सामान्य विज्ञान के प्रश्नोत्तर ------
लाल सिंदूर -- Pb₃O₄
सफेद लेड -- 2PbCO₃·Pb(OH)₂
नमक का अम्ल -- HCl
शोरे का अम्ल -- HNO₃
अम्लराज -- HNO₃ + HCl (1 : 3)
शुष्क बर्फ -- CO₂
हरा कसीस -- FeSO₄·7H₂O
हॉर्न सिल्वर -- AgCl
भारी जल -- D₂O
प्रोड्यूशर गैस -- CO + N₂
मार्श गैस -- CH₄
सिरका -- CH₃COOH
गेमेक्सीन -- C₆H₆Cl₆
नीला कसीस -- CuSO₄·5H₂O
ऐल्कोहॉल -- C₂H₅OH
मण्ड -- C₆H₁₀O₅
अंगूर का रस -- C₆H₁₂O₆
चीनी -- C₁₂H₂₂O₁₁
यूरिया -- NH₂CONH₂
बेंजीन -- C₆H₆
तारपीन का तेल -- C₁₀H₁₆
सबसे बड़ी आँखें
किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
—– हिरण
वह व्यक्ति कौन है, जिसे भारतीय मिसाइल प्रौद्योगिकी का पिता कहा जाता है?-- डॉ. होमी भाभा
आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में
सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है?—
संयुक्त राज्य अमरीका
किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप
में प्रयुक्त होता है?
— विद्युत
विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? — हेनरी शीले ने
प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? — प्रेशर कुकर के
अन्दर दाब अधिक होता है
दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? — बढ़ता है
प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा
में एक प्रतिक्रिया होती है।’
यह न्यूटन का — तीसरा नियम है
ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? — गंधक
उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता
है, क्योंकि? —– लाल रंग का
प्रकीर्णन सबसे कम होता है
रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? —– हेनरी बेकरल ने यूरेनियम के रेडियोएक्टिव विघटन के फलस्वरूप अन्तत: क्या बनता है?-- सीसा
कौन-सा गुण भारी पानी में नही होता?-- भारी पानी का क्वथनांक साधारण पानी से कम होता है
किसी प्रशीतित्र में ‘शीतल प्रणाली’ सदैव?-- शीर्ष पर होनी चाहिए
यूरेनियम विखण्डन की सतत् प्रक्रिया को
जारी रखने में किस कण की जरूरत होती है?----न्यूट्रॉन
‘हीलियम’ गैस को गुब्बारों में क्यों भरा जाता है?-- वह वायु से हल्की है
भारत से पहले कितने देशों ने परमाणु बम
का विस्फोट किया था?-- 5
अग्नि’ का सही वर्णन
किसके द्वारा होता है?-- दीर्घ-परास
मिसाइल
अति लघु समय अन्तरालों को सही-सही मापने
के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?-- परमाणु घड़ियाँ
सितम्बर, 2004 में इसरो
द्वारा प्रवर्तित “इडुसैट” से क्या सुविधा उपलब्ध है?-- शैक्षिक
संयोजकता
यूरेनियम अन्तत: किस तत्व के स्थायी
आइसोटोप में बदल जाता है?-- सीसा
न्यूटन के किस नियम से बल की परिभाषा प्राप्त होती है? – प्रथम
इमली में कौन–सा अम्ल पाया जाता है? – टार्टरिक अम्ल
सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन–सा है? – बृहस्पति
प्रकाश वर्ष’ किसका एकक नहीं है? – दूरी
किसी पदार्थ का वह केन्द्र जहाँ उसका सम्पूर्ण भार प्रभावी होता है, वह क्या कहलाता है? – गुरुत्व केन्द्र











