Ø वह अन्तिम हिन्दू राजा जिसने
हिन्दू स्वराज स्थापित करने में कुछ हद तक सफलता पाई थी, --------------छत्रपति शिवाजी
Ø किसके प्रयासों से 1856 में विधवा पुनर्विवाह अधिनियम
पारित हुआ था--------------ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
Ø 1857 के सैनिक विद्रोह का तात्कालिक
कारण क्या था-----------सैनिकों को चर्बी लगे कारतूसों को
आपूर्ति
Ø प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के
बाद मुगल बादशाह बहादूर शाह जफर को निर्वासित किया गया---------------रंगून में
Ø भारतीय जनसंघ की स्थापना किसने की---------श्यामा प्रसाद मुखर्जी
Ø प्रार्थना समाज की स्थापना में किसने
सर्वाधिक योगदान दिया था-------------आत्माराम पांडुरंग
Ø 1899 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
द्वारा प्रकाशित प्रथम साप्ताहित पत्र था ----------------इंडिया
Ø 1885 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी---------------डब्ल्यू. सी .बनर्जी
Ø महात्मा गाँधी ने व्यक्तिगत
सत्याग्रह के लिए प्रथम सत्याग्रही के रुप में किसे चुना---------------विनोबा भावे
Ø वह ब्रिटिश प्रधानमंत्री, जिसके समय भारत ने स्वतंत्रता
प्राप्त की, था -------------क्लीमेन्ट एटली
Ø असहयोग आन्दोलन मुख्यतः किस कारण
से वापस ले लिया गया था--------------चौरी -चौरी काण्ड
Ø सर्वप्रथम स्वराज्य शब्द का
प्रयोग 9 वीं
शताब्दी के अन्त में किस स्वाधीनता सेनानी के द्वारा किया गया। -------------बाल गंगाधर तिलक
Ø मुस्लिम लीग के प्रथम पृथक
निर्वाचन का अधिकार कब मिला--------1909
Ø कौन से एक क्रान्तिकारी थे जो बाद
में एक योगी और दार्शनिक बन गए--------------अरबिन्दो घोष
Ø दांडी कूच कब किया गया था -----------1930 ई.
Ø महात्मा गाँधी के किस सत्याग्रह
आन्दोलन में स्त्रियों ने सर्वाधिक भाग लिया-----------------नमक सत्याग्रह
Ø सर्वप्रथम इंग्लैंड को बनियों
का देश किसने कहा था-----------नेपोलियन
Ø फ्रंटियर गाँधी किसे कहा गया था ------------खान अब्दुल गफ्फार खान
Ø वेदों में सम्पूर्ण सच्चाई निहित
है यह व्याख्या की गई----------------स्वामी दयानन्द द्वारा
Ø किस ब्रिटिश वायसराय / गवर्नर
जनरल का सती प्रथा उन्मूलन में प्रमुख योगदान माना जाता है------------ लार्ड विलियम बेटिक
Ø भारतीय इतिहास में राजा राममोहन
राय को प्रमुख रूप से माना जाता है -----------------समाज सुधारक
Ø बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की
स्थापना किसने की थी-----------पं. मदनमोहन मालवीय
Ø गुरु गोविन्द सिंह की हत्या एक
अफगान द्वारा कहां की गई----------------नांदेड
Ø भीम बेटका की गुफाएं कहाँ स्थित
है ------ भोपाल से 45 किमी. पश्चिम में
Ø भीम बेटका गुफाएं चारों ओर से किस
पर्वतमालाओं से घिरी हुई है-------- विंध्य पर्वतमालाओं
Ø भीम बेटका में उकेरे गए अधिकाश
चित्र किस रंग के है ---------लाल और सफेद
Ø भीम बेटका के गुफाओं की खोज किसने
की ------------डॉक्टर विष्णु श्रीधर वाकणकर द्वारा (वर्ष 1957-58 में)
Ø यूनेस्को द्वारा भीम बेटका को कब विश्व धरोहर
सूची में शामिल किया गया----------2003 में
Ø किस देश से होकर भूमध्यरेखा
नहीं गुजरती है ---------------वेनेजुएला
Ø भारत में अधोलिखित झीलों में से
कौन प्रॉन मछली के उत्पादन के लिए जानी जाती है----------चिल्का झील
Also read -TOP HISTORY QUIZ # 3
Ø कार्बेट नेशनल पार्क (राष्ट्रीय
उद्यान) अवस्थित है----------------उत्तरांचल में
Ø किसे मूक्ता मेघों की जननी कहा
जाता है-------------समताप - मण्डल
Ø कौन सा देश जाति आत्महत्या की
समस्या का सामना कर रहा है---------------फ्रान्स
Ø मेघालय की गारो, खासी एवं जयन्तिया पहाड़ियां
संरचनात्मक दृष्टि से सम्बन्धित है-------------प्रायद्वीपीय पठार
Ø सर्वप्रथम किस देश का मृदा
वर्गीकरण सम्पूर्ण रुप से1938 में प्रकाशित हुआ-------------------संयुक्त राज्य अमेरिका
Ø वायुमंडल में कौन सी परत वायुयान
उड़ान के लिए अत्यनन्त सुविधाजनक दशाएं रखती है --------------समतापमंडल
Ø उपोष्ण आर्द्र जलवायु का
विस्तार महाद्वीपों के किस भाग में पाया जाता है--------------पूर्वी
Ø जर्मनी में उत्तरी सागर एवं
बाल्टिक सागर को कौन सी नहर जोड़ती है। ------------------कील नहर
Ø उष्ण कटिबन्धीय क्षेत्र के
अन्तर्गत पैदा किया जाने वाला चावल किस नाम से जाना जाता है ----------------इण्डिका
Ø भारत में वर्षा का आधिक्य होते
हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है, इसका कारण है ------------वर्षा के पानी का
तेजी से बह
जाना, पानी शीघ्रता से भाप बनकर उड़ जाना
तथा वर्षा का कुछ थोड़ा ही महीने में जोर होना
Ø मानसून निवर्तन से सबसे अधिक
वर्षा कहाँ होती है---------चेन्नई
Ø भारत के पश्चिमी तटों में
ग्रीष्म में अति उच्च वर्षा मुख्यत किसके कारण होती है-----------उष्णकटिबंधीय अवस्थिति
Ø भारत के पश्चिम समुंद्री तट पर
वर्षा किस मानसून से होती है।----------- दक्षिण - पश्चिम
Ø मानसून शब्द की व्युत्पत्ति किस
भाषा में हुई है-------------अरबी
Ø उत्तर पूर्वी मानसून से सबसे
अधिक वर्षा प्राप्त करने वाला राज्य है----------तमिलनाडु
Ø भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त
होने वाला शब्द सत्यमेव जयते किस उपनिषद् के लिए गया है-------------मुण्डक उपनिषद्
Ø किस राज्य में प्रत्यावर्ती
मानसून का अधिक प्रभाव होता है------------तमिलनाडु
Ø उत्तर प्रदेश के किस जनपद की सीमा
नेपाल से उभयनिष्ठ नहीं है-----------कुशीनगर
Ø भारत में अंग्रेजों के शासन काल
में सभी तीनों गोलमेज सम्मेलन आयोजित हुए थे ---------लंदन में
Ø 2011की जनगणना के अनुसार भारत का
कौन सा राज्य सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला है-----------बिहार
Ø अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण
शिक्षा कार्यक्रम का शुभारम्भ किस वर्ष में हुआ था---------1972
Ø नदी घाटी जो क्षेत्र के सामान्य
ढाल के लम्बवत् विकसित होती है को कहा जाता है--------अनुवर्ती घाटी
Ø एक संघीय व्यवस्था और केंद्र
में द्वैध शासन भारत में लागू किया गया था-------------1935 के अधिनियम द्वारा
Ø भारत के लिए संविधान की रचना हेतु
संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था---------स्वराज पार्टी ने 1934 में
Ø किसने सुझाव दिया था कि भारत की
स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रुप में भंग कर
दिया जाना चाहिए---------------महात्मा गाँधी
Ø किस वर्ष में जन - गण - मन को
भारत के राष्ट्रगान के रूप में अपनाया गया-----------1950 में
Ø राज्य सभा के गठन में प्रतिभा, अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व
देने में भारतीय संविधान निर्माता किस उदाहरण से प्रभावित हुए थे------------आइरिश गणतंत्र
Ø यदि भारत संघ को एक नए राज्य का
सृजन करना हो तो संविधान की किस अनुसूचियों में से एक को अवश्य संशोधित किया जाना
चाहिए-----------पहली
Also read - RAILWAY GK QUESTIONS
Ø भारत के संविधान के अंतर्गत विषय
तथा सम्बन्धित सूची में.वन किस
सूचि में है -------- समवर्ती सूची
Ø भारत के संविधान के अंतर्गत विषय
तथा सम्बन्धित सूची में डाकघर बचत बैंक किस सूचि में है ------- संघीय सूची
Ø भारत के संविधान के अंतर्गत विषय
तथा सम्बन्धित सूची में जन स्वास्थ्य किस सूचि में है ------- राज्य सूची
Ø राष्ट्रपति के सिफारिश के बगैर
कोई विधेयक जो कर लगाता है विधायिका में नहीं रखा जा सकता है यह प्रावधान भारत के
संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत आता है------------अनुच्छेद 117
Ø हम, भारत के लोग शब्दों का प्रयोग
भारतीय संविधान में कहाँ किया गया-------------संविधान की प्रस्तावना
Ø भारतीय संविधान के विषय में कथन ”भारतीय
संविधान अधिक कठोर तथा अधिक लचीले के मध्य एक अच्छा संतुलन स्थापित करता है” किसका
है ------------बी. आर.अम्बेडकर
Ø राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्य तथा कितने संघ
राज्य बनाए------------14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
Ø भारतीय संविधान कौन सी नागरिकता
प्रदान करता है---------एकल नागरिकता
Ø भारतीय संविधान में किस
अनुच्छेद के अंतर्गत नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए है------------अनुच्छेद 12 से 35
Ø मद्रास राज्य बनाम दोरायराजन1951 के मुकदमें में भारतीय सर्वोच्च
न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरुप किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया --------------भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
Ø भारतीय संविधान का कौन सा
अनुच्छेद व्यक्ति के विदेश यात्रा के अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है-----------अनुच्छेद 21
Ø भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त हिंदू शब्द किसे
सम्मिलित नहीं करता--------------पारसियों का
Ø संविधान का कौन सा भाग कल्याणकारी
राज्य का आदर्श घोषित करता है----------------राज्य के नीति निदेशक तत्व
Ø भारत के संविधान के किस अनुच्छेद
के अधीन भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है-------------अनुच्छेद 123
Ø भारत के राष्ट्रपतियों में कौन
दार्शनिक राजा अथवा दार्शनिक शासक के रूप में जाना जाता है------------डॉ. राधाकृष्णन
Ø नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की
टीका टिप्पणी पर उचित कार्यवाही करने की अंतिम जिम्मेदारी है------------संसद की
Ø राष्ट्रपति आंग्ल - भारतीय समुदाय
से कितने सदस्यों को नामित कर सकता है यदि वह इस राय का है कि लोक सभा में इस
समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व नहीं है ------------- 2
Ø यदि स्पीकर त्यागपत्र देना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र में किसे संबोधित करना होगा ------------ उपाध्यक्ष को
Ø कौन, एक संघीय बजट की तैयारी और उस संसद में पेश करने के लिए उत्तरदायी है-----------आर्थिक कार्य विभाग
प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know