YouTube Search Tricks and Tips
YouTube की शुरुआत 2005 में चैड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम के संयुक्त प्रयास से हुआ था| जावेद करीम ने ही अपने दोनों साथियों को YouTubeजैसी Online
Social Video Sharing Plateform का आईडिया दिया था, इन्होंने ही PayPal
नामक Online
payment system company के Logo
का डिजाइन भी किया था| हर्ले ने YouTube
का Logo
तैयार किया, स्टीव चैन ने YouTube
के लिए backend
development का कार्य संभाला तथा हर्ले और करीम दोनों मिलकर YouTube
के लिए Design
Prototype को तैयार किया था |
YouTube का सबसे पहला वीडियो जिसका शीर्षक “Me at the zoo” था, को जावेद करीम ने ही Post किया था |इनको उस समय Vimeo और dailymotion जैसे Online video sharing website से प्रतिस्पर्धा करना था| Dailymotion प्रारंभ में केवल फ्रेंच भाषा में था पर बाद में अंग्रेजी और अन्य भाषाओं में आया| इनका देखा देखी गूगल ने भी अपना खुद का एक ऑनलाइन वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म “Google video” के नाम से शुरू किया परंतु असफल रहा, क्योंकि गूगल का सारा ध्यान उस समय इंटरनेट के बादशाह Yahoo को पीछे करने में था |अंत में संसाधनों की कमी के वजह से तीनों ने 9 अक्टूबर 2006 में 1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में YouTube को गूगल को बेच दिया और इस तरह से गूगल ने YouTube का अधिग्रहण कर लिया|
इसे भी पढ़े - Whatsapp Tricks and Tips जो बहुत कम लोग जानते हैं
आज गूगल के पास विश्व का सबसे बड़ा Data
centre है, जिसने YouTube
को दुनिया का सबसे बड़ा Video sharing plateform बना दिया और आज भारत में भी काफी लोकप्रिय है Jio
4G की सेवा आने के बाद से यूट्यूब वीडियो को देखने में भारत शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है| YouTube पर हर मिनट हजारों लाखों की तादाद में वीडियो अपलोड होता है ऐसे में आपको अपनी Choice
का वीडियो ढूंढना भी एक Task
हो जाता है, तो आइए आज हम इसी YouTube
की Tricks
जिसमें आप बिना Ads
के वीडियो देखने से लेकर अपनी watching
history बंद करने तक, आदि के बारे में जानकारी देंगे |
Tricks 1- बिना Advertisement
के video
कैसे देखें --
यदि आप YouTube
video के शुरुआत में, अंत में और बीच-बीच में आने वाले विज्ञापनों से खीझ उठते हैं और चाहते हैं कि बिना विज्ञापन पूरा वीडियो देखना| तो आप यूट्यूब के ऑफिशियल ऐप के बजाय किसी भी Browser
में YouTube
चलाएं वहां आपको एक भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा क्योंकि Browser
हर तरह के विज्ञापनों और ट्रैकरो को ब्लॉक कर देता है |
Step
1. किसी भी Browser
में youtube.com लिखकर click
करें
Step
2.Top right
corner में 3
dots को tap करें
Step 3.अब Add to homescreen को चुने
Step
4. Add पर tap
करें
अब आपके Home
screen पर YouTube
web का shortcut
बन जाएगा और एक click
करके आप उसमें YouTube
वीडियो देख सकते हैं या आप Opera,Chrome
आदि ब्राउज़र में देखते हैं तो उसमें एक बार YouTube सर्च करके वीडियो देख लेते हैं तो autometically
उसका Home
page में shortcut icon बन जाता है उसे click
करके देख सकते हैं|
अब यदि आप YouTube
के Official
app में ही बिना विज्ञापन के वीडियो देखना चाहते हैं तो आप किसी भी मनपसंद वीडियो को open
करें और उसके Progress
bar को Last
तक घसीटते हुए ले जाएं और फिर replay के icon
पर tap कर दें| कुछ इस तरह----
ऐसा करने से वीडियो में आने वाले सभी ऐड साफ हो जाते हैं |
Tricks 2 - Video download करना ----
आप YouTube में पसंद आने पर कोई वीडियो डाउनलोड करते हैं तो वह save होकर उसी YouTube के अंदर ही रहता है आपके गैलरी में वह वीडियो show नहीं होता है| तो इस ट्रिक की मदद से आप किसी भी वीडियो को Mobile
phone या P.C.
में आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे जो आपके गैलरी में show होगा और वहां से आप किसी को भी किसी भी Social
media app में share
कर पाएंगे |
A. Smartphone में ---
आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके नीचे दिए गए menu में से share
option पर tap
करें
अब copy
link option पर tap
करें|
अब अपने किसी भी browser में savefrom.net
टाइप करके इस website
को open
करें और यहां पर link
को paste
कर दें|
ध्यान रखें यदि यहां पर कोई ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता है तो आपको नीचे लिखे continue
downloading in your browser पर tap कर दें|
अब अपनी पसंदीदा वीडियो की Quality
choose कर ले और download
पर tap कर दें|
B. Computer पर---
आप जिस भी वीडियो को देख रहे हैं यदि आप उसको पसंद आने के कारण डाउनलोड करना चाहते हैं तो वीडियो के URL में youtube.com लिखा है ठीक y से पहले ss लिख दे |
अब आप वीडियो की Quality choose करके download
पर click
कर दे
वीडियो डाउनलोड होने लगेगी
इसे भी पढ़े -खोये हुए आधार कार्ड को मोबाइल से आसानी से कैसे निकाले ?
Tricks 3- Global Trending videos देखें ---
Youtube पर हमें अपने explorer page पर India
की trending videos मिलता है,
आप अन्य किसी देश का देखना चाहते हैं तो यह ट्रिक आजमाएं -
Step 1.अपने Profile pic पर tap करे
Step 2.Settings के option
पर जाएं
Step 3.अब General
पर जाएं
Step 4.इसके बाद location
पर tap
करें
अब जिस देश की देखना चाहते हैं उस country
के नाम को select
करें ,अब आप को चुने हुए देश की Trending
videos दिखने लगेगा और वापस अपनी location
को India
कर दें तो भारत का Trending
videos पुनः दिखने लगेगा|
Tricks 4- नापसंद वीडियो से मुक्ति पाएं ---
YouTube कई बार हमारे सामने ऐसे ऐसे वीडियो सुझाने लगता है,जिसका Topics हमको पसंद नहीं है और आप चाहते हैं कि ऐसे videos
आपकी feed
में नजर ना आए तो यह काम कीजिए -
Step 1.जिस Topics
की video
आपको पसंद ना हो उस वीडियो के 3
dots पर tap
करें
Step 2.जो Menu
open होगी उसमें से Don’t recommend channel को choose करें
लेकिन वह चैनल आपको पसंद है, केवल वो टॉपिक पर बनी वीडियो नापसंद है,
तो आप उस menu
में से Not
interested option को choose
करें
Tricks 5 - Watching History छुपाना --
हम Youtube
पर बहुत सारे videos
देखते हैं जिसे YouTube
के library
tab को tap
करके कोई भी जान सकता है कि हम किस टॉपिक पर, किस प्रकार के, कौन-कौन से वीडियोस देखे हैं अब यदि आप यह चाहते हैं कि आप कौन-कौन से वीडियोस देखें हैं या देखते हैं कोई ना जान पाए तो यह ट्रिक आजमाएं ---
Step
1.अपने Profile
pic पर tap करें
Step 2.उसके बाद खुलने वाले menu
में से settings
पर tap
करें
Step 3.अब आप History
& privacy में जाएं
Tricks 6 - Incognito mode enable करना--
अपनी watch history छुपाने का यह भी एक तरीका है कि आप incognito mode को enable कर दें ,इससे आप YouTube पर जो भी वीडियो देखेंगे ,वह watch history में नजर तो आएगी भी नहीं और इससे एक लाभ ये भी होगा कि उस तरह की video आपकी Feed में भी दिखाई नहीं देगी |
Step 1.अपने Profile pic (अवतार) पर tap करें
Step 2.Turn on incognito के option को choose
करे
इसी प्रकार आप इस incognito
mode को tap कर turn off भी कर सकते हैं |
Tricks 7 - Video Links बनाना --
Computer पर YouTube देखने वालों के लिए एक खास ट्रिक ये हैं कि आप किसी भी Videos के कुछ खास अंश जो आपको पसंद हो,वहीँ से वीडियो को शुरू करने के लिए एक लिंक बनाकर वीडियो शेयर कर सकते हैं| तरीका यह है--
Step 1.Video के नीचे से share
option पर click
करें
Step 2.अब आप अपनी मनचाही अवधि (Duration) भर कर start
at से पहले tick का निशान लगा दे उसके बाद link
को copy
करके जिसको share
करना चाहते हैं ,Send कर दे |
जब वह व्यक्ति इस link
द्वारा उस video को play
करेगा तो वीडियो उसी जगह से शुरू होगी जो अवधि आप ने डाली थी |
Tricks 8 - Quality और PlaybackSpeed
बदलना---
Step
1.आप अपनी पसंद की किसी भी Video
को play
करें और Top
right Corner के
3 dots को
tap करें
Step 2.अब जो menu
open होगा उसमें से आप उस video
की Quality
बदल सकते हैं ,साथ ही उसकी playback
Speed नार्मल से कम या ज्यादा भी करके अपने हिसाब से विडियो देख सकते हैं|
इसे भी पढ़े - गूगल सर्च एवं क्रोम ब्राउज़र के ट्रिक्स एवं टिप्स
Tricks 9 - Filter करना
--
Step 1.आप youtube के search icon को tap करके अपनी मनपसंद Topic लिखकर सर्च करे
Step 2.अब Top right corner में 3 dots को click कर के filter
option को चुने |
Step
3.अब जो menu
open होगा उसमे upload,duration ,type ,साथ ही इसके नीचे दिए features को select
कर apply पर tap कर के अपनी पसंद के अनुसार वीडियो देख सकते हैं |
Tricks 10 - Plus (+),Minus
( -) और Comma (,)चिन्ह का प्रयोग ----
A...आप youtube search option में tap करके + option का use करते हैं जैसे---
Kishore kumar +
Rafi तो इन दोनों के हिट्स गाने देख पाएंगे
B... अब यदि Kishor
kumar - Rafi लिखकर search
करेंगे तो आपके second phrase या words को छोड़कर दिखने लगेगा|अर्थात रफ़ी साहब का गाना फीड में नहीं दिखेगा |
C...यदि आप Lata
Mangeshkar लिखकर search
करते हैं तो आपको Choose
option जैसे --
New songs,Last songs आदि दिखाई देते हैं ,परन्तु यदि Lata
Mangeshkar के
बाद comma ( , ) का चिन्ह लगा देते हैं तो उपरोक्त choose option नहीं आता और Filter
option तो दोनों ही प्रकार सर्च कर के पा सकते हैं|
D... यदि Search
option पर अपने searching
words लिखकर comma का चिन्ह (,)लगाकर,जो words लिखेंगे उसी से संबंधित search results आएगा| जैसे-
Amitabh
Bachchan,movie तो उसके सभी मूवीस के नाम दिखने लगेंगे|
कहने का तात्पर्य है कि आप यदि
comma (,) का चिन्ह लगाकर कई शब्द कुछ इस प्रकार लिखते है जैसे ---
a. News,live
b. Adm knowledge
point,this month
तो accurate जवाब खोज रहे हैं, बिना ज्यादा समय गवाएं पा सकते हैं|
c. never say never,partner
ऐसा
लिखने पर उस video को देखकर बनाए गए उसके Fans
के video या Remix
video Feed में नहीं आते हैं बल्कि उसका Official page आता है|
इसे भी पढ़े -
यदि आपको यह
जानकारी अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और हमे subscribe करे|















0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know