यह ब्लॉग खोजें

MISCELLANEOUS QUESTION ANSWERS #3 FOR RRB,NTPC AND VYAPAM




भारत की नदियाँ------
भारत का शोक किस नदी को कहा जाता है?----- कर्मनाशा
बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?----- कोसी
बंगाल का शोक किस नदी को कहा जाता है?----- दामोदर
असम का शोक किस नदी को कहा जाता है?----- ब्रम्हपुत्र
उड़ीसा का शोक किस नदी को कहा जाता है?----- ब्रह्माणी
झारखण्ड का शोक किस नदी को कहा जाता है?----- दामोदर
चीन का शोक किस नदी को कहा जाता है?----- हांग हो
 तेल नदीकहा जाता है?----- नाइजर को
पीली नदी कहा जाता है?----- हांग हो
काली/महाकाली कहा जाता है?----- शारदा नदी को
विश्व की सबसे बड़ी नदी है?---- नील (6650 Km)
भारत की सबसे बड़ी नदी है?----- गंगा नदी
विश्व की सबसे छोटी नदी है?----- डी नदी(अमेरिका)
विश्व मे कौन सी नदी है, जिस नदी मे मछ्ली नही पायी जाती है?----- जार्डन नदी
जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?---अमेजन नदी
एशिया में सबसे लंबी नदी है?--- यांग्त्जे(लंबाई 6,300 कि.मी.)
यूरोप महाद्वीप की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है?----- वोल्गा नदी
कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है?---- वोल्गा नदी
किस सभ्यता को नील नदी का वरदानकहा जाता है?---- मिस्त्र की सभ्यता को
यूरोप की कौन-सी नदी कोयला नदीके नाम से जानी जाती है?----राइन नदी
नदियां और उनके उदगम स्थल संगम/मुहाना------
सिंधु सानोख्याबाब हिमनद (तिब्बत के मानसरोवर झील के पास)अरब सागर
गंगा गंगोत्री बंगाल की खाड़ी
यमुना यमुनोत्री हिमानी (बंदरपूंछ के पश्चिमी ढाल पर स्थित) प्रयाग (इलाहाबाद)
चंबल जाना पाव पहाड़ी (मध्यप्रदेश के मऊ के नजदीक) इटावा (उ.प्र)
सतलज राकस ताल (मानसरोवर झील के नजदीक) चिनाब नदी
रावी कांगड़ा जिले में रोहतांग दर्रे के नजदीक चिनाब नदी
झेलम शेषनाग झील {बेरीनाग(कश्मीर) के नजदीक} चिनाब नदी
व्यास व्यास कुंड (रोहतांग दर्रा) कपूरथला (सतलज नदी)
कोसी गोसाईथान चोटी के उत्तर में गंगा नदी (कारागोला के दक्षिण-पश्चिम में)
गंडक नेपाल गंगा (पटना के नजदीक)
रामगंगा नैनीताल के नजदीक हिमालय श्रेणी का दक्षिणी भाग कन्नौज के निकट गंगा नदी
शारदा (काली गंगा) कुमायूं हिमालय घाघरा नदी (बहराम घाट के निकट)
घाघरा या करनाली या कौरियाला नेपाल में तकलाकोट से गंगा नदी (सारण तथा बलिया जिले की सीमा पर)
बेतवा या वेत्रवती विंध्याचल पर्वत (मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के कुमारगांव के निकट) हमीरपुर (यमुना नदी में)
सोन अमरकंटक की पहाड़ियां पटना के नजदीक गंगा नदी में
ब्रह्मपुत्र तिब्बत के मानसरोवर झील से बंगाल खाड़ी
नर्मदा अमरकंटक (विध्याचल श्रेणी) खंभात की खाड़ी
ताप्ती मध्यप्रदेश के बैतुल जिले के मुल्ताई के निकट खंभात की खाड़ी (सूरत के पास)
महानदी सिहावा (छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के निकट) बंगाल की खाड़ी (कटक के निकट)
क्षिप्रा काकरी बरडी नामक पहाड़ी (इंदौर) चंबल नदी
माही मध्यप्रदेश के धार जिला के अमझोरा में मेहद झील खंभात की खाड़ी
लूनी अजमेर जिले में स्थित नाग पहाड़ (अरावली पर्वत) कच्छ की रन
हुगली यह गंगा की शाखा है, जो धुलिया(पं बंगाल) के दक्षिण गंगा से अलग होती है.. बंगाल की खाड़ी
कृष्णा महाबलेश्वर के निकट पश्चिम पहाड़ बंगाल की खाड़ी
गोदावरी महाराष्ट्र के नासिल जिले त्र्यंबक गांव की एक पहाड़ी बंगाल की खाड़ी
कावेरी ब्रह्मगिरी पहाड़ी (कर्नाटक के कुर्ग जिले में) बंगाल की खाड़ी
तुंगभद्रा गंगामूल चोटी से तुंगा और काडूर से भद्रा (कर्नाटक) कृष्णा नदी
साबरमती जयसमुद्र झील (उदयपुर जिले में अरावली पर्वत पर स्थित) खंभात की खाड़ी
सोम बीछा मेंडा (उदयपुर जिला) माही नदी (बपेश्वर के निकट)
पेन्नार नंदीदुर्ग पहाड़ी (कर्नाटक) बंगाल की
पेरियार (यह नदी केरल में बहती है) परियार झील
उमियम उमियम झील (मेघालय)
बैगाई कण्डन मणिकन्यूर में मदुरै के निकट (तमिलनाडु) बंगाल की खाड़ी
दक्षिणी टोंस तमसाकुंड जलाशय (कैमर की पहाड़ियों में स्थित) सिरसा के निकट गंगा में भागीरथी नाम से गंगा को कहां बुलाया जाता है?----गंगोत्री के पास (हिमानी गंगा का उद्गम स्थल है)
गंगोत्री कहां स्थित है और इसकी ऊंचाई कितनी है ?----उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में 3900 किमी की ऊंचाई पर गोमुख के निकट गंगोत्री हिमानी गंगा का उद्गम स्त्रोत है ।
अलकनंदा का उद्गम स्त्रोत क्या है ?-----बद्रीनाथ के ऊपर सतोपंथ हिमानी (अलकापुरी हिमनद)
गंगा नदी को गंगा कहकर कहां से बुलाया जाता है ?----देवप्रयाग के बाद । जहां अलकनंदा और भागीरथी आपस में मिलती है । और हरिद्वार के निकट मैदानी भाग में पहुंचती है ।
गंगा को पद्मा नाम से कहां पुकारा जाता है ?----बांग्लादेश
सिंधु भारत में किस राज्य से होकर बहती है ?----जम्मू-कश्मीर
भारत और पाकिस्तान के बीच संधि जलसंधि कब हुआ था ?-----1960 ई. (भारत इस नदी का 20 प्रतिशत पानी ही इस्तेमाल कर सकता है)
भारत की प्रमुख झीलें------
डल झील :- जम्मू-कश्मीर
वुलर झील :- जम्मू-कश्मीर
बैरीनाग झील :- जम्मू-कश्मीर
मानस बल झील :- जम्मू-कश्मीर
नागिन झील :- जम्मू-कश्मीर
शेषनाग झील :- जम्मू-कश्मीर
अनंतनाग झील :- जम्मू-कश्मीर
राजसमंद झील :- राजस्थान
पिछौला झील :- राजस्थान
सांभर झील :- राजस्थान
जयसमंद झील :- राजस्थान
फतेहसागर झील :- राजस्थान
डीडवाना झील :- राजस्थान
लूनकरनसर झील :- राजस्थान
सातताल झील :- उत्तराखंड
नैनीताल झील :- उत्तराखंड
राकसताल झील :- उत्तराखंड
मालाताल झील :- उत्तराखंड
देवताल झील :- उत्तराखंड
नौकुछियाताल झील :- उत्तराखंड
खुरपताल झील :- उत्तराखंड
हुसैनसागर झील :- आंध्रप्रदेश
कोलेरू झील :- आंध्रप्रदेश
बेम्बनाड झील :- केरल
अष्टमुदी झील :- केरल
पेरियार झील :- केरल
लोनार झील :- महाराष्ट्र
पुलीकट झील :- तमिलनाडु एवं आँध्रप्रदेश
लोकटक झील :- मणिपुर
चिल्का झील :- उड़ीसा
भारतीय मुद्रा संबंधी सामान्य ज्ञान----
भारतीय करेंसी नोट पर कितनी भाषाएं होती हैं ?----17
भारतीय मुद्रा के लिए प्रतीक चिन्ह कब चुना गया और इसका डिजाइन किसने तैयार किया ?---2010 , डी उदय कुमार
भारतीय रुपये का ISO कोड क्या है ?-----INR
भारत में मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा निंयत्रित की जाती है ?-----भारतीय रिजर्व बैंक
भारत में कागजी नोट मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है.?----रिजर्व बैंक आॉफ इंडिया
एक रुपये का नोट कौन जारी करता है.?----वित मंत्रालय
एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर रहता है.?----वित्त सचिव
भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है.?---वित मंत्रालय
2000 रुपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी आकृति छपी हुई है.?----मंगलयान
500 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी आकृति बनी हुई है?----लाल किला
200 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी आकृति बनी हुई है.?----सांची स्तूप
100 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी आकृति बनी हुई है.?----रानी की वाव
50 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी आकृति बनी हुई है.?---हम्पी के रथ ।
20 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी आकृति बनी हुई है.?---अंजता की गुफाएं ।
10 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी आकृति बनी हुई है.?---कोणार्क सूर्य मंदिर ।
कौन सा एक बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है.?----रिजर्व बैंक आॉफ इंडिया ।
विविध सामान्य ज्ञान------
हाल ही में ओडिशा सरकार ने कालिया योजनाके तहत प्रदान की जाने वाली सहायता राशि को 10,000 रुपए से घटाकर जितने रुपए कर दिया है-----4,000 रुपए
टाइम मैगजीन ने साल 2019 के लिए 'पर्सन ऑफ द ईयर' जिसे चुना है---- ग्रेटा थनबर्ग
भारत और जिस देश के बीच इंद्र अभ्यासका आयोजन हाल ही में किया जा रह है----- रूस
प्रतिवर्ष जिस तारीख को यूनिसेफ (UNICEF) का स्थापना दिवस मनाया जाता है-----11 दिसंबर
जिस पूर्व क्रिकेट कप्तान को दक्षिण अफ्रीका के पहले क्रिकेट निदेशक नियुक्त किया गया---- ग्रीम स्मिथ
अल्बटरे फर्नांडीज ने नेशनल कांग्रेस में एक समारोह में जिस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली------- अर्जेटीना
हाल ही में जिस देश में दुनिया के पहले पूरी तरह इलेक्ट्रिक कमर्शियल विमान का सफल परीक्षण किया गया----- कनाडा
हाल ही में जिस राज्य सरकार द्वारा 21 दिन में रेपिस्ट को फांसी दिए जाने को लेकर क़ानून बनाने हेतु एक प्रस्ताव मंजूर किया गया है----- आंध्र प्रदेश
हाल ही में जितने पूर्वोत्तर राज्यों में इनर लाइन परमिट लागू कर दिया गया है----- चार
जिस दिन अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाया जाता है-----12 दिसंबर
भारत के फुटबॉलर सुनील छेत्री को जितने वर्ष हेतु पूमा का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है- ----तीन वर्ष
Duchifat-3’ जिस देश के स्कूली छात्रों द्वारा बनाया गया नैनो उपग्रह है जिसे हाल ही में श्रीहरिकोटा द्वारा प्रक्षेपित किया गया----- इज़राइल
संयुक्त अरब अमीरात और जिस देश के मध्य हाल ही में Iron Union-12 नामक युद्धाभ्यास आयोजित किया गया-----अमेरिका
इसरो द्वारा 11 दिसंबर 2019 को जिस सैटेलाईट को प्रक्षेपित किया गया----- RISAT-2BR1
हाल ही में जो पापुआ न्यू गिनी से अलग होकर नया देश बन गया है----- बोगनविले
पाकिस्तान में 2019 में गूगल पर सबसे ज़्यादा सर्च किए गए लोगों की टॉप-10 सूची में जितने भारतीय शामिल हैं----3
जम्मूकश्मीर के अलग संविधान की चर्चा किस अनुच्छेद में मिलती है? – 370
अवध (लखनऊ) के अन्तिम नवाब कौन थे? – वाजिद अली शाह
विश्व की सबसे पुरानी संसद किस देश में है? – ब्रिटेन
बुद्धके उपदेशों का मुख्य सम्बन्ध किससे था? – विचारों और चरित्र की शुद्धता
टी20 विश्व कप क्रिकेट में श्रीलंका को ​हराकर किसने वर्ल्ड कप जीता?-- वेस्टइण्डीज
पर्यटकों के लिए आकर्षण केन्द्र कबन पार्ककिस शहर में स्थित है? – बंगलुरु
भारत सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर पर किस वर्ष में अपनाया गया था? – 1952
तृतीय पानीपत युद्ध में, मराठे किनसे पराजित हुए थे? – अफगानों
नाइटिंगेल ऑफ इण्डियाकौन कहलाती हैं? – सरोजिनी नायडू
सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को किस पर देखा जा सकता है? – चट्टान आलेख पर
भारत के प्रथम गवर्नर जनरलका पद किसे दिया गया था? – वॉरेन हेस्टिंग्स
विवेकानन्द शैल स्मारक कहाँ पर स्थित है? – कन्याकुमारी
क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान कौनसा है? – सातवाँ
किस चोल राजा ने सिलोन पर विजय पाई थी? – राजेन्द्र
राज्यों में राष्ट्रपति शासन किसकी स्वीकृति से लागू किया जाता है? – राष्ट्रपति
ऋग्वेदकाल में प्रमुख राजकीय पदाधिकारी कौन था?– पुरोहित
गुप्त संवत् की तिथि क्या है?– 319 ई.
हड़प्पा सभ्यता किस काल से सम्बन्धित है ?– कांस्य युग
किसे धातु से सिन्धुवासी परिचित नहीं थे?– लोहा
मौर्य साम्राज्य का संस्थापक थे?– चंदगुप्त मौर्य
चरक कौन था ?– एक चिकित्सक
शुंग वंश की स्थापना 185 ई. पूर्व किसने की थी ?– पुष्यमित्र ने
मौर्यों के बाद दक्षिण भारत में सबसे प्रभावशाली राज्य कौनसा था ?– सातवाहन
उड़ीसा में कोणार्क मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?– नरसिंह देव I
चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबार में नवरत्नों में सबसे अधिक प्रसिद्ध था उत्तर –– कालिदास
चन्द्रगुप्त द्वितीय को विक्रमादित्य क्यों कहा जाता था ?– उज्जैन शासकों पर विजय के फलस्वरूप
कांचीपुरम का कैलाशनाथ मन्दिर किसके आदेश पर निर्मित हुआ?– नरसिंहवर्मन
चट्टानों को काटकर महाबलीपुरम का मन्दिर किसके द्वारा बनवाया गया?– पल्लव
गुर्जर उत्तर प्रतिहार वंश की स्थापना की थी?–  नगभट्ट ने
गौडीय संप्रदाय की स्थापना किसने की थी ?– चैतन्य
दासबोध नामक ग्रंथ के रचियता कौन थे ?– रामदास
सतनामी संप्रदाय के संस्थापक हैं ?– जगजीवन
किन संतों को आलवर कहा जाता है ?– वैष्णव
राधाउत्तर कृष्ण की भक्ति को लोकप्रिय बनाने वाले वैष्णव संत थे ?– चैतन्य
दक्षिण भारत का कौनसा राज्यवंश अपनी नौसैनिक शक्ति के लिय प्रसिद्ध था?– चोल
हड्प्पा सभ्यता के उत्खनन कर्त्ता कौन है?– दयाराम साहनी
जिसे हाल ही में नोबेल शांति पुरस्कार 2019 से पुरस्कृत किया गया है----अबी अहमद अली
प्रत्येक साल अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस जिस तारीख को मनाया जाता है--11 दिसंबर
केंद्र सरकार के अनुसार जिस योजना के तहत अब तक 10 लाख करोड़ रुपये के ऋण दिए जा चुके हैं-- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
जिसके द्वारा किया गया ट्वीट भारत का गोल्डन ट्वीट ऑफ़ 2019कहा गया है-- नरेंद्र मोदी
हाल ही में जारी CCPI 2019 रैंकिंग में भारत को जो स्थान मिला है-- नौंवां
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने 2019-20 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत से घटाकर जितने प्रतिशत कर दिया है--5.1 प्रतिशत
किसे नेशनल एंटी-डोपिंग एजेंसी (NADA) ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है--सुनील शेट्टी
13वें एशियाई खेलों में भारत ने जितने पदक जीते हैं--312
भारत का चलित न्यायालय किसका मानसपुंज है----डॉ. ए.पी.जे. कलाम आजाद
किस उच्च न्यायालय में सबसे अधिक स्थाई/अस्थाई खंडपीठ है----गुवाहटी उच्च न्यायालय में
केरल का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है----एर्नाकुलम
उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है---राज्यपाल
सुल्ताना रजिया बेगम किसकी बेटी थी?----इल्ततुमिश
अपनी जैव-विविधता के कारण प्रसिद्ध मेचूका घाटी कहाँ स्थित है?----अरुणाचल प्रदेश
भारत का पहला बायोडीजल केन्द्र कहाँ स्थापित किया गया है?---आन्ध्र प्रदेश
घड़ियाल प्रोजेक्ट किस नदी में स्थापित है?----चम्बल
उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध दुधवा नेशनल पार्ककिस जिले में स्थित है?----लखीमपुर (खीरी) में
 बिशपशब्द किस खेल से सम्बन्धित है?----शतरंज
गीत गोविन्दके रचनाकार कौन हैं?----जयदेव
सती प्रथाका अन्त तथा ठगी प्रथाको समाप्त करने का श्रेय किसे है?---लॉर्ड कैनिंग
किस संस्था को भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने पिन्जरे में बन्द तोताकी संज्ञा दी थी?----सीबीआई
अपने ही कुल के नाशकको क्या कहते हैं?-----कुलांगार
महिलाओं का घरेलू हिंसा से संरक्षण, अधिनियम किस सन् में पारित किया गया?---2005
राज्य योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?-----मुख्यमंत्री
गैम्बिटशब्द किस खेल से सम्बन्धित है?-----शतरंज
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है?----उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है?-----राष्ट्रपति
प्रथम पंचवर्षीय योजना में सर्वाच्च प्राथमिकता किसे दी गई थी?----कृषि
भारत में अधिकतम कृषि योग्य क्षेत्र घेरने वाली फसल है?----चावल
एक ही स्थान पर लगने वाले दो महाकुम्भमेलों के बीच कितना अन्तराल होता है?----12वर्ष
इंग्लैण्ड के हाउस ऑफ कॉमन्स द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया?
---वारेन हेसि्ंटग्ज
इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय सुपर ताप विद्युत निगम हरियाणा के किस जनपद में अवस्थित है?---झज्जर
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह विवरण मिलता है कि महिलाओं को मातृत्व की स्थिति में मातृत्व लाभ प्रदान किया जाना चाहिए?---अनुच्छेद 42
डबल फॉल्टशब्द किस खेल से सम्बन्धित है?----टेनिस
उतर प्रदेश के किस नवपाषानिक पुरास्थल से धान की खेती के साक्ष्य मिले है?----कोल्डीहवा
पुरापाषाणकालीन स्थल बेलन नदी घाटी का साक्ष्य उतर प्रदेश के किस जनपद से प्राप्त हुआ है? ----इलाहाबाद
मध्यपाषाणकालीन स्थल सरायनाहर राय उतर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है?----प्रतापगढ़
लोहे की खोज उतर प्रदेश के किस जनपद में हुई?----वाराणसी
उ.प्र.के किस पूरापाषाणिक स्थल से अस्थि निर्मित मात्र्देवी की प्रतिमा प्राप्त हुई है?---लोहदा नाला क्षेत्र
बेलन नदी घाटी की खुदाई किसके निर्देशन में करायी गयी?----प्रो.जी.आर. शर्मा
राज्य के किन जिलो में नवपाषाणकालीन साक्ष्य प्राप्त हुए है?----इलाहाबाद,मिर्जापुर,प्रतापगढ़
राज्य के किस जिले से पूरापाषणिक साक्ष्य प्राप्त हुए है?-----इलाहाबाद,सोनभद्र,चन्दोली
सिन्धु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर कहा स्थित है?-----मेरठ
मूलभूत अधिकारों की सूची में से किस संविधान संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को हटाया गया?
------44वाँ संशोधन
भारत के राष्ट्रपति, केवल किसकी लिखित सिफारिश पर राष्ट्रीय आपात-स्थिति की उद्घोषणा जारी कर सकते हैं?----संघ का मन्त्रिपरिषद्
समुद्र तल के ऊपर विश्व की सबसे बड़ी पर्वत श्रृंखला कौन-सी  है?----हिमालय
प्रसिद्ध विट्ठल स्वामी का मन्दिरतथा हजारा का मन्दिरका निर्माण किसने करवाया था?---कृष्णदेव राय
कुचिपुड़ीकहाँ का शास्त्रीय नृत्य है?----आन्ध्र प्रदेश
मार्को पोलो किस देश का मूल निवासी था ?----इटली
विस्सू, पांचोई और दियाई उत्सव किस जनजाति द्वारा मनाए जाते हैं?----जौनसारी
 हितोपदेशकी रचना किसने की?---नारायण पण्डित
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह अंकित है कि ‘‘भारत अर्थात् इण्डिया राज्यों का एक संघ होगा’’?---अनुच्छेद-1
भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं के प्रारूप का अनुमोदन किसके द्वारा किया जाता है?---राष्ट्रीय विकास परिषद
नटराज मन्दिरकहाँ स्थित है?चेन्नई किस स्थान के उत्खनन में ताँबे की मुहरें प्राप्त हुई थीं? – हड़प्पा
कौनसी सभ्यता सिन्धु घाटी सभ्यता के समकालीन मानी जाती है? – मेसोपोटामिया
महात्मा बुद्ध का जन्म, निर्वाण और ज्ञान प्राप्ति किस तिथि को हुआ? – वैशाख पूर्णिमा
कौटिल्य ने किस भाषा में अर्थशास्त्र की रचना की थी? – संस्कृत
अशोक कालीन अभिलेखों को पढ़ने में सर्वप्रथम सफलता किसे मिली? – जेम्स प्रिंसेप को
मंगोलों ने सबसे पहले किसके शासन में भारत में आक्रमण किया था? – इल्तुतमिश
दिल्ली सल्तनत के किस शासक ने सर्वप्रथम एक वस्त्र निर्माणशाला स्थापित की थी? – मोहम्मद बिन तुगलक
तैमूर का आक्रमण किसके शासनकाल में हुआ था? – महमूद शाह तैमूर के आक्रमण के समय कहा कि मुसलमान स्त्रियों ने जोहर किया था? -- भटनेर
चंगेज खाँ का जीवनीकार था?-- जुबैनी
बरनी के अनुसार दिल्ली सल्तनत का आदर्श सुल्तान था ? -- फिरोज तुगलक
बरनी के अनुसार सम्पूर्ण मुस्लिम जगत का आदर्श सुल्तान था ? -- महमूद गजनवी
मिनहाज सिराज के अनुसार दिल्ली सल्तनत का आदर्श सुल्तान था?-- नसीरुद्दीन महमूद
मध्यकालीन महत्वपूर्ण इतिहासकार जिनका अंतिम समय सामाजिक बहिष्कार ह्यो गया था, एवम उनकी मर्त्यु के पश्च्यात मात्र एक मोटी चटाई को कफन बनाया गया? -- जियाउद्दीन बरनी
प्राचीन भारतीय इतिहास का सिजेरियन (सर्जरी)शासक कौन था? -- बिन्दुसार
मध्यकालीन भारतीय इतिहास का सिजेरियन (सर्जरी)शासक कौन था?-- बहलोल लोदी
सर्वप्रथम फ़ारसी को मुगलो की राजभाषा किस शासक ने बनाया ? --  अकबर
किस मुगल शासक ने स्वम राजमुकुट अपने हाथों से सिर पर रखा था?-- जहाँगीर
किस मुगल बादशाह का सिंघासनारोहन ईटो के सिंघासन पर हुआ ? -- अकबर

अंग्रेजों ने हुगली में 1651 में अपनी प्रथम कोठी किसकी अनुमति से बनाई थी? – शाहशुजा
किसके विरुद्ध अंग्रेजों ने अवध को मध्यस्थ राज्य (Buffer State) के रूप में रखा था? – मराठों
किस बौद्ध संगीति में बौद्ध धर्म की हीनयान और महायान शाखाओं का उदय हुआ? – चौथी बौद्ध संगीति में
किस मुख्य उद्देश्य से अशोक ने अपनी प्रजा में 'धम्म' का प्रचार किया था? – बौद्ध धर्म के प्रचार
शेरशाह सूरी अपने किस कार्य के लिए सर्वाधिक प्रसिद्ध है? – प्रशासनिक सुधार
'मुत्तखबउततवारीख' नामक पुस्तक किसने लिखी है? – अब्दुल कादिर