यह ब्लॉग खोजें

गूगल सर्च एवं क्रोम ब्राउज़र के ट्रिक्स एवं टिप्स

 

           गूगल सर्च एवं क्रोम ब्राउज़र के ट्रिक्स एवं टिप्स

आज गूगल के बिना जीवन की कल्पना करना मुश्किल प्रतीत होता है,यह विश्व की सबसे बड़ी और सर्वाधिक प्रयोग में लाई जाने वाली (लगभग 87% से अधिक) अग्रणी search engine provider है|अरबो लोग इसका प्रतिदिन इस्तेमाल करते है,इसके बावजूद भी अधिकांश लोग ये नहीं जानते कि गूगल एक Unicorn tool है,जो आपके द्वारा सोचे हर कार्य सम्पादित कर सकता है | किसी articles / contents  को सर्च कर पढ़ना हो, नोट्स बनाना हो या किसी सवाल का जवाब जानना हो, किसी मूवी या कोई सॉन्ग आदि कुछ भी सर्च करना हो, तो हम मोबाइल या पी.सी. (personal computer) में गूगल या क्रोम ब्राउज़र का अधिकांशतया सहारा लेते हैं| कभी-कभी मनचाहा परिणाम खोजने में काफी समय लग जाता है इसलिए आपके Time और efforts दोनो बचाने के लिए आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे जो सर्चिंग को रोचक बनाकर आपको एक अलग अनुभव प्रदान करेगा| तो चलिए इन ट्रिक्स को एक-एक करके जान लेते हैं---

lmage source - Google


1. गीत की जानकारी---

यदि आपके आसपास  या रेडियो में कोई गाना बज रहा हो और आप उस गाने की डिटेल्स यानि किसने लिखा है?, संगीत किसने दिया ?,पार्श्वगायन किसका है?, किस फिल्म का गीत है? इत्यादि जानना चाहते हैं, तो आपको किसी से पूछने की जरूरत नहीं है, गूगल ऐप आपका यह काम चुटकी में कर देगा--

Step 1. Google app open करके mic के icon पर tap करें



Step 2. अब Search a song  option को select  करें



Step 3. अब मीडियम आवाज में बज रहे गीत को गूगल माइक के पास लाए ,2- 5 सेकंड तक गूगल गीत के ध्वनि को रिकॉर्ड करके गाने से जुड़े समस्त जानकारी आपके सामने ला देगा| या

इसका एक और छोटा सा ट्रिक है- आप गूगल ओपन करके Hey Google ,What’s this song  बोलकर भी गीत से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं|

 

2. Gmail में आसानी से mail  डिलीट करें----

हमारे जीमेल में प्रतिदिन हजारों की संख्या में मेल आते रहते हैं उनमें से कई अनावश्यक प्रमोशन वाले मेल होते  हैं इन्हें एक-एक करके मिटाने में काफी समय खर्च होता है इसके लिए आप यह ट्रिक्स आजमाएं|

Step 1-Gmail app खोलें और Menu icon  पर tap करें

Step 2-अब Menu में Settings के option  को choose  करें


Step 3-अब General settings पर tap करें



Step 4- तत्पश्चात swipe actions के options  पर tap  करें



Step 5-अंत में Left swipe के सामने वाले Change button  पर tap करें



Step 6-अब जो Menu  ओपन होता है उसमें Delete  को सेलेक्ट कर ले| अब जिस भी मेल को डिलीट करना है उस पर Right to left swipe  करें| कुछ इस तरह-----

 


 इसे भी पढ़े -खोये हुए आधार कार्ड को मोबाइल से आसानी से कैसे निकाले ? 

3.बैकग्राउंड में यूट्यूब वीडियो चलाएं-----

इस Tricks की मदद से आप youtube website खुले ना होने के बावजूद भी वीडियो का आनंद ले सकते हैं,background में Youtube चलता रहेगा और आप अन्य एप पर कार्य भी कर सकते हैं|

Step 1-Chrome या कोई अन्य ब्राउज़र खोलें,उसमे youtube.com open  करे|(youtube app नहीं खोलना है )



Step 2-अब जो Drop down Menu open होगा उसमें Desktop site enable कर दे



Step 3-अब आप अपनी पसंद का कोई भी Video play  करें |जब वीडियो प्ले हो जाए तो Home button press करके Chrome या कोई अन्य Browser जिसमे आप youtube open  कियें हैं, उससे बाहर आना है| याद रखें Back button  को press करके बाहर नहीं आना है|

 Step 4-आप के बाहर आते ही Video pause हो जाएगा, इसलिए आपको Notification Center में आकर video  को play करना है|

 


4. बिना विज्ञापन का विडियो देखना -- इसके लिए विडियो के कर्सर को घसीटते हुए शुरू से अंत तक ले जाएँ फिर वापस शुरू से देखे तो विज्ञापन बिलकुल भी नहीं आएगा ,और आप बिना एड के पूरी विडियो देख पाएंगे |  (परन्तु इसका प्रयोग करे)

 

5. Photo /Documents से Texts copy करें---

कोई  भी documents  जिसका आपके पास Photos या Screenshots हो या हाथ से लिखे कोई नोट्स हो तो इसे आप आसानी से Didital texts में बदल सकते हैं |

Step 1-अपने मोबाइल में Google app  खोलें और Camera की मदद से documents/screenshots/photos को scan करने के लिए screen पर कहीं भी tap करें |Scan करने के बजाय Gallery option  से कोई image  भी ले सकते हैं |

Step 2-जब scan पूरा हो जाए तो उस image /documents में जहां भी Texts हो एक बार वहां tap करें |

Step 3-जितना Texts copy करना है उसे सेलेक्ट कर ले और Texts copy option पर क्लिक करें|

 Step 4-अब जहां जरूरत हो वहां Texts को paste कर दें|

 


6. Tabs का इस्तेमाल करना ----

Google search के Tabs (web,images,news etc.) जो हर सर्च के ऊपरी भाग में होता है, का उपयोग करें ताकि समय बचाया जा सके| यदि आप image खोज रहे हैं तो image tabs को और यदि News articles खोज रहे हैं तो news tabs को tap  कीजिए|

 


7. किसी खास site को खोजने के लिए कोलन (Colon) चिन्ह (: ) प्रयोग करना ----

यदि आप किसी खास वेबसाइट में कोई article/contents  सर्च करना चाहते हैं तो इस प्रकार लिखकर सर्च करें

cgcurrent affairs : edutechanurag.com



यह cg current affairs  के सभी contents दिखाएगा परंतु केवल edutechanurag का, अन्य website के सर्च रिजल्ट को हटा दिया जाएगा|

 इसे भी पढ़े - एटीएम यानि डेबिट कार्ड में लिखे 16 डिजिट का क्या मतलब होता है?.....

8. अन्य पेज से linked page को खोजना---

मान लीजिए आप यह खोजना चाहते हैं कि किसने अपने site में नवभारत टाइम्स का हवाला देते हुए आर्टिकल छापा है, तो इस ट्रिक की मदद से syntax  बनाएं-

Link:Navbharattimes.com



ये आपको नवभारत टाइम्स के official website  से जुड़े सारे links pages दिखा देगा |

 

9. गणित हल के लिए ---

आप Google search में Basic या  More difficult type के प्रश्न पूछ सकते हैं, यहां यह बात महत्वपूर्ण है कि गूगल सभी गणितीय सवालों को हल नहीं करता बल्कि यह अंको को हल करता है, जैसे-

7*4+3

ये खोजेंगे तो उत्तर आएगा =31

 यह calculator  भी show करता है ताकि आप इसका Use  कर और प्रश्नों के उत्तर खोज सकें|



 यह आपको Non mathmetical values  दिखाकर गणित हल करने में भी मदद करता है, जैसे -

“Plancks constant” तो इसके जुड़े सभी नंबर वैल्यू को दिखा देगा|

 

10. Money  और Unit परिवर्तन--

 माप तौल इकाई (measurments unit) और मुद्रा मूल्य (currency value) को तेजी और सही रूप से गूगल सर्च परिवर्तन कर देता है, जैसे-- आपने गूगल सर्च बार में लिखा ---  15 मील में कितने किलोमीटर? तो यह उत्तर दिखा देगा|



इसी प्रकार आप Dollar,pound ,Rs,meter,feet,inch,acre etc. का आसानी से परिवर्तन कर सकते हैं|

 

11. वर्णनात्मक शब्दों (Descriptive words) का प्रयोग --

यदि आप Google Search Bar  में कोई चीज ढूंढ रहे हैं और आपको उसका सही जवाब नहीं मिल रहा है तो आप उसी प्रश्न को दूसरे ढंग से लिख कर देखें शायद आपको आपका उत्तर मिल जाए कहने का तात्पर्य है कि लोग एक ही चीज को अलग-अलग ढंग से search या Define करते हैं इसलिए शब्दों को बदल बदल कर उस प्रश्न का उत्तर खोजिए मिलेगा अवश्य| जैसे--

MS word में बटे वाली संख्या कैसे लिखें? या

MS word में एक बटे दो, तीन बटे दो कैसे लिखें ?

 

12. Spellings का सुधार  हो जाना ----

यदि सर्च बार में आप गलत स्पेलिंग लिखकर सर्च कर रहे हैं तो गूगल आपको “You mean to search for “ लिखकर उसके सही स्पेलिंग का option दिखाकर correct  कर देता है यहां तक कि Capitalization और Grammatical error  को भी सुधार देता है |

 

13. Google Keywords Tricks---

 A.यदि आपको आपके किसी मित्र या परिचित का Social media account  खोजना है तो सर्वप्रथम आप उसका नाम फिर  सोशल मीडिया का नाम लिख दे जैसे--

Ananddas@facebook



B.किसी भी वस्तु का कीमत पता करना चाह रहे हैं तो अंको से पहले मुद्रा का चिन्ह अंकित करके पता कर सकते हैं जैसे-

Wireless bluetooth 500

C. आप जिस शब्द को ढूंढना चाहते हैं तो उस शब्द के दोनों ओर “---“ (inverted comma) का प्रयोग करें उस शब्द से जुड़े सारे results  गूगल आपको बता देगा| जैसे--

Jawelin throw in Tokyo olympic “Neeraj Chopra”



 D.किसी निश्चित सीमा के अंदर सर्च रिजल्ट प्राप्त करने के लिए अंकों के बीच में 2 dots (..) लगा दे, जैसे--

Mobile₹10000..15000



गूगल आपको इसी बीच की कीमत के ही मोबाइल दिखाएगा इससे कम या ज्यादा कीमत वाला नहीं दिखायेगा |

E.यदि आप यह चाहते हैं कि कोई keywords आपके सर्च रिजल्ट में दिखे तो उसकी keywords से पहले एक space देकर hyphen का चिन्ह (-)लगा दें जैसे -

Mustang -cars



यदि आप गूगल सर्च बार में Mustang लिखते  है तो Ford  निर्मित कार और घोड़ा, दोनों result  दिखाता है,अब यदि Car के पहले यह  Hyphen marks लगा दिए तो सर्च इंजन  Mustang तो दिखाएगा लेकिन ऐसे result  नहीं दिखाएगा जिसमें car words  हो|

 

14. Asterisk Wildcard का प्रयोग करना ----

गूगल सर्च करते समय कोई शब्द आपको याद ना रहा हो या आपको पता ही ना हो उस जगह पर एस्टीरिस्क का चिन्ह (*)लगा दे, यह एक प्रकार से रिक्त स्थान को दर्शाता है,गूगल उसे पूरा कर देगा जैसे--

 अधजल *छलकत जाए



इस ट्रिक से आप किसी भी गीत के बोल भी पता कर सकते हैं|

 

15. दो या दो से अधिक queries  को OR  से जोड़कर आप सर्च कर सकते हैं| कभी-कभी हम जो चीज वास्तव में खोजना चाहते हैं वह एक शब्द या वाक्यांश से नहीं मिल पाता इसलिए इस ट्रिक की सहायता से दो words या Phrase  को जोड़कर सर्च करके exactly  हम क्या खोज रहे हैं, पा सकते हैं|

 जैसे--

सर्वाधिक गेहूं उत्पादक पंजाब OR मध्यप्रदेश

 

इसे भी पढ़े - पिन कोड के 6 अंको का मतलब क्या होता है?

16. किसी Specific files या Power point files को सर्च करने के लिए Keywords  के बाद में filetype:<extension> का प्रयोग करें जैसे--

*Hydrocarban mathmetical formulae* filetype:pdf

 


17. किसी खास Website या Domain (जैसे-- .com,.org,.net आदि) में  कुछ खोजने के लिए Keywords  के बाद में

Site:<website/Domain> का प्रयोग करें

Covid19:indian express.com



ऐसा करने से केवल इण्डियन एक्सप्रेस वेबसाइट का ही Covid19 से सम्बंधित रिजल्ट्स आएगा किसी अन्य वेबसाइट का नहीं|

 

18. किसी वेबसाइट से मिलते जुलते वेबसाइटों के बारे में पता लगाने के लिए related:<Website>

उपयोग करें जैसे--

Related:amzon.com



यदि इस प्रकार लिखकर सर्च करते हैं तो आपको अमेजॉन लिंक नहीं दिखाएगा बल्कि अमेजॉन की तरह ही ऑनलाइन स्टोर जैसे Flipcart  आदि online stores का site  दिखाएगा|

 

19. Google search  के Shortcuts----

तात्कालिक परिणाम के लिए कई commands देकर search किया जा सकता है इससे आपके Time  और Efforts दोनों की बचत होती है और आप ढेरों थकाऊ links लिंक को clicks  करने से बच सकते हैं|

A.Weather*Pincode* अपने एरिया का पिन कोड डालकर सर्च करने पर तुरंत मौसम का हाल देख सकते हैं|

जैसे-- Weather*495113*

 B.Time*Place* जिस स्थान का नाम लिखेंगें,समय बता देगा|

जैसे--- Time*Delhi*

C.What is the defination of “noun” या Define*noun* लिखेंगें तो आपको उसका परिभाषा दिखा देगा |

D.What is *celebrity name * Bacon number आप  celebrity name के स्थान पर किसी भी actor/actress का नाम लिखकर सर्च करेंगे तो आपको उसका Bacon number बता देगा |

जैसे-- अमिताभ बच्चन का Bacon number = 2  है

E. कोई भी गणित का सवाल लिखकर सर्च कीजिए हल जाएगा |

  इसे भी पढ़े -YouTube Search Tricks and Tips

20. केवल Important words  का ही प्रयोग करना--

 हम Search Bar  में जो भी शब्द लिखते हैं उसे गूगल उन Keywords से match  करता है जो Contents online  मौजूद है| यदि आप बहुत ज्यादा शब्दों का प्रयोग करते हैं तो रिजल्ट कम दिखाता है, इसलिए सटीक और सही शब्दों का इस्तेमाल करें|

 जैसे-- Where can I find an ATM,I want to withdraw money?

इसके बदले ऐसा लिखे -- ATM nearby या ATM near me.

ऐसा लिखने पर गूगल आपके Location grab करेगा और आपको  clutter  से बचाते हुए आसपास के सभी ATMs के बारे में तुरंत रिजल्ट देगा |

 

21. Website  के words  का प्रयोग करना---

 लोग अपने बोलचाल के शब्दों को गूगल में लिखकर सर्च करने पर  सही परिणाम नहीं पाता क्योंकि उन शब्दों का प्रयोग वेबसाइट नहीं करता है, इसलिए सही Terminology का प्रयोग करें|

जैसे--My head hurts  के स्थान पर headache relief  लिखकर सर्च कीजिए तो आप reliable results  प्राप्त कर सकेंगे |

 

22. सरल शब्दों से कठिन शब्दों की ओर --

गूगल में सर्च करते समय पहले Simple words उस के बाद  Complicated words का प्रयोग करना चाहिए क्योंकि एक ही information को अलग अलग  websites  अलग अलग तरीके से कहती है सबकी अपनी अपनी Phrase lines होती है|

जैसे- (पहली बार ऐसा लिखे)--- Sarkari naukari

सही रिजल्ट नहीं आने पर (दूसरी बार ऐसा लिखे) --- prepare for a sarkari naukari

फिर भी संतुष्ट नहीं हो तो (तीसरी बार ऐसे लिखे)-- How to prepare for a sarkari naukari

ऐसे ही simple से complicated की ओर gradually बढ़ने से targeted terms जल्दी मिलते हैं|

 इसे भी पढ़े - Whatsapp Tricks and Tips  जो  बहुत  कम  लोग  जानते  हैं

23.  क्रोम के ट्रिक्स ( Tricks for Chrome Browser )---

सामान्यतया हम Chrome Browser में कई काम करते रहने के कारण एक साथ कई Tabs  खुले रहते हैं लेकिन उन्हें आपस में switch करने में काफी परेशानी होता है| इसका ट्रिक यह है कि आप वर्तमान tab से अगले tab पर आने के लिए search bar  पर right to left swipe  करें |और यदि address bar से नीचे की तरफ swipe करते है तो  सभी खुले Tabs देख सकते हैं|

 

24. Desktop site open करना --

कुछ ऐसी भी Websites होते हैं जो Mobiles की अपेक्षा PC पर ज्यादा smoothly run  करते हैं, ऐसे websites  को Mobile  में अच्छे से चलाने के लिए यह ट्रिक्स आजमाएं--

Step 1-Search bar  में website  का नाम लिखकर सर्च करें,जब website open  हो जाए तो Toolbar  में Top right corner की 3 dots पर tap करें |

Step 2--अब जो Menu open  होगा उसमें Desktop site  के option को tap  करके enable  कर दें| अब आपका Chrome browser PC version  वाला Chrome browser की भांति smoothly run  करने लगेगा |

 

25. Website में शब्द या वाक्य ढूंढना ---

कई बार हम wesites में अपनी पसंद की चीजें खोजने में परेशान हो जाते हैं, मिलते जुलते कई websites क्लिक करते हैं, पर वह मनपसंद चीज नहीं मिल पाती|sarkari result.com इसका उदाहरण है| तो अगर किसी website में आप कोई खास शब्द या वाक्य सर्च करना चाहते हैं, तो यह काम करें--

Step 1-- अपने काम की कोई भी एक website open  करें और Top right corner  की 3 dots पर tap करें


अब जो page खुलेगा उसमें find in page पर tap करें



Step 2--अब आप देख सकते हैं कि उस पेज में कितनी जगह वह शब्द या वाक्य है| अगले पिछले शब्द पर जाने के लिए  5 या 6   पर tap  करें|

 


26. Tap to Search --- क्रोम ब्राउजर में बिना नया tab खोले आप किसी भी शब्द को सर्च कर सकते हैं इसके लिए किसी भी शब्द पर तब तक long press  या hold करें जब तक वह शब्द select  नहीं हो जाता,select  होते ही Google logo के साथ Backdrop  दिखाई देगा, जैसे ही आप इस पर  tap  करते हैं या इसे Up/down swipe  करते हैं तो बिना new tab open  किए उस शब्द के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Step 1--Tap to search  को active  करने के लिए Top right corner  के 3 dots पर tap  करें, उसके बाद जो Menu open  होगी उसमें से settings को choose  करें|



Step 2--- अब Sync and google services पर tap करें|



Step 3--अब जो screen open  उसमें सबसे नीचे की तरफ  tap to search पर tap करें|



Step 4--- उसके बाद ON पर tap कर enable कर दे |


27. बंद किये tabs को पुनः कैसे खोलें?---

Google chrome के crash  होने या हमारी गलती की वजह से कई बार कोई tab close हो जाता है तो इसके लिए ctrl+shift+T को press करें|ऐसा करके आप सभी closed tabs को एक-एक करके खोज सकते हैं|

 

28. किसी भी Tabs की history देखें --

Chrome  में  किसी भी tab  की history देखने के लिए उस में आकर back button  पर right click  करें अब आप आसानी से देख पाएंगे किस tab  में कौन कौन सी websites  खुली हुई थी|

 

29. किसी website को बिना खोले उसमें search  करें ---

 इसके लिए आप search bar में website  का address type कर के tab button press कर के उन keywords type करें जिन्हें आप उस website में search करना चाहते हैं,जैसे -- मैं Facebook.com type कर के tab button press कर देता हूं अब वह contents type कीजिये जो आप फेसबुक में सर्च करना चाहते हैं आपको दिखाई देने लग जायेगा  |

 इसे भी पढ़े -  एंड्राइड मोबाइल फ़ोन ट्रिक्स जिसे बहुत कम लोग ही जानते है (Top Lesser Known Tricks and Tips for Android Mobile Phone)

30. Page  को अपने आप ऊपर नीचे scrawl कैसे करें?---

Google chrome की इस special feature  की help  से ऐसा कर सकते हैं| इसके लिए mouse  के scrawl बटन को क्लिक कर के अब mouse से pointer को ऊपर या नीचे करें| आप जितनी तेजी से करेंगे page इतनी जल्दी जल्दी ऊपर नीचे स्क्रॉल होगी |

TIPS---A.page  को refresh  करने के लिए pull to refresh gestureका use करें| यह toolbar  से नीचे की ओर swipe करने पर काम करता है |

B. Offline  हो तो Diano पर tap  करें और space दबाकर game खेलें|

C.New tab  खोलने के लिए PC users ctrl+T  दबाएं|

D. अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा सर्च किए गए websites history  कोई ना देखे तो Incognito mode  का use  करें |

E.किसी भी link  को next tab  में open  करने के लिए उस लिंक पर ctrl+left click करें |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know