✡विटामिन बी-12
में कौन सा धातु आयन
उपस्थित रहता है------कोबाल्ट,
✡भारत को प्रथम नोबल पुरस्कार किस विषय के लिए दिया गया था------साहित्य
✡स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, और मै इसे पा कर ही रहूँगा । यह किसका नारा था---- लोकमान्य तिलक
✡संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली महिला भारतीय अध्यक्ष कौन थी------विजय लक्ष्मी पंडित
✡रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष में हुआ था----- 1 जनवरी 1949
✡प्रतिवर्ती प्रतिलिपि की खोज किसके द्वारा हुई ----- टेमिन तथा वाल्टीमोर
✡अंग्रेजों के लिए गाँधीजी का प्रसिद्ध भारत छोड़ो आंदोलन का आरंभ कब से हुआ
था---- 8 अगस्त 1942
✡भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष हुआ था-------1885
✡बांग्लादेश की स्थापना किस वर्ष में हुई थी------ 26 मार्च 1971
✡शुद्धिकरण की प्रक्रिया में गंदले पानी का उपचार फिटकरी से करते है। यह
प्रक्रिया क्या कहलाती है----- स्कन्दीकरण
✡धातुओं का पराशुद्धिकरण इसके द्वारा किया जाता है----- जोन मेल्टिंग
✡एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है---- वित्त
मंत्रालय के सचिव
✡1939 में,
सुभाषचन्द्र बोस किसे
हराकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष चुने गए थे----- पट्टभि
सीतारमैय्या
✡सौर ऊर्जा का अधिकतम स्थिरीकरण किसके द्वारा किया जाता है----- हरे पादप
✡वर्ष 1931
में भारत में निर्मित
पहली बोलने वाली फिल्म कौन सी थी-----आलमआरा
✡दादा साहेब फाल्के ने किस वर्ष अपनी पहली फीचर फिल्म तैयार की थी----1913
✡पोत निर्माण यार्ड -मझगाँव डॉक कहाँ स्थित है----- मुंबई
✡हमारे देश में वन महोत्सव कब मनाया जाता है-----1से 7 जुलाई
✡अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कब मनाया जाता है----21 जून
✡समष्टि-अर्थशास्त्र का अध्ययन जिस पुस्तक पर केन्द्रीभूत है उसका लेखक कौन
था------ प्रो. जे. एस. कीन्स
✡न्यूक्लीयर रिऐक्टर में प्रयोग किया जाने वाला
विमंदक है-----ग्रेफाइट
✡1767-69 ई. में ब्रिटिश और हैदर अली के बीच लड़ा जाने
वाला पहला मैसूर युद्ध किसके द्वारा समाप्त हुआ था----- मद्रास
संधि
✡उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है-----
राष्ट्रपति
✡प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है----दूरी
✡शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायुं को पराजित किया था और गौड़ पर कब्जा कर
लिया-----1539 ई. में चौसा
✡भारत के किस राज्य से खुर्जा मिटटी के बर्तन सम्बन्धित है ? ------ उत्तर प्रदेश
✡भारत के 14
वें राष्ट्रपति कौन है ?----- रामनाथ कोविंद
✡व्यस्क व्यक्ति के लिए ध्वनी सुनने की क्षमता कितनी होती है ?--------20 हर्ट्ज़ से 20000 हर्ट्ज़
✡सांख्य दर्शन सम्प्रदाय की स्थापना किसने की?------कपिल
✡कौन सा ग्रन्थ कश्मीर राजाओं का विस्तृत विवरण देता है ?------ राजतरंगिणी
✡कंप्यूटर में RAM
का पूर्ण विस्तार रूप
क्या है ?------------ रैंडम एक्सेस मेमोरी
Also read - Top Gk Questions #3
✡गुजरात का द्वारकाधीश मंदिर किस नदी के किनारे स्थित है ?------गोमती नदी
✡महात्मा गाँधी की माता का नाम क्या था ?--------पुतलीबाई
✡किस वर्ष में गूगल को एक निजी कंपनी के रूप में स्थापित किया गया था ?-------------1998
✡कौन सा राज्य हे जो नेपाल और भूटान को अलग करता है ?-------सिक्किम
✡भारत में भारतीयों द्वारा वर्ष 1881 में स्थापित हुआ तथा उनके प्रबन्ध में चलने वाला सीमित देयता का प्रथम बैंक
था। ---------अवध कॉमर्शियल बैंक
✡देश में पंचवर्षीय योजनाओं का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौन सा है---------राष्ट्रिय विकास परिषद्
✡भारत का औद्योगिक विकास बैंक (IDBI) कब संस्थापित हुआ था-------- 1964
✡भारत में मुख्यतः किस प्रकार की 'बेरोजगारी पायी जाती है -------------- प्रच्छन्न
✡भारत में ऋण नियन्त्रण का प्रचालन किसके द्वारा किया जाता है।--------भारतीय रिज़र्व बैंक
✡भारत में एक रुपये के नोट तथा सिक्के और छोटे सिक्के जारी किए जाते है।-------------भारत सरकार द्वारा
✡भारत की अर्थव्यवस्था को सबसे अच्छे ढंग से किन शब्दों में व्यक्त किया जा
सकता है -------मिश्रित अर्थव्यवस्था
✡प्रो. अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए
दिया गया था----- कल्याण अर्थशाश्त्र
✡शिक्षा का विषय है---------समवर्ती सूचि
✡भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था------- जुलाई, 1969 में.
✡दो रुपये और उससे अधिक मूल्य वर्ग के करेन्सी नोट किसका दायित्व है। ------------भारतीय रिजर्व बैंक का
✡भारत में मुद्रा को जारी करने और उसके विनियमन पर लागू होने वाली पद्धति को
क्या कहा जाता है------ न्यूनतम रिजर्व पद्धति
✡किस योजना के अन्तर्गत सरकार ने वह कृषि नीति बनाई जिसने हरित क्रान्ति को
जन्म दिया। ----------तृतीय पंचवर्षीय योजना
✡पहली राष्ट्रीय आय समिति का गठन किया गया था ------वर्ष 1949 में
✡नीली क्रान्ति (ब्लू रिवोल्यूशन) सम्बन्धित है --------मछली उत्पादन से
✡कीमत सूचकांक का मुख्य प्रयोजन किसमें हुए परिवर्तनों के मापने से है --------------मुद्रा की क्रय शक्ति
✡भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन पहली बार किसने किया था------- दादाभाई नौरोजी ने
✡विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित है ----------वाशिंगटन डी.सी. में
✡जब आयात और निर्यात द्वारा किसी देश में आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित
करने दिया जाता है,
तो उस अर्थव्यवस्था को
क्या कहते है----- खुला अर्थव्यवस्था
Also read - GENERAL KNOWLEDGE QUESTIONS OF ELECTION/HISTORY/CONSTITUTIONS/ RAILWAY
✡किसको अर्थशास्त्र का पितामह कहा जाता है--------- एडम स्मिथ
✡भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसको कहा जाता है---------डॉ. मनमोहन सिंह को
✡भारतीय हरित क्रान्ति की जन्म स्थली है----------- कानपुर
✡भारत में दशमलव मुद्रा प्रणाली कब से शुरु हुई थी ----------अप्रैल, 1957
✡उद्योग किस पंचवर्षीय योजना में विकसित हुआ------द्वितीय
✡किस वर्ष में नाबार्ड (कृषि एवं ग्रामीण विकास हेतु राष्ट्रीय बैंक) की
स्थापना हुई थी--------- 1982
✡किस पत्रकार ने अपनी आत्मकथा लखनऊ बॉय शीर्षक से लिखी है----- विनोद मेहता
✡दृष्टि विकलांग हेतु राष्ट्रीय संस्थान कहाँ अवस्थति है----- देहरादुन
✡खनिज, जल, सडके, वन में से किस एक को छोड़कर बाकी सभी देश की
प्राकृतिक पूँजी में सम्मिलित किये जाते है-----सड़के
✡राष्ट्रीय पर्यावरण इंजीनियरिंग शोध संस्थान कहाँ स्थित है----- .नागपुर
✡किस राज्य द्वारा अपना वन अपना धन योजना प्रारम्भ
की गयी है---- हिमाचल प्रदेश
✡होमी भाभा पुरस्कार किस क्षेत्र में विशेष योगदान के लिये दिया जाता है-----
नाभिकीय ऊर्जा
✡काजीरंगा किसलिये कहा जाता है-------गैंडा के लिए
✡www के आविष्कारक तथा संस्थापक है---- टीम्बर्वरूस (सर
टिम बर्वसा ली)
✡विश्व जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है-----22 मार्च
✡सिम (SIM)
का फुल फॉर्म है----सब्सक्राइबर्स आइडेंटिटी माडूयल
✡किस राज्य ने संस्कृत भाषा को राज्य की द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान
किया है----- उत्तराखंड
✡परियार गेम अभ्यारण्य प्रसिद्ध है----- जंगली
हाथियों के लिए
✡दक्षिण भारत का त्यौहार ओणम का सम्बन्ध है----- महाबली से
✡तमाशा संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है,का संबंध है----- महाराष्ट्र से
✡हरित विकास (ग्रीन डेवलपमेंट) का लेखक है----- डब्ल्यू
एस. एडम्स
✡किस देश को यूरेनियम सिटी स्थापित करने का श्रेय दिया जाता है----कनाडा
✡भारत के किस प्रान्त में सर्वप्रथम
साम्यवादी सरकार की स्थापना हुई थी----- केरल
✡सार्क देशों में सबसे घना आबाद देश है----- बांग्लादेश
✡किन्हें प्रथम वी.के. कृष्णा मेनन पुरस्कार प्रदान किया गया है----के.जी.बालाकृष्णन
✡ध्यानचन्द्र पुरस्कार राजीव खेल रत्न विश्वमित्र पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार में से
कौन एक राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिये जाने वाले पुरस्कार में नहीं है----- विश्वमित्र पुरस्कार
✡द पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड नामक
पुस्तक के लेखक है----- फरीद जकारिया
✡दि हिमालय माउन्टेनियरिंग इन्स्टीट्यूट कहाँ स्थित है---- दार्जिलिंग
Thanks a lot
Our Other Popular Posts -












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know