यह ब्लॉग खोजें

Podcast क्या है? और इस से पैसा कैसे कमाएँ ?

 

Podcast क्या है? और इस से पैसा कैसे कमाएँ ?

 

आजकल Internet सस्ता सुलभ होने के कारण तथा Desktop/ Laptop/Smartphones  की पहुंच हर घर ,हर व्यक्ति तक होने के कारण ये  स्वाभाविक रूप से मन में सवाल उठने लगा हैं कि क्या हम अपना जॉब करते हुए मोबाइल से कुछ earnings भी कर सकते हैं| तो इसी कड़ी में हम आपको आज एक ऐसी विधा के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप कुछ समय मेहनत कर अपनी आवाज की जादू से पैसा कमा सकते हैं|

     आपने  पॉडकास्टिंग (Podcasting ) का नाम तो सुना ही होगा, अगर नहीं सुना है,या इसके बारे में कुछ नहीं जानते तो भी घबराने की बात नहीं है, आप हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, आपको सब समझ में जाएगा |

                                                image source-pixabay
Podcast दो शब्दों से मिलकर बना है , i-pod और broadcast .

इस तरह इस शब्द Podcast की उत्पत्ति गार्जियन (The Guardian ) न्यूजपेपर के लिए आर्टिकल लिखते समय इस न्यूज़पेपर के columnist और BBC के journalist  Ben Hammersley ने फरवरी 2004 में किया था| इस term को सितंबर 2004 में पहली बार Audio blogging community  द्वारा Damy Gregoir ने introduced  किया और Adam cury  द्वारा adopted किया गया| Podcasting को Netcast  भी कहा जाता है| 20 सितंबर 2005 को इसे Trademarks  के रूप में रजिस्टर किया गया|

यह एक Radio programs  की तरह ही है, परंतु इसे Listners द्वारा अपनी सुविधा अनुसार कभी भी, कहीं भी play किया जा सकता है| यह एक cheap और popular investment है | सरल शब्दों में कहें तो Its radio over the internet. Audience Or Listners,एक  Podcatcher(Media player) के माध्यम से इस Web feed (Voice recording) को सुन सकते हैं| Download करके Audio file को Offline  भी सुना जा सकता है|

 इसे भी पढ़े -YouTube Search Tricks and Tips

पॉडकास्टिंग (Podcasting )आज के समय में एक ऐसा प्रचलित माध्यम बनते जा रहा है जिसमें Podcast की मदद से आप अपनी आवाज को हजारों लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं |आप किसी टॉपिक के बारे में कोई जानकारी बता कर उसे शेयर कर सकते हैं | Podcast एक ऐसा Multimedia digital file है जिसे Internet         की सहायता  से कंप्यूटर या अन्य डिवाइस में देखा और सुना जा सकता है|

 जैसे मैं आपको अभी यह जानकारी लिखित के रूप में दे रहा हूं, इसे हम ब्लॉग (Blog ) कहते हैं,  ठीक  इसी तरह जब आप अपनी वॉइस रिकॉर्ड (Voice record ) कर कोई जानकारी देंगे तो उसे पॉडकास्टिंग (Podcasting) कहेंगे| अब थोड़ा बहुत जान ही गए होंगे कि Podcast एक वॉइस मैसेज(Voice messages ) होता है जिसे हम इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social media plateforms ) पर लोगों को शेयर करते हैं |

भारत में podcast 2005 से शुरू हुआ है|अभिषेक कुमार और आदित्य म्हात्रे ने 2006 में  Indicast नाम से शुरुवात की पर ज्यादा famous नहीं हुआ है , धीरे धीरे इसका चलन और महत्व बढ़ता जा रहा है|इस समय भारत में लगभग 3000 podcasters है| जो लगभग 10-30 लाख रु.तक की कमाई प्रतिवर्ष कर रहे है|यदि आप भी अपने Contents को लोगों तक record करके पहुंचाना और पैसा कमाना चाहते हैं तो Podcasting एक अच्छा विकल्प है|

 उपकरण (Equipments Required for a podcast )--

 अब आप अच्छी तरह से जान समझ गए कि podcasting छोटे या बड़े audio episodes का एक series है|जिसमे Humour, Horror,conversations,stories,musics,comic acts,news ,education और reviews आदि शामिल है|यहाँ सबसे अच्छी बात ये है कि आपको अपने Looks,attractive background या green screen और अच्छे कपड़े पहनने की भी जरुरत नहीं है क्योकि तो टीवी की तरह इसमें चेहरा दिखाना है वो जगह ही दिखेगा जहाँ पर आप पॉडकास्ट के लिए रिकॉर्डिंग करेंगे|

 इसे भी पढ़े - Whatsapp Tricks and Tips   जो   बहुत   कम  लोग   जानते  हैं

Podcast  बनाने के लिए न्यूनतम तीन चीज़े तो होना ही चाहिए --

1. Computer / Laptop /Smartphones --इसमें Mic लगाकर audio file store कर इसे software  की सहायता से amplification,noise reduction,normalization आदि editting कर सकते है|

2. Microphone --आप एक condenser microphone खरीद सकते है |क्योकि ये higher sensitivity sound provide करता है

3. Internet --इसे बताने की जरूरत नहीं है |

इसके अलावा ये भी आवश्यक है---

A. Pop filter (Wind screen )-- ये एक ऐसा equipment है जिसे आप अपने Mic के सामने रखकर recording करेंगे तो ये कुछ उच्चारणों के दौरान होने वाले  popping sounds को दूर कर  clear voice record  करेगा 

B.Audio interface / Mixer -- आप PC में voice record करते है,तो कुछ केसों में उसका sound card ठीक नहीं होता है इसलिए आप USB Audio interface की सहायता से audio signal को digital में बदलकर DAW( Digital Audio Workstations ) में भेजकर  recording कर सकते है |यदि musical tracks का इस्तेमाल करना है तो Mixer का      प्रयोग additional control और sound effects के लिए अवश्य करें|

C.Sound proof Room--- Echo से आपको अपनी sound recording को बचाना होगा क्योकि  headphone से सुनने पर ये echo sound users  को अच्छा अनुभव नहीं देता| आप अपने कमरे में acoustic sheets लगाकर echo free बना सकते है यदि  आपके पास कम Budget है तो Foams का भी प्रयोग कर सकते है| ये आवाज़ को जब दीवार से टकराकर Echo  पैदा करेगा, उसे रोकता है|

D.Audio Editing software --आपके पास Voice recording के अच्छे kits होने के बाद भी audio के unwanted portion को cut करने के लिए Audio Editing software होना ही चाहिए |इसके लिए आप Free version का Audacity या paid version का Adobe Audition अपनी इच्छा अनुसार चुन सकते है|

इसे भी पढ़े -खोये हुए आधार कार्ड को मोबाइल से आसानी से कैसे निकाले ? 

पॉडकास्ट के प्रकार (Types of podcasts )---

1.Enhanced podcasts--

 इसे slidecast के नाम से भी जाना जाता है |यह Video podcast के समान है जिसमें audio को एक slide show की तरह प्रस्तुत किया जाता है |

2.Scripted podcasts--

इसे Fiction या  narrative podcast  भी कहा जाता है यह Radio drama के समान है जिसमें कई voice actors fictional story के कई episodes  और कई seasons को dialogue,sound effects और music से enrich करके प्रस्तुत किया जाता हैं |इसमें कई geners हैं जैसे-- Horror, Romance, comedy, drama, Sci-fi आदि |

3.Podcast novels--

इसको serialized audiobook या podcast audiobook भी कहा जाता है| इसमें  traditional novels की तरह ही episodes को record  करके deliver  किया जाता है| जिसे regular schedule जैसे सप्ताह में एक बार या अनियमित रूप से जब एक एपिसोड समाप्त हो जाए तब |

4.Video podcast (Vodcast )--

इसमें video contents होते हैं जिसमें web television series का अक्सर distribution होता है| इसकी उत्पत्ति अक्टूबर 2003 से 2004 के बीच माना जाता है |

5.Live podcast---

इसमें live audience  के सामने ही खास episodes को record  किया जाता है इसमें शामिल होने के लिए audience को टिकट लेना होता है ,इससे podcaster की कमाई भी हो जाती है | कई podcasters tour करके specific live shows  भी करते रहते हैं|

इसे भी पढ़े - एटीएम यानि डेबिट कार्ड में लिखे 16 डिजिट का क्या मतलब होता है?..... 

किस विषय पर बनाये (Topics for Podcast) --

 

Podcast की बात आती है तो सबसे पहले मन में यही सवाल उठता है कि किस Topics पर Podcasting  की जाए |तो इसमें मेरा सुझाव ये है कि आप अपनी खुद की पकड़ या नॉलेज जिस टॉपिक पर हो उसे चुने लेकिन ये भी  ध्यान रखें कि उस टॉपिक का वर्तमान परिवेश से जुड़ाव  हो ताकि लोग उसे रुचि पूर्वक सुने |किस विषय पर बनाना है यह आपकी रूचि पर निर्भर है| फिर भी कुछ टॉपिक इस प्रकार हैं--

a.Entertainment 

b.Biography

c.Talk show

d.News programs

e.Book overview

f.Commentory

g.Community forum

 h.Hindi stories

i.Mythology

  शुरुआत कैसे करें (How to start a podcast ) ---

 1.सर्वप्रथम आप कोई contents choose कर लीजिए जो लोगों को अच्छा लग सके और साथ ही ज्ञानवर्धक या मनोरंजक हो उसे आप अपनी आवाज में record कर लीजिए| Voice record  करने के लिए आप अपने मोबाइल के Default app  का या Google play store से कोई अच्छी सी voice/sound recorder app download  कर लीजिए|

2.अब यदि आपके पास रिकॉर्ड करने के लिए कोई अच्छा सा Mic  है तो अच्छी बात है यदि नहीं है तो आप अपने Earphone  का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आवाज स्पष्ट हो और noise free हो क्योंकि recording के समय यदि आसपास के noise आपके रिकॉर्डिंग में सुनाई देगा तो सुनने वाले पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ेगा|

3.अब आप से यदि voice record करते समय कुछ गलतियां हुई है या कुछ अन्य प्रॉब्लम हो गई है तो उसे अपने रिकॉर्डिंग से हटाने के लिए आप कोई एक अच्छा सा voice editor app  की मदद ले सकते हैं |

4.जब आपका voice recording editing  होकर ready हो गई हो तो आप उसे podcast sharing website पर share कर सकते हैं या यदि आपका पहले से बना बनाया अपना website / blog  नहीं है तो नया website / blog  बनाकर उसे share कर सकते हैं इससे आपको अन्य माध्यम के अपेक्षा अधिक फायदा हो सकता है|

5. आप Internet  पर search कर ले कि किस-किस plateform पर podcast को शेयर कर सकते हैं आप उन्हीं plateform पर शेयर कर दें| आप पाएंगे कि  बहुत सारे ऐसे plateform launch हो गए हैं जो विशेष रूप से podcast को ही Share करने का काम करते हैं|

 इसे भी पढ़े - गूगल सर्च एवं क्रोम ब्राउज़र के ट्रिक्स एवं टिप्स

How to upload ---मान लीजिये आप अपनी voice recording complete कर लिये और आप इसेAnchor.fm में upload करना चाहते है तो ये steps follow कीजिये |

1.Sign up कीजिये

2.New episode को click कीजिये

3.अपनी recording को upload कर दीजिये (यहाँ पर आप रिकॉर्ड भी कर सकते है)

4.Save कर दें

5.अपनी recording का Title और Description लिख दीजिये कि वह किस बारे में है |

6.यहाँ पर आप अपने ढंग से Customize कर दीजिये

7. फिर Publish कर देना है |

8.Podcast के Title Details भर दीजिये

9. अब आप जहाँ जहाँ इसे Share  करना चाहे कर दीजिये |

कहां शेयर करें ( Where to publish)?

 जब आप अपना Voice recording ,editing करके episodes complete कर लेने के बाद podcast को अपने audience को अपने niche के अनुसार इनमे से किसी भी plateform में आसानी से share कर सकते हैं -

A.Spotify

B.Stitcher

C.Audible

D.Speaker

E.Aawaz

F.Podbean

G.Khabari app

H.Anchor

I.Google podcasts

J.02pod collective

K. Sound cloud

L.Hubhopper

M.Saavn

N.Audiomatic

 इसे भी पढ़े -  एंड्राइड मोबाइल फ़ोन ट्रिक्स जिसे बहुत कम लोग ही जानते है (Top Lesser Known Tricks and Tips for Android Mobile Phone)

पॉडकास्टिंग के फायदे (How to earn by podcasting)  ---

 यदि आपकी आवाज बहुत अच्छी है और आप अपनी बात लोगों तक अच्छे ढंग से, प्रभावशाली रूप से पहुंचा सकते हैं और लोगों को यदि यह पसंद आने लगा तो आपको निम्नलिखित प्रकार से फायदे हो सकते हैं--

1.प्रीमियम बनाकर(By making  Premium)--

यदि आपके podcast को सुनने वाले  audience /Listners की संख्या काफी अधिक हो जाती है तब आप subscription fee लेकर उसे प्रीमियम करके Earning कर सकते हैं|On-Demand आप paid contents पेश कर कमा सकते है|

  2.गूगल ऐडसेंस से(By Google AdSense) --

आप अपने podcast को अपने Website  या Blog पर Share करते हैं तो आपके Users आपको को सुनने के लिए आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर तो आते ही होंगे यदि यहां सुनने वाले Audience की संख्या अधिक हो तो Google AdSense की मदद से आप यहां पर advertisement लगवा कर भी earning  कर सकते हैं|

 3.स्पॉन्सरशिप( By Sponsorship and Promotion )---

जब आपके Blog या website पर ट्रैफिक ज्यादा आने लगेगा तो कुछ कंपनियां आपको Sponsorship देगी जिससे आपको अपने Podcasting के बीच बीच में इन कंपनियों का Promotion करना होगा, आप इससे भी कमा सकते हैं |इस प्रकार आप धीरे-धीरे अपना स्वयं का Brand Build कर सकते हैं|

      इसके अलावा Affiliate marketing,Coaching & Consulting,Crowd funding & Donations ,Events  आदि से भी आप पैसे कमा सकते हैं|

Disadvantages of podcasting- ---

पॉडकास्ट ऑडियो फाइल बड़ा होने के कारण समय ज्यादा लेता है और इसे आसानी से सर्च भी नहीं किया जा सकता अर्थात not searchable,accessibility problems और limited audience और time consuming इसके disadvantages हैं|

Top podcasts to listen to ---Internet पर हजारो लाखो podcasts की बाढ़ सी है,उनमे से जिसे मै सुनता हूँ उनके नाम है ---

अनुपमा चोपड़ा ---Film Review

आकाश चोपड़ा ---Discusses hot cricket topics

 #Podcast #podcasts #podcasting #podcaster #podcasters #podcastlife #podcastshow #podcastlove #podcastaddict #podcasthost #podcastersofinstagram #podcastmovement #PodcastJunkie #podcastinglife #podcastnetwork #PodcastSeries #podcastincolor #podcastone #PodcastDay #podcastepisode #podcastrepublic #podcastnews #podcastawards #podcastlifestyle #podcastenespa #podcastlistening #PodcastMafia #podcastapp #podcastinterview #podcaststudio

उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी,इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है, और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know