यह ब्लॉग खोजें

Whatsapp Tricks and Tips जो बहुत कम लोग जानते हैं

 

Whatsapp Tricks and Tips जो बहुत कम लोग जानते हैं----

 

दुनिया में बहुत सारे सोशल मीडिया ऐप  (Social Media app ) है जो लोगों द्वारा प्रतिदिन Use  किए जा रहे हैं Whatsapp  इन्हीं में से एक है लेकिन यह दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय चैट मैसेंजर ( Chat Messenger)  है ,इस का आविष्कार या निर्माण  Brian Acton और  Jan Koum ने मिलकर अमेरिका के केलिफोर्निया में 24 फ़रवरी 2009 को किया था, जिसे फेसबुक ने 19 फ़रवरी 2014 को खरीद लिया है |इसके चैट ग्रुप (Chat Group ) में अधिकतम 256 लोगों को जोड़ सकते हैं जो टेलीग्राम ( Telegram ) सोशल मीडिया ऐप से काफी कम है परंतु फिर भी इसके कुछ बेहतरीन Features इसके लोकप्रियता का प्रमुख कारण हो सकता है| तो चलिए आज हम आपको व्हाट्सएप के कुछ शानदार ट्रिक्स एंड टिप्स के बारे में बताते हैं जो आपको एक बेहतरीन अनुभव देगा|

 

 Tricks 01 --बेहतरीन क्वालिटी में फोटो सेंड करें ----

 

यदि किसी को आप व्हाट्सएप में Full HD  में एकदम Crystal Clear  फोटो सेंड करते हैं तो Receiver ( प्राप्तकर्ता) को वह फोटो Full HD  में प्राप्त नहीं होता है क्योंकि व्हाट्सएप स्टोरेज (Storage) बचाने के लिए फोटो या इमेज (Image) के साइज को Compress (संकुचित ) कर देता है जिससे फोटो की क्वालिटी प्रभावित हो जाती है| यदि आप चाहते हैं कि Receiver, Sender (प्रेषक) द्वारा सेंड किए गए Full HD  के Photos या Wallpaper  ही प्राप्त करे वह भी बिना फोटोस के गुणवत्ता को खोये तो आपको यह ट्रिक अपनाना होगा|

 Step 1:- यदि आप किसी को कोई फोटो सेंड कर रहे हैं तो आप अपने Gallery  या Camera ऑप्शन से भेजने के बजाय डाक्यूमेंट्स (Documents) के विकल्प पर क्लिक करें |

                                       


Step 2:- अब एक नई स्क्रीन खुल जाएगी जिससे आपको Browser Other docs पर टच करें और अपने फोटो सेंड कर दे इस ट्रिक की मदद से आप चाहे तो Video या Audio  को भी सेंड कर सकते हैं|

                                    


 

 Trick 02 ---फॉर्मेटिंग फीचर्स (Farmatting Features ) का उपयोग कैसे करें ----

 

आप अपने चैट (Chat)  को और मजेदार ( Interesting ) बनाने के लिए व्हाट्सएप में दिए 7 फॉर्मेटिंग फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं वैसे तो यह साधारण Word Farmatting Features है पर यह आपको एक अनोखा अनुभव देने में सक्षम है|

Tips 1--- यदि किसी शब्द या वाक्य  ( Word or Sentence ) के शुरू (Starting ) में और शब्द या वाक्य के अंत (Last) में बिना जगह या स्पेस (Space ) छोड़े स्टार ( Star *)  निशान जिसे एस्टीरिस्क (Asterisk) कहते हैं, लगा देते हैं तो वह शब्द या वाक्य मोटा  (Bold) हो जाता है|



 Tips 2--जब किसी शब्द या वाक्य के शुरू में और अंतिम में लो लाइन ( _ ) लगा देंगे तो वह शब्द या वाक्य तिरछा (Italic) हो जाएगा |


Tips 3--किसी शब्द या वाक्य के शुरुआत में और अंत में टिल्ड  ( ~ ) निशान लगाते हैं तो वह शब्द या वाक्य बीच में से कट  (Strike through )जाता है| याद रखे अभी व्हाट्सएप के फीचर्स में किसी शब्द या वाक्य को Underline  करने का option नहीं है|


Tips 4--  किसी शब्द या वाक्य के शुरू में और अंत में 3 ग्रेव एक्सेंट ( Grave accent  ’’’ ) लगा दिया जाए तो वह शब्द या वाक्य का फॉण्ट  (Font ) साधारण से मोनोस्पेस फॉण्ट  (Monospace Font )  में तब्दील हो जाता है| ध्यान दें कि ग्रेव एक्सेंट निशान की जगह उद्धरण चिन्ह (Inverted Comma “----“ ) नहीं लगाना है|


Tips 5---बोल्ड  (Bold )और इटैलिक (Italic) को मिलाना


Tips 6---बोल्ड  (Bold ) और स्ट्राइक थ्रू  (Strike through ) का मिलाना


Tips 7---इटैलिक (Italic) और स्ट्राइक थ्रू (Strike through ) का मिलाना


 

Tricks 3:- किसी व्यक्ति को आप व्हाट्सएप पर कॉल  (Call )करते हैं और आपके कॉल स्क्रीन पर calling शब्द लिखा रहा है तो इसका मतलब है कि वह व्यक्ति जिसे आपका कॉल लगा रहे हैं वह अभी ऑफलाइन (Offline ) हैं |

और यदि वहां calling शब्द लिखा आने के बजाय ringing शब्द लिखा आने लगा है इसका तात्पर्य यह हुआ कि वह व्यक्ति अभी ऑनलाइन (Online ) है|




 इस ट्रिक की मदद से आप अब आसानी से जान जाएंगे कि वह व्यक्ति जिसे कॉल किया जा रहा है वह ऑनलाइन है या ऑफलाइन यदि वह ऑफलाइन होगा तो कॉल रिसीव नहीं कर पाएगा तो बेहतर होगा कि आप कॉल कट कर दें |

 

Tricks4 ---किसी को चैट  (Chat ) को हाइड  (Hide ) कैसे करें

 

मान लीजिए आप चाहते हैं कि किसी का चैट आपके सिवाय कोई दूसरा ना देख पाए आप उसे गोपनीय रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप उस चैट पर long press करें ऐसा करने से वह चैट सेलेक्ट ( Select ) हो जाएगी अब आपके स्क्रीन के ऊपर दाएं कोने ( Top Right Corner में ) 3 dot  नजर रही होगी उस पर  tap  करें |


     

टैप करने पर एक Menu  खुलती है उस में से सबसे ऊपर का विकल्प या उसी के बगल में Archive Chat  को टेप करें अब आपका चैट छुप गया है|

 

 अब यदि इसे आप वापस पाना या देखना चाहते हैं तो क्या करें, इसके लिए ऑल कॉन्टैक्ट्स  (All Contacts ) में जाना होगा और उस व्यक्ति को आप कुछ भी Hi, Hello, Images  या Photos  आदि भेजिए या मान लीजिए कि आपके भेजने से पहले वही व्यक्ति जिसका आपने चैट आर्काइव किया था, आपको कुछ भेज दे तो hide chat  पुनः दिखने लग जाएगी|

 

 

Tricks 5 --- chat कब पहुंचा ,पढ़ा या देखा गया या नहीं यह जानना

 

आपने किसी व्यक्ति को chat  भेजा अब आप यह जानना चाहते हैं उस व्यक्ति ने किस समय पढ़ा या किस समय मैसेज उसके पास पहुंचा तो यह जानने के लिए यह काम करें --

सर्वप्रथम उस चैट यानी मैसेज को long press करें अब वह Select  हो जाएगा |


तो फिर Top Right Corner में स्थित  3 dot पर tap करें |


अब जो मेनू खुलेगा उसमें से info ऑप्शन पर टेप करें |


अब आप यहां आसानी से देख पढ़ सकते हैं कि मैसेज किस समय पहुंचा और किस समय उस व्यक्ति ने पढ़ा था |


 

Tricks 6--- Last Seen छुपाना

 

Whatsapp  में कोई भी हमारा Last Seen  बड़ी आसानी से देख लेता है कि हम कितने बजे तक Active  थे यदि आप इसे छुपाना चाहते हैं ताकि आपका Last Seen  किसी को पता ना चले तो चलिए इसके लिए ये  Steps Follow करते हैं

 Step 1---Top Right Corner  पर जो 3 dot  नजर रही है उसे टेप करें अब जो सामने Menu  खुलता है उसमें Settings  वाले ऑप्शन का चयन करें


 Step 2---अब Account  ऑप्शन को Select करें


Step 3--Account ऑप्शन में से Privacy  ऑप्शन को चुनना है


यहां पर Last seen  ऑप्शन पर tap करके nobody पर tap कर दें |


लेकिन यह विकल्प चुनने पर अब आप भी किसी Whatsapp Friend  का Last Seen  नहीं देख पाएंगे |

 

Tricks 7--यदि किसी ने आपको ब्लॉक कर दिया है उसे कैसे मैसेज भेजें?

 

यदि किसी ने आपको कोई कारणवश व्हाट्सएप में ब्लॉक कर दिया है और आप चाहते हैं कि उसे मैसेज करना तो यह काम करें ---

Tip 1--आप अपने उसी Smartphone पर किसी दूसरे नंबर से व्हाट्सएप पर Account Create  कर उसे आसानी से Message  कर सकते हैं क्योंकि आप उसी Smartphone को Use  कर रहे हैं तो Same phonebook  नए व्हाट्सएप अकाउंट में भी दिखेगा ही|

Tips 2--यदि व्हाट्सएप पर दोनों ही जिसने आपको ब्लॉक किया है वह भी किसी एक ग्रुप के मेंबर हो तो उस ग्रुप के माध्यम से भी आप उसे मैसेज कर सकेंगे |

 

Tricks 8---हमने मैसेज पढ़ लिया है,ये कैसे छुपायें?  

 

कभी-कभी हमारे Phonebook  में एक दो ऐसे भी Friends  होते हैं जिनसे हम बात करने या मैसेज करने से बचना  (Avoid )चाहते हैं और उसे हम ब्लॉक  (Block ) भी नहीं कर सकते |व्हाट्सएप में जब हम किसी को मैसेज भेजते हैं तो मैसेज डिलीवर होने पर एक ग्रे टिक, मैसेज रिसीव होने पर दो ग्रे टिक और जब मैसेज पढ़ लिया जाता है तो ब्लू टिक दिखाई देता है|

 इसी ब्लू टिक  (Blue Tick ) को डिसेबल (Disable )  करने के लिए Setting  में जाएं वहां Account  को Select  करें फिर Privacy  में जाकर Read reciept  से टिक का निशान हटा दे| लेकिन ध्यान रखें ऐसा सेटिंग करने पर आप भी  नहीं जान पाएंगे कि उसने मैसेज पढ़ा या नहीं पढ़ा |


                       इसके लिए हम आपको एक और छोटा सा ट्रिक बता रहे हैं जब आपको किसी का मैसेज मिलता है तो तुरंत आप अपने मोबाइल फोन के Flight mode  या Airplane mode  को On  कर दें और व्हाट्सएप को खोलकर मैसेज पढ़ ले और उसके बाद Airplane mode  को Off  कर दें आपने मैसेज को पढ़ भी लिया और blue tick भी नहीं लगा |

 

Tricks 9---Whatsapp Background  बदलना

 

इसके लिए आप Settings  पर जाएं


फिर Chat  को टेप करें |


फिर इस नए Menu  में से Wallpapers  को टेप करें|


पसंद के फोटो को Select करने फिर Whatsapp  आपको इसका Preview दिखाएगा पसंद आने पर SET  पर tap कर दे |

 


 

Tricks 10---एक ही फोन में दो व्हाट्सएप अकाउंट चलाना

 

इसके लिए आपको  Dual Space ,Parellel Space जैसे app ,Google Play Store  से  Download  करना होगा और डाउनलोड हो ने पर आसानी से आप एक ही फोन  में दो व्हाट्सएप अकाउंट चला सकते हैं|


              

                                                     Image source - Google Play store

 

Tricks 11--बिना ग्रुप के सभी को एक साथ मैसेज कैसे करें?


 Whatsapp messenger  app को खोलें फिर  Top Right Corner में तीन dot को Tap  करें उसमें New Broadcast को सेलेक्ट करें तो यहां पर आपका Phonebook  दिखाई देने लगेगा आप Select all  को Choose  करें और फिर Confirm कर दें तो एक साथ मैसेज चला जाएगा |


 

 

Tricks 12---Shortcut Chat  का निर्माण

 

यदि हमें हमारे किसी Specific Contacts  से Frequently chat  करना है तो बार-बार हमें व्हाट्सएप खोल कर Texts भेजना पड़ता है इसलिए हमें यदि इसका शार्टकट Home Screen  में बनाना है तो इसके लिए सबसे पहले उस खास कांटेक्ट या चैट को long press करें और फिर Top Right Corner  के 3 dots  पर जाएं और Add Shortcut Chat  को Select  करें अब आप आसानी से इसे बिना ऐप खोलें मैसेज कर सकेंगे|


 

 

Tricks 13---Message  को starred  करना

 

यदि कोई Message Important  है और उसे आप अपने पास रखना चाहते हैं तो मैसेज को Press  करें और  * star  के निशान को Tap  कर दें इससे मैसेज starred हो जाएगा |

 

Tricks 14--- Group ग्रुप में किसी को  Personally  Reply करना

 

ग्रुप में आए मैसेज को Long Press  करें ऊपर से  Reply option पर जाकर Message type  करें और Send कर दें यह Quoted reply  के रूप में Send  हो जाएगा |

 

Tricks 15---Friends या  Family members को  Location Share करना

 

यह parents के लिए एक अच्छा फीचर है जो अपने बच्चों के safty को लेकर चिंतित रहते हैं इसके लिए व्हाट्सएप खोलें और एक चैट को जिसे आप लोकेशन भेजना चाहते हैं को choose करें फिर Attachment Section  को hit  करके choose  लोकेशन को tap करें इस स्थिति में यदि आपका GPS OFF  होगा तो ON  करने को कहा जाएगा फिर आप अपना Location Share कर सकेंगे |


 Tricks 16 - यदि कोई Messages/videos/ Audios, Deleted For Everyone  करके मिटा दिया गया है और आप उसको पढ़ना / देखना /सुनना चाहते हैं| तो आप  Google play store से  Notisave app  को डाउनलोड करके व्हाट्सएप अकाउंट से Log in  कर ले अब आपके होम स्क्रीन पर व्हाट्सएप आइकॉन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप उस मैसेज को भी पढ़ सकेंगे जिसे भेज कर डिलीट कर दिया गया है|

 Tricks 17 - PDF,Zip Files को शेयर करना

हम व्हाट्सएप में  images  और  Videos  को शेयर करते हैं लेकिन यदि अन्य फाइलों को शेयर करना चाहते हैं तो यह स्टेप्स फॉलो करें

Step 1-- Google play store  से  Cloud send app install करें

Step 2-- Open  करके Set up  पर Tap  टैप करें और  access on Dropbox  for Cloud send  को  allow  करें

Step 3---अब जिस फाइल को शेयर करना चाहते हैं उसे  long press करें और Share Option  को सिलेक्ट करें अब दिख रहे Lists में से  Cloud send Option Choose  करें

Step 4--अब  File Uploading  शुरू हो जाएगा और जब  complete  हो जाएगा तो Send Button  दिखेगा उस  पर tap  करके व्हाट्सएप को सेलेक्ट करें अब अपने  Desired Contact को ये link  भेज सकेंगे |

 

Tricks 18 -Video  को  GIF  के रूप में भेजना

 

बहुत से  whatsapp users  नहीं जानते कि  Videos  को भी  GIF  के रूप में भेजा जा सकता है |आप अपने किसी भी Favorite Videos को  GIF  कर सकते हैं

Step 1-- किसी भी  chat  को खोलिए और उस video  को सेलेक्ट कीजिए जिसे  GIF  के रूप में शेयर में  करना चाहते हैं

Step 2---उस video के उस भाग को, जिस भाग  को भेजना चाहते हैं उतने भाग को 6 सेकंड या इससे कम की  Length  में Reduce  करें

Step 3-- Video icon  के आगे  GIF icon  पर Tap  करें और Send  पर  hit  कर दें |यह Video, GIF  के रूप में  Recipient  के पास पहुंच जाएगा |

Isn’t it one off the coolest android tricks.

 

Tricks 19 -  Whatsapp से Pay  करना

अब आप व्हाट्सएप से भी  Digital wallet apps switch  किये बिना सीधे किसी भी chat  से transaction कर सकते हैं इसके लिए ये काम करें---

Step 1--Open whatsapp

Step 2-- Tap the Menu button On Top right corner

Step 3--Select Payment method

Step 4---Add your bank account by verifying your SMS

Step 5---अब On Screen instructions follow करके set up complete कर ले

बहुत सारे Tricks  में से यह कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण Tricks and Tips  मैंने आपके साथ Share  किया है यदि आपको यह Helpful  लगा है तो Comments  करके जरूर बताएं|

                                                      धन्यवाद   

1 टिप्पणी:

  1. व्हाट्सएप पर msg पढ़ने के बाद भेजने वाले को पता न चले इसके लिए आपके द्वारा फ्लाइट मूड ऑन/ऑफ का जो सिस्टम बताये हैं, वो सही नहीं है, क्योंकि नेट कनेक्शन चालू रहने पर डबल लाइन नीला हो ही जाता है।

    जवाब देंहटाएं

If you have any doubts, please let me know