Various Educational posts for all exams

This blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

Various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

various Educational posts for all exams

In this blog you can find various Educational and Technology posts

यह ब्लॉग खोजें

Interesting Facts / GK Questions of Animals

 

    जानवरों से सम्बंधित रोचक तथ्य 

कुछ गाने वाले पक्षी दिन में कितनी बार गा सकते हैं----- दो हज़ार बार

एकमात्र ऐसा प्राणी (जानवर) जो पक्षियों की तरह उड़ भी सकता है------  चमगादड़ (पेड़ पर उल्टा भी लटक सकता है)

शेर एक साल में कितना शिकार करता है----- 20 से ज्यादा

(शेरनी 90% शिकार करती हैं)

दुनिया के आधे से ज्यादा सूअर कहाँ के किसानों के पास है------ चीन

खासकर सफेद पूँछ वाले हिरणों में क्या नहीं पाया जाता ------- गॉलब्लैडर

कुत्तों में कौन सी शक्ति मनुष्य से ज्यादा बेहतर होती है---- सूंघने व देखने की शक्ति

हाथी के एक दांत का वजन कितना किलो तक का हो सकता है------ सवा 4 किलो

नॉर्थ अमेरिका की सबसे मशहूर पक्षी है----- टर्की पक्षी

शराब की एक बूंद किस पर पागल बना देने जितनी प्रभाव करती है----- बिच्छू

कौन केवल सिर नीचे करके ही खाना खा सकते हैं----- फ्लेमिंगो पक्षी

उल्लू के ग्रुप को क्या कहते हैं------- पार्लियामेंट

एक टिड्डा (Grasshopper) अपनी  शरीर की लंबाई से कितनी  गुना लंबी छलांग मार सकता है------- 20 गुना

मधुमक्खी इस संसार में कब से है--------3 करोड़ साल से

पौधे को पॉलिनेट करने में प्रमुख रूप से कौन मदद करता है----- मधुमक्खी

बिल्ली के कान में कितने मसल्स  होते हैं----- 32

क्या हिप्पोपोटामस मनुष्य से तेज भाग सकते हैं----- हाँ

घोड़े के बच्चे पैदा होने के कितने समय बाद ही चलने और दौड़ने लगते हैं-------कुछ घंटों बाद ही

कठफोड़वा एक सेकंड में कितनी बार चोंच मार सकता है------20 बार

ज्यादातर हाथियों का वजन किस जीवधारी के जीभ से भी कम वजनी होता है ----ब्लू व्हेल

धरती पर पाये जाने वाले सबसे विशाल जीव है----- हाथी

किसके शरीर में पेट नहीं होता------ मोथ

(क्योंकि कैटरपिलर बनने के बाद इतने न्यूट्रेन होते हैं जिससे वह कुछ दिन जिंदा रह सके और इसी दौरान वह संभोग कर रीप्रोड्यूस भी कर सके)

किस जीव की एक आंख काट दें तो वह दोबारा उग आती है----- घोंघा

गाय औसतन एक  दिन में कितनी बार तक गोबर कर सकती है----- 16

दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है------ स्टोन फिश

कुत्तों में पसीने की ग्रंथियां कहाँ होती है----तलवों में

मनुष्य का 98% डीएनए किस से मिलता है---- चिंपू एनजीओ

किसी भी शरीर के दोनों भागों की धारियां होती है---- असमान

ब्लू व्हेल  का दिल एक  मिनट में कितनी बार धड़कता है----- 9 बार

कछुए का दिल एक मिनट में कितनी बार धड़कता है----- 6 बार

कौन सा जानवर अपनी चारों टांगो को एक साथ देख सकता है---गधा

Also read -  भौतिक शास्त्र के  महत्वपूर्ण  प्रश्न्नोत्तर 

▶▶जन्म के समय कौन चूहे से भी छोटा होता है और जन्म के 2 साल के भीतर ही उस से कई गुना बड़ा हो जाता है----- पांडा

किस प्राणी का दिमाग का सिर्फ एक हिस्सा ही एक समय में सोता है---- डॉल्फिन

(दूसरा हिस्सा हवा लेने और डूबने से बचाए रखने के लिए जगा रहता है)

कुत्तों में लगभग कितने टेस्ट बर्ड होते हैं-----1700

कौन सा पक्षी एक सेकंड में 70-80 बार पंख फड़फड़ा सकती है---- हमिंग बर्ड

(पंखों का फड़फड़ाना देखने के लिए अल्ट्रा स्लो मोशन की जरूरत पड़ेगी)

कौन सा पक्षी आगे तो उड़ी ही सकती है, पीछे भी उड़ सकती है और हवा में खड़ी भी रह सकती है----- हमिंग बर्ड

किन जीवो के दांत हमेशा बढ़ते रहते हैं ----- चूहे और गिलहरी (कुतरने वाले)

गिलहरियों को कौन सा रंग नहीं दिखाई देता----- लाल रंग

किस प्राणी का पसीना लाल रंग का होता है----- हिप्पोपोटामस

छछुंदर एक रात में लगभग कितनी लंबी सुरंग खोद सकता है ----300 फीट

स्टार फिश की कितनी आंखें होती हैं---- 8 आंखें

(उसके 8 भुजाओं में लगी होती है)

क्या शार्क धरती पर डायनासोर से भी पहले से विद्यमान हैं----- हाँ

किस की सूंघने की शक्ति कम होती है पर टेस्ट करने की शक्ति काफी अधिक होती है----- टर्की

मेंढको के समूह को क्या कहते हैं----- आर्मी

क्या भालू एक घोड़े के बराबर तेज दौड़ सकता है---- जी हाँ

वह स्पाइडर जिसके काटने से मर्दो का लिंग 4 घंटे तक खड़ा रह सकता हैं,पाया जाता है---- ब्राजील में

किस स्थान पर बिलकुल भी चीटियां नहीं पाई जाती है----अंटार्कटिका में

समुद्र में सबसे धीमी रफ्तार से तैरने वाली मछली है----- सी हॉर्स

दुनिया के लाखों पेड़ों को उगाने में किस जीव का भी बड़ा योगदान है----गिलहरियों का

                image source- Pixabay

 (बहुत बार गिलहरियां बीज को जमीन में गाड़ देती है ताकि उन्हें बाद में खा सके लेकिन कई बार वह भूल जाती है कि उसने बीज कहां गाड़ा था और वह बीज  पौधा बनकर जमीन से फूट पड़ता है)

एक एंट इटर एक दिन में कितनी चींटी खा सकता है----30,000 तक

(इनके शरीर की लंबाई 6 फीट और मुंह 1 इंच चौड़ा होता है)

क्या शुतुरमुर्ग शेर की तरह घूम सकता है एक घोड़े से तेज भाग सकता है और गधे के जैसे किसी को भी किक मार सकता है ----- हाँ

कौन सा जीव अपने चूतड़ों के जरिए श्वास लेते है----- कछुए

क्या शुतुरमुर्ग के अंडे को ऊबाला जा सकता है---- नहीं

कौन सा जीव अपनी आँख अगल बगल नहीं घुमा सकता-----उल्लू

शेर ज्यादातर जंगल के किस भाग पर में रहता है----घास वाले क्षेत्र में

Also read - रसायन शास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर  

ताकतवर शेर कितनी लंबी छंलाग लगा सकता है------35 से 40 फिट

मानव के 32 दांत होते है,जबकि बंदर के दांत होते है------ 36

विश्व का सबसे बड़े बंदर का नाम क्या है ------- male mandrill (वजन 35 kg)

चमगादड़ क्या कभी चल भी सकता है ---- नहीं  (क्योकि  इसके पैर नहीं है)

क्या साँप पलक नहीं झपकाता है---- हाँ

कौन एक दिन में 40 पौंड खाना पचा जाता है----- गोरिल्ला

ऐसा जानवर जो खड़े खड़े सोता है------ घोड़ा

किसी जमाने में कंगारू को पूरी दुनिया में देखा जा सकता था परंतु इनकी अब चार प्रजाति ही पाई जाती है----- ऑस्ट्रेलिया में

सभी जीवो का कान बाहरी भाग में होता है परंतु सांप का होता है ------ दिमाग के अंदर

क्या कुछ ऐसे सांप भी पाए जाते हैं जो 2 साल तक बिना खाए पिए जिंदा रह सकते हैं----- हाँ

सभी जानवरों में सबसे भारी भरकम हाथी किस से बहुत डरता है---- मधुमक्खी से

हाथी दिन में कितने घंटे सोते हैं ---- दो से 3 घंटे

एक घोंघा एक बार में कितने समय के लिए सो सकता है---- 3 साल तक

वह जीव जो कभी कूद नहीं सकते----- हाथी

किस प्रजाति के हाथी के मुंह में केवल 4 दांत ही होते हैं---- अफ्रीकन

मादा या नर कौन-सा मच्छर ही खून पीता है----- सिर्फ मादा

(एक मादा मच्छर अपने से 3 गुना खून पी सकता है)

कौन सी मछली उलटी दिशा में कभी नहीं तैर सकती------व्हेल

कौन सा जानवर अपनी 21 इंच लंबी जीभ से अपने कानों को साफ कर सकता है---- जिराफ

समुद्र में गहरा गोता लगाने के लिए कौन कभी-कभी भारी पत्थर भी निगल लेता है------ मगरमच्छ

यदि कोई दुश्मन छिपकली की पूंछ पकड़ ले तो क्या वह अपनी पूँछ अलग कर भाग जाती है---- हाँ

तितली में कौन सी क्षमता नहीं होती है----- सुनने की क्षमता

(वाइब्रेशन को महसूस कर सकती है)

भालू के कितने  दांत होते हैं------ 42

क्या चींटियों के फेफड़े नहीं होते----- हां

बिना पानी के ऊंट से भी ज्यादा दिन तक जीवित रह सकता है----- चूहा

Also read - जीवविज्ञान के परिक्षापयोगी वस्तुनिष्ठ प्रश्न

झींगा मछली का खून कैसा होता है---- पानी जैसा

(खून बाहर निकलने पर ऑक्सीजन के साथ मिलकर नीले रंग का हो जाता है)

बकरी की आंखें कितनी डिग्री तक देख सकती हैं----- 360 डिग्री

टिड्डे के रक्त का रंग होता है---- सफेद

बिच्छू कितने दिन तक अपनी सांसो को रोक सकता है---- 6 दिन

एक रिसर्च के अनुसार मच्छरों को कौन सा ग्रुप वाले खून पसंद है---- o ग्रुप

एक तितली के कितनी  आंखें होती हैं----- 12000

क्या नर समुद्री घोड़ा प्रेग्नेंट हो सकता है और बच्चे को जन्म भी दे सकता है---- हाँ

क्या कुत्ते और बिल्ली भी इंसान की तरह लेफ्ट और राइट हैंडेड होते हैं---हाँ

एक शेर की दहाड़ कितनी दूर तक सुनाई दे सकता है---- 5 मील

जेलीफिश के शरीर में पानी का प्रतिशत होता है---- 98%

(इसलिये यह धूप में भाप बनने लग जाती है)

किस को अकेला रहना बिल्कुल पसंद नहीं है वह समूह में रहना पसंद करती है और उनके एक समूह में 10 से 12 सदस्य होते हैं----- डॉल्फिन

किस के दूध का दही नहीं जमाया जा सकता----- ऊंटनी

सांडा (छिपकली नुमा जीव) से निकाला जाता है जो सेक्स वर्द्धक होता है ---- सांडे का तेल

दुनिया भर में सर्वाधिक लोग अन्य जानवर की तुलना में किस का दूध पीते हैं---- बकरियों का

गाय के दूध की तुलना में किस का दूध कैल्शियम, विटामिन ए और नियासिन में अधिक होता है----- बकरी

हाथी अपनी सूंड में कितना किलो पानी स्टोर कर सकता है----- 5 किलो

हाथी की सूंड में 40000 मांसपेशियां होते हैं परंतु एक भी क्या नहीं होती----- हड्डी

कौन सा जीव इतना छोटा होता है कि आप उसे अपनी एक हथेली में रख सकते हैं------ एक नवजात चायनीज़पानी का हिरण

उल्लू केवल किस रंग को ही देख पाता है---- नीला रंग

किस की आखें उसके दिमाग जितनी बड़ी होती है और वह कभी हिलती भी नहीं है, यानि यह फिक्स रहती हैं---- उल्लू की

कौन सा मकड़ी दो साल से ज्यादा खाने के बिना जीवित रह सकती है----- रेंट्यूला मकड़ी

जंगल का राजा शेर क्या कभी भी सांड और हाथी से नहीं लड़ना

चाहता है--- हाँ  

जिराफ जी कि घोड़े से ज्यादा तेज भाग सकते हैं वह कितने दिनों तक बिना पानी पिए रह सकते हैं---- आठ

एक कॉकरोच अपने सिर कटने पर भी जिंदा रह सकता है----- 9 दिनों तक

(उसके बाद भूख के कारण उसकी मौत हो जाएगी)

किस जंतु का पेशाब काली रोशनी के नीचे चमकता है---- बिल्ली

एक गिलहरी अधिकतम कितने वर्षो तक जिन्दा रह सकती है---- 9 साल

विश्व में हर मनुष्य के पीछे कितनी चीटियां हैं----- दस लाख

गाय खड़े-खड़े सो सकती है लेकिन उन्हें लेटने पर ही आते हैं------ सपने

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

 Our Other Popular Posts - 

1. GK Questions of Insects / Interesting Facts of Insects

2. Trees and plants related GK questions / interesting facts 


10. हिंदी समास

GK Questions of Insects / Interesting Facts of Insects

 

                            GK of Insects

कौन सा जीव तापमान ठंडा या गर्म होने पर अलग-अलग तरह की आवाजे निकालते है?------ झीगुर

शहद के छत्तों में कितनी रानी मक्खी अंडे देती है?----- केवल एक

कौन-सा जीव 47 दाँत होने के बावजूद भी अपने डंक से ही काटता है?---- मच्छर

कौन सा जीव सहवास के अलावा अपने जीवन में और कुछ भी नही करता?----- नर मधुमक्खी (सिर्फ रानी मक्खी के साथ)

Image source - Pixabay

1990 में किस देश की लगभग 70% आबादी मलेरिया से प्रभावित हुई थी जो कि मच्छरों द्वारा फैलाया गया था? ----- तंजानिया

एक मधुमक्खी एक  पौंड  शहद बनाने के लिए लगभग कितने फूलों का उपयोग करती है? ------- 20 लाख

कई हुए खोजो के अनुसार मच्छर किन लोगों की तरफ ज्यादा आकर्षित होते है ------वे जो अभी-अभी केले खाए होते हैं

चींटियाँ अपने वजन से कितने गुना ज्यादा दबाब लगा सकती हैं? ----- 30 गुना

चींटियाँ अपने वजन से कितने गुना ज्यादा वजन उठा सकती हैं----50 गुना

ग्रामीण इलाकों के एक वर्ग मील के क्षेत्र में जितने कीड़े पाए जाते हैं उनकी गिनती धरती पर मौजूद किस सभी प्राणी से ज्यादा होता है?----मानव

अमेरिका में सांपों, मकड़ियों और बिच्छुओ से ज्यादा लोग किस जीव के द्वारा मारे जाते हैं----- धमुड़ीयों(Wasps)

कौन-सा जीव  एक ही समय में अपनी दोनो आँखों को अलग-अलग दिशाओं  में घुमा सकता हैं?----- गिरगिट

एक गिरगिट की जीभ उसके शरीर की कुल लम्बाई से कितनी गुनी होती है?--------- दुगनी लम्बी

वह कौन सा जीव है जो बिना अपनी आँखे बंद किए कोई भी चीज निगल नही सकता?---- मेढ़क

वह कौन-सा जीव है, जो कभी अपने मुंह से पानी नही पी सकता?----- मेढ़क

(वह अपनी चमड़ी के द्वारा ही पानी लेता है)

Also read - LATEST G.K. QUESTIONS AND CURRENT AFFAIRS AUGUST 2019 

किस जीव का  खून सफेद रंग का होता है?------ पतंग का

तितलियों की लगभग कितनी प्रजातियाँ पाई जाती है?-----एक लाख

एक Dragon fly (एक प्रकार की बड़ी मक्खी ) का जीवन काल कितने घंटो का होता है?----- बस 24 घंटों तक का

एक बंबर मक्खी एक सैकेड में कितनी  बार अपना पंख हिला सकती है?-----160 बार

कौन सा जीव अपनी चाल अंतरिक्ष यानों से 50 गुना ज्यादा तेजी से बढ़ा सकते है?------ पिस्सू

मधु-मक्खियों की 20,000 प्रजातियों में से कितनी प्रजातियाँ ही शहद बनाने का काम करती है?----- 4 प्रजातियाँ

कुछ कौन सा जीवधारी चलने की बजाय अपने अगले पैरों का उपयोग अपनी आँखे साफ करने के लिए करती हैं?----- तितलियां

हर वर्ष कीड़े मकोड़े धरती की कितनी प्रतिशत खाद्य फसल खा जाते हैं?----33%

किस जीव का रंग वही होता है जो हमारे बालों का होता है?----- जुएँ

दक्षिणी अमेरिका की किस मक्खी को दुनिया की सबसे बड़ी मक्खी माना जाता है?---- Mydas मक्खी

Dragon fly's की एक आँख में तकरीबन कितने लेंस होते हैं?-----30,000 लेंस

खट्टे नीबुओं से कौन पैरों में जलन होने के कारण दूर रहता हैं ?----- मच्छर

दीमकों के बाम्बी की रानी हर रोज कितने अंडे देती हैं?------ 6 से 7 हजार तक अंडे

दीमकों के बाम्बी की रानी कितने वर्षो तक जिन्दा रह सकती है?---- 15 से 50 वर्षो तक

एक वह कौन सा जीव है जो सिर्फ लात मार के खून चूस सकती है?----- टिड्डी(झीगुर)

कौन सा जीवधारी कभी भी सोती नही है?------ चीटीयाँ

मधुमक्खी किस अंग की कमी को अपने शक्तिशाली एंटिना के स्पर्श से पूरा करते है?----- कान

कौन सा जीव न्यूजीलैंड व अंटार्कटिक को छोड़कर विश्व के सभी भागो में पाई जाती हैं?----- बिच्छू (इस की लगभग 2000 जातियाँ होती हैं)

अब तक किस का सबसे पुराना मिला पथराट 28 करोड़ साल पुराना है?----कॉकरोच

Also read - G.K. QUESTIONS /NOTES/FACTS OF GEOGRAPHY 

घरेलु चीटिंयां कितने वर्षो तक जिन्दा रह सकतीं है?------सात साल तक

रानी चींटी कितने वर्षो तक जिन्दा रह सकतीं है?------15 साल तक

आधा किलो शहद बनाने के लिए मधु-मक्खियों द्वारा तय की गई दूरी, धरती के कितने चक्कर लगाने जितनी होती है?------ दो बार

अगर धरती पर मौजुद सभी कीड़ो को सारे मनुष्यों में बराबर-बराबर बाटां जाए, तो हर एक के हिस्से में कितने कीड़े आएगें?----- 20 करोड़ से ज्यादा

3,50,000 प्रजातीयां के साथ कीड़ों के सबसे बड़े मैंबर कौन हैं? ----- Beetles (भृंग)

किस कीड़े की उड़ने की रफ्तार 144 किलोमीटर प्रति घंटा तक होती है?-----Tabanus मक्खियों

सबसे बड़ी चीटीयां कहाँ पाई जाती हैं? ---- ब्राजील में (लम्बाई 6 मिलीमीटर)

वैज्ञानिकों के पास धमुड़ियों, मधु-मक्खियों और चीटीयों की प्रजातियों के लगभग कितने दस्तावेज हैं?---- 1,50,000 दस्तावेज

आसानी से मच्छरों और छोटी मक्खियों का शिकार कर सकने के लिए बहुत सारी Drogonflies कहाँ पर रहती है?---- नदियों के पास

Also read - Trees and plants related GK questions / interesting facts 

किस के लार्वे छत्ते के अंदर रहते है जो कि छह तरफ से मोम का बना होता है?----मधु-मक्खियों के

किस कीड़े की लम्बाई 004 इंच से 50 फुट तक हो सकती है?-----Tape worms

हमलावर मधुमक्खियों की एक कॉलोनी  में लगभग कितनी मधुमक्खियाँ होती है?----- 80,000 मधुमक्खियाँ

तितलियों अपने किस अंग से स्वाद लेती हैं?----पैरों से

कीड़े के खून होते हैं?----ठंडे

कौन अपनी आंखों को एक ही बार मे चारों दिशाओं मे घुमा लेता हैं?----गिरगिट

बहुत से कीड़ों के जन्म अक्सर होते हैं?-----अण्डे से

कीड़ों के पैर होते हैं----- छ:

 

 प्रिय साथियों , उम्मीद करता हूँ कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी, इस Topic से Related आपका कोई सवाल हो या सुधार हेतु सुझाव देना चाहते है तो Comment Box में या Contacts Us page के through आप हमें पूछ/ लिख सकते है,और हमारे Latest Post के Notifications पाने के लिए Bell Icon या Email Subscription Services का आप इस्तेमाल कर सकते है |

                 Thanks a lot

 Our Other Popular Posts - 

1. Trees and plants related GK questions / interesting facts 


9. हिंदी समास

Trees and plants related GK questions / interesting facts

 

🌳🌳🌳🌳🌳🌳पेड़-पौधों की दुनिया🌳🌳🌳🌳🌳🌳


दुनिया का सबसे खतरनाक उद्यान कहाँ स्थित हैं------ इंग्लैंड में (Alnwick Garden यहाँ इंसानों को चंद पलों में मौत के घाट उतारने वाली काफी सारे पौधे मौजूद हैं। इस उद्यान को Poison Garden भी कहा जाता हैं)

दुनिया का सबसे ऊँची तुलसी का पौधा कितने मीटर का हैं-----3.34 मीटर

Suicidal Plant  नामक पौधा जो इंसानों के अंदर खुदकुशी करने की भावना को बढाता हैं,कहाँ स्थित है---- ऑस्ट्रेलिया में

(सिर्फ इस पौधे की एक झलक से ही आपके अंदर अजीब सी दुख की भावना जन्म ले लेती हैं)

दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाला पेड़ का क्या नाम है ------ बांस (एक दिन बांस 35 इंच तक, आमतौर पर 30 मीटर तक लम्बा होता है)

दुनिया का सबसे ऊँचा पेड़ कौन सा हैं ----- Sequoia Sempervirens (ऊँचाई 91 मी.)

Image source- pixabay

किस सब्जी को सबसे पहले उगाया गया था----- आलू  (7,000 साल पहले)  

किस फल के बीज उसके बाहर मौजूद होते हैं----- स्ट्रॉबेरी (इसमें 200 से भी अधिक बीज पाया जाता हैं)

” Elephant Grass “ नामक  घाँस जो आसानी से अपने अंदर एक हाथी को भी छुपा सकता है, कहाँ पाया जाता है------ अफ्रीका में (ऊंचाई 4.5 मी. तक)

प्याज काटते समय आँखों से आंसू क्यूँ बहते हैं------ सलफ्यूरिक एसिड के कारण

पेड़ की लकड़ी किन कोशिकाओं से मिलकर बनी होती है ----- जीवित और मृत कोशिकाओं से

दुनियाभर में पेड़ो की करीब कितनी प्रजातियाँ पायी जाती है----- 23,000 प्रजातियाँ

एक अनुमान के अनुसार शहरों में उगने वाले पेड़ गाँव के पेड़ो की तुलना में कितने वर्ष कम जीते है------- 23 वर्ष

पेड़ वातावरण में मौजूद किस गैस को अवशोषित करते है----- कार्बन-डाई-ऑक्साइड

ग्लोबल वार्मिंग से बचाने में कौन मदद करते है---- पेड़ पौधे  

पेड़ो द्वारा कौन सी गैस छोड़ी जाती है जिससे हम  जीवित है---- ऑक्सीजन गैस

पेड़ो को अपने घर के आस-पास लगाने से वातावरण कैसा रहता है----- शुद्ध

एक स्वस्थ पेड़ एक दिन में कितने गैलन पानी पर्यावरण में उत्सर्जित करते है----- 100 गैलन

पेड़ सबसे ज्यादा किस में सहायक है----- बारिश कराने में

एक इंसान को पूरा जीवन ऑक्सीजन लेने के लिए करीब कितने पेड़ो की जरूरत होती है----18

एक पुरी तरह उगा हुआ वृक्ष , एक नये लगाये पौधे से कितना गुना ज्यादा पर्यावरण यानी वातावरण को साफ़ रखता है------70 गुना

Also read - LATEST G.K. QUESTIONS AND CURRENT AFFAIRS AUGUST 2019 

दुनिया के लगभग कितने प्रतिशत जंगल काट दिए गये है----- 80 %

एक साधारण पेड़ प्रतिदिन कितने मनुष्य के साँस लेने जितनी ऑक्सीजन को पूरा करता है ----- 5 मनुष्य

धरती पर मानवों के जन्म से लेकर अब तक हम कितने लाख करोड़ पेड़ काट चुके हैं-------3 लाख करोड़

हर 2 सेकंड में लगभग कितने जंगल काटे जा रहे हैं------- एक फुटबाल के मैदान के बराबर 

हर साल लगभग कितने अरब पेड़ लगाए जा रहे है---- 5 अरब

हर साल लगभग कितने अरब पेड़ काटे भी जा रहे है-----10 अरब

एक पेड़ 1 साल में कितना CO2 अपने अंदर सोखता है----- 21.7 kg

दुनियाभर में लगभग कितना पेड़ है------30 खरब 40 अरब पेड़

(यानि मिल्की वे सितारों और मानव दिमाग में मौजूद कोशिकाओं से भी ज़्यादा)

विश्व में सबसे ज्यादा पेड़ कहाँ पाया जाता है ----- रूस में (641 अरब)

(उसके बाद कनाडा में 318 अरब, ब्राज़ील में 301 अरब, अमेरिका में 228 अरब और भारत में केवल 35 अरब हैं)

वैश्विक स्तर पर एक  इंसान के लिए  कितने पेड़ बचे है------ 422 पेड़

भारत के स्तर पर एक  इंसान के लिए कितने  पेड़ बचे हैं----- 28 पेड़

पेड़ो की कतार धूल-मिट्टी के स्तर को कितने प्रतिशत तक कम कर देती है------- 75%

पेड़ो की कतार शोर को कितने प्रतिशत तक कम कर देती है------- 50% तक

एक पेड़ कितनी ठंड पैदा करता है------ जितनी एक  A.C 10 कमरों में 20 घंटो तक चलने पर करता है.

वह इलाका जो पेड़ो से घिरा होता है, वह दूसरे इलाकों की तुलना में कितना डिग्री ठंडा रहता हैं---- 9 डिग्री

पेड़ मिट्टी से कितने प्रतिशत खुराक ग्रहण करती है ------ 10%

पेड़ हवा से कितने प्रतिशत खुराक लेती है---- 90%

एक पेड़ एक साल में कितने लीटर पानी धरती से अवशोषित करता हैं----- 2,000 लीटर

एक साल में एक एकड़ में लगे हुए पेड़ कितनी Co2 सोख लेते है----- जितनी एक कार 41,000 km चलने पर छोड़ती हैं.

अमेजन के जंगलो द्वारा विश्व की कितनी प्रतिशत ऑक्सीजन पैदा की जाती हैं----- 20%

अमेजन के जंगल कितने एकड़ में फैले हुए हैं-----8 करोड़ 15 लाख एकड़

Also read - G.K. QUESTIONS /NOTES/FACTS OF GEOGRAPHY 

इंसानो की तरह पेड़ो को भी कैंसर होती है तो कैंसर होने के बाद पेड़ की ऑक्सीजन देने की क्षमता हो जाती हैं----- कम

यूकेलिप्टस (सफेदे का पेड़) की पत्तियों में भी किसके कण मौजूद होते है---- सोने के कण

सफेदे का कौन-सा पेड़ खेत को बंजर बना सकता है---- यूकेलिप्टस 

किसी भी अन्य पेड़ की तुलना में कौन-सा पेड़ सबसे ज्यादा पानी चूसता है----- यूकेलिप्टस

अंग्रेजों ने दलदल मिटाने के लिए कौन-सा पेड़ लगाना आरंभ किये थे------ यूकेलिप्टस

पेड़ की जड़े कितनी फीट नीचे गहराई तक जा सकती है----- 400 फीट तक (उदाहरण --- दक्षिण अफ्रिका में एक अंजीर का पेड़)

दुनिया का सबसे पुराना पेड़ किस प्रांत में है ------- स्वीडन के डलारना (टीजिक्को नामक यह पेड़ 9,550 साल पुराना है,इसकी लंबाई करीब 13 फीट हैं)

म्यूजिक की धुन सुनते ही नाचने लगने वाला पौधा क्या कहलाता है----- डांसिंग पौधा

विश्व का सबसे बड़ा जंगल कहाँ स्थित है----- समुद्र में (85% पौधे ,जिन्हें Corals भी कहा जाता हैं)

किस देश का नाम एक पेड़ के नाम से नामित हैं----- ब्राज़ील (Brazil Wood के नाम पर )

पूरे विश्व मे लगभग कितनी प्रजाति के पौधों को औषधि बनाने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता हैं ------ 70,000 प्रजाति

Also read - G.K. QUESTIONS FOR VYAPAM, NTPC,SSC,PSC

सबसे लंबे समय तक जिंदा रहने वाला पेड़ कहाँ है ----- अमेरिका में (मेत्सेलहा  (Metuselah) नामक पेड़ जो 4,845 साल पुराना हैं)

पूरी दुनिया में इंसानों के लिए खाने लायक पेड़ और पौधों की लगभग कितनी प्रजातियाँ पाई जाती है------- 80,000 से ज्यादा प्रजातियाँ

एक शोध के अनुसार समान प्रजाति के पौधे अपने-अपने अंदर अभाव के समय किस चीज़ की आदान-प्रदान करने लग जाते हैं----- पोषक तत्वों की

 


                   

 Our Other Popular Posts - 


8. हिंदी समास