यह ब्लॉग खोजें

Top Gk Questions #3

 

Top Gk Questions #3

ताप्ती नदी का उद्गम स्थर कहाँ है------- मध्य प्रदेश के मुल्ताई नगर के पास

कुलदीप नैयर की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------जजमेंट

जयदेव की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ गीत गोविन्द, चन्द्रालोक

बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ आनन्दमठ

भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है------- राष्ट्रपति

आकाश का रंग किस कारणवश नीला दिखाई पड़ता है ------- प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण

सूफी परंपरा में पीर से क्या आशय है ------- सूफियों का गुरु

सूफी आदेशों को किस नाम से जाना गया है---------- सिलसिला

पादप कोशिका का 'पावर हाउस' किसे कहा जाता है ----- माइटोकॉण्ड्रिया

तांबा और जस्ता मिलकर कौन-सी मिश्रधातु बनाती है------ पीतल

निकट दृष्टिदोष को किसके द्वारा ठीक किया जा सकता है -----अवतल लैंस

यूरोप के खेल का मैदान किसे कहा जाता है ------- स्विटजरलैंड

रौशनिया सम्प्रदाय के संस्थापक थे------मिया बयाजिद अंसारी

संयुक्त राष्ट्रसंघ का मुख्यालय कहाँ है------- न्यूयॉर्क

शूद्रक की प्रमुख रचना कौन-सी है? -------मृच्छकटिकम्

हर्षवर्धन की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------- नागानन्द, प्रियदर्शिका रत्नावली

हाइग्रोमीटर का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है ------- अपेक्षिक आर्द्रता

अनुच्छेद 85 के अनुसार संसद के दो सत्रों के बीच का शुद्ध अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए ------ 6 माह

सौरमण्डल में सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है ------- बुध

सती-प्रथा के उन्मूलन में किस गवर्नर जनरल का महत्वपूर्ण योगदान है -------- लॉर्ड बिलियम बेंटिक

कुत्ते के काटने से कौन-सी बीमारी होने की संभावना प्रबल रहती है------- रेबीज

बासी मक्खन की दुर्गन्ध का क्या कारण है------ ब्यूटरिक एसिड

दारा शिकोह ने किस सूफी सिलसिले को अपनाया ------- कादिरी

सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की-------- ज्योतिराव गोविन्दराव फूले

मैगेलन जलडमरूमध्य कहाँ स्थित है------ द.अ. के दक्षिणी छोर पर

फना शब्द का प्रयोग किस हेतु किया जाता था ------- ईश्वर प्रेम में अन्तर्मग्न होना

Also read - Top Gk Questions #2

शीरा से मदिरा निकालने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं------ किण्वन

संचायक बैटरी में साधारणत: क्या होता है-------- सीसा

सोडियम बाइकार्बोनेट का साधारण नाम क्या है------- धावन सोडा

कल्हण की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ राजतरंगिणी

एक्यूपंक्चर क्या है ------- सुइयों के माध्यम से उपचार विधि

वायु गुहिका की उपस्थिति किसका अनुकूलन है--------- जलीयपादप का '

अमीबता' से कौन-सा रोग होता है ------- आमातिसार  

पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचरण किसके द्वारा होता है ------ जीवाणु

जवाहर लाल नेहरू की प्रमुख रचना कौन-सी है?------- डिस्कवरी ऑफ इण्डिया, एन. ऑटोबायोग्राफी

फिरदौसी सम्प्रदाय के संस्थापक थे------ शेख बदरुद्दीन

आई.सी.आई.सी.आई. (ICICI) कैसी संस्था है------- वित्तीत संस्था

'बम्बई हाई किसके लिए प्रसिद्ध है ----- समुद्र तट पर पेट्रोलियम की खोज व उत्पाद

जगजीवन राम की प्रमुख रचना कौन-सी है? -------- कास्ट चैलेंज इन इण्डिया

जय प्रकाश नारायण की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------- प्रिजन डायरी

भारत के दक्षिण छोर का नाम क्या है------ इन्दिरा पाइन्ट (निकोबार द्वीप में स्थित)

मनुष्य के शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ है ------- 206

आहार-नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या होता है------ माल्टोस

केंचुआ की कितनी आँखे होती है ------ एक भी नहीं

सूफियों के कामकाज का केन्द्र क्या कहलाते थे ------- खानकाहें

सूफी लोग किस प्रकार के जीवन पर जोर देते थे -------- एकान्तवाद और पवित्र जीवन

राजशेखर की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ काव्यमीमांसा

जयशंकर प्रसाद की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------- कामायनी, आँसू, चन्द्रगुप्त, अजातशत्रु

वायु-शीतन किसके लिए अधिक उपयुक्त है------ गर्म और शुष्क जलवायु

सिरे तक पानी से भरे गिलास के अन्दर एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है। जब बर्फ पिघलती है तो जल का स्तर बना रहेगा----- उतना ही स्तर

भारत में चिश्ती सिलसिले को किसने स्थापित किया ------- शेख मुइनद्दीन चिश्ती

सूफी सिलसिला मूलतः सम्बन्धित है ------- इस्लाम से

भारत में किस सूफी सिलसिले को सर्वाधिक लोकप्रिय मिली -------- चिश्ती

फ्लोरेन्स नाइटिंगल का नाम किस युद्ध से सम्बन्धित है------ क्रीमियन

'अद्वैत' के सिद्धान्त के प्रतिपादक कौन थे------ श्री शंकराचार्य

सिखवाद (सिखिज्म) का प्रवर्तन कब हुआ ------ 1500 ई.

कौटिल्य की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ अर्थशास्त्र

हजरत शेख निजामुद्दीन औलिया को लोग किस नाम से पुकारते थे -------- महबूब इलाही

विभूति भूषण वर्मा की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------- पाथेर पांचाली

विमल मित्र की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------साहब बीबी और गुलाम

Also read - Top Gk Questions #1

अलवर संतों का आविर्भाव किस आधुनिक राज्य से हुआ ------ तमिलनाडु

काव्यभिव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था ------ अमीर खुसरो

सूफियों कलाम जो एक प्रकार का भक्ति संगीत है , विशेषता है -------- कश्मीर की

कादिरी सम्प्रदाय के संस्थापक थे------ शेख अब्दुल कादिर जिलानी

बाणभट्ट की प्रमुख रचना कौन-सी है? ------ हर्षचरित, कादम्बरी

महादवी सम्प्रदाय के संस्थापक थे------सैयद मुहम्मद अहदवी

कौन-सी मिट्टी में सूखने पर सर्वाधिक दरार आती है और वह सिकुड़ती है -------- चिकनी मिट्टी

मौलाना अबुल कलाम आजाद की प्रमुख रचना कौन-सी है?--------इण्डिया विस फ्रीडम

भास की प्रमुख रचना कौन-सी है? -------स्वप्नवासवदत्ता, प्रतिज्ञान यौगन्धरायण

वनस्पति विज्ञान की कौन-सी शाखा पौधों के पर्यावरण के साथ सम्बन्ध  का अध्ययन करती है------पारिस्थितिकी विज्ञान

भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष कौन होता है-------- राष्ट्रपति

प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

Our Other Popular Posts - 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

If you have any doubts, please let me know