टॉप भूगोल क्विज भाग -2
❇हरिकेन क्या है—---- एक
चक्रवात
❇चक्रवात की
उत्पत्ति कैसे होती है—--- दो
भिन्न तापमान वाली राशियों से
❇चक्रवात की दिशा
क्या होती है—---- उत्तरी
गोलार्द्ध में घड़ी की सुई के विपरीत और दक्षिणी गोलार्द्ध में घड़ी की सुई के
अनुकूल
❇चक्रवात की आकृति
कैसी होती है—---- अंडाकार
❇चक्रवात का शान्त
क्षेत्र क्या कहलाता है—---- चक्षु
❇चक्रवात की आँख’ किस चक्रवात की
विशेषता है—---- उष्ण
कटिबंधीय चक्रवात
❇चक्रवात की शक्ति
को किस पैमाने पर मापा जाता है—---- टी-स्केल
❇टायफून क्या है—---- जापान
व चीन महासागर के चक्रवात
❇उष्ण कटिबंधीय
चक्रवातों को ऑस्ट्रेलिया में किस नाम से जाना जाता है—---- विलीविली
❇भवर सिद्धांत’ किससे संबंधित है—---- चक्रवातों
से
❇ ‘भवर सिद्धांत’ का प्रतिपादन
किसने किया—----- बर्कनीज
❇टोरनेडो का संबंध
किससे है—----- उत्तरी
अमेरिका से
❇प्रतिचक्रवात की
विशेषता क्या है—--- स्वच्छ
आसमान
❇उच्च दबाब वाली
हवाएं जो केंद्र से बाहर की ओर चलती है, उन्हें क्या कहते हैं—----- प्रतिचक्रवात
❇प्रतिचक्रवात किस
क्षेत्र में उत्पन्न होते हैं—---- भूमध्यरेखीय क्षेत्र में
❇प्रति चक्रवात की
आकृति कैसी होती है—----- गोलाकार
❇कौन-सा चक्रवात
सबसे अधिक विनाशकारी होता है—---- टोरनेडो
❇डोलड्र क्या है—---- भूमध्य
रेखा के आसपास का अल्प दाब क्षेत्र
❇उत्तरी गोलार्द्ध
में चक्रवात में वायु की दिशा क्या होती है—---- वामावर्त
❇दक्षिणी
गोलार्द्ध में चक्रवात में वायु की दिशा क्या होती है—----- दक्षिणावर्त
❇ट्विस्टर क्या है—----- स्थलीय
अमेरिका का चक्रवात
❇प्रतिचक्रवात
चक्रवात की तुलना में होते हैं—----- बड़े
❇प्रतिचक्रवात में
वायु दाब कहाँ सबसे अधिक होता है—----- केंद्र में
❇टारनेडो चक्रवात
किस क्षेत्र में सबसे अधिक होता हैं—----- अमेरिका तथा ऑस्ट्रेलिया में
❇चक्रवातों की
उत्पत्ति के संबंध में ‘ध्रुवीय वाताग्र सिद्धांत’ का प्रतिपाद
किसने किया—---- जे.
बर्कनीज
❇हरिकेन चक्रवात
की गति लगभग कितनी होती है—----- 120 किमी/घंटा
❇लोकटक झील कहां
है ?----- मणिपुर
❇गोविंद सागर झील
कहां स्थित है ?----- हिमाचल प्रदेश
❇भारत में विशालतम
लैगून है?---- कोलेरू लैगून
❇कोलेरू झील कहां
है?----- आंध्र प्रदेश
❇पुलिकट झील कहां
स्थित है ?----- तमिलनाडु
❇पुलीकट हैं एक-?------ लैगून
❇भारत मे सबसे बडी
मीठे पानी की प्राकृतिक झील हैं?---- वूलर झील
❇एशिया की सबसे
बडी मीठे पानी की कृत्रिम झील है?-----उदयपुर, ढेबर
झील
❇भारत में खारे
पानी की सबसे बड़ी तटीय झील कौनसी हैं ?-----चिल्का झील
❇वूलर झील भारत के
किस राज्य में है ?-----जम्मू
कश्मीर
❇सात ताल झील कहाँ
स्थित है ?----- उत्तराखंड
❇सबसे बड़ी कृत्रिम
झील कौन-सी है ?----- इंदिरा सागर झील
❇मीठे पानी की
सबसे बड़ी झील कौनसी है ?------वुलर झील
❇खारे पानी की
सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?----- सांभर झील
❇सांभर झील किस
राज्य में है ?----- राजस्थान
❇कोलेरू झील कहाँ
स्थित है ?------आंध्रप्रदेश
❇चोलामु झील स्थित
है?-----उत्तरी सिक्किम
❇शालीमार और निशात
बाग़ किस झील के किनारे स्थित है?---- डल झील
Also read - 'भूगोल क्विज़' Top Geography Quiz
❇ज्वालामुखी उदगार
से बनी क्रेटर झील कोनसी है?---- लोनार
❇अद्यार नदी का
उदगम कहाँ से होता है?------चेम्बरमबक्कम झील
❇तुलबुल परियोजना
किस झील पर है?----- वूलर
झील
❇कुगती वन्य पशु
विहार किस राज्य में स्थित है ?-----हिमाचल प्रदेश
❇‘चिपको आंदोलन’ किससे संबंधित है
?-----वन
संरक्षण
❇झूम कृषि अभी भी
किन राज्यों में प्रचलित है ?--------मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर
❇भारत में गेहूँ
की किस प्रजाति की खेती की जाती है ?-----ब्रेड गेंहू
❇मध्यवर्ती फसलें
कब लगाई जाती है ?------ जब नियमित फसलें उगने में विफल हो जाती है।
❇रबी फसल के मौसम
के दौरान भारत में कौन से फसल समूह उगाए जाते है ?------ गेहूं, सरसों, चना
❇पठार की
स्थलाकृति आदर्श है ?------- खनन के लिए
❇भारत का सबसे
बड़ा उत्पादक है ?------कपास, चाय, तांबा, अभ्रक
❇भारत का कौन-सा
राज्य समूह भारत में वाणिज्यिक स्तर पर उत्पादित होता है ?--------- केरल-तमिलनाडु-कर्नाटक
❇विश्व का सबसे
शुष्क स्थान------अटाकामा
मरुस्थल चिली
❇विश्व का सबसे
ऊंचा जलप्रपात------- एंजिल
जलप्रपात
❇विश्व का सबसे
बड़ा जलप्रपात------- ग्वायरा
जलप्रपात
❇विश्व का सबसे
चौड़ा जलप्रपात------- खोन
जलप्रपात
❇विश्व की सबसे
बड़ी खारे पानी की झील------- केस्पियन
सागर
❇विश्व की सबसे
बड़ी ताजा पानी की झील-----लेक
सुपीरियर
❇विश्व की सबसे
गहरी झील------ बैकाल
झील
❇विश्व सबसे अधिक
ऊंचाई पर स्थित झील------ टिटिकाका
❇विश्व की सबसे
बड़ी कृत्रिम झील----- वोल्गा
झील
❇विश्व का सबसे
बड़ा डेल्टा------ सुन्दरवन
डेल्टा
❇विश्व का सबसे
बड़ा महाकाव्य------- महाभारत
❇विश्व का सबसे
बड़ा अजायबघर------ अमेरिकन
म्यूजियम आँफ नेचुरल हिस्ट्री
❇विश्व का सबसे
बड़ा चिड़ियाघर------ क्रूजर
नेशनल पार्क ( द. आफ्रीका )
❇विश्व का सबसे
बड़ा पक्षी-----आस्ट्रिच
( शुतुरमुर्ग )
❇विश्व का सबसे
छोटा पक्षी----हमिंग
बर्ड
❇विश्व का सबसे
बड़ा स्तनधारी----- नीली
व्हेल
❇विश्व का सबसे
विशाल मंदिर----- अंकोरवाट
का मंदिर
❇विश्व में
महात्मा बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा------ उलान
बटोर ( मंगोलिया )
❇विश्व का सबसे
बड़ा घंटाघर------- द
ग्रेट बेल आँफ मास्को
❇विश्व की सबसे
बड़ी मूर्ति----- स्टैच्यू
आँफ लिबर्टी
❇विश्व का सबसे
बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर----- अक्षरधाम
मंदिर दिल्ली
❇विश्व की सबसे
बड़ी मस्जिद------ जामा
मस्जिद (दिल्ली)
❇विश्व की सबसे
ऊंची मस्जिद------ सुल्तान हसन
मस्जिद,कहिरा
❇विश्व का सबसे
बड़ा चर्च------ वेसिलिका
आँफ सेंट पीटर ( वेटिकन सिटी )
❇विश्व की सबसे
लंबी रेलवे लाइन----- ट्रांस-साइबेरियन
लाइन
❇विश्व में सबसे
लंबी रेलवे सुरंग------ सीकन
रेलवे सुरंग जापान
❇विश्व का सबसे
लम्बा रेलवे प्लेटफार्म------ खड़गपुर
प. बंगाल 833
❇विश्व का सबसे
बड़ा रेलवे स्टेशन------ ग्रांड
सेंट्रल टर्मिनल न्यूयॉर्क
❇विश्व में सबसे
व्यस्त हवाई अड्डा ------- शिकागो
- इंटरनेशनल एयरपोर्ट
❇महाद्वीप अलग
कैसे हुए?------ विवर्तनिक
क्रिया से
❇वलन-क्रिया किसका
परिणाम हैं? ------
पर्वत-निर्माणकारी बल
❇'नाइंटी ईस्ट रिज' कहाँ पर स्थित
हैं?------- हिन्द
महासागर
❇खनिज क्या हैं?------- अकार्बनिक
ठोस
❇बैलाडिला किसके
लिए प्रसिद्ध है?------
लौह-अयस्क
❇किस फसल की बुवाई
तथा कटाई के बीच सर्वाधिक अंतराल पाया जाता है?-----गन्ना
❇त्रिवेणी नहर में
किस नदी से पानी आता है?------ गंडक
❇सूर्य के ऊपर के
भाग को क्या कहते हैं?------ वर्णमंडल
❇भू-गर्भ में जिस
स्थान पर भूकंपीय तरंगों की उत्पत्ति होती है, उस स्थान को क्या
कहा जाता है?-----
भूकम्प केंद्र
❇पश्चिम की ओर
भ्रमण करने वाला ग्रह है?----- अरुण
❇खारेपन की दृष्टि
से जो समुद्र अन्य तीनों से भिन्न है, वह है?-----मृत सागर
❇मृत सागर में
उच्च लवणता का कारण है?------ स्थिर जल
❇जलोढ़ पंख कहाँ
निर्मित होते है?-----पहाड़ी
के तलीय क्षेत्र पर
❇काली मिट्टी किस
फसल की खेती लिए सर्वाधिक उपयोगी होता है?----कपास
❇तमिलनाडु के
दो-तिहाई क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है?
------- लाल
मिट्टी
❇सिंहभूम किसके
लिए प्रसिद्ध है?-------
तांबा
❇झरिया कोयला की
खानें देश के किस राज्य में है?------ झारखण्ड
❇कौन-सा पर्वत
महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है?----- रॉकीज
❇भारत की सर्वाधिक
वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है?-----दक्षिण-पश्चिम मानसून से
❇मानसून किस भाषा
का शब्द है?------अरबी
❇तपोवन और
विष्णुगढ़ जलविद्युत् परियोजना कहाँ अवस्थित है?------उत्तराखण्ड
❇काकरापार
परियोजना किस नदी से सम्बन्धित है?-----ताप्ती
❇हिडकल परियोजना
किस नदी पर स्थित है?----- घाटप्रभा
❇गंगा के मैदानों
की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है?-----बांगर
प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -
1. General Questions सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
2. भारतीय भूगोल के प्रश्नोत्तर----
3. QUESTIONS AND ANSWERS OF GEOGRAPHY PART-1
5. Geography GK important questions
6. QUESTIONS AND ANSWERS OF GEOGRAPHY PART-2
7. टॉप इतिहास क्विज ( Top History Quiz)
8. 'भूगोल क्विज़' Top Geography Quiz












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know