यह ब्लॉग खोजें

Top g.k. question #6

 

Ø समुद्र के जल को किस प्रक्रिया द्वारा शुद्ध किया जा सकता है-------आसवन द्वरा

Ø बायोडीजल के उत्पादन में कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है।------- ट्रांस ऐस्टरीफिकेशन

Ø लोहे की वस्तुओं मे जंग क्या बनने से लग जाती है------- फेरस और फेरिक हाइड्रोऑक्साइड का मिश्रण

Ø पृथ्वी की पपड़ी में विशुद्ध रूप में पायी जाने वाली धातु है------ प्लैटिनम

Ø सिट्रस पत्तों पर पीले धब्बे किसकी कमी के कारण होता है------ मैग्नीशियम

Ø चिकित्सा के लिए गांजा के उपयोग को वैधता प्रदान करने वाला पहला एशियाई देश कौन बना------- थाइलैंड

Ø हाल ही में सिक्किम ने किस प्रजाति की तितली कोराजकीय तितली का दर्जा दिया है-------- ब्लू ड्यूक

Also read - GK Questions of Insects / Interesting Facts of Insects

Ø हाल ही में आगामी श्रीलंका दौरे के लिए भारत की महिला टीम ODI कप्तान के रुप में किसे नामित किया गया है-------- हरमनप्रीत कौर

Ø IWF जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहलीभारतीय महिला कौन बनी------- हर्षदा शरद गरुड़

Ø हाल ही में मंगलुरु कम्बाला का आयोजन किस राज्य में किया गया है--------- कर्नाटक

Ø हाल ही में ISRO ने किस ग्रह के लिए Space Brics बनाने की तकनीक विकसित की है-------- मंगल

Ø किसके द्वारा 2035 तक नई पेट्रोल और डीजल करों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में मतदान किया गया है------ अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय

Ø किसी बिजली की इस्तरी को गर्म करने के लिए किस धातु का प्रयोग किया जाता है ---------ताइक्रोम

Ø डलहौजी पर्वतीय सैरगाह अवस्थित है---------हिमाचल प्रदेश में

Ø तव नालन्दा महाविहार किसके लिए विख्यात है---------- हेनसांग स्मारक

Ø भारत में नालन्दा विश्वविद्यालय किस राज्य में स्थित था ----------- बिहार

Ø कार्बेट नेशनल पार्क किस जिले में स्थित है ----------नैनीताल

Ø कुतुबमीनार का निर्माण किस शासक ने पूरा कराया था -----------इल्तुतमिश

Ø कौन सा मुगल शासक चित्रकारों का सबसे बड़ा संरक्षक था----------- जहाँगीर

Ø दुष्यन्त को प्रेम पत्र लिखती शकुन्तला का चित्रण किसने किया है-----------राजा रवि वर्मा

Ø वह वायंत्र जिस पर उस्ताद अमजद अली खाँ ने निपुणता हासिल की है----------सरोद

Ø राउफ किस राज्य की प्रमुख लोकनृत्य है------------कश्मीर

Ø इकेबाना किसका जापानी रुप है---------फूलों की सजावट का

Ø पण्डित भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है---------शास्त्री संगीत

 Also read - भारत के राष्ट्रीय प्रतीक(National Emblem of India)

Ø हाल ही मे खाद्य सुरक्षा सूचकांक में बड़े राज्यों की श्रेणी में किस राज्य ने पहला स्थान हासिल किया है------ तमिलनाडु

Ø एक साल में 100 अरब अमेरिकी डॉलर राजस्व पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बन गई है------- रिलायंस प्रश्न

Ø किस केंद्रीय मंत्री ने सिंगल नोडल एजेंसी (SNA) डैशबोर्ड लॉन्च किया है-------- निर्मला सीतारमण

Ø हाल ही में 22 वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IFA) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार किसने जीता है------- विक्की कौशल

Ø हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य के शानदार समुद्र तटों पर निगरानी रखने के लिए बीच विजिल ऐप लॉन्च किया है------- गोवा

Ø हाल ही में किस देश ने डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए दुनिया का पहला मरम्मत का अधिकार विधेयक पारित किया है------- अमेरीका

Ø कौन सी नदी भूमध्यरेखा को दो बार पार करती है ----- कांगो नदी

Ø भारत के किस राज्य में गन्ने की खेती के अन्तर्गत सबसे अधिक भूमि है ------ उत्तर प्रदेश

Ø दुलहस्ती हाइड्रो पावर स्टेशन किस नदी पर अवस्थित है ------ चिनाब

Ø तीस्ता जल विद्युत परियोजना किस राज्य में स्थित है ------ सिक्किम

Ø कपास के रेशे प्राप्त होते है ------- बीज से

Ø धान की उत्पत्ति हुई थी-------- दक्षिण-पूर्व एशिया में

Ø तपोवन और विष्णुगढ़ जलविद्युत परियोजना कहाँ अवस्थित है ------- उत्तराखंड में

Ø सूर्य की दीप्तिमान सतह को कहते है ------- प्रकाशमण्डल

Ø हरिके बैराज किन नदियों के संगम पर है --------ब्यास और सतलज पर

Ø जीवन रक्षक अथवा बचाव सिचाई इंगित करती है -------- पी. डब्ल्यू पी.सिचाई

Ø किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिचाई भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है ------ उत्तर प्रदेश

Also read - रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर  

Ø तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशः किन कारणों से होती है वे है ------- उत्तरी-पूर्वी मानसून

Ø 22 दिसम्बर को सूर्य लम्बवत् चमकता है ------- मकर रेखा पर

Ø भारत के किस क्षेत्र में शीतकाल में वर्षा होती है ------- पश्चिम

Ø सौर मण्डल मे किस ग्रह के सबसे अधिक उपग्रह है -------- शानि

Ø भारत में सुनामी वार्निंग सेन्टर अवस्थित है ------- हैदराबाद

Ø भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है ------- उत्तर प्रदेश

Ø किन नदी पर शिव समुद्रम जलप्रपात अवस्थित है ------- कावेरी नदी पर

Ø भेड़ाघाट पर कौन जलप्रपात अवस्थित है --------- धुआंधार

Ø दूध-गंगा नदी किस राज्य में अवस्थित है -------- उत्तराखंड, जम्मू एवं कश्मीर में

Ø मानसून किस प्रकार की हवा है -------- मौसमी हवाएँ

Ø दामोदर नदी की सहायक नदी है, ------- हुगली

Ø कौन सी नदी रिफ्ट घाटीया भ्रंश-द्रोणी से होकर बहती है------- नर्मदा

Ø चिनूक क्या है --------- एक स्थानीय हवा

Ø वर्ष 1953 में, जब आंध्र प्रदेश राज्य एक अलग राज्य बना, तब उसकी राजधानी कौन बनी-------- कुर्नूल

Ø भारत के समस्त राज्यों में क्षेत्रफल अनुसार उत्तर प्रदेश का क्या स्थान है -------- चौथा

Ø भारतीय प्रायद्वीप की केंद्रीय उच्च भूमि बनी हुई है ------- आग्नेय और कायांतरिक चट्टानों से

Ø किसे रिक्टर मापनी पर मापा जाता है -------- भूकम्प की तीव्रता

Ø भारत के किस राज्य को भारत का कोहिनूर कहा जाता है -------- आंध्र प्रदेश

Ø भूगर्भ के अंदर पिघला हुआ पदार्थ कहलाता है ------- लावा

Ø एक द्वीप पर निर्मित भारत का बड़ा नगर है ------- मुंबई

Ø किस द्वीप युग्म को टेन डिग्री चैनेल अलग करता है ------ अंडमान तथा निकोबार को

Ø चन्द्रमा के प्रकाश को पृथ्वी पर पहुँचने में कितना समय लगता है-------1.3 सेकण्ड

Ø भारत के पश्चिम तटीय मैदान के उत्तरी भाग को किस अन्य नाम से जाना जाता है -------- कोंकण

Ø एण्डीज पर्वत उदाहरण है --------- वलित पर्वत का

Ø अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सबसे अधिक ऊँचाई वाली चोटी कौन है ------- सैंडल पीक

Ø कांगों और अमेजन बेसिन स्थित है ------- भूमध्यरेखीय प्रदेश में

Ø तमिलनाडु व आन्ध्र प्रदेश के तट का नाम है -------- कोरोमण्डल

Ø भारत में कितने राज्य तटरेखा में लगे है ------ 09

Ø लिपुलेख दर्रा स्थित है ------- उत्तरांचल में

Ø भारत के दक्कन के पठार पर बैसाल्ट-निर्मित लावा शैलों का निर्माण हुआ है -------- क्रिटेशियसम युग

Ø मानव भूगोल मानव पारिस्थितिकी है यह परिभाषा किसने दी थी ------- एच. एच.बैरोज ने

Ø दक्षिण अमेरिका के समशीतोष्ण घास के क्षेत्र कहलाते है -------- पम्पाज

Also read - History Imp gk questions for exams

Ø नाथू ला दर्रा किस राज्य में स्थित है ------- सिक्किम में

Ø गुरु शिखर पर्वत चोटी कौन से राज्य में अवस्थित है -------- राजस्थान

Ø नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है -------- उत्तराखंड में

Ø प्रथम भारतीय नारी जो एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने में सफल हुई थी - --------- बछेन्दी पाल

Ø एवरेस्ट पर चढ़ने वाली दुतीय भारतीय महिला है ------- संतोष यादव

Ø दक्षिण भारत की सबसे ऊँची चोटी है ------- अनाइमुडी

Ø नॉर्मन अर्नेस्ट बोरलॉग, जो हरित क्रांति के जनक माने जाते है किस देश से है------- संयुक्त राज्य अमेरिका

Ø नीलगिरि पर्वतमाला किस राज्य में स्थित है -------- तमिलनाडु

Ø पूर्वी हिमालय की तुलना में ट्री-लाइन का ऊँचाई मान पश्चिमी हिमालय में होता है --------- कम

Ø उत्पत्ति की दृष्टि से पर्वत श्रेणियों में से सबसे नवीनतम कौन सी है-------- पटकोई श्रेणियाँ

Ø प्रमुख कारक जो प्रकृति में संतुलन बनाये रखता है ------- पर्यावरणीय दशाएँ

Ø किसे विश्व के कहवा बन्दरगाह के नाम से जानते है -------- सॉन्टोस

Ø काजीरंगा नेशनल पार्क स्थित है ------- असम में

Ø कालाहारी मरुस्थल के  निवासी  कहलाते है------- बुशमैन

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know