Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

RAILWAY GK QUESTIONS

                  RAILWAY GK QUESTIONS

 

भारत में रेलवे की नींव अंग्रेजों द्वारा कब रखी गई थी------ 19 वीं शताब्दी में

भारतीय रेलवे नेटवर्क ट्रैक कितनी लंबाई तक फैली हुई है--------121,407 किमी या 75,439 मील (मार्च 2017 तक)

भारतीय रेलवे रूट की लंबाई कितनी है------- 67,368 किमी (41,861 मील)

भारतीय रेलवे में कितने किमी का ब्रॉड-गेज नेटवर्क था-------- 64,298 किमी (1 अप्रैल 2019 तक)

भारत में रेलवे परिवहन की शुरुआत कब हुई थी------- 16 अप्रैल, 1853 को

भारत में पहली बार पैसेंजर ट्रेन कहाँ चली थी ------ मुंबई से थाणे के बीच (लगभग 34 कि.मी., महाराष्ट्र में )

मुंबई से थाणे के बीच चली पैसेंजर ट्रेन को लगभग 34 कि.मी. का सफर तय करने में कितना वक्त लगा था------ लगभग 45 मिनट

मुंबई से थाणे के बीच चली पैसेंजर ट्रेन में कितने डिब्बे और सवारियां बैठी थी ------- 14 डिब्बे और 400 सवारियां

मुंबई से थाणे के बीच पैसेंजर ट्रेन किस ब्रिटिश गवर्नर जनरल के कार्यकाल में चलाई गई थी------- लार्ड डलहौजी

भारतीय रेल परिवहन दिवस कब मनाया जाता है------16 अप्रैल

एशिया का सबसे बड़ा रेलवे सिस्टम है-------- भारतीय रेलवे संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, और रूस के बाद दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है------ भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे में 1,21,407 किमी का ट्रैक और 67,368 कि.मी. का मार्ग है जिस पर स्टेशन बने हुए हैं------- 8000 से ज्यादा

भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना हुई थी------ 1905 में

भारतीय रेलवे का मुख्यालय स्थित है----- नई दिल्ली में

रेलवे मंत्रालय के तहत, राष्ट्रीयकृत होने के बाद भारतीय रेलवे का गठन कब किया गया था------- 1951 में

देश की पहली ट्रेन रेड हिल रेलवे (Red Hill Railway), मद्रास में रेड हिल्स से चिंतद्रिपेट (Chintadripet ) पुल तक कब चलाई गई थी-------1837 में

विश्व का आठवां सबसे बड़ा, ASIA का तीसरा सबसे बड़ा नियोक्ता (employer) है--------- भारतीय रेलवे (14 लाख से अधिक कर्मचारी)

दक्षिण भारत में पहली पैसेंजर ट्रेन 60 मील की दूरी पर रॉयपुरम/ वेयासरापादी (Veyasarapady) (मद्रास) से वालजाह रोड (Wallajah Road) (आर्कोट) तक कब चली थी-------1856 को

कोलकाता में पहली बार ट्रेन हावड़ा से हुगली तक कब चली थी-----15 अगस्त 1854 में

भारत में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन मुंबई में विक्टोरिया टर्मिनस (VT) और कुर्ला के बीच कब चली थी------ 3 फरवरी 1925 को

भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में एस्प्लानेड (Esplanade) से भवानीपुर (Bhowanipur) तक कब चली थी------ 24 अक्टूबर 1984 को

पहली शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन नई दिल्ली और झांसी के बीच कब चली थी------ 1988 में (नेहरू जी का जन्मशती मनाने हेतु, उस समय माधवराव सिंधिया भारतीय रेल मंत्री थे)

गतिमान एक्सप्रेस, 160 किमी/घंटा की अधिकतम गति वाली भारत की सबसे तेज ट्रेन दिल्ली से आगरा तक अपनी पहली यात्रा कब की------- 5 अप्रैल, 2016 को (यह नई दिल्ली से झांसी तक चलती है)

भारतीय रेलवे ने कब घोषणा की थी कि भारत का पूरा रेल नेटवर्क 2022 तक विद्युतीकृत किया जाएगा------ 31 मार्च 2017

भारत की पहली रेल सुरंग का नाम है------ पारसिक सुरंग (ठाणे महाराष्ट्र में 1916 में प्रारंभ)

भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग पीर पंजाल रेल सुरंग या बनिहाल रेल सुरंग कितने किमी का है------- 11.215 किमी

भारत के पहले रेलवे पुल का नाम डैपूरी वायाडक्ट किस रूट  पर है------- मुंबई-ठाणे रूट

भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है----- मुग़ल सराय में

रेलवे में टॉयलेट की सुविधा फर्स्ट क्लास में कब शुरू की गई थी ------- 1891 में (सेकंड क्लास में 1907 में)

रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष है---- विनय कुमार त्रिपाठी और वर्तमान रेल मंत्री है----- श्रीमान अश्वनी वैष्णव हैं

भारत के पहले रेल मंत्री थे------ असफ अली ( 2 सितंबर 1946 को नियुक्त)

स्वतंत्र भारत के पहले रेल मंत्री थे------ जॉन मथई (15 अगस्त 1947 को कार्यालय में शामिल हुए)

भारत की प्रथम महिला रेल मंत्री थी ------ ममता बनर्जी

Also read -  MOST IMPORTANT G.K. QUESTIONS FOR RAILWAY EXAMS

किसने भारत के रेल मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया था------ श्री लाल बहादुर शास्त्री

पहली रेलरोड किन दो भारतीयों  द्वारा बनाई गई थी------- जगनाथ शंकर्सथ और जमशेदजी जीजीभाय

भारत का एकमात्र स्टेशन जिसमें सभी तीन ट्रैक गेज ब्रॉड गेज, मीटर गेज और नैरो गेज है------ सिलीगुड़ी जंक्शन

भारतीय रेलवे अपने परिचालन को किस में विभाजित करता है------- जोन (जोन फिर डिवीजन में विभाजित होते हैं)

प्रत्येक का डिवीजनल मुख्यालय का नेतृत्व एक डिवीजनल रेलवे मैनेजर (DRM) करता है, जो जोन के किसे रिपोर्ट करता है------ महाप्रबंधक (GM) को

स्टीम इंजन से चलने वाली सबसे पुरानी ट्रेन जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है------ फेयरी क्वीन भारतीय रेलगाड़ी जिसने यूनेस्को से विश्व विरासत होने का स्टेटस जीता वह है------ दार्जिलिंग हिमालयी रेलवे

भारत की पहली लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक ट्रेन है------ डेक्कन क्वीन (1930 में बॉम्बे और पुणे के बीच चलाई गई थी)

पहला रेल बजट कब प्रस्तुत किया गया था------ 1925 में

भारतीय रेलवे को कितने जोनों में बांटा गया है------- 17 जोनों (16 जोनों और कोलकाता मेट्रो रेल)

पहला रेलवे है जिसमें विद्युत लाइट लगाई गई थी-------- जोधपुर रेलवे (1902 में)

मुंबई में दादर और करे रोड के बीच विद्युत प्रकाश सिग्नल की व्यवस्था को शुरू किया गया था------ 1920 में,

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय स्थित है----- नई दिल्ली में

विश्व का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म है------ गोरखपुर में (4483 फीट)

चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) का नाम किस महान स्वतंत्रता सेनानी,  नेता और राजनेता के नाम पर है----- देशबंधु चित्तरंजन दास

चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स का प्रारंभिक उत्पाद क्या था ------- स्टीम लोकोमोटिव (वर्तमान में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक इंजन)

नई दिल्ली में कम्प्यूटरीकृत टिकट और आरक्षण की सुविधा को कब शामिल किया गया था-------1986

कुछ स्टेशनों में टिकट और आरक्षण बुकिंग के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल होना कब शुरू हो गया था------- 1999 में

भारतीय रेलवे की वेबसाइट को हर 1 मिनट में कितने लोग विजिट करते हैं----- लगभग 12 लाख

रेलवे विद्युतीकरण (CORE) के लिए केंद्रीय संगठन 1979 में रेल मंत्रालय के तहत कहाँ स्थापित किया गया था------ इलाहाबाद (प्रयागराज) में (इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय रेलवे के पूरे नेटवर्क पर रेलवे विद्युतीकरण करना था)

भारत का एकमात्र ऐसा अनोखा रेलवे स्टेशन है जिसका आधा हिस्सा महाराष्ट्र में और आधा हिस्सा गुजरात में आता है------- नवापुर

Also read -  QUESTION AND ANSWER OF RAILWAY GROUP D / NTPC EXAM

नागपुर और अजनी स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन भारत की सबसे कम दूरी पर चलने वाली ट्रेन है जो मात्र सफर तय करती है------ 3 किलोमीटर का

स्वतंत्र भारत की सबसे पुरानी उत्पादन इकाइयों में से एक है-------- इंटीग्रल कोच फैक्ट्री

आधुनिक कोच कारखाना, हैं जहां पर राज्य का आर्ट रेलवे कोच का निर्माण किया जाता है------- रायबरेली में

रेल व्हील फैक्ट्री, जो कि आयात विकल्प के रूप में रोलिंग स्टॉक पहियों और धुरी के निर्माण के लिए उत्पादन इकाई है स्थित है ------- बैंगलोर में

रेल व्हील प्लांट स्थित है------ बेला, बिहार में

दार्जिलिंग हिमालयी रेलवे (DHR)- 1999 में यूनेस्को द्वारा अंकित दार्जिलिंग के साथ किस को जोड़ता है------ नई जलपाईगुड़ी

(नीलगिरी माउंटेन रेलवे (NMR) - 2005 में, कालका शिमला रेलवे (KSR) - 2008 में,छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, मुंबई (CSTM) - 2004 में अंकित हुआ था)

भारत का सबसे ज्यादा अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन है----- श्री वेंकटानरसिम्हाराजूवरियापेटा (तमिलनाडु)

भारत का सबसे कम अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन है------ आईबी (उड़ीसा)

भारत का पहला अंडरग्राउंड रेल जिसे 24 दिसंबर,2010 में भारत का 17वां जोन घोषित कर दिया गया था----- कोलकाता मेट्रो रेल

भारत में सबसे ज्यादा रेलवे मार्ग किस राज्य में हैं----- उत्तर प्रदेश (लगभग 8750-9000 KM)

वेम्बनाद (Vembanad) रेल ब्रिज किस को जोड़ता है-------- केरल के कोच्चि में एडप्पल्ली (Edappally) और वल्लारपदम (Vallarpadam) (4,620 मीटर लंबा)

भारत का सबसे लंबा रेलवे पुल है------- वेम्बनाद (Vembanad) रेल ब्रिज

एक कंप्यूटर आरक्षण प्रणाली (CRS) के डेटाबेस में एक रिकॉर्ड है जिसमें यात्री के लिए व्यक्तिगत जानकारी होती है और यात्री के लिए यात्रा कार्यक्रम, या एक साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के समूह भी शामिल होते हैं वह है------ पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR)

RORO का मतलब क्या है, जहां लोड किए गए ट्रक सीधे रेलवे वैगन द्वारा अपने गंतव्य तक ले जाए जाते हैं-------- रोल-ऑन / रोल-ऑफ

युवाओं को वातानुकूलित यात्रा प्रदान करने वाली, 60 प्रतिशत सीट 18 से 45 वर्ष की आयु के यात्रियों के लिए आरक्षित होती थी. ट्रेनें असफल रहीं और केवल दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई मार्गों पर ही काम करती है------- युवा एक्सप्रेस

कवि गुरु एक्सप्रेस ट्रेन किसके के सम्मान में चलाई गई है------ रवींद्रनाथ टैगोर

Also read - Podcast क्या है? और इस से पैसा कैसे कमाएँ ?

भीड़ को कम करने के लिए कुछ मार्गों पर गैर-आरक्षित, उच्च गति वाले LHB कोच की ट्रेन है------- अंत्योदय एक्सप्रेस

सबसे लंबी (अधिकतम) दूरी तक यात्रा करने वाली ट्रेन है----- विवेक एक्सप्रेस (डिब्रूगढ़, असम से कन्याकुमारी, तमिलनाडु तक)

दिल्ली और लाहौर के बीच समझौता एक्सप्रेस चलती है  और जोधपुर और कराची के बीच कौन सा एक्सप्रेस चलती है------  थार एक्सप्रेस.

वह देश जो द्विपक्षीय मैत्री एक्सप्रेस से जुड़ी हुई है जो कोलकाता से ढाका और बंधन एक्सप्रेस तक चलती है, जिसने नवंबर 2017 में कोलकाता और खुल्ना के बीच वाणिज्यिक यात्राओं की शुरुआत की थी------ बांग्लादेश

भारतीय रेलवे के पास अपना एक मैस्कॉट है, जो कि देखने में एक गार्ड हाथी है, जिसे राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान द्वारा डिजाइन किया गया था. इसे 16 अप्रैल, 2002 को प्रसारित किया गया था उसका नाम है----- भोलू

18. भारतीय रेल बहुल गेज प्रणाली है जिसमें Broad Gauge: width 1676 mm to 1524 mm,

Standard Gauge: width 1435 mm and 1451 mm,

Metre Gauge: width 1067 mm, 1000 mm and 915 mm , और Narrow Gauge: width 762 mm and 610 mm है.

                 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

Top Gk Questions #4

 

विटामिन बी-12 में कौन सा धातु आयन उपस्थित रहता है------कोबाल्ट,

भारत को प्रथम नोबल पुरस्कार किस विषय के लिए दिया गया था------साहित्य

स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मै इसे पा कर ही रहूँगा । यह किसका नारा था---- लोकमान्य तिलक

संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी------विजय लक्ष्मी पंडित

रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में हुआ था----- 1 जनवरी 1949

प्रतिवर्ती प्रतिलिपि की खोज किसके द्वारा हुई ----- टेमिन तथा वाल्टीमोर

अंग्रेजों के लिए गाँधीजी का प्रसिद्ध भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब से हुआ था---- 8 अगस्त 1942

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष हुआ था-------1885

बांग्लादेश की स्थापना किस वर्ष में हुई थी------ 26 मार्च 1971

शुद्धिकरण की प्रक्रिया में गंदले पानी का उपचार फिटकरी से करते है। यह प्रक्रिया क्या कहलाती है----- स्कन्दीकरण

धातुओं का पराशुद्धिकरण इसके द्वारा किया जाता है----- जोन मेल्टिंग

एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है---- वित्त मंत्रालय के सचिव

1939 में, सुभाषचन्द्र बोस किसे हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे----- पट्टभि सीतारमैय्या

सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है----- हरे पादप

वर्ष 1931 में भारत में निर्मित पहली बोलने वाली फिल्म कौन सी थी-----आलमआरा

दादा साहेब फाल्के ने किस वर्ष अपनी पहली फीचर फिल्म तैयार की थी----1913

पोत निर्माण यार्ड -मझगाँव डॉक कहाँ स्थित है----- मुंबई

हमारे देश में वन महोत्सव कब मनाया जाता है-----1से 7 जुलाई

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है----21 जून

समष्टि-अर्थशास्त्र का अध्ययन जिस पुस्तक पर केन्द्रीभूत है उसका लेखक कौन था------ प्रो. जे. एस. कीन्स

न्यूक्लीयर रिऐक्टर में प्रयोग किया जाने वाला विमंदक है-----ग्रेफाइट

1767-69 ई. में ब्रिटिश और हैदर अली के बीच लड़ा जाने वाला पहला मैसूर युद्ध किसके द्वारा समाप्त हुआ था----- मद्रास संधि

उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है----- राष्ट्रपति

प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है----दूरी

शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायुं को पराजित किया था और गौड़ पर कब्जा कर लिया-----1539 ई. में चौसा

भारत के किस राज्य से खुर्जा मिटटी के बर्तन सम्बन्धित है ? ------ उत्तर प्रदेश

भारत के 14 वें राष्ट्रपति कौन है ?----- रामनाथ कोविंद

व्यस्क व्यक्ति के लिए ध्वनी सुनने की क्षमता कितनी होती है ?--------20 हर्ट्ज़ से 20000 हर्ट्ज़

सांख्य दर्शन सम्प्रदाय की स्थापना किसने की?------कपिल

कौन सा ग्रन्थ कश्मीर राजाओं का विस्तृत विवरण देता है ?------ राजतरंगिणी

कंप्यूटर में RAM का पूर्ण विस्तार रूप क्या है ?------------ रैंडम एक्सेस मेमोरी

Also read - Top Gk Questions #3

गुजरात का द्वारकाधीश मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है ?------गोमती नदी

महात्मा गाँधी की माता का नाम क्या था ?--------पुतलीबाई

किस वर्ष में गूगल को एक निजी कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था ?-------------1998

कौन सा राज्य हे जो नेपाल और भूटान को अलग करता है ?-------सिक्किम

भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबन्ध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक था। ---------अवध कॉमर्शियल बैंक

देश में पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौन सा है---------राष्ट्रिय विकास परिषद्

भारत का औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) कब संस्थापित हुआ था-------- 1964

भारत में मुख्यतः किस प्रकार की 'बेरोजगारी पायी जाती है -------------- प्रच्छन्न

भारत में ऋण नियन्त्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है।--------भारतीय रिज़र्व  बैंक

भारत में एक रुपये के नोट तथा सिक्के और छोटे सिक्के जारी किए जाते है।-------------भारत सरकार द्वारा

भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे अच्छे ढंग से किन शब्दों में व्यक्त किया जा सकता है -------मिश्रित अर्थव्यवस्था

प्रो. अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया था----- कल्याण अर्थशाश्त्र

शिक्षा का विषय है---------समवर्ती सूचि

भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था------- जुलाई, 1969 में.

दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है। ------------भारतीय रिजर्व बैंक का

भारत में मुद्रा को जारी करने और उसके विनियमन पर लागू होने वाली पद्धति को क्या कहा जाता है------ न्यूनतम रिजर्व पद्धति

किस योजना के अन्तर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई जिसने हरित क्रान्ति को जन्म दिया। ----------तृतीय पंचवर्षीय योजना

पहली राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया गया था ------वर्ष 1949 में

नीली क्रान्ति (ब्लू रिवोल्यूशन) सम्बन्धित है --------मछली उत्पादन से

कीमत सूचकांक का मुख्य प्रयोजन किसमें हुए परिवर्तनों के मापने से है --------------मुद्रा की क्रय शक्ति

भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन पहली  बार किसने किया था------- दादाभाई नौरोजी ने

विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ----------वाशिंगटन डी.सी. में

जब आयात और निर्यात द्वारा किसी देश में आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित करने दिया जाता है, तो उस अर्थव्यवस्था को क्या कहते है----- खुला अर्थव्यवस्था

Also read - GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS OF ELECTION/HISTORY/CONSTITUTIONS/ RAILWAY

किसको अर्थशास्त्र का पितामह कहा जाता है--------- एडम स्मिथ

भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है---------डॉ. मनमोहन सिंह को

भारतीय हरित क्रान्ति की जन्म स्थली है----------- कानपुर

भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब से शुरु हुई थी ----------अप्रैल, 1957

उद्योग किस पंचवर्षीय योजना में विकसित हुआ------द्वितीय

किस वर्ष में नाबार्ड (कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक) की स्थापना हुई थी--------- 1982

किस पत्रकार ने अपनी आत्मकथा लखनऊ बॉय शीर्षक से लिखी है----- विनोद मेहता

दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान कहाँ अवस्थति है----- देहरादुन

खनिज, जल, सडके, वन में से किस एक को छोड़कर बाकी सभी देश की प्राकृतिक पूँजी में सम्मिलित किये जाते है-----सड़के

राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान कहाँ स्थित है----- .नागपुर

किस राज्य द्वारा अपना वन अपना धन योजना प्रारम्भ की गयी है---- हिमाचल प्रदेश

होमी भाभा पुरस्कार किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये दिया जाता है----- नाभिकीय ऊर्जा

काजीरंगा किसलिये कहा जाता है-------गैंडा के लिए

www के आविष्कारक तथा संस्थापक है---- टीम्बर्वरूस (सर टिम बर्वसा ली)

विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है-----22 मार्च

सिम (SIM) का फुल फॉर्म है----सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माडूयल

किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया है----- उत्तराखंड

परियार गेम अभ्यारण्य प्रसिद्ध है----- जंगली हाथियों के लिए

दक्षिण भारत का त्यौहार ओणम का सम्बन्ध है----- महाबली से

तमाशा संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है,का संबंध है----- महाराष्ट्र से

हरित विकास (ग्रीन डेवलपमेंट) का लेखक है----- डब्ल्यू एस. एडम्स

किस देश को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है----कनाडा

भारत के किस प्रान्त में  सर्वप्रथम साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई थी----- केरल

सार्क देशों में सबसे घना आबाद देश है----- बांग्लादेश

किन्हें प्रथम वी.के. कृष्णा मेनन पुरस्कार प्रदान किया गया है----के.जी.बालाकृष्णन

ध्यानचन्द्र पुरस्कार राजीव खेल रत्न विश्वमित्र पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार में से कौन एक राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिये जाने वाले पुरस्कार में नहीं है----- विश्वमित्र पुरस्कार

द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड  नामक पुस्तक के लेखक है----- फरीद जकारिया

दि हिमालय माउन्टेनियरिंग इन्स्टीट्यूट कहाँ स्थित है---- दार्जिलिंग

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts -