Ø कोयला और खनिज तेल किस प्रकार के चट्टानों में
पाया जाता है ---------- अवसादी
Ø भारत में गन्ने के उत्पादन के घटते क्रम में
चार राज्यों का क्रम है -------- उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र,तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश
Ø कौन सा भारत का पिट्स्बर्ग कहलाता है ------- जमशेदपुर
Ø विश्व का चीना का कटोरा किस देश को कहा जाता
है ------- क्यूबा
Ø भारत का राष्ट्रपति थलसेना का होता है------- प्रधान सेनापति
Ø थलसेना का मुख्यालय है-------- नई दिल्ली में
Ø प्रत्येक वर्ष को किस दिन भारतीय थल सेना दिवस
के रुप मे मनाया जाता है----------15 जनवरी
Ø थलसेना का आदर्श वाक्य होता है------ सर्विस बिफोर सैल्फ
Ø थलसेना की स्थापना की गई थी-------1 अप्रैल 1895 में
Ø विश्व का कौन सा देश टिन का का सर्वाधिक
निर्यात करता है--------इण्डोनेशिया
Also read - टॉप इतिहास क्विज ( Top History Quiz)
Ø हॉकी का जादूगर किसे कहा जाता है--------मेजर ध्यानचंद को
Ø नोबेल पुरस्कार कितने क्षेत्रों में दिया जाते
है------- 6
Ø दादा साहेब पुरस्कार फिल्म के किस क्षेत्र में
उल्लेखनीय सेवा के लिए दिया जाता है------ फिल्म उद्योग
विकास
Ø ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड नामक कार्यक्रम कब शुरु
किया गया ------ 1988 ई.
Ø भारतीय नाट्य संस्थान कहाँ स्थित है------- नई दिल्ली
Ø राष्ट्रीय फिल्म एवं विकास निगम की स्थापना
किस वर्ष हुई थी------ 1980 ई.
Ø विष्णु के दस अवतारों की जानकारी का स्रोत है --------
भगवद्गीता
Ø किस बौद्ध ग्रन्थ को प्रारम्भिक बौद्ध धर्म का
एनसाइक्लोपीडिया कहा जाता है----------सुत्तपिटक
प्रस्त्र
Ø किसके शासनकाल में राजकीय धर्म इस्लाम
सम्पाप्त किया गया था--------अकबर
Ø बौद्ध धर्म को मानवे वालों की सर्वाधिक संख्या
किस राज्य में है-------महाराष्ट्र
Ø प्राचीन पौराणिक और विश्वविख्यात हरिहर
क्षेत्र का मेला कहाँ लगता है----------- बिहार
Ø भारत में प्रथम खुला विश्वविद्यालय की स्थापना
कहाँ हुई ------ नई दिल्ली
Ø पुरी की रथ यात्रा किनके सम्मान में निकाली
जाती है------- कृष्ण, सुभद्रा व बलराम
Ø ईसा मसीह के जन्म दिन के रुप में मनाया जाने
वाला त्योहार है------ क्रिसमस
Ø कम्बोडिया स्थित अंकोरवाट मन्दिर किस देवता को
समर्पित है------विष्णु
Ø दिल्ली स्थित लालकिला का निर्माण किसने कराया------
कुतुबुद्दीन ऐबक
Ø कोणार्क मन्दिर का निर्माण किस वंश के शासकों
द्वारा काराय गया था। ------- पूर्वी गंगा
Ø कीर्तन परम्परा का जन्मदाता किसे कहा जाता है-------
चैतन्य
Ø उस्ताद अली खान किस वाद्यंत्र को बजाते थे-------
शहनाई
Ø जैमिन राय ने कला के किस क्षेत्र में नाम
कमाया------- चित्रकला
Ø मधुबली चित्रकला शैली का सम्बन्ध किस राज्य से
है------- बिहार से इस्लाम धर्म के प्रवर्तक
पैगम्बर मुहम्मद का जन्म कहाँ हुआ था-------- मक्का में
Ø रंगोली भारत के किस क्षेत्र की प्रमुख लोक कला
शैली है-------- महाराष्ट्र
Ø प्लानिंग एण्ड द पुअर पुस्तक के लेखक कौन है-------- बी. एस. मिन्हास
Ø भारतीय मानसून का वर्णन सबसे पहले किस अरब
विद्वान द्वारा जारी किया गया-------- अलमसूदी
Ø वर्षा की सर्वाधिक विरलता कहाँ पायी जाती है------- लेह में
Ø भारत में पहली बार जनगणना किसके कार्यकाल में
सम्पन्न हुई थी------- लॉर्ड मेयो
Ø 2011 की जनगणना के अन्तिम ऑकड़ों के अनुसार किस
राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों का प्रतिशत सर्वाधिक है-------- पंजाब
Ø लेप्चा तथा भूटिया जनजातियों का निवास क्षेत्र
कहाँ है ------- उड़ीसा
Ø देश की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी है-------शताब्दी एक्सप्रेस
Ø देश की प्रमुख जीप निर्माता कम्पनी महिन्दा
एण्ड महिन्दार कम्पनी लिमिटेड किस स्थान पर स्थित है------- गुडगाँव
Ø रणथम्भौर वन्य जीव अभयारण्य भारत के किस
प्रदेश में स्थित है-------- राजस्थान
Ø फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा
स्थान है------- तृतीय
Also read - Science Quiz
Ø दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा
स्थान है------- प्रथम
Ø दाचिगाम राष्ट्रीय उद्यान में मुख्य रुप से
पाया जाता है ------ तेंदुआ
Ø विश्व प्रसिद्ध खारे जल की झील सांभर किस
राज्य में स्थित है-------राजस्थान
Ø प्रसिद्ध लैगून झील चिल्का किस राज्य में
स्थित है------- उड़ीसा
Ø भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में
सर्वाधिक सफल रही है ------- गेहूँ और चावल
Ø तम्बाकू के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन
सा स्थान है------- तीसरा
Ø जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर किस नदी के
तट पर स्थित है------झेलम
Ø आर्यों ने भारत में किस दर्रे से होकर प्रवेश
किया था------ खैबर दरों से
Ø गंगा नदी को बांग्लादेश में किस नाम से जाना
जाता है-------- पद्मा
Ø किस नदी को उसकी पवित्रता के कारण दक्षिणी की
गंगा कहा जाता है--------- कावेरी
Ø वह कौन सी नदी है जो एक विभ्रंश घाटी से होकर
बहती है------- नर्मदा
Ø भारत एव पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा
कहलाती है-------- रेडक्लिफ रेखा
Ø भारत का प्रमाणिक समय उस स्थान का स्थानीय
समय है जो स्थित है------ इलाहाबाद के समीप
Ø भारत का संलग्न क्षेत्र प्रादेशिक जल सीमा के
आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है------ 24 मील
Ø कौन सा नगर कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर
अवस्थित है-------अगरतला
Ø क्विक सिल्वर का रासायनिक नाम है------ पारद
Ø रुमैटिक ह्रदय रोग का इलाज किसकी मदद से किया
जाता है------- एस्पिरिन
Ø सूर्य के विकिरण का पराबैगनी प्रकाश किसकी परत
के कारण पृथ्वी के वायुमंडल में नहीं पहुँच पाता है-------ओजोन
Ø किसी भी रासायनिक यौगिक की न्यूनतम सम्भव इकाई
है-------अणु
Also read - प्रमुख पुरस्कार एवं सम्मान
Ø प्रयोगशाला में संश्लेषित किया जाने वाला पहला
कार्बनिक यौगिक था------ यूरिया
Ø भारतीय केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान स्थित
है------ लखनऊ में मानव
शरीर में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है------- जल
Ø लकड़ियों के जलने से निकलने वाली मुख्य गैस है-------- कार्बन डाइऑक्साइड
Ø जस्ता चढ़ाने की प्रक्रिया में लौह चादर किससे
लेपित किया जाता है------- एल्युमिनियम
Ø सबसे शुद्ध कोयले का प्रकार कौन सा है------- एन्थ्रेसाइट
Ø जब किसी जल की कठोरता उबालने से दूर हो जाए, तो कठोरता की प्रकृति कहलाती है------- अस्थायी
Ø दियासलाई के विनिर्माण में प्रयुक्त मूलतत्व
होता है------ फॉस्फोरस
Ø स्थित वैद्युत अवक्षेपित्र का प्रयोग किसे
नियंत्रित करने के लिए किया जाता है------- वायु प्रदुषण
Ø सिनकोना के पौधे के किस भाग में मलेरिया की
औषधि कुनैन प्राप्त की जाती है------- छाल
Ø मनुष्यों में त्वचा के रंग का नियंत्रण होता
है------ पोलीजीन्स द्वारा
Ø वायु में सल्फर डाइऑक्साइड द्वारा प्रदूषक का
सूचक है---------- लाइकेन
Ø सबसे अधिक अपवर्तनाक वाला आँख का अंग है-----लेन्स
Ø जीवन की उत्पत्ति किस काल में हुई ---------- प्रीकैम्ब्रियन
Ø टिसी-टिसी मक्खी में से कौन सा रोग फैलाती है ------ स्लीपिंग सिकनेस
Ø भारत में सबसे अधिक खाया जाने वाला अनाज है--------चावल
Ø टिटनेस बीमारी को इस नाम से भी जाना जाता है------- लॉकजॉ
Ø प्रकाश संश्लेषण के दौरान प्रकाश ऊर्जा
रुपान्तरित होती है-------रासायनिक ऊर्जा में
Ø चीनी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन सा
स्थान है------- प्रथम
Ø भारत में सोयाबीन का सबसे अधिक उत्पादन किस
राज्य में होता है ------- मध्य प्रदेश
Ø राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन कब किया हुई थी------ जनवरी, 2004 में
Ø द्वितीय पंचवर्षीय योजना का प्रारूप किसने
तैयार किया था ------- पी. सी. महालनोबिस
Ø पंचवर्षीय योजना को अनुमोदित करने वाली
सर्वोच्च संस्था कौन सी है-------- राष्ट्रीय विकास
परिषद्
Ø किस देश में भारतीय बैंकों की सर्वाधिक शाखाएँ
कार्यरत है--------- यू. के.
Ø भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि
में लगा हुआ है-------- 58%
Ø भारतीय मानसून का वर्णन सबसे पहले किस अरब
विद्वान जारी किया गया -------- अलमसूदी
Ø किस राज्य की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक है------- गोवा
Ø झारखण्ड राज्य की सबसे बड़ी जनजाति है------- संथाल
Ø हरे पौधों को कुल कितने पोषक तत्वों की
आवश्यकता होती है----------16
Ø मानव शरीर के भीतर खून निम्न की उपस्थिति के
कारण नहीं जमता है --------हैपारीन
Ø बौद्ध धर्म की किस एक शाखा में मंत्र, हठयोग एवं तांत्रिक आचारों की प्रधानता है -------------हीनयान
Ø खालसा किस धर्म से सम्बन्धित है -----------सिक्ख धर्म
Ø शिकाओ में सम्पन्न 1893 के विश्वधर्म सम्मेलन में भारत के प्रतिनिधि
कौन थे -----------स्वामी विवेकानन्द
Ø किसके शासन में गुरुनानक देव ने सिक्ख धर्म की
स्थापना की,
वह कौन था-------------
सिकन्दर लोदी
Ø प्रतिवर्ष प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली
शाह मजार पर मेला लगता है--------------देवाशरीफ
Ø वार्षिक पुष्कर मेला किस राज्य में आयोजित
किया जाता है---------- राजस्थान
प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know