Ø एक बिन्दु जो कि विराम में है, x-अक्ष की ओर गतिमान है। इसका त्वरण समय के साथ समीकरण α = (6t + 5) मी/से2 के अनुसार बदलता है। यदि यह मूल बिन्द से प्रारम्भ करता है, तो 2 सेकण्ड में चली गयी दूरी है------ 18 मी

Ø पानी से भरे एक टेंक की तली में एक छिद्र है। यदि तली पर कुल दाब 3 वायुमण्डल (1 वायुमण्डल = 10.5 न्यूटन मी) है, तब छिद्र से बहने वाले पानी का वेग है।--------Ö400 मी/से

Ø एक अन्तरिक्ष यात्री 630 किमी की ऊँचाई पर 8 किमी/से2 की चाल से पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा है। यदि पृथ्वी की त्रिज्या 6400 किमी है, तब अन्तरिक्ष यात्री का त्वरण है------ 9.10 मी/से2

Ø एक इलेक्ट्रॉन तथा प्रोट्रॉन एक चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बवत् प्रवेश करते हैं। दोनों की गतिज़, ऊर्जा समान हैं तो सत्य है------ इलेक्ट्रॉन का पथ कम वक्रीय है

Ø कौन-सी समीकरण y-अक्ष के अनुदिश चलने वाली तरंग को प्रदर्शित करती है-----x = A sin (ky - ωt)

Ø 2 ऐम्पियर की धारा किसी चालक में प्रवाहित होने पर इसमें 10 सेकण्ड में 80 जूल ऊष्मा उत्पन्न करती है। चालक का प्रतिरोध है-------- 2W

Ø एक R त्रिज्या के विलगित गोलीय चालक की धारिता, किसके समानुपाती होती है? ------ R

Ø नाभिकीय रिएक्टर क्रान्तिक होता है, यदि गुणात्मक कारक k का मान है---- 1

Ø एक बिन्द स्रोत एक बिना अवशोषक माध्यम में सभी दिशाओं में समान रूप से ध्वनि उत्सर्जित कर रहा है। दो बिन्दु P तथा Q स्रोत से क्रमश: 2 मीटर तथा 3 मीटर की दूरी पर हैं। P तथा Q पर तरंगों की तीव्रताओं का अनुपात है------ 9:4

Ø एक इंजन 100 किग्रा जल 10 मी की ऊँचाई पर 5 सेकण्ड में चढ़ा देता है। इंजन की दक्षता 60% है। यदि g = 10 मी/से, तो इंजन की क्षमता है------ 3.3 किलोवाट

Ø एक तीर को वायु में छोड़ा जाता है, इसकी परास 200 मी है व उड्डयन काल 5 सेकण्ड है, तो तीर के वेग का क्षैतिज घटक होगा? ----- 40 मी/से

Ø किसी रूक्ष क्षैतिज सतह पर रखे 10 किग्रा के लकड़ी के ब्लॉक को कम से कम 49 न्यूटन का बल लगाकर गति की अवस्था में लाया जा सकता है, घर्षण गुणांक है----- 0.5

Ø जब आप बर्फ के घन बनाते हो, तब जल की एण्ट्रॉपी ----- घट जाती है

Ø यदि एक धनावेश को निम्न विभव क्षेत्र से उच्च विभव क्षेत्र में विस्थापित किया जाता है, तो विद्युत स्थितिज ऊर्जा ----- बढ़ेगी

Ø दो उपग्रह A B, ग्रह P के चारों ओर 4R R त्रिज्या के कक्षकों में घूम रहे हैं। यदि उपग्रह A की चाल 3v हो तो उपग्रह B की चाल होगी------- 6v


 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

1. BIOLOGY FOR NEET

2. जीव जंतु/फल /पक्षिओ के वैज्ञानिक नाम 

3. विज्ञान ( सौर मंडल, ब्रह्माण्ड  , कृषि विज्ञान  ,जीव विज्ञान )

4. भारतीय डाक सेवा से सम्बंधित प्रश्नोत्तर 

5. QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS FACTS

6. जीवविज्ञान के परिक्षापयोगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

7. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS

8. OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS OF PHYSICS

9. PHYSICS OBJECTIVE QUESTIONS AND ANSWERS IN HINDI

10. GENERAL FACTS OF PHYSICS BY EDUTECHANURAG


भारतीय डाक सेवा से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

 

विश्व डाक दिवस कब मनाया जाता है------9 अक्टूबर को

''यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन' के गठन हेतु बर्न, स्विटजरलैण्ड में 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर कब किया था----- 9 अक्टूबर 1874 को

भारत यूनीवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य कब बना----1 जुलाई, 1876 को

भारत में पहली बार डाक व्यवस्था की शुरूआत कब की गई-----1766 में,

वर्तमान में भारतीय डाक विभाग में कितने पोस्ट ऑफिस है---- डेढ़ लाख से अधिक

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्ट ऑफिस है -------89.87%

भारत में औसतन पोस्ट ऑफिस है ------21.23 वर्ग किलोमीटर में (लगभग 8086 जनसंख्या को सेवाएं प्रदान करता है)

भारत में डाक विभाग एक विभाग के रूप में कब स्थापना हुई?---- 1 अक्तूबर, 1854

भारतीय डाक विभाग विश्व डाक सप्ताह कब मनाता है------9 से 14 अक्टूबर के बीच

भारत में पहली बार डाक व्यवस्था का प्रारंभ हुआ------1766 में

कोलकाता में प्रथम डाकघर को स्थापित किया------ 1774 में (वारेन हेस्टिंग्स द्वारा )

भारत में प्रथम बार चिट्ठी पर डाक टिकट लगाने की शुरुआत हुई----- 1852 में

महारानी विक्टोरिया के चित्र वाला डाक टिकट कब जारी किया गया-----

1 अक्टूबर सन 1854 को

भारत में अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट किसके नाम पर 20 अगस्त सन 1991 को जारी किया गया था------ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर

ब्रिटेन में डाक विभाग की स्थापना वर्ष कब हुई थी -----1516 में

ब्रिटेन में डाक विभाग को किस नाम से जाना जाता है----- रॉयल मेल

ब्रिटेन में डाक विभाग का मुख्यालय कहाँ बनाया गया ------इंग्लैंड में

अमेरिकी डाक विभाग को किस नाम से जाना जाता है----- यू.एस. मेल

अमेरिकी डाक विभाग की स्थापना वर्ष कब हुई थी-----1775 में

फ्रांस के डाक विभाग को किस नाम से जाना जाता है ------ ला पोस्ट ए

फ्रांस के डाक विभाग की स्थापना वर्ष कब हुई थी-----1576 में

फ्रांस डाक विभाग का मुख्यालय कहाँ है-----फ्रांस की राजधानी पेरिस में

जर्मन डाक विभाग को किस नाम से जाना जाता है--- डूटस्चे पोस्ट

जर्मन डाक विभाग का हेड क्वार्टर बना हुआ है----- बॉन में

श्रीलंका के डाक विभाग का नाम है----- श्रीलंका पोस्ट

श्रीलंका के डाक विभाग की स्थापना कब हुई----1882 में

श्रीलंका के डाक विभाग का मुख्यालय कहाँ है-----श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में

पाकिस्तान में स्थित डाक विभाग किस नाम से जाना जाता है--- पाकिस्तान

पोस्ट पाकिस्तान पोस्ट कब प्रारंभ किया गया था ----- 1947 में

पाकिस्तान पोस्ट का मुख्यालय कहाँ है------ इस्लामाबाद में

स्विट्जरलैंड के बर्न में 1874 ईस्वी में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की स्थापना की याद में मनाया जाता है------- विश्व डाक दिवस

Also read - पिन कोड के 6 अंको का मतलब क्या होता है?

विश्व डाक दिवस का उद्देश्य क्या है------लोगों और व्यवसायों के रोजमर्रा के जीवन में पोस्ट की भूमिका के साथ-साथ वैश्विक, सामाजिक और आर्थिक विकास में इसके योगदान के लिए जागरूकता लाना है।

विश्व डाक दिवस को जापान के टोकियो में आयोजित यूपीयू कांग्रेस में विश्व पोस्ट दिवस के रूप में आयोजित किए जाने के लिए कब चुना गया था

-----1969 ईस्वी में

वह जो एक विशेष विषय द्वारा निर्देशित नहीं है, लेकिन UPU के नवीनतम पोस्टर डिजाइन UPU के तीन रणनीतिक स्तंभों:- नवाचार, एकीकरण और समावेश का प्रतीक हैं----- विश्व डाक दिवस

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्यता को लेने वाला एशिया का पहला देश बना था------ भारत

भारत में स्पीड पोस्ट की शुरूवात कब हुई-----1986 में

भारत में मनी आर्डर सिस्टम की शुरूवात कब हुई-----1880

भारत का पहला डाकघर जो भारतीय सीमा के बाहर है ------- दक्षिण गंगोत्री अंटार्कटिका (स्थापना 1983 में)

 किसका कथन है कि अनुच्छेद 356 एक मृतपत्र की भाँति रहेगा इसका प्रयोग अंतिम साधन के रूप में किया जायेगा? ------ डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

भारत के संविधान को कब पारित किया गया? ------ 26 नवम्बर, 1949 को

संविधान के किस संशोधन द्वारा उसमें 'समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष' तथा 'अखंडता' शब्द जोड़े गए? –------ 42वें

सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटाकर वैधानिक अधिकार किस संविधान संशोधन द्वारा बनाया गया? –----- 44वें

व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक किस अधिकारी के पास जा सकता है? ------ सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय

किस लेख (Writ) का शाब्दिक अर्थ है, आपका अधिकार क्या है?” –----- लेख (QuoWarranto Writ) का  

सुप्रीम कोर्ट एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को किस प्रक्रिया द्वारा हटाया जा सकता है ? ------ संसद द्वारा महाभियोग पारित करके

किस प्रकार के विधेयक पर राष्ट्रपति को अनिवार्य रूप से बिना पुनर्विचार हेतु भेजे हस्ताक्षर करने पड़ते हैं? –----- वित्त विधेयक पर

उप-राष्ट्रपति संसद के किस सदन का पदेन सभापति होता है ?---- - राज्य सभा

लोक सभा के सामान्य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसे प्राप्त है? ------ संसद

केवल राष्ट्रीय संकट के समय तीन प्रमुख अखिल भारतीय सेवाएँ कौन-सी हैं? –---- भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा एवं भारतीय पुलिस सेवा

संविधान सभा द्वारा बनायी गयी समितियों में संघ शक्ति समिति के अध्ययक्ष कौन थे ?------ - पं. जवाहरलाल नेहरू

किस दिन संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया ? ----- 22 जुलाई, 1947 को

26 नवम्बर, 1950 को अपनाये गये संविधान में कितने अनुच्छेद एवं अनुसूचियाँ थीं ? ------- 395 अनुच्छेद एवं 8 अनुसूचियाँ

विधि के समक्ष समता का अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद में दिया गया है? –------ अनुच्छेद 14

भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है? –---- अनुच्छेद 280

योजना अयोग का पदेन अध्यक्ष कौन होता है? –----- भारत का प्रधानमंत्री

बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है? ------ देवास में

स्टील ऑथोरिटी की स्थापना कब की गई थी? –----- 1973 में

राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी? –----- छठवीं पंचवर्षीय योजना में

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्पेशल ड्रॉइंग राइट्स (SDR) किस रूप में होती है? –------ बुक-कीपिग एण्ट्री के रूप में

वर्तमान में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का स्वामित्व किसके हाथ में हैं? –--- भारत सरकार के हाथ में

अंतर्राष्ट्रीय निवेश विवाद निपटारा केन्द्र (ICSID) का सम्बन्ध किस अंतर्राष्ट्रीय संगठन से है ?------- विश्व बैंक (WB) से

नौवीं पंचवर्षीय योजना का मुख्य लक्ष्य था ------- न्यायपूर्ण वितरण एवं समानता के साथ विकास

स्वर्ण जयंती ग्रामीण स्वोजगार योजना' पर होने वाले व्यय को केन्द्र एवं राज्य सरकार किस अनुपात में वहन करती है------- - 75:25 के आधार पर

कोनेरू हम्पी किस खेल की प्रमुख खिलाड़ी है? ------- शतरंज

खेलों की रानी किसे कहा जाता है ? -------- एथलेटिक्स को

पंच, कट, नॉक-ऑउट, फ्लाईवेट शब्द किस खेल में प्रयोग किए जाते हैं? ------ बॉक्सिग में

रावल पिडी एक्सप्रेस किस क्रिकेट खिलाड़ी का निक-नेम है? ------- शोएब अख्तर

वॉलीबाल खेल का अविष्कार किस देश में हुआ? ------ अमेरिका

छक्का लगाने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी कौन है? ------ शांता रंगास्वामी

बाइचुंग भूटिया किस राज्य के हैं?------ - सिक्किम राज्य के

धनुर्विद्या (आर्चरी) किस देश का राष्ट्रीय खेल है ?------ - भूटान का

Also read - एटीएम यानि डेबिट कार्ड में लिखे 16 डिजिट का क्या मतलब होता है?.....

नई दिल्ली का अम्बेडकर स्टेडियम किस खेल से सम्बन्धित है?------ फुटबॉल से

सान्या रिच किस खेल की विश्व प्रसिद्ध खिलाड़ी हैं?------ - एथलीटिक्स की

कम्प्यूटर के सम्बन्ध में DOS का क्या अर्थ है? ------ डिस्क ऑपरेटिग सिस्टम

विश्व के सबसे बड़े कम्प्यूटर नेटवर्क का क्या नाम है? ------ इन्टरनेट

इस्लाम धर्म से सम्बंधित प्रश्नोत्तर------

हज़रत मुहम्मद साहब ने जिस धर्म की स्थापना की, वह कहलाता है----- इस्लाम धर्म

इस्लाम किस भाषा का शब्द है? ------ अरबी

इस्लाम का अर्थ क्या होता है? ------ अल्लाह को समर्पण (Devotion to Allah)

उम्मैयदों ने कहाँ से शासन किया था ? ------ दमिश्क से

हजरत साहब का जन्म कब व कहाँ हुआ था?-----मक्का(सऊदी अरब 570 ई०में )

हजरत साहब के माताव पिता  का नाम क्या था? ----- अमीना व अब्दुल्ला

हज़रत मुहम्मद के पास अल्लाह का संदेश किस प्रकार आता था? ------ फरिश्ता जिब्राईल के द्वारा

मुहम्मद साहब की जीवनी लिखने वाले कौन थे?------ इन ईशाक

मुहम्मद साहब के जन्म दिन पर कौन-सा पर्व मनाया जाता है? ----- ईद-ए-मिलादुन-नबी

मदीना शहर में स्थित मकबरा जो मस्जिद-ए-नबवी के नाम से प्रसिद्ध है,वह है ----- हज़रत मुहम्मद साहब का मकबरा

हजरत साहब का पालन पोषण किसने किया? ----- दादा और चाचा

हजरत साहब के दादा का नाम क्या था? ------- अब्द-अल-मुत्तलिब

हजरत मुहम्मद की शादी किस विधवा औरत से हुई थी?------ खदीजा

इस्लाम धर्म के अनुयायी को क्या कहा जाता है? ------मुसलमान

मुसलमानों का धार्मिक ग्रंथ कौन सा है ? ------ कुरान

कुरान में किनके उपदेशों का संग्रह है ? ------ हज़रत मुहम्मद साहब का

हज़रत मुहम्मद साहब के समय अरब साम्राज्य का शासन-केन्द्र कहाँ था? -----मक्का में  

Also read - खोये हुए आधार कार्ड को मोबाइल से आसानी से कैसे निकाले ? 

इस्लाम-धर्म में प्रमुख सम्प्रदाय कौन-कौन है? ---शिया और सुन्नी

हजरत साहब के पुत्री और दामाद का नाम क्या था?---- फातिमा व अली हुसैन

हजरत साहब की ज्ञान की प्राप्ति किस गुफा में हुई? ----- मक्का के पास हिरा नामक गुफा में

हजरत साहब को किस वर्ष की अवस्था में ज्ञान की प्राप्ति हुई थी? ----40 वर्ष (610 ई०में)

हजरत साहब द्वारा मक्का से मदीना की यात्रा को कहा जाता है ----- हिजरत

हजरत साहब ने मक्का से मदीना की यात्रा कब किया था? -----24 सितम्बर, 622 ई०

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Tags-

#postoffice #postofficetower #postofficerun #postofficecafe #postofficelife #postofficers #postofficesofohio #postofficesofutah #postofficehereicome #postofficehours #postoffices #postofficesaigon #postofficesofarkansas #postofficesquare

 Our Other Popular Posts - 

1.जीव जंतु/फल /पक्षिओ के वैज्ञानिक नाम  

2.भारत के राष्ट्रीय प्रतीक(National Emblem of India)

3.भारत के यूनेस्को में धरोहर /अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे / मुख्य न्यायधीशो की सूची 

4.GK Questions of Insects / Interesting Facts of Insects

5.  विज्ञान ( सौर मंडल, ब्रह्माण्ड  , कृषि विज्ञान  ,जीव विज्ञान )