यह ब्लॉग खोजें

CURRENT AFFAIRS SEPTEMBER 2019 BY EDUTECHANURAG


1.हाल ही में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत किसने की?

Ans.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

Exp-खेल दिवस 29 अगस्त को लोगों को खेल व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से की |इसके लिए 28 सदस्यीय समिति बनाई गई थी जिस के अध्यक्ष खेल मंत्री किरण रिजिजू थे|2.IHME (Institute for health matrix and evaluation) स्वास्थ्य पर शोध करने वाली संस्था के रिपोर्ट के अनुसार साल 2017 में भारत में सबसे ज्यादा मौतें किस वजह से हुई?Ans.दिल की बीमारी से
Exp-इस्केमिक हार्ट डिजीज, टीबी,  निओनेटल डिसऑर्डर, अस्थमा, डायबिटीज और क्रॉनिक किडनी डिजीज वजह मुख्य रही|3.दुनिया में सबसे स्वस्थ देशों की सूची में भारत किस स्थान पर है? Ans.120 वे
Exp-स्पेन व इटली क्रमश: से पहले व दूसरे स्थान पर है| श्रीलंका 66 वें, बांग्लादेश 91 वें,नेपाल 110वें स्थान पर अर्थात भारत से बेहतर है|4.डायबिटीज के मामले में भारत का स्थान कौन सा है?Ans.दूसरा
Exp-चीन पहले स्थान पर है|5.फिट इंडिया मुहिम के तहत केंद्र सरकार ने देश भर में कितने आयुष सेंटर बनाने का लक्ष्य रखा है?Ans. 12500
Exp-10 आयुष हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का उद्घाटन भी हो चुका है|इसी साल 4000 आयुष सेंटर शुरू हो जाएगी |इसके दो स्तम्भ है-आयुष और योग| 6. भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) किस योजना के तहत स्वस्थ भारत यात्रा की शुरुआत की है?Ans.ईट राइट इंडिया पहल
Exp-इसके  तहत सुरक्षित और पौष्टिक भोजन, स्वस्थ रहने, खाद्य पदार्थ से मिलावट के बारे में जागरूक करने देशभर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया है|7.हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जे. चेलमेश्वर ने एन.जी.ओ. कॉमन कॉज एंड  सेंटर ऑफ द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसाइटी के लोक नीति कार्यक्रम द्वारा तैयार कौन सी रिपोर्ट जारी की?Ans.स्टेटस ऑफ पुलिसिंग इन इंडिया
Exp- इस रिपोर्ट में लैंगिक विषयों और पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात की गई है|8.राष्ट्रीय पोषण मिशन NNM (National Nutrition Mission)कब प्रारंभ किया गया?Ans.8 मार्च 2018Exp- इसका उद्देश्य छोटे बच्चे, महिलाओं और किशोरियों में कुपोषण एवं एनीमिया को कम करना है|9.राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत कब तक कुपोषण मुक्त भारत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है?Ans. 2022 तक
Exp-इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत सरकार पोषण अभियान चला रही है|10.हाल ही में केंद्र सरकार ने 10 बैंकों को मिलाकर कितने मजबूत बैंक बनाने का निर्णय लिया है?Ans. 4
Exp-इससे पहले एसबीआई में उसके एसोसिएट बैंक को और महिला बैंक का विलय किया गया उसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा विजया बैंक और देना बैंक का आपस में विलय किया गया|इससे एसबीआई विश्व के 50 सबसे बड़े बैंकों में शामिल हो गया|11.दुनिया के सुरक्षित शहरों में सेव सिटीज इंडेक्स के तहत कौन सा शहर शीर्ष में है? Ans.टोक्यो (जापान)Exp-सिंगापुर व ओसाका क्रमश: दूसरे व तीसरे नंबर पर है| भारत के मुंबई को 45 वे और दिल्ली को 92 वें स्थान मिला है|12.हाल ही में सुर्खियों में रहा गर्वी गुजरात भवन किस शहर में स्थित है?Ans.नई दिल्ली
Exp-इसकी नीव मुख्य मंत्री विजय रुपानी ने रखी थी,इसे कांग्रेस मुख्यालय के सामने बनाया गया है जिसका उद्घाटन श्री मोदी जी ने 2 सित.2019 को किया |13.हाल ही में केंद्रीय सर्तकता आयोग ने किस पूर्व सतर्कता आयुक्त की अध्यक्षता में बैंक में बैंकिंग धोखाधड़ी के लिए सलाहकार बोर्ड का गठन किया गया है ?Ans.टी.एम. भसीन
14.हाल ही में निर्वाचन आयोग ने पूरे देश में किस प्रोग्राम को लांच किया है?Ans.EVP(Elector Verification Programe)Exp-यह 1 सितंबर से 15 अक्टूबर 2019 तक चलेगा| मतदाता nvsp.in या हेल्पलाइन एप या किसी भी मतदान सुविधा केंद्र पर जाकर अपने विवरण को सत्यापित कर सकेगा|15.हाल ही में वायुसेना पंजाब के पठानकोट एयर बस पर कौन से हेलीकॉप्टर को तैनात किया है?Ans.अपाचे हेलीकॉप्टर(Boeing AH-64 Apache)Exp-आधुनिक तकनीक से युक्त अमेरिका से प्राप्त 22 में से 8 हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है|16.हाल ही में किस राज्य की कन्दांगी साड़ी(Kandangi Saree) तथा डिंडीगुल ताले(Dindigul lock) को जी आई टैग(GI Tag) प्रदान किया गया है?Ans.तमिलनाडु
Exp-कन्दांगी साड़ी अपनी चौड़ी बॉर्डर, कपास निर्मित और ग्रीष्म काल में पहनने में उपयोगी है| डिंडीगुल लॉक उत्तम गुणवत्ता और टिकाऊ होने के कारण विश्व भर में प्रसिद्ध है, इसलिए डिंडीगुल को लॉक सिटी भी कहा जाता है|जी.आई.टैग अथवा पहचान उस वस्तु अथवा उत्पाद को दिया जाता है जो किसी विशिष्ट स्थान पर ही पाई जाती है, 10 वर्ष के बाद रिन्यू करना पड़ता है कुछ महत्वपूर्ण जीआई टैग प्राप्त उत्पाद दार्जिलिंग चाय, तिरुपति लड्डू, कांगड़ा पेंटिंग, नागपुर संतरा, कश्मीरी पशमीना आदि है|17.हाल ही में किस तूफान ने कैरेबियाई द्वीपों के एक देश  बहामास ने भारी तबाही मचाई?Ans.हरिकेन डोरियन(Hurricane Dorian)Exp-जब किसी तूफान की अधिकतम गति 74 मील प्रति घंटे होती है तो उसे हरिकेन कहा जाता है, इसकी तीव्रता सैफिर सिम्पसन हरिकेन विंडस्केल में मापा जाता है डोरियन तूफान 185 मील प्रति घंटे की रफ्तार से अबाको  द्वीप से गुजरा |18. किस विषय पर अभी हाल ही में 12 वां भारतीय सुरक्षा सम्मेलन आयोजित किया गया?Ans.नई राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति की ओर
Exp-राष्ट्रिय आधारभूत ढांचे की सुरक्षा, उभरते साइबर खतरों,घटनाओ जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई|19.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश में साइबर अपराधों से समन्वित  और प्रभावी तरीकों से निपटने के लिए कौन सी योजना की शुरुआत की है?Ans.भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (Indian Cyber Crime Coordination Centre) (I.4C)20.किस मंत्रालय ने साइबर स्वच्छता केंद्र की स्थापना की गई?Ans.इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय(MEITY)21.किस राज्य ने जुलाई 2019 में जल बचाओ दिवस मनाया?Ans.पश्चिम बंगाल
Exp-लोगों को पानी के महत्व समझाने व जागरूक बनाने के लिए 12 जुलाई को मनाया गया 22 जुलाई 2019 को विश्व जल दिवस मनाया गया जिसकी थीम थी- किसी को पीछे नहीं छोड़ना”|22.किस भारतीय फिल्म को 21वीं सदी की 100सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची द गार्जियन  में स्थान मिला है?Ans.गैंग्स ऑफ वासेपुर
Exp-इसके निर्माता अनुराग कश्यप है|23.ICC द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक देखे जाने वाले टूर्नामेंट है-Ans.विश्व क्रिकेट कप 2019Exp- 1अरब 60 करोड़ लोगों ने देखा यह12 वां संस्करण है जिसमें न्यूजीलैंड को इंग्लैंड ने हराया |अगला विश्व कप भारत में 2023 में होगा|24.भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव बोस्टन में किस भारतीय अभिनेत्री ने दो पुरस्कार जीते हैं?Ans.नीना गुप्ता
Exp-“बधाई हो” में बेस्ट एक्ट्रेस और इनकी “द लास्ट कलर” को बेस्ट फीचर फिल्म  खिताब मिला|
25.किस देश के प्रधानमंत्री को “डॉक्टर कलाम स्मृति अंतरराष्ट्रीय उत्कृष्टता  पुरस्कार 2019 दिया गया?Ans.बांग्लादेश की (शेख हसीना)Exp- जो अपने देश के विकास कार्यों के महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,दिया जाता है|
26.अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?Ans.15 सितंबर
Exp-इस बार 2019 की थीम थी- भागीदारी| इसका मुख्य उद्देश्य है, कि सभी सरकारे  अपने नागरिकों के अधिकारों की रक्षा व सम्मान करें|27.अभी हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस स्वदेशी लड़ाकू विमान में उड़ान भरी?
Ans.तेजस
Exp-19 सितंबर को बेंगलुरू से उड़ान भरी|यह अरेस्टेड लैंड(एक समुद्री युद्धपोत पर लैंडिंग)करने वाला प्रथम एयर क्राफ्ट है, इसे मिग 21 के स्थान पर लाया गया है| तेजस नाम अटल बिहारी वाजपेई ने 4 मई 2003 को रखा था|28.राष्ट्रीय सुशासन केंद्र मसूरी( उत्तराखंड) में किन दो देशों के नौकरशाहों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है?Ans.मालदीप एवं बांग्लादेश
Exp-इसमें बांग्लादेश के 1800 तथा मालदीव के 1000 नौकरशाह ट्रेनिंग लेंगे|29.आगा खान वास्तु कला पुरस्कार 2019 किस देश की स्कूल परियोजना ने जीता है? Ans.बांग्लादेश स्कूल परियोजना
Exp-इसके वास्तुकार सैफ उल हक ने ऐसा स्कूल डिजाइन किया है कि यह स्कूल वर्षा ऋतु में पानी पर तैरता है और शुष्क मौसम में जमीन में रहता है इसमें बांस ,टायर और स्टील ड्रम का प्रयोग किया गया है|30.केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने स्कूली शिक्षा को मजबूती देने के लिए स्कूल एजुकेशन शगुन का शुभारंभ कहां किया है?Ans.नई दिल्ली
Exp-शगुन के ”श” का अर्थ है- शाला और “गुन”का अर्थ है- गुणवत्ता| इसमें शिक्षा से जुड़े सभी ऑनलाइन पोर्टल तथा वेबसाइट लिंक किया गया है|31.आक्सो बायोडिग्रेडेबल सेनेटरी नैपकिन बिक्री की शुरुआत 2.50 रु.प्रति पैड की दर से कब किया गया था?Ans.4 जून 2018Exp-अब यह  ₹ 1  प्रति पैड मिलेगा| यह इस्तेमाल के बाद जब ऑक्सीजन के संपर्क में आता है तो यह पैड बायोडिग्रेडेबल हो जाता है|आज का प्रश्न -Q:- नाविको के लिए फेशियल बायोमेट्रिक डेटा संग्रह कर, बायोमेट्रिक पहचान दस्तावेज (बीएसआईडी)जारी रख करने वाला विश्व का कौन सा नम्बर का देश बन गया|पिछले विडियो के प्रश्न का उत्तर-
लघु रेडियो तरंगों की खोज किसने की थी- हेनरिक हर्ट्ज़(दीर्घ रेडियो तरंग की खोज -मार्कोनी ने की थी)

x

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know