एंड्राइड मोबाइल फ़ोन ट्रिक्स जिसे बहुत कम लोग ही जानते है (Top
Lesser Known Tricks and Tips for Android Mobile Phone)
वर्तमान परिदृश्य में हर हाथ को काम की तर्ज पर अब हर हाथ में मोबाइल फोन अवश्य देखने को मिलता है इसके
बिना जीवन अधुरा सा प्रतीत होता है | सर्वप्रथम मोबाइल फोन का आविष्कार अमेरिकी इंजीनियर मोटरोला कंपनी के मार्टिन कूपर ने 3 अप्रैल
1973 को किया था जिसका वजन 2 किलोग्राम था तथा भारत में 31 जुलाई
1995 को पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने कोलकाता में Modi Telstra कंपनी के MobileNet Service
की शुरुआत की थी और उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम से पहली बार मोबाइल
से बात की थी|
यूं तो फोन हर व्यक्ति चाहे वह साक्षर हो या निरक्षर या उच्च शिक्षित व्यक्ति ,सभी मोबाइल
फोन का इस्तेमाल तो करते ही है, लेकिन
उसके कुछ ट्रिक्स भी होते हैं जिससे बहुत कम लोग ही वाकिफ होते हैं| इसलिए
आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही फोन के कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा और आपको एक नया अनुभव भी प्रदान करेगा |
Tricks 01---अपने Phone का History जानना-
कई बार क्या होता है कि हमसे हमारा मोबाइल उधार
मांग लिया जाता है या रखे होने पर चुपचाप कोई मोबाइल लेकर चलाने लग जाता है ,अब
यदि हम यह जानना चाहे कि वह फलां व्यक्ति हमारे मोबाइल में क्या-क्या किया या क्या क्या देखा’ तो
हम यह काम करके जान सकते हैं ----
Step
1- अपने मोबाइल फ़ोन का dialer app खोलें और डायल करें-
*#*#4636#*#*
Step 2- Usage Statistics पर tap करें
Step
3 - Usage time पर tap करते ही एक Menu खुलेगी उस Menuमें से Last Time
Used को Select करें
अब आप देख पाएंगे कि हमारे फोन में कौन-कौन से Apps खोलें
गए थे, किस
समय और कितने समय तक उस Apps का इस्तेमाल किया गया था|
Tricks
02---Dialpad से Contacts को कैसे खोजें ---
हमारे Mobile Phone में Saved सभी परिचितों और रिश्तेदारों और दोस्तों का नंबर ढूंढने के लिए हम आम तौर पर Contacts app
, में जाकर नंबर ढूंढते हैं लेकिन यदि अब आप Dialpad की मदद से नंबर search करेंगे तो यह जल्दी हो जाएगा |
जैसे कि हम सब जानते ही हैं कि Dialpad पर हर अंक के नीचे तीन या चार Alphabets से लिखे गए होते हैं- जैसे
2 के
नीचे ABC ,3 के नीचे DEF और 9 के
नीचे WXYZ ,ठीक वैसे ही है जैसे पहले पुराने Feature Phone
पर Type करके मैसेज करते थे |अब अगर मुझे Anand नाम को सर्च करना है तो,
A N A N D
2 6 2 6 3
ये अंक दबाने से आसानी से यह नाम Screen पर आ जाएगा
Tricks
03---LED Flash और Camera app से Pulse rate मापे --
आप बिना Fitness tracker या Device के
ही Smart phone के कैमरा और एलईडी फ्लैश लाइट की मदद से पल्स रेट भी माप सकते हैं हालांकि मेडिकल चेकअप जितना यह सटीक नहीं होगा परंतु | आपका
काम बन सकता है-
इसके लिए आपको Google
Play Store से Instant Heart
rate app या इसके जैसा ही कोई अन्य ऐप डाउनलोड करें|
Tricks
04 ---Screen Pinning activate करना -
अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी फोन में तांकझांक ना कर सके, आपके
फोन में क्या है क्या नहीं यह कोई न जान सके तो आप अपने फोन के Settings में जाकर Screen pinning Feature को ON कर दे यह स्क्रीन पिनिंग आपको आपके फोन के Settings के Security/ Privacy या Additional mode settings के अंदर मिल जाएगा |
मान लीजिए आपके घर में कोई बच्चा आपकी फोन में YouTube देखना चाहता हैं और आप चाहते हैं कि वह बच्चा YouTube देखने के अलावा कोई और Apps या
Gallery आदि ना खोल पाए तो आप स्क्रीन पिनिंग फीचर का इस्तेमाल करते हुए खोल कर दे दीजिए| स्क्रीन
पिनिंग ऑन होने से आपके फोन के बैक बटन और होम बटन काम करना बंद कर देगा मतलब वह बच्चा यूट्यूब से बाहर नहीं निकल सकता कुछ अन्य काम वह आपके फोन में कर ही नहीं पाएगा |
Step 1. Screen
Pinning को Active करें

ध्यान दें--शाओमी
के फोनों पर स्क्रीन पिनिंग फैसिलिटी नहीं होती है और यदि आपका फोन 8.1 एंड्राइड वर्जन के ऊपर का है तो आप यह काम करें- Pin &
unpin screens - Android Help
Tricks
05--Webpage को Pdf में डाउनलोड करें
Step
1. आप किसी भी वेब पेज पर जाएं और Top Right Corner में 3 dots पर Tap करें
Step
2. Menu में share के option पर tap करें
Step
3. Print पर tap करें
Step
4. अब कागज का साइज जैसे
A4 या Letter आदि choose करें और Download पर tap कर दे |आपका
पीडीएफ रेडी है|
Tricks
06--- मोबाइल में Linux install
करना
बिना अपने Mobile Phone को Root किए Google play
store से Debian No
Root App इंस्टॉल करके तथा allow to
download करके अपने मोबाइल फोन को Mouse oriented Desktop interphase में चेंज कर सकते हैं|
Tricks
07 ----Notifications को Clear करने के बाद वापस कैसे पढ़े ?
कई बार हम गलती से हड़बड़ी में बिना पढ़े सभी Notification Bar को Clear कर देते हैं| अब
यदि उस नोटिफिकेशन को पढना है तो एक-एक करके सभी Apps में Open करके नोटिफिकेशन ढूंढना जैसे
Boring काम
करना पड़ेगा इसके लिए एक हल है--
Step 1. Home Screen के Empty part को long press करें तो Screen adjusting mode दिखाई देगा उस में Widget पर tap करें |
Step 2. अब Settings
shortcut widget को drag करके उसी Home Screen के empty space
पर लाएं और drop कर दें |
Step
3. अब एक Pop up List आएगा जिसमें Accessibility,app info,battery आदि रहेगा इसमें आपको Notification
log को चुनना है और Select करते ही आप सभी Notifications
को
देख पाएंगे |
Tricks
08---Navigation Button का App shortcut की तरह इस्तेमाल करना
इसके
लिए आपको एक Button Mapper app जिस की सहायता से आप एक ही Button से कई Apps या Tasks शुरू कर सकते हैं अपने अनुसार Remap कर सकते हैं जैसे- होम
बटन पर Doble tap करने पर Camera app का खुलना अब उसी Recent Button app पर Double tap करने पर Gmail का खुल जाना |इस प्रकार आप अपने ढंग से Customize कर सकते हैं|
Tricks
09---Mobile Orientation को बंद करना
सभी Mobile phone में नीचे की तरफ Charging Port और Headphone Jack दिया रहता है जो सोते-सोते Earphone लगाकर Music / Vieos
देखने में तथा जब फोन Charging में लगा हो तब इस्तेमाल करने में User
Experience is not Good. इसके लिए Adaptive
rotation Lock app का इस्तेमाल करें इसकी सहायता से आप न सिर्फ Home screen को अपितु किसी भी Content
being Display को Manually मनचाहे ढंग से Oriented कर सकते हैं यहाँ पूरी आजादी है उल्टा, सीधा,
आड़ा, तिरछा
जैसा भी पकड़कर मोबाइल चलाएं upside-down करने पर Content
Orientation default रूप से नहीं बदलता है वह भी इस App से बदल जाएगा |
Tricks
10---Lagging और Freezing Problems हटाना
पुराने और Lower end devices में अधिकांशतया Lagging
और
Freezing Problems आने लगता है इस issue को Solve करने के लिए Seedar app या Speed
app install करें इससे faster app
launches ,lag-free animations, और navigation
log भी Reduced होगा|
लेकिन यदि आपका मोबाइल Rooted नहीं है तो ऐसे लोग यह काम करें-Settings के About Phone या Device
Section में जाकर Build Number पर 7 बार
tap करें और Developer Option को Enable कर लें |इस में आप animation speed को 0.5 या पूरा disable भी कर सकते हैं इससे आपका फोन faster हो जाएगा |
Trick
11---Mobile Phone चोरी हो जाने पर ---
इससे पहले कि आपका फोन चोरी या गुम हो जाए आप *#06# दबा कर अपने Mobile Screen पर आये
15 digit का
Code लिखकर रख लें |जब
आपका फोन खो जाए तो अपने सर्विस प्रोवाइडर को यह नंबर देंगे तो वह आपके Handset को ब्लॉक कर देगा |
या आप किसी भी Browser से android.com/find पेज पर जाकर Same Google account से log in हो जाए अब यहां पर आपका खोया हुआ मोबाइल का Location दिखेगा और साथ ही साथ आप यहीं से अपने गुम हुए फोन का Internet और Location को भी ON करके
सारा Data Erase कर सकते हैं उसे एक मैसेज भेज कर Lock कर सकते हैं और Loudly ring भी करा सकते हैं’ भले
ही उस समय आपका Mobile Silent mode पर ही क्यों ना हो
Tricks
12---Power Button से Call cut करना
कभी कभी Mobile phone की Censor की
खराबी वजह से Screen light नहीं जलती तो हमें Call Cut करने में कठिनाई होती है इसके लिए आप ये काम करें-
सर्वप्रथम मोबाइल की Settings में जाएं और उसके
बाद Accessibility में जा कर वहां Power Button End Call को
ON कर दें |इस प्रकार आप अपनी पावर बटन की मदद से काल को कट आसानी से कर पाएंगे |
Tricks
13---Phone को Format करना
A.Factory
Reset ---कुछ कारणवश यदि Phone Format करना पड़ जाए तो आप Settings में जाकर Factory Reset कर
सकते हैं इससे आपके द्वारा किए गए सारे Settings
Delete हो जाएंगे परंतु Internal और External storage सुरक्षित रहेंगे| फैक्ट्री रिसेट करने के लिए आप यह Code भी दबा सकते हैं---
*#*#7780#*#*
B.Hard Reset ---- इस तरह के फॉर्मेट करने से Internal और External
storage आपके फोन से Delete हो जाएंगे इसके लिए यह Code दबाए ---
*2767*3855#
ध्यान रखें अगर आप इसे चेक करने के लिए Dial करते हैं तो आपके फोन के सारा data समाप्त हो जाएगा |
Tricks
14------ Phone Restart करना
यदि आपका Phone Hang हो जाए, कोई
बटन काम ना करे तो आप बैटरी निकाल कर फिर से डाल कर स्टार्ट कर सकते हैं| परंतु
आजकल के फोन में बैटरी आप बाहर नहीं निकाल सकते हैं तो उसके लिए आप यह तरीका अपनाएं आपके फोन के Power
key,Home key और Volume Up key
तीनों
एक साथ Press करे| आपका
Phone Restart हो जाएगा |
Tricks
15---Do Not Disturb Mode ON करना
यदि आप किसी जरूरी काम में है और आप चाहते हैं कि इस बीच कोई आपको कॉल ना करें तो आप पहले
Settings में जाएं फिर Sound पर क्लिक करें अब Do Not Disturb पर क्लिक कर दें |
Tricks 16--- Notification Off करना
दिन भर के नोटिफिकेशन से यदि आप परेशान है और साथ
ही साथ यह Battery और Data दोनों
को खपत भी करता रहता है तो इसे बंद करने के लिए अब
यह तरीका आजमाएं ---
सर्वप्रथम Settings में जाएं > उसके बाद App Manager में जाएं > अब आप जिस App का नोटिफिकेशन बंद करना चाहते हैं उस पर Click करें , Show
Notification पर टिक ( Ö ) लगा हुआ है उसे Uncheck करके OK कर दें |
Tricks
17---- Preloded Apps को Disable करना
हमारे मोबाइल में कई ऐसे Preloded
Apps होते हैं जिसे हम Uninstall नहीं कर सकते और हम उसका Use भी नहीं करते हैं ,तो क्या करें? इसके
लिए आप यह काम कर सकते हैं---
पहले Settings में जाएं >फिर
Apps में
> अब
जिस App को Disable करना है उस पर क्लिक करें > अब
Disable क्लिक कर दें |
लेकिन ध्यान रहे , काम
की App को Disable मत कर देना वरना आपके मोबाइल
में प्रॉब्लम शुरू हो जाएगा |
Tricks 18 ----Guest Mode activate करना
यदि कोई आप से आपका Mobile मांगे और आप अपना Privacy छुपाना चाहते हैं तो यह काम करें---
पहले Settings में जाएं > फिर
Users पर क्लिक करें > यहां आप Guest Mode को Enable कर दें और New User add कर सकते हैं इसमें आपके द्वारा install कोई भी App दिखेगा नहीं और Guest mode ON होने से मोबाइल बिल्कुल उसी कंडीशन में हो जाएगा जैसा आपने नया फोन खरीदा था |
Guest Mode क्या है और इसका उपयोग ---
यह Feature Guest
को
allow करता है कि वह कई Apps Use कर सकता है चाहे वह Selfie ले या Social media के अकाउंट में पोस्ट करें वह New apps को डाउनलोड कर सकता है नए-नए फोटो ले सकता है अपने सोशल मीडिया अकाउंट बना सकता है मानो कि यह डिवाइस उसी का है |इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि Guest mode केवल Default apps को ही Show करता है आपके द्वारा Downloaded apps को नहीं दिखाता है|
एक बार जब वह इस मोड़ से बाहर आ जाता है तो भी उसके Data बने रहता है जब कभी भी वह फिर आपके फोन को उधार मांगता है और उसी गेस्ट मोड में स्विच करता है तो वह पाता है कि आपने अभी तक उसके Pics को Delete नहीं
किये है |
Guest Mode कैसे काम करता है?--------
Step 1.---Swipe down the status bar और User Icon को Press करें,
Step 2.---Switch the Guest mode
Step
3.---अब आपसे पूछा जाएगा कि आप नया शुरुआत करेंगे या अपना पिछला activity को Continue करेंगे
Tricks
19---Font Size बड़ा करना ----
Tricks
20 ---One-handed Mode activate करना
आजकल मोबाइल साइज में बड़े आ रहे हैं जिसे एक हाथ में operate करना काफी मुश्किल होता जा रहा है इसका उपाय Google Custome Keyboard है इसे Open करें, >और Comma key (,) पर long press करें > अब Right hand
icon को drag करके One handed mode enble कर सकते हैं |अब यहां arrow icon से Smaller keyboard को Side to Side switch कर सकेंगे|Bottom icon से Reposition और Top icon से Full sized
keyboard को Restore कर सकेंगे |
Tricks 21----- Keyboard Float कराना --
अपनी सुविधानुसार Keyboard को Float करा सकते है इसके ये तरीका आजमाएं--
Step 1--सर्वप्रथम Google play store से Google Gboard install करके activate करें विशेषतः Settings के main input method में
|
Step
2-- अब SMS को Start स्टार्ट
करें
Step 3--typing Box में Cursor को लायें
Step
4--अब Gboard
keyboard Open हो जाएगा
Step
5--Keyboard के Top right
corner के 3 dots पर क्लिक करें और Floating को select कर दें
Step
6---अब
आप Keyboard resize कर सकते हैं ,Theme/
Colour बदल सकते हैं और जरूरतअनुसार अन्य adjustments भी कर सकते हैं
Tricks 22----Charging Speed बढ़ाना
यदि आपका Phone slow charging होता है तो आप switched off करके चार्जिंग स्पीड को बढ़ा सकते हैं| दूसरा
Tricks है कि आप अपने फोन के airplane mode
को ऑन कर दें, उसके
बाद भी चार्जिंग स्पीड डबल नहीं होता है, इसका
मतलब है कि आपका फोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है|
Tricks
23--- Triple tap to zoom---
अपने
मोबाइल फ़ोन में Zoom in और
Zoom out अब किसी भी एप्लीकेशन के स्क्रीन में कर सकते हैं उसके लिए यह काम करें ----
Settings > Accessibility
> Visibility Enhancement > Magnification > ON
Select Triple to Zoom
Tricks 24---Floating shutter button for Camera----
Step
1---इसके
लिए सबसे पहले Camera
Open करें
Step
2--On Top Left Corner में Settings icon
पर
क्लिक करें
Step
3--Scroll down कर Shooting method को सेलेक्ट करें
Step
4---फिर
Floating shutter button ऑन करें
Tricks
25---Offline Google map Save करना
जहां Internet Network का issue है वहां के लिए Travel करते समय ऑफलाइन गूगल मैप्स बहुत ही उपयोगी रहता है , इसलिए Unwanted Problems के निवारण के लिए और ऑफलाइन मैप्स के लिए आपको यह काम करना चाहिए ---
Step 1--- Google maps app open करें
Step
2--- Top Right Corner में Profile को tap करें
Step 3--एक
Menu दिखेगा जिसमें Offline map सेलेक्ट
करें
Step 4---अब
select your
own map पर क्लिक करें और desired map को डाउनलोड कर लें |
Some Short Tips.------
A. यदि आपके मोबाइल में Calling हो रही है और आप उसे Silent करना चाहते हैं तो फोन को पलट कर रख दीजिए या Volume Up/ Down और Power Button में से किसी एक को दबा कर भी आप साइलेंट कर सकते हैं|
B. Airplane mode को एक बार चालू बंद कर देने से खराब सिग्नल की समस्या दूर हो जाती है| रात
में सोते समय एयरप्लेन मोड को चालू रखें इससे बैटरी की बचत होती है, Notifications बंद हो जाते हैं और Rediations भी Low हो जाता है |
C. Dial के Icon पर क्लिक करके आप उस व्यक्ति को कॉल कर सकते हो जिसे आपने आखरी बार कॉल किया था या जिसकी आखरी बार Call आपके मोबाइल फोन में आई थी|
D. Number identification - *#30#
E. statics and secret menu - *#*#4636#*#*
F. No outgoing calls - *33*# , इसे बंद करने के लिए - *33*pin# (only for Iphone )
G. instant factory settings - *#*#7780#*#* (इसे कभी ना करे )
Whole reinstallation - *2767*3855#
I. Listen to yourself - *#*#8351#*#*
J. service center number - *#5005*7672#
K. quick turning off - *#*#7594#*#*
L. Call waiting - *43# , बंद करने हेतु - #43#
M. quick serice menu - *#0011#
N. signal information - *3001#12345#* (याद रखे - 140 DBA ख़राब सिग्नल है | आपके पास -40 DBA अच्छा सिग्नल है | इससे बाहर निकलने के लिए यही कोड दबाकर होम बटन दबाये |
O. straight to voicemail - *#21#
P. Hide your no. in outgoing calls - #31#
यदि ये पोस्ट पढ़ कर आपको कुछ नया सीखने को
मिला हो तो इस पोस्ट को अपने जान पहचान वालो को जरुर शेयर करे और ऐसे ही
ज्ञानवर्धक और मजेदार लेख पढने के लिए हमें follow अवश्य करे |
धन्यवाद














0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know