यह ब्लॉग खोजें

General Questions सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

 सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी------

बुद्धि-मापन के लिए पहली मनोवैज्ञानिक प्रयोगशाला लिपजिंग (जर्मनी) में किसने स्थापित की थी?------ विलियम वुण्ट

मनोवैज्ञानिकों ने व्यक्तित्व के कितने पहले माने हैं?----- चार

मेसोपोटामिया की सभ्याता कहाँ विकसित हुई थी?----- दजला-फरात नदी घाटी में

विश्व की प्राचीनतम सभ्यता कौन-सा है?----- मेसोपोटामिया

'ओरिजिन ऑफ स्पीशीज' नामक पुस्तक की रचना किसने की थी?----- चार्ल्स डार्विन

निअंडरथल मानव, होमो एरेक्टस, होमो सेपियन्स, आस्ट्रेलोपिथिकस में से किसके द्वारा आग के प्रथम प्रयोग का साक्ष्य मिलता है?------ होमो एरेक्टस

कलकत्ता में अंग्रेजी की किलेबन्द बस्ती का नाम क्या था?------- फोर्ट विलियम

विजयनगर साम्राज्य में सबसे बड़े प्रशासकीय विभाग को क्या कहते थे?------ मंडलम

केन्द्र सरकार किसकी सिफारिशों के आधार पर भारत की समेकित निधि से राज्यों को सहायता अनुदान देती है? ------ वित्त आयोग

जब भारत और रूस के बीच मैत्री और सहयोग की सन्धि पर हस्ताक्षर किए गए तब रूसी नेता कौन था? ------- यूरी एण्ड्रोपोव

कुनैन औषधि पादप के किस अंग से प्राप्त होती है?------ तने या शाखाओं की छाल

जब पादप विविधता को प्राकृतिक आवास में संधारित किया जाता है, तो इस संरक्षण को कहते हैं?----- स्व-स्थाने

आदमी के कण्ठ के किस भाग को अवटु उद्वर्ध (ऐडम्स ऐपल) कहा जाता है? ----- थायरॉइड उपास्थि

मार्क्सवादी भौतिकवादी किसके विचार से आया?----- हेगल

भारतीय संविधान का अनुच्छेद-1 भारत को क्या घोषित करता है?------ एक राज्य-संघ

एस.एल.आर,सावधि जमा,सी.आर.आर,एन.ई.ई.आर में से कौन-सा शब्द बैंकिग से सम्बन्धित नहीं है? ------ एन.ई.ई.आर

"द जनरल थ्योरी ऑफ ऐम्लोयमेण्ट, इन्ट्रेस्ट एण्ड मनी' नामक पुस्तक किस वर्ष में प्रकाशित हुई थी?------ 1936

उत्पादन का कोई भी कारक आर्थिक लगान (अधिशेष) अर्जित कर सकता है, जब इसकी आपूर्ति इस प्रकार की होगी----- लोचदार स्वरूप की

वैदिक आर्यों की ही भाँति, यज्ञीय-अग्नि की प्रथा का पालन इनके द्वारा भी किया गया------ ईरानी लोग

वैदिक संहिताओं में से भारतीय संगीत का उद्गम किसमें से खोजा जा सकता है? ----- सामवेद

प्राचीन भारत के प्राचीनत बौद्ध विश्वविद्यालय का नाम बताइए----- नालन्दा

पृथ्वी पर सबसे अधिक गर्म स्थान कौन-सा है?---- डैथ वैली-कैलीफोर्निया

Also read - Geography GK important questions 

भारत का सम्पूर्ण क्षेत्र कितना है? ------- 3287263 वर्ग किमी

शक्तियों का विकेन्द्रीकरण, पंचायती राज प्रणाली, शक्तियों का हस्तान्तर सम्बन्धित है---- आधारिक लोकतन्त्र से

'उपनिषद' शब्द का शाब्दिक रूप से यह अर्थ होता है------- समीप बैठना

किस ऋषि ने दक्षिण भारत का आर्यीकरण किया -------अगस्तय

किसी कण को साम्यावस्था में रखने के लिए बलों की न्यूनतम संख्या है-----3

सिद्र चक्रवात ने किस देश को उजाड़ दिया था ?-----बांग्लादेश

पृथ्वी पर सबसे लम्बी पर्वतमाला कौन-सी है?------ मध्य-अटलान्टि कटक

किस देश में कोई भी खनिज निक्षेप नहीं है?------ स्विट्जरलैण्ड

ऊतक जन, जिससे बाह्य त्वचा बनती है, वह है----- त्वचा जन

रक्त समूहों की खोज किसके द्वारा की गई थी?----- लैण्डस्टीनर

वृक्क के आकार की द्वार कोशिकाएँ किसमें होती है?------ द्विबीजी पादपों में

डम्बेलाकार द्वारा कोशिकाएँ किसमें होती है?----- गेहूँ

एक सुई या पिन जल के पृष्ठ पर इसके कारण प्लवमान होती है-----पृष्ठ तनाव

श्वेत फॉस्फोरस सामान्यतः इसके अन्तर्गत रखा जाता है-------जल

भारत में किस राज्य को 'ईश्वर का अपना देश' (गौड्रस ओन कण्ट्री) कहते हैं?----- केरल

विश्व में हीरा आपूर्ति में कौन-सा देश सर्वाधिक योगदान देता है?------ रूस

कौन ग्रीन हाउस इफेक्ट के लिए मुख्य रूप से उत्तरदायी है?----- CO2  

 कुमहारिया’’ नामक प्रस्तावित न्यूक्लिीयर पावर प्लान्ट किस राज्य से सम्बन्धित है?------ हरियाणा

किस स्वतन्त्रता सेनानी का चित्र वाला रु.5 का सिक्का भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा चलाया गया? ----- सुभाष चन्द्र बोस

"बुल्स आई'' किस खेल में प्रयुक्त होता है? ----- शूटिंग

भारत का प्रधानमन्त्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु कितनी है?----- 25 वर्ष

यूरेनियम, रेडियम, प्लूटोनियम, जर्कोनियम में से कौन-सा तत्व रेडियोधर्मी नहीं है? ------ जर्कोनियम

रैडक्लिफ रेखा, डुरेण्ड रेखा, अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा, मैकमोहन रेखा में से कौन-सी रेखा दो देशों के बीच सीमांकन रेखा नहीं होती?------ अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा

फोटोन की कण बनने की प्रकृति किस पर टिकी होती है?----- प्रकाश वैद्युत प्रभाव

मूल्य मापन, कीमत स्थिरीकरण मूल्य अन्तरण, मूल्य संग्रह में से क्या पूँजी का कार्य नहीं है? ---- कीमत स्थिरीकरण

लोकतान्त्रिक स्थिति के प्रतिकूल है?----- राजतन्त्र

पाण्डा किसके कुल का होता है? ----- भालू

महात्मा गाँधी की विश्व में सबसे लम्बी मूर्ति कहाँ स्थित है?------ पटना

विच्छेदक नदी के घुमाव में बनी झील को क्या कहते हैं?----- ऑक्स-बो झील

कलिंग के विरुद्ध अशोक के अभियान की जानकारी का मुख्य स्रोत क्या है?------ शिलालेख XIII

पोलियो का नैमित्तिक जीव क्या है?------- विषाणु

न्यूक्लियर रिएक्टरों में विमन्दकों का प्रयोग किसलिए किया जाता है?------ न्यूट्रॉन मन्द करने

जब मारग्रेट थैचर प्रधानमन्त्री थी। उस समय किस देश के साथ ब्रिटेन ने फॉकलैण्ड द्वीपों पर नियन्त्रण प्राप्त करने के लिए युद्ध लड़ा?----- अर्जेन्टाइना

'पोतभंजक' उद्योग में भारत का कौन-सा राज्य अग्रणी है?------ गुजरात

किस सुल्तान को खलीफा से सम्मान वस्त्र प्राप्त हुआ था?----- अलाउद्दीन खिलजी

क्या घटित होने पर सहज परिवर्तन होता है?------- मुक्त ऊर्जा में कमी

सल्फर डाइऑक्साइड किसके द्वारा रंजक पदार्थ को विरंजित कर देता है? ------ऑक्सीकरण

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में सरकारी रोजगार में नागरिकों के लिए समान अवसरों का प्रावधान है?------- अनुच्छेद-16

Also read - Email क्या है, Email कैसे भेजते हैं, और Gmail को एक साथ कैसे मिटाएं?

उत्पादक शुल्क, धन कर, सम्पदा शुल्क, पूँजी अभिलाभ कर में से कौन-सा कर अप्रत्यक्ष कर है? ------- उत्पादक शुल्क

राष्ट्रीय हरित अधिकरण का अध्यक्ष कौन है?------ न्यायमूर्ति स्वतन्त्र कुमार

पक्षियों के पंख क्या होते हैं?----- रूपान्तरित अग्र अंग

पौधे किसकी अधिकता के कारण मुरझाने लगते हैं?------- वाष्पोत्सर्जन

भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे------- अल्बुकर्क

समुद्र में बहिर्विष्ट भूमि कहलाती है-----प्रायद्वीप

कुल्लू घाटी इन पर्वतीय श्रेणियों के बीच स्थित है----- धौलाधार और पीर पंजाल

नाना साहिब का दूसरा नाम क्या था?----- धोंदू पन्त

ब्रू-ओ.एस., सिम्बिअन ओ.एस., विण्डोज-एन.टी, विण्डोज-एक्स पी में से कौन-सी एक मोबाइल ऑपरेटिंग प्रणाली (सिस्टम) है?----- सिम्बिअन ओ.एस.

नर-पुष्प और स्त्री-पुष्प दोनों को जन्म देने वाला पादप कहलाता है------- उभयलिंगाश्रयी

जल, क्लोरोफिल, धूप, Co2 में से प्रकाश-संश्लेषण के लिए क्या आवश्यक है?---- ये सभी

चाय की पत्तियों में सबसे अधिक महत्वपूर्ण उद्दीपक है?----- कैफीन

फ्लाइ ऐश वातावरणीय है जो इसके द्वारा उत्पन्न होता है ----- थर्मल पावर प्लाण्ट

भारत के किस राज्य की क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से समान रैंकिंग स्थिति है? ------ मेघालय

किस राज्य ने 'नीम' वृक्ष को राज्य वृक्ष अंगीकार किया है? ----आन्ध्र प्रदेश

स्वाभाविक रूप से घटित होने वाला सबसे भारी तत्व कौन-सा है? ----- थोरियम

कम्पनशील रज्जु के व्यवहार का अध्ययन करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?------ सोनोमीटर

'जहाँ कोई कानून नहीं होता वहाँ कोई स्वतन्त्रता नहीं होती' यह किसने कहा था?------ लॉक

झील अथवा तालाब के सतह जल पर पादपप्लवक के तेजी से बढ़ने वाले पुंज को क्या कहते हैं? ------ सुपोषण

भारत का वह कौन-सा प्रथम राज्य है जिसने खाद्य सुरक्षा अधिनियम बनाया? ------ छत्तीसगढ़

किस आयोग के लिए भारतीय संविधान में कोई प्रावधान नहीं किया गया है----- योजना आयोग

जिप्सम का उपयोग किसके सुधार के लिए किया जाता है?----- अम्लीय मृदा

टेलीफोन लाइन को कम्प्यूटर पर किसके माध्यम से जोड़ा जाता है?------ मोडेम

भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में कौन-सी भाषा विनिर्दिष्ट नहीं है?------ अंग्रेजी

लोकसभा के सदस्यों के चुनाव में किस विधि को प्रयुक्त किया जाता है?----- भूभागीय प्रतिनिधित्व

कौन-से एक राज्य को भारत का पहला भाषा राज्य होने का सम्मान प्राप्त है?------ आन्ध्र प्रदेश

भारत में तलछट को परिवाहित करने वाली प्रमुख नदी कौन-सी है?----- ब्रह्मपुत्र

'स्थलमण्डल' शब्द किससे सम्बन्ध रखता है? -------- पृथ्वी का पटल (भूपृष्ठ)

किसको औद्योगिक अन्तर्वाह के कारण होने वाले जल प्रदूषण को नियन्त्रित करने में उपयोगी पाया गया------- पार्थेनियम

मुख्यतः किसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमण्डलीय दाब के अन्तर्गत भी बिना कुचला रहता है? --------- कोशिकाओं में तरल

वर्ष 2011 की जनगणना (अनन्तिम डाटा) के अनुसार कौन-सा संघ राज्य क्षेत्र बाल-लिंग (स्त्री-पुरुष) अनुपात के निचले स्थान पर है? ------ चण्डीगढ़

Also read - YouTube Search Tricks and Tips

आदि गुरु शंकराचार्य' द्वारा उपनिषदों, गीता तथा वेदान्त सूत्रों पर की गई भाष्य रचना किस नाम से विख्यात है?----- प्रस्थानत्तयी

शिक्षा दर्शन, शिक्षा से सम्बन्धित किन बातों पर विचार करता है?----- दशाओं पर

प्रथम अखिल भारतीय बुनियादी शिक्षा सम्मेलन का आयोजन वर्ष 1939 में कहाँ हुआ था? ------ पूना में

मॉन्टेसरी ने किस स्तर की शिक्षा पर विचार व्यक्त किए हैं? ------ केवल शिशु

मनोविज्ञान में अध्ययन की सर्वश्रेष्ठ विधि निम्नलिखित में से कौन-सी है?----- प्रयोग विधि

किशोरावस्था में निर्देशन की आवश्यकता शैक्षिक, व्यक्तिगत, व्यावसायिक में से किस क्षेत्र में होती है?----- तीनों

मेसोपोटामिया की सभ्यता में हम्मुराबी का सम्बन्ध किस देश प्रदेश से था?----- बेबीलोन

 

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 


8. भारतीय भूगोल  के प्रश्नोत्तर

9. GK Questions of Sports 

10.  Science for NEET

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know